Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 01, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlight:US टैरिफ के टेंशन ने बाजार का मूड बिगाड़ा सेंसेक्स 586 अंक टूटा, निफ्टी 24,600 के नीचे हुआ बंद

Stock Market Highlight: एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। आईटी, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस , पीएसयू , टेलीकॉम इंडेक्स 1 फीसदी टूटा। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी फिसला है

Stock Market Highlight: US टैरिफ के टेंशन ने बाजार का मूड बिगाड़ा है। सेंसेक्स- निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। 21 अप्रैल के बाद निफ्टी पहली बार 100 DEMA के नीचे फिसला है। फार्मा, हेल्थकेयर, डिफेंस, मेटल में भारी बिकवाली देखने को मिला। निफ्टी IT और रियल्टी इंडेक्स पर भी दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 585.67 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 80,599.91

 Stock Market Highlight: एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।
Stock Market Highlight: एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ।
AUGUST 01, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ

US टैरिफ के टेंशन ने बाजार का मूड बिगाड़ा है। सेंसेक्स- निफ्टी दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ। 21 अप्रैल के बाद निफ्टी पहली बार 100 DEMA के नीचे फिसला है। फार्मा, हेल्थकेयर, डिफेंस, मेटल में भारी बिकवाली देखने को मिला। निफ्टी IT और रियल्टी इंडेक्स पर भी दबाव देखने को मिला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 585.67 अंक यानी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 80,599.91 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 203.00 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 24,565.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Sun Pharma, Dr Reddy's Labs, Adani Enterprises, Tata Steel, Cipla निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं Trent, Asian Paints, Hero MotoCorp, HUL, Nestleनिफ्टी का टॉप गेनर रहा।

एफएमसीजी को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। आईटी, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस , पीएसयू , टेलीकॉम इंडेक्स 1 फीसदी टूटा। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स 1.5 फीसदी फिसला है।

    AUGUST 01, 2025 / 3:14 PM IST

    Stock Market Live Update: INDUSIND BANK सरकारी जांच के दायरे में

    सूत्रों के मुताबिक प्राइवेट सेक्टर की बैंक INDUSIND BANK सरकारी जांच के दायरे में आ गई है। MCA की जांच में कॉरपोरेट गवर्नेंस नियम का उल्लंघन पाया गया। MCA की प्रथम जांच में कंपनी एक्ट नियम का उल्लंघन मिला। कॉरपोरेट अफेयर मंत्रालय ने INDUSIND BANK के खिलाफ Suo Moto कार्रवाई शुरू की

      AUGUST 01, 2025 / 3:07 PM IST

      Stock Market Live Update: कोल इंडिया का जुलाई प्रोडक्शन 15.5% घटा

      कोल इंडिया का सालाना आधार पर जुलाई प्रोडक्शन 15.5% घट गया। जुलाई बिक्री 11.3% घटी। जुलाई में प्रोडक्शन 15.5% घटकर 4.64 करोड़ टन रहा। जुलाई बिक्री 11.3% घटकर 5.37 करोड़ टन रही

        AUGUST 01, 2025 / 3:02 PM IST

        Stock Market Live Update: Amber Enterprises के ऑप्शन पर मोतीलाल ओसवाल का दांव

        Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने Amber Enterprises पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Amber Enterprises की अगस्त सीरीज की एक्सपायरी वाली 8200 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 226 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 320 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 200 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

          AUGUST 01, 2025 / 2:24 PM IST

          Stock Market Live Update: Glaxosmithkline के शेयर में 7% की गिरावट

          GlaxoSmithKline का शेयर शुक्रवार के कारोबार में 6.99 प्रतिशत गिरकर 2,941.40 रुपये प्रति शेयर पर आ गया, जिससे यह निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक बन गया। इस इंडेक्स पर अन्य सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में KPR Mill, Aurobindo Pharm, New India Assur और INDUS TOWERS शामिल थे।

            AUGUST 01, 2025 / 2:16 PM IST

            Stock Market Live Update: नतीजों से पहले MCX के शेयरों में गिरावट

            नतीजों से पहले एमसीएक्स पर गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया का भाव 20.30 रुपये या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 7,674.50 रुपये पर था।इसने 7,720.05 रुपये का उच्चतम और 7,536.20 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।

            शेयर ने क्रमशः 01 जुलाई, 2025 और 05 अगस्त, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 9,110.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 4,075.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 15.76 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 88.33 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

              AUGUST 01, 2025 / 2:13 PM IST

              Stock Market Live Update: Coromandel International के शेयर में 2.24% की गिरावट

              Coromandel International के शेयर में शुक्रवार के कारोबार में 2.24 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 2,631.10 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। यह स्टॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से है।

                AUGUST 01, 2025 / 1:48 PM IST

                Stock Market Live Update: FMCG शेयरों लगातार दूसरे दिन तूफानी तेजी

                कमजोर बाजार में FMCG शेयर कुछ सहारा दे रहे है। इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। अच्छे नतीजों के बाद रेडिको खेतान 4% से ज्यादा चढ़ा। वहीं ITC, HUL, DABUR में भी रौनक देखने को मिली।

                  AUGUST 01, 2025 / 1:46 PM IST

                  Stock Market Live Update: आज से नहीं लागू होगा ट्रंप टैरिफ

                  भारत के साथ बाकी देशों पर आज से 25% ट्रंप टैरिफ नहीं लागू होगा। WHITE HOUSE ने एक्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी किया । अब 7 अगस्त से टैरिफ लगाने का ऐलान किया

                    AUGUST 01, 2025 / 1:20 PM IST

                    ADANI POWER Q1: मुनाफा घटा, स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी

                    कंसो मुनाफा 3,913 करोड़ रुपये से घटकर 3,385 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 14,956 करोड़ रुपये से घटकर 14,109 करोड़ रुपये पर रही है। इस बीच 1 शेयर को 5 में विभाजित करने को मंजूरी दी है। बोर्ड ने 1:5 स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी। EBITDA 6,195 करोड़ रुपये से घटकर `5,685 करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA मार्जिन 41.40% से घटकर 40.30% पर आया।

                      AUGUST 01, 2025 / 1:16 PM IST

                      Stock Market Live Update: L&T को `2,500-5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला

                      कंपनी को `2,500-5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है। L&T को HIND ZINC से ऑर्डर मिला है। कंपनी के मिनरल्स, मेटल्स कारोबार को ऑर्डर मिला।

                        AUGUST 01, 2025 / 12:55 PM IST

                        JULY AUTO SALES TVS MOTOR: बिक्री 29% बढ़कर 4.56 Lk यूनिट पर रहा

                        कुल बिक्री 29% बढ़कर 4.56 Lk यूनिट पर रहा। 2-व्हीलर बिक्री 29% बढ़कर 3.39 Lk यूनिट पर रहा। मोटरसाइकिल बिक्री 25% बढ़कर 1.61 Lk यूनिट पर रहा। कुल एक्सपोर्ट 46% बढ़कर 97,589 यूनिट पर पहुंचा। घरेलू 2-व्हीलर बिक्री 21% बढ़कर 3.09 Lk यूनिट पर रहा।

                          AUGUST 01, 2025 / 12:52 PM IST

                          Stock Market Live Update: GARDEN REACH SHIPBUILDERS ने जर्मनी की कंपनी के साथ किया MoU

                          जर्मनी की कंपनी Reintjes GmbH के साथ MoU किया है। Marine Propulsion Capabilities बढ़ाने के लिए करार किया है।

                            AUGUST 01, 2025 / 12:40 PM IST

                            Stock Market Live Update: गुजरात गैस ने 50,000 एससीएमडी पीएनजी की आपूर्ति के लिए वारी एनर्जी के साथ समझौता किया है।

                            कंपनी ने वारी एनर्जी के साथ एक गैस बिक्री समझौते पर हस्ताक्षर करके गुजरात के वलसाड स्थित अपनी लिथियम-आयन सेल निर्माण इकाई को 50,000 एससीएमडी पीएनजी की आपूर्ति के लिए सहयोग किया है। यह साझेदारी स्थायी ऊर्जा समाधानों का मार्ग प्रशस्त करेगी और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगी। यह संयंत्र वर्तमान में निर्माणाधीन है और चालू वित्त वर्ष 26 की चौथी तिमाही में चालू होने की उम्मीद है।

                              AUGUST 01, 2025 / 12:37 PM IST

                              Symphony Q1 Result: नेट प्रॉफिट 52.3% गिरा

                              कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उनका नेट प्रॉफिट 52.3% गिरकर ₹42 करोड़ पर आ गया है, जो बीते साल ₹88 करोड़ था। कमाई की बात करें तो उसमें भी गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी की कमाई 36% गिरकर ₹251 करोड़ रह गई, जो कि पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में ₹393 करोड़ से कम है। EBITDA 70% घटकर ₹26 करोड़ पर पहुंचा, जबकि पिछली अवधि में यह ₹87 करोड़ था

                                AUGUST 01, 2025 / 12:28 PM IST

                                JULY AUTO SALES ATUL AUTO: कुल बिक्री 5.64% बढ़कर 2,717 यूनिट पर रहा

                                कुल बिक्री 5.64% बढ़कर 2,717 यूनिट पर रहा जबकि कुल रॉयल एनफील्ड (RE) बिक्री 31% बढ़ी है। RE बिक्री 31% बढ़कर 88,045 यूनिट पर रहा। RE बिक्री 67,265 से बढ़कर 88,045 यूनिट पर पहुंची है जबकि RE एक्सपोर्ट 95% बढ़कर 11,791 यूनिट पर रहा।

                                  AUGUST 01, 2025 / 12:18 PM IST

                                  Stock Market Live Update: Sun Pharma के शेयरों में 3.96% की गिरावट

                                  Sun Pharma का शेयर शुक्रवार के कारोबार में 3.96 प्रतिशत गिरकर 1,639.10 रुपये पर आ गया, जिससे यह NSE निफ्टी 50 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक बन गया। Dr Reddys Labs, Cipla, Tata Motors और ONGC भी सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल थे।

                                    AUGUST 01, 2025 / 12:05 PM IST

                                    Stock Market Live Update: जुलाई में मैन्युफैक्चरिंग PMI 58.4 से बढ़कर 59.1 पर आई

                                    1 अगस्त को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने जुलाई में गति पकड़ी है। इस अवधि में देश का पर्चेजिंग मैनेजर इंडेक्स (PMI) 16 महीने के उच्चतम स्तर 59.1 पर पहुंच गया, जो जून में 58.4 के स्तर पर था। यह लगातार दूसरा महीना है जब यह इंडेक्स 58 के स्तर से ऊपर रहा है।

                                      AUGUST 01, 2025 / 11:46 AM IST

                                      SYMPHONY Q1: मुनाफा 88 करोड़ रुपये से घटकर 42 करोड़ रुपये पर रहा

                                      कंसो मुनाफा 88 करोड़ रुपये से घटकर 42 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय `393 करोड़ रुपये से घटकर 251 करोड़ रुपये पर रही। वहीं कंसो EBITDA 87करोड़ रुपये से घटकर `26करोड़ रुपये पर रहा। कंसो EBITDA मार्जिन 22.14% से घटकर 10.36% पर आया।

                                        AUGUST 01, 2025 / 11:38 AM IST

                                        Stock Market Live Update: Shanti Gold का ₹199 के शेयरों की 15% प्रीमियम पर एंट्री

                                        शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का धांसू रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 80 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹199 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹229.10 और NSE पर ₹227.55 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 15% का लिस्टिंग गेन (Shanti Gold Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए

                                          AUGUST 01, 2025 / 11:37 AM IST

                                          Stock Market Live Update: NMDC ने BAILA लंप और फाइंस के दाम 400 रुपये प्रति टन बढ़ाया

                                          BAILA लंप और फाइंस के दाम 400 रुपये प्रति टन बढ़ाया। BAILA लंप के दाम 5700 रुपये प्रति टन से बढ़कर 6100 रुपये प्रति टन किया है। BAILA फाइंस के दाम 4850 रुपये प्रति टन से बढ़कर 5250 रुपये प्रति टन किया।

                                            AUGUST 01, 2025 / 11:21 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: जेएसडब्ल्यू एनर्जी पर जेफरीज की राय

                                            जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW ENERGY) पर जेफरीज (JEFFERIES) ने BUY कॉल देते हुए 700 रुपए का टारगेट दिया है। वहीं, CLSA ने इस स्टॉक पर UNDERPERFORM रेटिंग देते हुए 423 रुपए का टारगेट सेट किया है

                                              AUGUST 01, 2025 / 11:14 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: Sellowrap Industries के शेयरों की 8.43% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग

                                              सैलोरैप इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत रही। कंपनी के शेयर शुक्रवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुए। यह इसके 83 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 8.43 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि सैलोरैप इंडस्ट्रीज के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में बोली लगाने वाले निवेशकों को पहले दिन करीब 8.43 फीसदी का मुनाफा मिला है।

                                                AUGUST 01, 2025 / 10:57 AM IST

                                                Stock Market Live Update: Shree Refrigeratio के शेयरों को मिला 35.88% का लिस्टिंग गेन

                                                श्री रेफ्रिजेरेशंस के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को भी निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 187 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹125 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹169.85 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 35.88% का लिस्टिंग गेन (Shree Refrigerations Listing Gain) मिला।

                                                  AUGUST 01, 2025 / 10:53 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: Kaynes Technology के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी

                                                  केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया का शेयर 218.75 रुपये या 3.54 फीसदी की बढ़त के साथ 6,393.85 रुपये पर कारोबार कर रहा। इसने 6,405.00 रुपये का उच्चतम और 6,175.15 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। इसमें 86,286 शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि इसके 5 डे औसत 26,893 शेयरों का कारोबार हुआ, जो 220.85 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है।

                                                  1 जनवरी 2025 और 11 फरवरी 2025 को शेयर ने क्रमशः 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 7,824.95 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 3,835.00 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 18.29 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 66.72 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                    AUGUST 01, 2025 / 10:36 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: SWIGGY पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                    मॉर्गन स्टैनली ने स्विगी पर नतीजों के बाद जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि Q1 में फूड डिलिवरी अनुमान के मुताबिक रहा है। क्विक कॉमर्स में आगे मुनाफा बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। मैनेजमेंट के मुताबिक Q2 में घाटा कम दिखेगा। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 450 रुपये तय किया है।

                                                      AUGUST 01, 2025 / 10:08 AM IST

                                                      M&M JULY AUTO SALES: कुल बिक्री 26% बढ़ी

                                                      कुल बिक्री सालाना आधार पर 26% बढ़कर 83,691 यूनिट पर रही जबकि PV बिक्री 20% बढ़कर 49,871 यूनिट पर रही। कुल बिक्री 83,691 यूनिट पर रही। ट्रैक्टर बिक्री सालाना आधार पर 6% बढ़कर 28,708 यूनिट पर आया। ऑटो एक्सपोर्ट 83% बढ़कर 2,774 यूनिट पर आया।

                                                        AUGUST 01, 2025 / 10:04 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: SWIGGY पर जेफरीज की राय

                                                        जेफरीज ने फूड डिलीवरी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी स्विगी पर राय देते हुए कहा कि Q1 में कंपनी की फूड डिलिवरी ग्रोथ मजबूत देखने को मिली। क्विक कॉमर्स में कंपनी का मोमेंटम बरकरार रहा है। तिमाही आधार पर कंपनी के EBITDA मार्जिन में गिरावट नजर आई है। RIDER/स्टॉफ कॉस्ट से मार्जिन घटा है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक अपनी रेटिंग को अपग्रेड किया है। जेफरीज ने इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 500 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                                          AUGUST 01, 2025 / 9:59 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: CEO के इस्तीफे से 10% टूटा PNB हाउसिंग

                                                          CEO के इस्तीफे के बाद PNB हाउसिंग टूटा है। PNB हाउसिंग में करीब 10 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना। CEO गिरीश कौसगी ने इस्तीफा दिया। अक्टूबर 2022 में कंपनी से कौसगी जुड़े थे।

                                                            AUGUST 01, 2025 / 9:56 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates: सुजलॉन, ज़ेलेस्ट्रा की पहली एफडीआरई परियोजना को तीन राज्यों में 381 मेगावाट के ऑर्डर के साथ ऊर्जा प्रदान करेगा

                                                            भारत के अग्रणी पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता, सुजलॉन समूह ने ज़ेलेस्ट्रा इंडिया और उसकी सहयोगी कंपनियों से 381 मेगावाट का ऑर्डर हासिल किया है, जो ज़ेलेस्ट्रा की स्वच्छ ऊर्जा यात्रा में उनकी पहली एफडीआरई परियोजना के साथ एक रणनीतिक मील का पत्थर साबित होगा।

                                                            381 मेगावाट की यह परियोजना, जिसमें सुजलॉन के 127 एस144 टर्बाइन शामिल हैं, महाराष्ट्र (180 मेगावाट), मध्य प्रदेश (180 मेगावाट) और तमिलनाडु (21 मेगावाट) में फैली होगी। यह परियोजना महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में एसजेवीएन की एफडीआरई बोली का एक हिस्सा है, जबकि तमिलनाडु वाला हिस्सा वाणिज्यिक और औद्योगिक (सीएंडआई) बिजली उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करेगा।

                                                              AUGUST 01, 2025 / 9:50 AM IST

                                                              Stock Market LIVE Updates: फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली, इंडेक्स 2% टूटा

                                                              दाम घटाने के लिए फार्मा कंपनियों को ट्रंप की चिट्ठी के बाद फार्मा शेयर टूटे है। निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 2 फीसदी फिसला है। डिवीज लैब, ऑरो फार्मा और सन फार्मा में तीन से 5% की गिरावट आई।

                                                                AUGUST 01, 2025 / 9:43 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates: मजबूत नतीजों से आयशर मोटर्स में टॉप गियर

                                                                मजबूत नतीजों से आयशर मोटर्स में टॉप गियर में पहुंचा है। आयशर मोटर्स करीब 5 परसेंट चढ़कर निफ्टी का टॉप गेनर बना। वहीं कल नतीजों के बाद मारुति आज 2 परसेंट मजबूत हुआ। उधर दमदार रिजल्ट से CHALET HOTELS भी करीब 10 परसेंट दौड़ा है, लेकिन कमजोर Q1 से स्विगी 4 परसेंट नीचे है।

                                                                  AUGUST 01, 2025 / 9:39 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates: सुजलॉन के शेयरों में 5% से ज्यादा का उछाल

                                                                  कंपनी 1 अगस्त से सुजलॉन के शेयर फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेगमेंट में ट्रेडिंग के लिए मौजूद होंगे। वहीं सुजलॉन ने जलेस्ट्रा इंडिया और उसके सहयोगी कंपनियों के लिए कुल 381 मेगावाट (MW) के ऑर्डर की सूचना दी है। इस खबर के चलते आज कंपनी के शेयर 5 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाते नजर आए।

                                                                    AUGUST 01, 2025 / 9:34 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates: Escorts Kubota की जुलाई में ट्रैक्टर बिक्री 2.7% बढ़ी

                                                                    Escorts Kubota लिमिटेड एग्री मशीनरी बिजनेस ने जुलाई 2025 के लिए ट्रैक्टर की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 2.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जुलाई 2024 में 6,963 ट्रैक्टरों की तुलना में 7,154 ट्रैक्टर बेचे गए। घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि निर्यात बिक्री में 25.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जुलाई 2025 में घरेलू ट्रैक्टर की बिक्री 6,624 यूनिट रही, जो जुलाई 2024 में 6,540 यूनिट से 1.3 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने कहा कि समय पर और व्यापक मानसून की बारिश के साथ-साथ उच्च जल जलाशय स्तरों ने स्वस्थ ग्रामीण धारणाओं और बेहतर किसान नकदी प्रवाह में योगदान दिया है। कृषि की मांग स्थिर बनी हुई है, और खरीफ की बुवाई अच्छी तरह से चल रही है, कंपनी को ट्रैक्टर उद्योग में निरंतर वृद्धि की उम्मीद है।

                                                                      AUGUST 01, 2025 / 9:27 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates: PNB Housing Finance के एमडी और सीईओ ने इस्तीफा दिया

                                                                      गिरीश कौसगी ने 28 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी, बाहरी अवसरों की तलाश के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है।

                                                                        AUGUST 01, 2025 / 9:21 AM IST

                                                                        JULY AUTO SALES BAJAJ AUTO: बिक्री सालाना आधार पर 3% बढ़ी

                                                                        जुलाई में कुल बिक्री सालाना आधार पर 3% बढ़ी है और 3.66 लाख यूनिट पर पहुंचा। एक्सपोर्ट 28% बढ़कर 1.83 Lk यूनिट पर पहुंचा। घरेलू बिक्री 13% घटकर 1.83 Lk यूनिट रहा। CV बिक्री 23% बढ़कर 69,753 यूनिट पर रहा।

                                                                          AUGUST 01, 2025 / 9:18 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुला

                                                                          बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 128.01 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 81,057.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 56.85 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 24,711.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                            AUGUST 01, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दबाव

                                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 113.59 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 81,071.99 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 41.30 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 24,727.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                              AUGUST 01, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: पीएल कैपिटल के अमनीश अग्रवाल की राय

                                                                              पीएल कैपिटल के अमनीश अग्रवाल ने कहा, "हम अमेरिकी एक्सपोर्ट पर भारत द्वारा किसी जवाबी कदम की संभावना से इनकार नहीं कर सकते हैं। एग्री, डेयरी तथा डिफेंस जैसे पेचीदा मुद्दों को देखते हुए व्यापार समझौते की राह आसान नहीं है। हमें निकट भविष्य में अनिश्चितता बने रहने और बाजार में वोलैटिलिटी बढ़ने की उम्मीद है। हमारा मानना है कि जिन कंपनियों का अमेरिकी को होने वाला निर्यात ज़्यादा है, उनमें वोलैटीलटी बढ़ सकती है।" उन्होंने आगे कहा, "हालांकि मौजूदा नतीजों के मौसम में घरेलू मांग में कोई बड़ा सुधार नहीं हुआ है, लेकिन त्योहारी सीज़न में मांग में सुधार की उम्मीद से फिलहाल घरेलू इकोनॉमी पर निर्भर शेयरों में खरीदारी आ सकती। घरेलू खपत, हॉस्पिटल, चुनिंदा कंज्यूमर, इंफ्रा, कैपिटल गुड्स, एएमसी और निजी बैंक शेयर इस उठापटक भरे समय में डिफेंसिव रोल निभाएंगे।"

                                                                                AUGUST 01, 2025 / 8:57 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: एंजेल वन के वकारजावेद खान की राय

                                                                                यूएस टैरिफ के बाज़ारों पर असर के बारे में बात करते हुए एंजेल वन के CFA (सीनियर फंडामेंटल एनालिस्ट) वकारजावेद खान ने कहा, "निकट भविष्य में एक्सपोर्ट ओरिएंटेड शेयर कमज़ोर प्रदर्शन कर सकते हैं। व्यापार वार्ता के सकारात्मक परिणाम आने तक निवेशकों का रुझान सतर्क बने रहने की उम्मीद है। एफपीआई आगे की स्थिति साफ होने तक वेट एंड वॉच की नीति अपना सकते हैं या उनका रुख सेक्टर रोटेशन की ओर रह सकता है।"

                                                                                उन्होंने कहा कि घरेलू और विदेशी दोनों निवेशकों से इस बात कि उम्मीद है कि वे अपना फोकस घरेलू इकोनॉमी पर आधारित शेयरों पर रखेंगे। इस समय खपत, इंफ्रा और ऐसी फाइनेंशियल कंपनियों पर ध्यान होना चाहिए जो निर्यात पर कम निर्भर हों।

                                                                                  AUGUST 01, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: नुवामा, सुजलॉन की वायदा में आज से एंट्री

                                                                                  NUVAWA WEALTH और SUZLON की आज से वायदा में एंट्री हुई। जबकि ACC, BALKRISHNA, TATA COMM, Hindustan Copper समेत 10 शेयर बाहर हुए।

                                                                                    AUGUST 01, 2025 / 8:36 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update: SBI Securities के सुदीप शाह की राय

                                                                                    निफ्टी बैंक के लिए 55,500–55,400 का जोन अहम सपोर्ट का स्तर है। अगर निफ्टी बैंक 55,400 से नीचे गया, तो अगला सपोर्ट 54,700–54,600 पर है। ऊपरी स्तर पर 56,500–56,600 तत्काल रेजिस्टेंस है।

                                                                                      AUGUST 01, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                      छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान पॉजिटिव, लेकिन अस्थिर है। 24,950 के ऊपर निर्णायक बढ़त से 25,250 का स्तर खुल सकता है। निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,630 पर है।

                                                                                        AUGUST 01, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: आज आएंगे ITC के नतीजे

                                                                                        आज FMCG दिग्गज ITC के Q1 नतीजे आएंगे। करीब मुनाफा 2 परसेंट बढ़ सकता है। वहीं रेवेन्यू में पौने चार परसेंट की बढ़त संभव है। लेकिन मार्जिन पर दबाव मुमकिन है। वहीं टाटा पावर और UPL समेत वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                                          AUGUST 01, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: आयशर मोटर्स मुनाफे और आय में बढ़ोतरी

                                                                                          आयशर मोटर्स के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। मुनाफे में 10 परसेंट का उछाल आया। रेवेन्यू में भी 15 परसेंट ग्रोथ दिखी, लेकिन मार्जिन पर करीब 3 परसेंट का दबाव आया।

                                                                                            AUGUST 01, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:आज के लिए कैसे मिल रहे है संकेत

                                                                                            अगस्त सीरीज की कमजोर शुरुआत के संकेत मिल रहे है। FIIs का लॉन्ग शॉर्ट रेश्यो 10% से नीचे फिसला है। गिफ्ट निफ्टी में 150 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिला। एशिया भी कमजोर है , कल US INDICES में भी दबाव दिखा। मेक्सिको को छोड़कर बाकी देशों के लिए आज से ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ। साथ ही टैरिफ बचाने के लिए दूसरे तरीकों से इंपोर्ट करने वाले देशों पर 10 से 41% की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने का एलान किया। भारत पर 25% टैरिफ भी लागू हुआ।

                                                                                              AUGUST 01, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update: कोल इंडिया का Q1 मुनाफा 20% घटा

                                                                                              पहली तिमाही में कोल इंडिया के नतीजों में अनुमान से कम दबाव दिखा। मुनाफा 20 परसेंट तो आय 4 परसेंट से ज्यादा घटी है। मार्जिन में भी 3 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। उधर अच्छे रहे JSW Energy के Q1 रिजल्ट रहा। प्रॉफिट 42 परसेंट बढ़ा है। रेवेन्यू में करीब 80 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिल रहा।

                                                                                                AUGUST 01, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update:आज से लागू हुए ट्रंप टैरिफ

                                                                                                मेक्सिको को छोड़कर बाकी देशों के लिए आज से ट्रंप का टैरिफ लागू हुआ। साथ ही टैरिफ बचाने के लिए दूसरे तरीकों से इंपोर्ट करने वाले देशों पर 10 से 41% की अतिरिक्त ड्यूटी लगाने का एलान किया। भारत पर 25% टैरिफ भी लागू हुआ।

                                                                                                  AUGUST 01, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।