Stock Market Highlight: सेंसेक्स 694 अंक टूटा, निफ्टी 24900 के नीचे हुआ बंद, बैंकिंग शेयरों में दिखा दबाव - live stock market today august 22 updates bse nse sensex nifty latest news crude hindustan unilever wipro apollo hospitals hikal ghv infra share price | Moneycontrol Hindi

लाइव ब्लॉग

AUGUST 22, 2025/ 3:36 PM

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 694 अंक टूटा, निफ्टी 24900 के नीचे हुआ बंद, बैंकिंग शेयरों में दिखा दबाव

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 693.86 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 81,306.85 के स्तर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 213.65 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 24,870.10 के स्तर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlight: बाजार में 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.9% फिसलकर बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में दबाव, इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला। मेटल, FMCG, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली हुई। IT, रियल्टी, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा जबकि फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 693.86 अंक यानी 0.85 फीस

Stock Market Live Update:INDUS TOWERS के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, और शेयर का भाव फिलहाल 353.70 रुपये प्रति शेयर है।
AUGUST 22, 20253:34 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.9% फिसलकर बंद हुए

बाजार में 6 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। सेंसेक्स, निफ्टी करीब 0.9% फिसलकर बंद हुए। बैंकिंग शेयरों में दबाव, इंडेक्स 1% से ज्यादा फिसला। मेटल, FMCG, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली हुई। IT, रियल्टी, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा जबकि फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स की फ्लैट क्लोजिंग हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 693.86 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 81,306.85 के स्तर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 213.65 अंक यानी 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 24,870.10 के स्तर बंद हुआ।

AUGUST 22, 20253:26 PM IST

Stock Market Live Update:एसजेवीएन ने 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत परियोजना की पहली इकाई को समकालिक किया

1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत परियोजना की पहली इकाई (660 मेगावाट) को आज राष्ट्रीय ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक समकालिक कर दिया गया। इससे सीओडी प्रक्रिया के सफल शुभारंभ का मार्ग प्रशस्त होगा।

AUGUST 22, 20253:10 PM IST

Stock Market Live Update: Hyundai Motor India के शेयरों में 2.02% की गिरावट

Hyundai Motor India के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 2.02 प्रतिशत गिरकर 2,399.30 रुपये पर आ गए। यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का हिस्सा है।जून 2025 में खत्म हुई तिमाही के लिए कंपनी का रेवेन्यू 16,412.88 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही के लिए यह 17,940.28 करोड़ रुपये था।

AUGUST 22, 20252:47 PM IST

Stock Market Live Update:अशोका बिल्डकॉन को 500 करोड़ रुपये की जयपुर रेलवे विद्युतीकरण परियोजना मिली

अशोका बिल्डकॉन लिमिटेड को अपने मौजूदा इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन सिस्टम को अपग्रेड करने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर से जीएसटी सहित 499.95 करोड़ रुपये का स्वीकृति पत्र (एलओए) प्राप्त हुआ है। कार्य के दायरे में वर्तमान 1x25 केवी नेटवर्क के स्थान पर 2x25 केवी ट्रैक्शन प्रणाली का डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है।

AUGUST 22, 20252:42 PM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट

बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंचा। निफ्टी में करीब 200 प्वाइंट की गिरावट आई। जबकि निफ्टी बैंक करीब 600 प्वाइंट फिसला।

AUGUST 22, 20252:35 PM IST

Stock Market Live Update: वॉल्यूम में बढ़ोतरी के बीच Indus Towers के शेयरों में 1.62% की तेजी

INDUS TOWERS के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 1.62 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, और शेयर का भाव फिलहाल 353.70 रुपये प्रति शेयर है। कारोबार के दौरान शेयर में हाई वॉल्यूम और वॉल्यूम में तेजी देखी गई। फाइनेंशियल मोर्चे पर, INDUS TOWERS ने तिमाही और सालाना रेवेन्यू दोनों में लगातार बढ़ोतरी दिखाई है। जून 2025 को खत्म तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 8,057.60 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2024 में यह 7,383.00 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 1,736.80 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल यह 1,925.90 करोड़ रुपये था।

AUGUST 22, 20252:22 PM IST

Stock Market Live Update: Lemon Tree Hotels के शेयर रिकॉर्ड हाई पर

लेमन ट्री होटल्स ने 15 अगस्त को एक्सचेंज फाइलिंग में ऐलान किया था कि इसकी सब्सिडरी को फ्लेर होटल्स (Fleur Hotels) को DDA (दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) से एक फाइव स्टार होटल के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस खुलासे पर कंपनी के शेयर पांच कारोबारी दिनों में चार कारोबारी दिन ऊपर चढ़े हैं। इसमें से पिछले तीन कारोबारी दिनों में तो यह लगातार ऊपर चढ़ते हुए 17% से अधिक मजबूत हुआ और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

AUGUST 22, 20252:16 PM IST

Stock Market Live Update: सीमेंट शेयरों में कमजोरी

MORGAN STANLEY की रिपोर्ट के बाद सीमेंट शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। ग्रासिम और अल्ट्राटेक निफ्टी के टॉप लूजर्स में शामिल हुए। उधर JK, रैम्को और इंडिया सीमेंट 3-4 परसेंट फिसले। ब्रोकरेज ने आगे सीमेंट डिमांड में सुस्ती की जताई आशंका है।

AUGUST 22, 20252:13 PM IST

Stock Market Live Update:TITAGARH RAIL SYSTEMS को 467 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

`467 Cr का ऑर्डर मिला है। Garden Reach Shipbuilders से `467 Cr का ऑर्डर मिला है।

AUGUST 22, 20252:10 PM IST

Stock Market Live Update: वेदांता बोर्ड ने दूसरे अंतरिम लाभांश को मंज़ूरी दी

बोर्ड ने वित्त वर्ष 26 के लिए 1 रुपये प्रति शेयर अंकित मूल्य पर 16 रुपये प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम लाभांश को मंज़ूरी दे दी है, जिसकी कुल राशि 6,256 करोड़ रुपये होगी। लाभांश भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 27 अगस्त होगी।

AUGUST 22, 20252:09 PM IST

Stock Market Live Update:हाई वॉल्यूम के बीच Vodafone Idea के शेयरों में आई 6% की तेजी

Vodafone Idea का शेयर शुक्रवार के कारोबार में 6.11 प्रतिशत बढ़कर 6.95 रुपये पर पहुंच गया, जिसकी वजह हाई वॉल्यूम और वॉल्यूम में तेजी थी। NIFTY MIDCAP 150 में भी यह शेयर सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में शामिल है। Vodafone Idea का फाइनेंशियल डेटा मिलीजुली कारोबारी धारणा दिखाता है। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 11,022.50 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 10,508.30 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी ने इसी तिमाही के लिए 6,608.10 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जबकि पिछले साल यह नेट लॉस 6,432.20 करोड़ रुपये था।

AUGUST 22, 20251:43 PM IST

Stock Market Live Update: SJVN के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक

SJVN के शेयर में आज के कारोबार में भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ 2.43 प्रतिशत की तेजी आई और यह 99.72 रुपये पर पहुंच गया। इस गतिविधि ने SJVN को निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में शामिल कर दिया है। मार्च 2025 में समाप्त हुए साल के लिए SJVN का रेवेन्यू 3,072.01 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2024 में समाप्त हुए साल में यह 2,579.37 करोड़ रुपये था। मार्च 2025 में समाप्त हुए साल के लिए नेट प्रॉफिट 812.32 करोड़ रुपये था, जो मार्च 2024 में समाप्त हुए साल में 907.25 करोड़ रुपये था। मार्च 2024 में कंपनी का EPS 2.32 रुपये से घटकर मार्च 2025 में 2.08 रुपये हो गया।

AUGUST 22, 20251:43 PM IST

Stock Market Live Update:Apollo Hospitals के शेयरों ने छुआ नया 52-वीक हाई

Apollo Hospitals Enterprises के शेयर NSE पर 7,960.00 रुपये प्रति शेयर के 52 सप्ताह के सबसे ज्यादा भाव पर पहुंच गए। सुबह 11:40 बजे, स्टॉक 7,954.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 0.35 प्रतिशत की तेजी है।Apollo Hospitals Enterprises ने लगातार अच्छे वित्तीय नतीजे दिखाए हैं। जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 5,842.10 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 में 5,085.60 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 427.40 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल यह 304.00 करोड़ रुपये था।

AUGUST 22, 20251:36 PM IST

Stock Market Live Update:खिलौने बनाने वाले सेक्टर के लिए इंसेंटिव स्कीम जल्द

सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खिलौने बनाने वाले सेक्टर के लिए इंसेंटिव स्कीम जल्द हुआ। सरकार ने करीब `13,000 करोड़ की स्कीम तैयार की है। कंपनियों के टर्नओवर के आधार पर तय इंसेंटिव होगी। इलेक्ट्रॉनिक खिलौने के कंपोनेंट इंपोर्ट करने पर ड्यूटी में छूट मिलेगा।

AUGUST 22, 20251:22 PM IST

Stock Market Live Update: CHOICE INTERNATIONAL LTD की सब्सिडियरी को मिला 140 करोड़ रुपये मिला

कंपनी की सब्सिडियरी को 140 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। MSME डेवलपमेंट, वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट और अर्बन प्लेनिंग के लिए ऑर्डर मिला।

AUGUST 22, 20251:12 PM IST

Stock Market Live Update: EDELWEISS FINANCIAL ने WestBridge Capital के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया

WestBridge Capital के साथ शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया। WestBridge Capital को `450 Cr में AMC कारोबार में हिस्सा बेचेगी। Edelweiss Asset Management और Edelweiss Trusteeship में 15% तक हिस्सा बेचेगी।

AUGUST 22, 20251:11 PM IST

Stock Market Live Update: NAZARA TECH के Moonshine Technologies ने रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेशन बंद

Moonshine Technologies ने रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेशन बंद किया। Moonshine Technologies में कंपनी की 46.07% हिस्सेदारी है। संसद में ऑनलाइन मनी गेमिंग बिल पारित होने के बाद कंपनी का फैसला लिया।

AUGUST 22, 202512:50 PM IST

Stock Market Live Update: SHAILY ENGINEERING PLASTICS में Small Cap World Fund ने 7.68 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे

20 अगस्त को Small Cap World Fund ने 7.68 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे। कंपनी में Small Cap World Fund की हिस्सेदारी बढ़कर 5.48% हुई।

AUGUST 22, 202512:49 PM IST

Stock Market Live Update: IRCON को मिला 510 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

Meghalaya Infrastructure Development & Finance Corporation से `510 कोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। रेजिडेंशियल स्कूल के डिजाइन, इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन के लिए ऑर्डर मिला।

AUGUST 22, 202512:42 PM IST

Stock Market Live Update: Vikram Solar IPO 56 गुना सब्सक्राइब होने वाली इश्यू की कैसी रहेगी लिस्टिंग

विक्रम सोलर के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 56 गुना से अधिक बोली मिली थी। अब आज इसके शेयरों का अलॉटमेंट होने वाला है। अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद इसे या तो बीएसई की वेबसाइट पर या रजिस्ट्रार एमयूएफजी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। ग्रे मार्केट में बात करें तो इसके शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से ₹39 यानी 11.75% की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। इससे शेयरों की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं।

AUGUST 22, 202512:21 PM IST

Stock Market Live Update: 3% टूट गया JK Cement का शेयर

J. K. Cement के शेयर में शुक्रवार के कारोबार में 3.41 प्रतिशत की गिरावट आई, और भाव 6,890.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर Nifty Midcap 150 इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से एक है। हाल ही में कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी के प्रतिनिधियों की 20 अगस्त, 2025 को निवेशकों के साथ बैठक तय की गई थी, और कंपनी ने एल-3 सीमेंट (पोर्टलैंड कैल्सीined क्ले लाइमस्टोन सीमेंट) लॉन्च किया।

AUGUST 22, 202511:42 AM IST

Stock Market Live Update: Godawari Power & Ispat को 5 महीनों में सबसे ज़्यादा फ़ायदा

गोदावरी पावर एंड इस्पात का भाव 11.55 रुपये या 5.17 फीसदी की बढ़त के साथ 234.95 रुपये पर था। इसने 240.00 रुपये का इंट्राडे उच्चतम और 222.80 रुपये का इंट्राडे निम्नतम स्तर छुआ। इस शेयर ने क्रमशः 12 दिसंबर, 2024 और 03 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 253.60 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 145.55 रुपये को छुआ।वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 7.35 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 61.42 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 22, 202511:40 AM IST

Stock Market Live Update: R Systems के शेयर 17% का तगड़ा उछाल

डिजिटल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी आर सिस्टम्स इंटरनेशनल ने नोविगो सॉल्यूशंस (Novigo Solutions) ते अधिग्रहण के लिए एक डेफिनिटिव एग्रीमेंट किया है। नोविगो सॉल्यूशंस लो-कोड/नो-कोड (LCNC) डेवलपमेंट और इंटेलिजेंट-ऑटोमेशन सर्विसेज की स्पेशलिस्ट है। आर सिस्टम्स के इस खुलासे पर आज इसके शेयर रॉकेट बन गए और आज इंट्रा-डे में यह 17% से अधिक उछल गया। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है।

AUGUST 22, 202511:13 AM IST

Stock Market Live Update: सिटी की वेदांता पर राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी ने वेदांता के शेयरों पर अपनी 'खरीदें' (Buy) की रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 500 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इस शेयर में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी तेजी की संभावना दिखाता है।सिटी का अनुमान है कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष 2026 में कुल 40 रुपये प्रति शेयर तक डिविडेंड दे सकती है। इससे पहले FY25 में कंपनी ने 43.5 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड बांटा था।

AUGUST 22, 202510:55 AM IST

Stock Market Live Update: जेपी मॉर्गन ने मझगांव डॉक पर अंडरवेट रेटिंग की राय बरकरार रखी

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का मानना है कि इतनी गिरावट के बावजूद अभी इस शेयर में आगे और कमजोरी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज ने शुक्रवार 22 अगस्त को जारी एक रिपोर्ट में मझगांव डॉक के शेयर पर अपनी "अंडरवेट" (Underweight) रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही इसके लिए 2,468 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह टारगेट प्राइस गुरुवार के बंद भाव से करीब 11% और गिरावट की संभावना दिखाता है।

AUGUST 22, 202510:45 AM IST

Stock Market Live Update: ब्लॉक के बाद अपोलो हॉस्पिटल में रिकवरी

ब्लॉक डील के बाद अपोलो हॉस्पिटल में रिकवरी देखने को मिली। प्रोमोटर सुनीता रेड्डी ने ब्लॉक के जरिए 1.3% हिस्सा बेचा। कंपनी ने कहा बिक्री से जुटाए पैसों का इस्तेमाल प्रोमोटर ग्रुप का कर्ज घटाने में होगा।

AUGUST 22, 202510:36 AM IST

Stock Market Live Update: बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंचा

बाजार में गिरावट बढ़ी है। बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट रही। जबकि सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में गिरावट आई। निफ्टी बैंक करीब 500 प्वाइंट फिसला है।

AUGUST 22, 202510:35 AM IST

Stock Market Live Update: कैपिटल मार्केट और AMCs शेयर चले

चुनिंदा कैपिटल मार्केट और AMCs शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। कैपिटल मार्केट इंडेक्स आधा परसेंट से ज्यादा मजबूत हुआ। MCX और नुवामा में करीब 2 परसेंट की तेजी आई। उधर NSDL, निप्पॉन लाइफ 2-3 परसेंट चढ़े।

AUGUST 22, 202510:13 AM IST

Stock Market Live Update:मेटल, रियल्टी, IT में सबसे ज्यादा कमजोरी

मेटल, रियल्टी, NBFCs और IT में सबसे ज्यादा कमजोरी देखने को मिली। IT में HCL टेक डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसलकर वायदा का टॉप लूजर बना। साथ ही टाटा एलेक्सी और एम्फैसिस में भी दबाव रहा। वहीं कैपिटल गुड्स, डिफेंस और फार्मा शेयरों में खरीदारी रही।

AUGUST 22, 202510:07 AM IST

Stock Market Live Update: फिनोलेक्स केबल्स के शेयर की कीमत 14 हफ्तों में सबसे ज्यादा बढ़ी

फिनोलेक्स केबल्स का भाव 18.35 रुपये या 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 869.70 रुपये पर था।इस शेयर ने क्रमशः 23 सितंबर, 2024 और 07 अप्रैल, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,558.00 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 720.05 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 44.18 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 20.78 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

AUGUST 22, 20259:46 AM IST

Stock Market Live Update: अर्नब बनर्जी को फिर से CEAT का MD और CEO बनाने की मिली मंजूरी

21 अगस्त 2025 को हुई अपनी बैठक में CEAT लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹30 प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड और श्री अर्नब बनर्जी को मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी।बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹30 के डिविडेंड की सिफारिश की है। यह डिविडेंड आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।

AUGUST 22, 20259:34 AM IST

Stock Market Live Update: टीटागढ़ रेल सिस्टम्स को गार्डन रीच के लिए 2 जहाज बनाने का ऑर्डर मिला

कंपनी को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स से 2 जहाजों के निर्माण के लिए आशय पत्र (एलओआई) प्राप्त हुआ है। ये जहाज गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड के लिए बनाए जाएँगे, जिनका उपयोग भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा किया जाएगा। इस ऑर्डर का मूल्य 445 करोड़ रुपये है, जिसमें 22.25 करोड़ रुपये जीएसटी के रूप में देय होंगे, इस प्रकार कुल ऑर्डर मूल्य 467.25 करोड़ रुपये हो जाता है। इन जहाजों का निर्माण भारतीय नौवहन रजिस्टर के वर्गीकरण नियमों के तहत किया जाएगा।

AUGUST 22, 20259:21 AM IST

Stock Market Live Update:विप्रो, हरमन की डीटीएस व्यावसायिक इकाई का अधिग्रहण करेगी

एआई-संचालित प्रौद्योगिकी सेवा और परामर्श कंपनी ने सैमसंग की कंपनी हरमन की डिजिटल ट्रांसफ़ॉर्मेशन सॉल्यूशंस (डीटीएस) व्यावसायिक इकाई का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है। यह लेनदेन विप्रो के अगली पीढ़ी की इंजीनियरिंग अनुसंधान एवं विकास (ईआरएंडडी) सेवाएँ प्रदान करने के मिशन को गति प्रदान करेगा।

AUGUST 22, 20259:19 AM IST

Stock Market Live Update: सेंसेक्स 120 अंक टूटा, निफ्टी 25100 के नीचे

बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 158.68 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 81,824.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 52.55 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 25,031.20 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

AUGUST 22, 20259:09 AM IST

Stock Market Live Update: प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव

प्री-ओपनिंग में बाजार की सुस्त चाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 58.60 अंक यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 81,942.11 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 22.60 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,106.35 के स्तर पर नजर आ रहा है ।

AUGUST 22, 20259:00 AM IST

Stock Market Live Update:Angel One के राजेश भोसले की राय

निफ्टी 25,150-25,200 के रेजिस्टेंस जोन में स्थिर हो सकता है। निफ्टी के लिए 25,000 के स्तर पर पहला सपोर्ट स्तर है। वहीं, अगला सपोर्ट स्तर इस हफ्ते का निचला स्तर यानी 24,850 के स्तर पर है। 25,200 के ऊपर टिकने से 25,350 और 25,500 का रास्ता खुल सकता है।

AUGUST 22, 20258:50 AM IST

Stock Market Live Update: चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की अमृता शिंदे की राय

चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग की अमृता शिंदे का कहना है कि डेली चार्ट पर एक मज़बूत बुलिश कैंडलस्टिक नई मजबूती और तेजी का संकेत दे रहा है। निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो एक मज़बूत रुझान कायम रहने का संकेत है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 25,000 और 24,800 पर है, जबकि रेजिस्टेंस 25,100 और 25,200 पर है।

उन्होंने आगे कहा बैंक निफ्टी गैप-डाउन के साथ खुला और साइडवेज ट्रेड करता रहा। हालांकि, इसने रिकवरी की कोशिश की, लेकिन यह 55,700 के स्तर से थोड़ा नीचे बंद हुआ। डेली चार्ट पर, इंडेक्स ने दोनों तरफ विक के साथ एक छोटी बियरिश कैंडलस्टिक बनाई, जो ऊपरी स्तरों पर अनिर्णय और बिकवाली के दबाव का संकेत है। बैंक निफ्टी अपने शॉर्ट टर्म और मिड टर्म के ईएमए से नीचे ट्रेड कर रहा है। ये कमजोरी का संकेत है। बैंक निफ्टी के लिए 55,500 और 55,300 पर सपोर्ट है। जबकि, 55,800 पर पहला रेजिस्टेंस है। उसके बाद 56,000-56,200 के आसपास अगला रेजिस्टेंस है।

AUGUST 22, 20258:41 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

पहला सपोर्ट 24,950-25,050 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,800-24,850 (10 और 20 DEMA) पर है। पहला रजिस्टेंस 25,150-25,200 पर है। 25,200 के बाद 25,500 तक कोई बड़ा रजिस्टेंस नहीं। खरीदारी का बढ़िया जोन 24,850-24,950 पर है इसके लिए SL 24,800 पर है । मौजूदा लॉन्ग सौदों में 25,050 का सख्त SL लगाएं।

AUGUST 22, 20258:36 AM IST

Stock Market Live Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

निफ्टी बैंक में 55,500-56,000 की बेसिक रेंज है। बड़ी तेजी के लिए 56,200 का पार होना जरूरी है। 55,500 के नीचे बैंक निफ्टी काफी कमजोर होगा। निफ्टी बैंक में फिलहाल कोई ट्रेड नहीं है। हो सकता है अगले हफ्ते निफ्टी बैंक में ट्रेड मिले।

AUGUST 22, 20258:35 AM IST

Stock Market Live Update: Innova Captab की विस्तार योजना,₹19.5 करोड़ में यहां खरीदी जमीन

Innova Captab Limited ने 21 अगस्त, 2025 को बिजनेस के विस्तार के लिए जमीन खरीदने का समझौता किया है। यह जमीन, जिसका माप लगभग 20 बीघा 16 बिस्वा है, गांव कुंजाहाल, परगना-धर्मपुर, तहसील-बद्दी, जिला-सोलन, हिमाचल प्रदेश में स्थित है। इस अधिग्रहण का उद्देश्य कंपनी के भविष्य के विकास कार्यों और अतिरिक्त मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की संभावित जरूरत को सपोर्ट करना है। जमीन की कुल कीमत 19.50 करोड़ रुपये है, जिसमें से 10.00 करोड़ रुपये का भुगतान समझौते पर किया गया है। स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस सहित बाकी रकम बिक्री पत्र के रजिस्ट्रेशन पर बताई जाएगी

AUGUST 22, 20258:17 AM IST

Stock Market Live Update:निरंजन गुप्ता बने HUL के CFO

हिंदुस्तान यूनिलीवर के मैनेजमेंट में एक और बदलाव दिया। कंपनी ने निरंजन गुप्ता को नया CFO नियुक्त किया। एक नवंबर से पदभार संभालेंगे। हीरो मोटो के CEO निरंजन गुप्ता रह चुके हैं।

AUGUST 22, 20258:17 AM IST

Stock Market Live Update:वेदांता 16 /शेयर डिविडेंड देने का ऐलान

वेदांता ने FY26 के लिए दूसरी बार डिविडेंड देने का ऐलान किया। कंपनी 16 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड पर करीब 6,250 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जून में भी शेयरधारकों को 7 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड मिला था।

AUGUST 22, 20258:11 AM IST

Stock Market Live Update: जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी के विजयकुमार की राय

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वी के विजयकुमार का कहना है कि भारत और अमेरिकी बाजारों के बीच एक बड़ा अंतर बन गया है। जहां एक ओर बढ़ती महंगाई की चिंता वॉल स्ट्रीट पर दबाव बना रही है,वहीं भारतीय शेयर बाज़ारों में मज़बूती बनी हुई है। बाजार को सरकार के इकोनॉमी में सुधार के उपायों और लगातार हो रहे निवेश से सपोर्ट मिल रहा है। जुलाई में 1.55 फीसदी के निम्न स्तर पर रही रिटेल महंगाई ने एमपीसी द्वारा एक और ब्याज दर कटौती की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। हालांकि ग्लोबल अनिश्चितता के बीच आरबीआई सतर्क बना हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि महंगा वैल्यूएशन अभी भी एक चिंता का विषय बना हुआ है। लेकिन भारत की मजबूत लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी को देखते हुए लार्ज-कैप शेयरों का वैल्यूएशन सही लग रहा है। वहीं, मिड-कैप शेयरों को अच्छी अर्निंग ग्रोथ का सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन स्मॉल-कैप शेयरों में तनाव दिख रहा है, जिससे वे बाजार का सबसे जोखिम भरा जोन बन गए हैं।

AUGUST 22, 20258:11 AM IST

Stock Market Live Update:21 अगस्त को कैसी रहेगी बाजार की चाल

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार दायरे में रहा। सेंसेक्स और निफ्टी 21 अगस्त को लगातार छठे दिन बढ़त पर बंद हुए। निफ्टी बैंक की फ्लैट क्लोजिंग हुई। सेंसेक्स 143 प्वाइंट चढ़कर 82,001 पर बंद हुआ। निफ्टी 33 प्वाइंट चढ़कर 25,084 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 57 प्वाइंट चढ़कर 55,755 पर बंद हुआ। मिडकैप 222 प्वाइंट गिरकर 57,709 पर बंद हुआ ।

AUGUST 22, 20258:04 AM IST

Stock Market Live Update:विप्रो की बड़ी शॉपिंग

विप्रो की बड़ी शॉपिंग हुई। अमेरिका की कंपनी Harman Connected करीब 3100 करोड़ रुपए में खरीदेगी। डिजिटल इंजीनियरिंग और ER&D सर्विसेस स्पेस में Harman ग्लोबल कंपनी है।

AUGUST 22, 20258:03 AM IST

Stock Market Live Update: कैसे मिल रहे है बाजार से संकेत

भारतीय बाजारों के लिए आज मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs की कैश और वायदा दोनों में खरीदारी रही। थोड़े शॉर्ट्स भी कवर किए। हालांकि गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिली। एशिया में MIXED कारोबार कर रहा। अमेरिका में कल लगातार चौथे दिन दबाव दिखा।

AUGUST 22, 20258:03 AM IST

Stock Market Live Update: अपोलो हॉस्पिटल्स में आज ब्लॉक डील संभव

सूत्रों के हवाले से CNBC आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक अपोलो हॉस्पिटल्स में आज करीब 1,400 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर सुनीता रेड्डी सवा परसेंट हिस्सा बेच सकती है। फ्लोर प्राइस 7747 रुपए प्रति शेयर है।

AUGUST 22, 20258:00 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।