Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 21, 2025 / 3:45 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 143 अंक चढ़ा, निफ्टी 25050 के ऊपर हुआ बंद, फार्मा, ऑटो में रहा दबाव

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 142.87 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 82,000.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.20अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,083.75 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight:वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में बाजार रहा। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। फार्मा, तेल-गैस, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, PSE, एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।  Dr Reddy's Laboratories, Cipla, Bajaj Finserv, ICICI Bank, SBI Life Insurance निफ्टी का टॉप गेनर रहा। व

 Stock Market Highlight:वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में बाजार रहा। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight:वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में बाजार रहा। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ।
AUGUST 21, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ

वीकली एक्सपायरी के दिन दायरे में बाजार रहा। सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा। फार्मा, तेल-गैस, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। FMCG, PSE, एनर्जी इंडेक्स गिरकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 142.87 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 82,000.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.20अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,083.75 के स्तर पर बंद हुआ।

Dr Reddy's Laboratories, Cipla, Bajaj Finserv, ICICI Bank, SBI Life Insurance निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Bajaj Auto, Coal India, Power Grid Corporation, Eternal, Tata Consumer Products निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा, वहीं रियल्टी इंडेक्स 0.4 फीसदी चढ़ा। वहीं ऑटो इंडेक्स में 0.3 फीसदी लुढ़का और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.6 फीसदी गिरा है।

    AUGUST 21, 2025 / 3:24 PM IST

    Stock Market Live Update: TVS Motor ने लॉजिस्टिक सेगमेंट के लिए TVS KING KARGO HD EV लॉन्च किया

    लॉजिस्टिक सेगमेंट के लिए TVS KING KARGO HD EV लॉन्च किया। KING KARGO HD EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत `3.85 लाख है।

      AUGUST 21, 2025 / 3:21 PM IST

      Stock Market Live Update: Delhivery पर गोल्डमैन सैक्स की राय

      ब्रोकरेज ने अपने नोट में डेल्हीवरी लिमिटेड के शेयर के लिए 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस ₹390 प्रति शेयर दिया है। यह शेयर के 20 अगस्त को BSE पर बंद भाव से 17 प्रतिशत कम है।गोल्डमैन सैक्स का मानना ​​है कि इंडस्ट्री के विकास में आने वाली बाधाओं और हल्के पार्सल के अधिक रेशियो के कारण यील्ड में कमी से आगे आश्चर्यजनक ग्रोथ की संभावना सीमित है। डेल्हीवरी के शेयर पर कवरेज करने वाले 23 एनालिस्ट्स में से 18 ने इसे "बाय" रेटिंग दी है, 3 ने "होल्ड" और 2 ने "सेल" रेटिंग दी है।

        AUGUST 21, 2025 / 2:50 PM IST

        Stock Market Live Update: HDB Financial पर मोतीलाल की राय

        ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज की न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके शेयरों में निवेश का टारगेट प्राइस ₹860 फिक्स किया है। हालांकि बुल केस में टारगेट प्राइस ₹995 है। एचडीबी फाइनेंशियल का फोकस टियर-2 और उससे ऊपर के ऐसे सेगमेंट्स पर है जिनके पास क्रेडिट एक्सेस कम है। इसके अलावा यह डायरेक्ट सोर्सिंग कर रही है, और कई क्रेडिट साइकिल में अच्छे से काम कर रही है। इन वजहों से मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अब यह स्केलेबल स्केलेबल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ फेज में एंट्री कर रही है। यह देश की सातवीं सबसे बड़ी डाईवर्सिफाईड, रिटेल-फोकस्ड एनबीएफसी है जिसका एयूएम जून 2025 तक के आंकड़ों के मुताबिक ₹1.1 लाख करोड़ है। वित्त वर्ष 2022 से वित्त वर्ष 2025 के बीच इसका एयूएम सालाना 20% की चक्रवृद्धि रफ्तार (CAGR) से बढ़ा। इसने देश भर में अपना नेटवर्क फैला लिया है। अब आगे की बात करें तो ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2028 के बीच इसका एयूएम सालाना 19% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ेगा और एसेट्स पर रिटर्न (RoA) वित्त वर्ष 2025 में 2.2% से बढ़कर वित्त वर्ष 2028 में 2.6% पर पहुंच जाएगा और इसकी एसेट क्वालिटी और गवर्नेंस बेहतर बनी रहेगी।

          AUGUST 21, 2025 / 2:41 PM IST

          Stock Market Live Update: NCLT ने हिमालयन मिनरल वाटर्स के लिए Poly Medicure की रिसाल्यूएशन प्लान को मंज़ूरी दी

          राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), इलाहाबाद ने दिवाला एवं दिवालियापन संहिता (आईबीसी) प्रक्रिया के तहत हिमालयन मिनरल वाटर्स के लिए कंपनी द्वारा प्रस्तुत समाधान योजना को मंज़ूरी दे दी है। पॉली मेडिक्योर का शेयर 17.30 रुपये या 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,983.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

            AUGUST 21, 2025 / 2:15 PM IST

            Stock Market Live Update: JUPITER WAGONS के शेयरों में 12% की तेजी

            JUPITER WAGONS में आज 12 परसेंट की जोरदार तेजी बनी हुई है। नए ऑर्डर से ज्यूपिटर वैगन्स 12% से ज्यादा दौड़ा है। वंदे भारत के लिए 5,376 व्हीलसेट का सप्लाई का ऑर्डर मिला। ज्यूपिटर वैगन्स की ऑर्डरबुक बढ़कर 5972 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी 22 अगस्त को एंटीक के इन्वेस्टर्स मीट में हिस्सा लेगी। इन्वेस्टर्स मीट में आगे के ग्रोथ प्लान का रोडमैप संभव है। Jupiter Electric Mobility की अगले महीने 4-6 शोरूम खोलने की तैयारी में है। Jupiter Electric Mobility का Pickkup के साथ MoU किया

              AUGUST 21, 2025 / 2:12 PM IST

              Stock Market Live Update:2 दरों वाली GST स्लैब को GoM की मंजूरी

              2 दरों वाली GST स्लैब को GROUP OF MINISTERS की मंजूरी मिली। बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी का बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा 12%, 28% स्लैब खत्म करने के केंद्र के प्रस्ताव को GoM का समर्थन मिला।

                AUGUST 21, 2025 / 2:10 PM IST

                Stock Market Live Update:बीएसई के शेयर की कीमत में 6 महीने में सबसे ज़्यादा गिरावट

                बीएसई लिमिटेड का शेयर 157.50 रुपये या 6.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,365.50 रुपये पर बंद हुआ। इसने 2,529.80 रुपये का उच्चतम और 2,335.20 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।शेयर ने क्रमशः 10 जून, 2025 और 21 अगस्त, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 3,030.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 887.43 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 21.93 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 166.56 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                  AUGUST 21, 2025 / 2:08 PM IST

                  Stock Market Live Update: Gem Aromatics का आईपीओ अंतिम दिन 5 गुना हुआ सब्सक्राइब

                  एसेंशियल ऑयल्स, एरोमा केमिकल्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Gem Aromatics IPO के सब्सक्रिप्शन का आज अंतिम दिन है। इस आईपीओ को अपने ऑफर साइज से 5 गुना ज्यादा सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। 21 अगस्त को सुबह 11:40 बजे तक, ₹451 करोड़ के इस IPO के लिए 97.82 लाख शेयरों के ऑफर के मुकाबले 5.26 करोड़ से ज्यादा शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। मुंबई बेस्ड Gem Aromatics एसेंशियल ऑयल, अरोमा केमिकल और डेरिवेटिव्स प्रोडक्ट्स बनाती है।

                    AUGUST 21, 2025 / 1:37 PM IST

                    Stock Market Live Update: PTC Industries को मिला 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर

                    PTC Industries ने BrahMos Aerospace से 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। क्रिटिकल टाइटेनियम कंपोनेंट्स के लिए ऑर्डर मिला।

                      AUGUST 21, 2025 / 1:34 PM IST

                      Stock Market Live Update: Blue Star का शेयर 2.06% गिरा

                      Blue Star का शेयर गुरुवार के कारोबार में 2.06 प्रतिशत गिरकर 1,887.60 रुपये पर आ गया, जिससे यह निफ्टी मिडकैप 150 पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक बन गया। स्टॉक की कारोबारी गतिविधि अपने पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद भाव से उल्लेखनीय गिरावट को दर्शाती है।जून 2025 के लिए क्वार्टरली सेल्स ₹ 2,982 करोड़ थी, जबकि मार्च 2025 के लिए ₹ 4,018 करोड़ थी। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट ₹ 122 करोड़ था, जबकि मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए ₹ 194 करोड़ था।

                        AUGUST 21, 2025 / 1:24 PM IST

                        Stock Market Live Update: Vodafone Idea के शेयरों में 2.21% की गिरावट

                        Vodafone Idea के शेयर भाव में 2.21 प्रतिशत की गिरावट आई, और गुरुवार के कारोबार में यह 6.64 रुपये पर आ गया। NSE निफ्टी मिडकैप 150 पर यह शेयर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल था। यह बदलाव पिछले दिन के शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव की तुलना में निवेशकों की धारणा में बदलाव को दर्शाता है, जो दोपहर 12:20 बजे तक का है। जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 11,022.50 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 11,013.50 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है। हालांकि, जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट -6,608.10 करोड़ रुपये पर नकारात्मक रहा।

                          AUGUST 21, 2025 / 1:03 PM IST

                          Stock Market Live Update: Nucleus Software Exports ने विष्णु आर दुसाद को अंतरिम मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया

                          कंपनी ने विष्णु आर दुसाद को 20 अगस्त, 2025 से अंतरिम मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है। वह वर्तमान में कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं। न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स का शेयर 10.55 रुपये या 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1,026.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                          शेयर ने क्रमशः 21 अगस्त, 2024 और 7 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,573.75 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 723.85 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 34.79 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 41.78 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                            AUGUST 21, 2025 / 12:45 PM IST

                            Stock Market Live Update: PVR Inox में इतनी घट गई Prudential की हिस्सेदारी

                            Prudential plc और उसकी सहायक कंपनियों ने 19 अगस्त, 2025 को बाजार में बिक्री के बाद PVR Inox Limited में अपनी हिस्सेदारी घटाकर 5.15 प्रतिशत कर दी है। यह खुलासा सेबी (शेयरों का पर्याप्त अधिग्रहण और अधिग्रहण) विनियम, 2011 के विनियम 29(2) के तहत किया गया है। इस लेनदेन से पहले, Prudential plc के पास 51,10,028 शेयर थे, जो कुल शेयर/वोटिंग कैपिटल का 5.20 प्रतिशत था। 56,000 शेयर बेचने के बाद, अब कुल होल्डिंग 50,54,028 शेयर है, जो कुल शेयर/वोटिंग कैपिटल का 5.15 प्रतिशत है।

                              AUGUST 21, 2025 / 12:12 PM IST

                              Stock Market Live Update: Hitachi Energy India ने Ismo Antero Haka को अध्यक्ष नियुक्त किया

                              बोर्ड ने इस्मो एंटेरो हाका को अचिम माइकल ब्राउन की जगह नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। इस्मो एंटेरो हाका गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत थे। जान निकलास पर्सन को अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र) नियुक्त किया गया है। अचिम माइकल ब्राउन ने गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक और अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

                              इटाची एनर्जी इंडिया का शेयर भाव 243.80 रुपये या 1.22 फीसदी बढ़कर 20,250.00 रुपये पर था।इसने 20,280.00 रुपये का उच्चतम स्तर और 19,673.25 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।

                              इस शेयर ने क्रमशः 12 अगस्त, 2025 और 28 जनवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 21,784.80 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 8,738.05 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 7.05 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 131.75 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                AUGUST 21, 2025 / 12:07 PM IST

                                Stock Market Live Update:Shanti Gold के शेयरों में 11% की तेजी

                                शांति गोल्ड इंटरनेशनल के शेयरों में 21 अगस्त को लगभग 11 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2026 की पहली तिमाही के शानदार नतीजे पेश किए हैं, इसके चलते इसके शेयरों में जोश देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयर कुछ देर पहले 274 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। लिस्ट होने के बाद से अब तक ये शेयर का उच्चतम स्तर है।शांति गोल्ड इंटरनेशनल ने 20 अगस्त को चालू वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस अवधि में कंपनी ने 24.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 174 फीसदी की बढ़त हुई है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 8.99 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

                                  AUGUST 21, 2025 / 11:39 AM IST

                                  Stock Market Live Update: रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

                                  रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूत हुआ। प्रेस्टीज एस्टेट और SOBHA 2-3% चढ़े। साथ ही चुनिंदा NBFCs, तेल और गैस शेयरों में भी खरीदारी आई। लेकिन IT और FMCG शेयरों में आज मुनाफावसूली हावी हुई।

                                    AUGUST 21, 2025 / 11:38 AM IST

                                    Stock Market Live Update: 10% टूटने के बाद क्लीन साइंस में रिकवरी

                                    ब्लॉक डील में PUNCHING ERROR से क्लीन साइंस में 50 परसेंट से ज्यादा इक्विटी ट्रेड हुई। प्रोमोटर ने हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 को दी सफाई कहा ब्रोकर से गलती हुई। 10 परसेंट तक टूटने के बाद क्लीन साइंस में अच्छी रिकवरी आई।

                                      AUGUST 21, 2025 / 11:35 AM IST

                                      Stock Market Live Update: Syngene International ने गौरव कुशवाहा को चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर नियुक्त किया

                                      फार्मा कंपनी ने कई वरिष्ठ प्रबंधन नियुक्तियाँ की हैं, जिनमें अजय टंडन को रणनीति एवं कॉर्पोरेट विकास प्रमुख, गौरव कुशवाहा को मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, मृणाल कम्मिली को ट्रांसलेशनल एवं क्लिनिकल रिसर्च प्रमुख, शुभेंदु कुमार को रसायन विज्ञान प्रमुख और प्रियरंजन पटनायक को जीव विज्ञान प्रमुख नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्तियाँ कार्यकारी समिति (वरिष्ठ प्रबंधन कार्मिक) के सदस्य हैं।

                                      सिनजीन इंटरनेशनल का शेयर भाव 4.40 रुपये या 0.66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 671.90 रुपये पर था। इस शेयर ने क्रमशः 2 दिसंबर, 2024 और 9 मई, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 960.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 598.55 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 30.01 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 12.25 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                        AUGUST 21, 2025 / 11:27 AM IST

                                        Stock Market Live Update: कैपिटल मार्केट के लिए इनोवेशन जरुरी- SEBI CHAIRMAN

                                        कैपिटल मार्केट के लिए इनोवेशन जरुरी है। हमने IPO की समय सीमा कम करने पर काम किया । निवेशकों के हितों के लिए कई गाइडलाइंस दिए। निवेश के लिए पर्याप्त इनफॉमेशन पर भी फोकस करेगा। डिस्कलोजर के साथ अनिलिस्टेड कंपनियों को ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म देने पर विचार करेगा। डिस्क्लोजर के साथ प्री-IPO ट्रेडिंग मैकेनिज्म का विचार करेगा।

                                          AUGUST 21, 2025 / 11:26 AM IST

                                          Stock Market Live Update: Nazara Tech के शेयर दो दिन में 22% क्रैश

                                          नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज 21 अगस्त को भारी गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 8 फीसदी तक टूट गए। यह गिरावट लोकसभा में “प्रमोशन एंड रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग बिल, 2025” पास होने के बाद आई । सुबह 9:18 बजे के करीब नजारा टेक के शेयर 7.8 फीसदी की गिरावट के साथ 1,125 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। यह इसका पिछले 15 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।

                                            AUGUST 21, 2025 / 11:25 AM IST

                                            Stock Market Live Update:एक्साइड इंडस्ट्रीज ने अपनी सहायक कंपनी में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया

                                            कंपनी ने राइट्स इश्यू के ज़रिए अपनी सहायक कंपनी एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस में 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे इस सहायक कंपनी में कुल निवेश 3,802.23 करोड़ रुपये हो गया है। निवेश के बाद इस सहायक कंपनी में कंपनी की शेयरधारिता प्रतिशत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                              AUGUST 21, 2025 / 10:57 AM IST

                                              Stock Market Live Update: LT Finance के शेयरों ने छुआ नया ऑल टाइम हाई

                                              LT Finance के शेयर गुरुवार के कारोबार में NSE पर ₹ 218.20 के सबसे ज्यादा भाव पर पहुंच गए। सुबह 9:40 बजे, स्टॉक ₹ 217.71 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.54 प्रतिशत ज्यादा था। यह स्टॉक निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स में शामिल है।

                                                AUGUST 21, 2025 / 10:56 AM IST

                                                Stock Market Live Update: एक्सिस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट देवेया गगलानी की राय

                                                एमसीएक्स गोल्ड ने पिछले सत्र में वापसी की और 500 अंक से ज़्यादा की बढ़त के साथ 99,000 के स्तर से ऊपर कारोबार किया। इस तेजी को FOMC के मिनट्स जारी होने से बल मिला, जिससे सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मज़बूत हुईं, जबकि डॉलर इंडेक्स में नरमी ने धातु की अपील को और बढ़ा दिया।

                                                बेरोज़गारी दावों, फ़्लैश मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई और फ़िली फ़ेड इंडेक्स जैसे प्रमुख अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों से पहले शाम के सत्र में अस्थिरता बनी रहने की संभावना है। जैक्सन होल संगोष्ठी पर भी कड़ी नज़र रखी जाएगी।

                                                  AUGUST 21, 2025 / 10:37 AM IST

                                                  Stock Market Live Update: Fortis Healthcare ने Ekana Group के साथ सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए

                                                  फोर्टिस ने इकाना ग्रुप, लखनऊ के साथ एक सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता इकाना ग्रुप द्वारा गोमती नगर के निकट निर्मित किए जाने वाले 550 बिस्तरों वाले ग्रीनफील्ड सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संचालन और प्रबंधन के लिए किया गया है।

                                                    AUGUST 21, 2025 / 10:34 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: Bajaj Finserv पर जेफरीज की राय

                                                    वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बजाज फिनसर्व की खरीदारी की रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की है। इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ब्रोकरेज फर्म ने ₹2420 फिक्स किया है जो अभी जो इसका एक साल का रिकॉर्ड हाई है, उससे भी 13.38% अपसाइड है। 24 अप्रैल 2025 को इसके शेयर एक साल के रिकॉर्ड हाई ₹2134.45 पर पहुंचे थे। इस हाई पर यह पिछले साल 24 दिसंबर 2024 को एक साल के रिकॉर्ड निचले स्तर ₹1555.25 से चार महीने में 37.24% उछलकर पहुंचा था। इसे कवर करने वाले 15 एनालिस्ट्स में नौ ने इसे खरीदारी, चार ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।

                                                      AUGUST 21, 2025 / 10:33 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:Page Industries के शेयरों में 2.24% की तेजी

                                                      Page Industries का शेयर गुरुवार के शुरुआती कारोबार में 2.24 प्रतिशत बढ़कर 46,400 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स का हिस्सा है।Page Industries के लिए स्टैंडअलोन वार्षिक आय विवरण से पता चलता है कि मार्च 2024 में 4,581 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च 2025 में सेल्स 4,934 करोड़ रुपये हो गई है।

                                                        AUGUST 21, 2025 / 10:32 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने नाज़ारा टेक्नोलॉजीज की रेटिंग घटाकर "reduce" कर दी

                                                        लोकसभा ने ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र (लिंक) को विनियमित करने के उद्देश्य से एक विधेयक पारित किया है। इस विधेयक के लागू होने से भारत में ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग अनिवार्य रूप से अव्यवहारिक हो जाएगी। हालाँकि इस क्षेत्र में काम करने वाली अधिकांश कंपनियाँ गैर-सूचीबद्ध हैं, नाज़ारा टेक्नोलॉजीज का मूनशाइन टेक्नोलॉजी (पोकरबाज़ी) के माध्यम से इस क्षेत्र में अच्छा-खासा निवेश है। इससे पहले, एसओटीपी में मूनशाइन का मूल्यांकन 400 रुपये था। आरएमजी पर प्रतिबंध को देखते हुए, अब इसे घटाकर शून्य कर दिया गया है।

                                                        नाज़ारा के अन्य कार्यक्षेत्र जैसे गेमीफाइड अर्ली लर्निंग, पब्लिशिंग और गेमिंग आर्केड अप्रभावित रहेंगे। ई-स्पोर्ट्स को एक खेल के रूप में औपचारिक मान्यता मिलना नोडविन गेमिंग के लिए संरचनात्मक रूप से सकारात्मक हो सकता है; हालाँकि, अभी तक, कमाई पर इसका प्रभाव सीमित प्रतीत होता है। इसे 'जोड़ें' से घटाकर 'कम करें' कर दिया गया है। लक्ष्य मूल्य 1,500 रुपये से घटाकर 1,100 रुपये कर दिया गया है।

                                                          AUGUST 21, 2025 / 9:58 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: इश्योरेंस शेयरों में आज चौतरफा खरीदारी

                                                          हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम को GST के दायरे से बाहर रखने के प्रस्ताव से इश्योरेंस में आज चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। न्यू इंडिया का शेयर करीब 6 परसेंट दौड़ा है। उधर SBI LIFE और HDFC LIFE भी मजबूती के साथ निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ।

                                                            AUGUST 21, 2025 / 9:54 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: एलएंडटी टेक्नोलॉजी ने उत्पाद विकास में तेजी लाने के लिए PLxAI, स्वामित्व वाला GenAI फ्रेमवर्क लॉन्च किया

                                                            एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने PLxAI के लॉन्च की घोषणा की है, जो कंपनी का स्वामित्व वाला GenAI-आधारित फ्रेमवर्क है और मोबिलिटी, सस्टेनेबिलिटी और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने वैश्विक ग्राहकों के लिए उत्पाद विकास जीवन चक्र में तेजी लाने के लिए है। अनुभवी PDLC SME द्वारा विकसित, यह फ्रेमवर्क जनरेटिव AI और पारंपरिक AI के संयोजन का उपयोग करता है ताकि कॉन्सेप्ट डिज़ाइन से लेकर आफ्टरमार्केट सेवाओं के समर्थन तक, सभी PDLC चरणों में स्केलेबल और पुन: प्रयोज्य समाधान विकसित करने के लिए वन-स्टॉप शॉप प्रदान की जा सके।

                                                              AUGUST 21, 2025 / 9:46 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

                                                              रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिला। इंडेक्स करीब 2 परसेंट मजबूत हुआ। प्रेस्टीज एस्टेट, LODHA और DLF 2-3% चढ़े । साथ ही चुनिंदा फाइनेंशियल्स, ऑयल और गैस शेयरों में खरीदारी रही। लेकिन IT और FMCG शेयरों में आज मुनाफावसूली हुई।

                                                                AUGUST 21, 2025 / 9:42 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: जुपिटर वैगन्स की शाखा को 215 करोड़ रुपये का एलओआई मिला

                                                                गैर-सूचीबद्ध सहायक कंपनी जुपिटर टाट्रावागोंका रेलव्हील फैक्ट्री को वंदे भारत ट्रेन के लिए 5,376 व्हीलसेट की आपूर्ति हेतु 215 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

                                                                  AUGUST 21, 2025 / 9:19 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:बाजार की बढ़त पर हुई शुरुआत

                                                                  मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच सेसेंक्स- निफ्टी की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 144.68 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 82,002.52 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी33.45 अंक यानी0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 25,084.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                    AUGUST 21, 2025 / 9:07 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 302 अंक चढ़ा, निफ्टी 25100 के निकला पार

                                                                    प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 263.54 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 82,121.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 85.50 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 25,144.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                      AUGUST 21, 2025 / 9:00 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका की राय

                                                                      मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "आज की तेजी में IT सेक्टर की अगुवाई रही, जिसमें निफ्टी IT इंडेक्स 2.7% ऊपर रहा. इसके अलावा, FMCG और रियल्टी में भी 1% से अधिक की खरीदारी देखी गई।" उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से वायु सेना के लिए 97 LCA तेजस मार्क 1A लड़ाकू विमानों की 62,000 करोड़ रुपये की खरीद योजना को मंजूरी देने से डिफेंस सेक्टर की कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी आई। वहीं, केंद्रीय मंत्रिमंडल के ऑनलाइन रियल मनी गेम्स पर प्रतिबंध के फैसले से गेमिंग शेयरों पर भारी दबाव रहा।

                                                                        AUGUST 21, 2025 / 8:52 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update: SBI Securities सुदीप शाह की राय

                                                                        निफ्टी बैंक के लिए प्रमुख सपोर्ट 55,600-55,550 के स्तर पर है। इसके नीचे 55,400-55,350 तक गिरावट हो सकती है। वहीं, निफ्टी बैंक का रेजिस्टेंस 55,950-56,000 के स्तर पर है।

                                                                          AUGUST 21, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update: HDFC Securities के नागराज शेट्टी की राय

                                                                          छोटी अवधि में निफ्टी का रुझान पॉजिटिव है। निफ्टी के लिए अगला रेजिस्टेंस 25,300 पर है। वहीं, इंडेक्स के लिए अब सपोर्ट 24,900 के स्तर पर है।

                                                                            AUGUST 21, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: LKP Securities रुपक डे की बाजार पर राय

                                                                            निफ्टी ने 25,000 के ऊपर पॉजिटिव सेशन देखा। पिछले तीन सेशन से यह 21-EMA के ऊपर है, जो तेजी का संकेत है। 24,800 के ऊपर रहने तक "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति अपनानी चाहिए। इंडेक्स के लिए 25,250 के स्तर पर रेजिस्टेंस है और इसके ऊपर 25,500 तक रैली हो सकती है।

                                                                              AUGUST 21, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                              Global Market Cues: आज से जैक्सन होल शुरू

                                                                              दुनिया भर के सेंट्रल बैंकर जैक्सन होल में जमा हुआ। लेबर मार्केट में ट्रांजिशन पर चर्चा होगी। डेमोग्राफी, प्रोडक्टिविटी पर भी चर्चा होगी। मैक्रोइकोनॉमिक पॉलिसी भी चर्चा का मुद्दाहोगी। सेंट्रल बैंकर पॉवेल का समर्थन कर सकते हैं। जेरोम पॉवेल

                                                                              शुक्रवार को भविष्य की नीति पर बोलेंगे।

                                                                                AUGUST 21, 2025 / 8:40 AM IST

                                                                                Global Market Cues:एशियाई बाजार

                                                                                इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 37.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 42,661.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.13 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.16 फीसदी चढ़कर 23,930.24 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 25,107.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.11 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 3,780.38 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                  AUGUST 21, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: इंडिया सीमेंट के लिए अल्ट्राटेक का OFS

                                                                                  इंडिया सीमेंट में करीब अल्ट्राटेक साढ़े छै परसेंट हिस्सेदारी बेच रहा है। आज से खुल ऑफर फॉर सेल रहा है । OFS का फ्लोर प्राइज 368 रुपये प्रति शेयर है।

                                                                                    AUGUST 21, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:क्लीन साइंसेस में प्रोमोटर बेचेंगे 24% हिस्सा

                                                                                    क्लीन साइंसेस में आज 2600 करोड़ रुपये की बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। प्रोमोटर्स की 24% हिस्सा बेचने की तैयारी है। 13% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील संभव है।

                                                                                      AUGUST 21, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: MCX बांटेगी ₹30 डिविडेंड में, स्टॉक स्प्लिट को भी मिली मंजूरी

                                                                                      मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ₹30 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड का प्रस्ताव रखा है और शेयरों के उप-विभाजन को भी मंजूरी दी है। यह सिफारिश आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। डिविडेंड, अगर AGM में घोषित किया जाता है, तो उन सदस्यों को दिया जाएगा जिनके नाम 8 अगस्त, 2025 (कारोबार बंद होने के समय) को डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में लाभार्थी मालिकों के रूप में दिखाई देते हैं।

                                                                                        AUGUST 21, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: हेल्थ, लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीरो GST संभव

                                                                                        बीमा सेक्टर को बड़ी राहत की तैयारी है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पूरी तरह GST के दायरे से बाहर हो सकते हैं । बिहार के डिप्टी मुख्यमंत्री ने बयान में कहा कि GoM जीरो GST का प्रस्ताव देगा। हालांकि कई राज्यों की अलग राय है। GST काउंसिल अंतिम फैसला लेगा।

                                                                                          AUGUST 21, 2025 / 8:03 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update: आज के लिए क्या मिल रहे हैं संकेत

                                                                                          निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार के लिए सुस्त संकेत मिल रही है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है । एशिया में मिलाजुला कारोबार कर रहा। वही US INDICES में निचले स्तरों से रिकवरी दिखी। फिर भी नैस्डैक और S&P में हल्की कमजोरी देखने को मिली।

                                                                                            AUGUST 21, 2025 / 8:02 AM IST

                                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।