Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 23, 2024 / 3:37 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग, रियल्टी, आईटी शेयरों की सबसे ज्यादा हुई पिटाई

Closing Bell: बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स की सपाट क्लोजिंग हुई। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो इंडेक्स आज 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ

Closing Bell:जैक्सन होल आउटकम से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स -निफ्टी की सपाट क्लोजिंग हुआ। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में खरीदारी रही । वहीं एनर्जी, फार्मा इंडेक्स में भी हल्की बढ़त के साथ कामकाज हुआ। हालांकि रियल्टी, IT, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। मेटल, FMCG शेयरों पर दबाव रहा। Bajaj Auto, Coal India, Tata Motors, Sun Pharma और Bharti Airt

Stock Market Live Updates:सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव के मुताबिक अंबुजा सीमेंट में आज प्रोमोटर Holderind Investments 2.84% हिस्सा बेचेगा।
Stock Market Live Updates:सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव के मुताबिक अंबुजा सीमेंट में आज प्रोमोटर Holderind Investments 2.84% हिस्सा बेचेगा।
AUGUST 23, 2024 / 3:35 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स -निफ्टी की सपाट क्लोजिंग

जैक्सन होल आउटकम से पहले बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला और सेंसेक्स -निफ्टी की सपाट क्लोजिंग हुआ। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में खरीदारी रही । वहीं एनर्जी, फार्मा इंडेक्स में भी हल्की बढ़त के साथ कामकाज हुआ। हालांकि रियल्टी, IT, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। मेटल, FMCG शेयरों पर दबाव रहा।

Bajaj Auto, Coal India, Tata Motors, Sun Pharma और Bharti Airtel निफ्टी का टॉप गेनर रहें। वहीं Wipro, ONGC, Divis Labs, Asian Paints और Nestle India निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स की सपाट क्लोजिंग हुई। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो इंडेक्स आज 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मेटल, रियल्टी, मीडिया , पीएसयू बैंक और आईटी इंडेक्स 0.5-2 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 33.02 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 81,086.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 11.65 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 24,823.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    AUGUST 23, 2024 / 3:25 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Bajaj Auto पर जेपी मॉर्गन की राय

    Bajaj Auto के शेयर अपने नए 52-वीक हाई पर पहुंच गए। यह तेजी विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JPMorgan) की ओर से इन कंपनियों की रेटिंग और टारगेट प्राइस बढ़ाए जाने की खबर के बाद आई। बजाज ऑटो के लिए भी जेपी मॉर्गन ने 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 11,225 रुपये तय किया है। यहां भी 13% तक के रैली की उम्मीद जताई गई है।बजाज ऑटो के लिए जेपी मॉर्गन का कहना है कि यह कंपनी मजबूत क्षमता और सही दिशा में काम कर रही है। इसके चलते वित्त वर्ष 2026 और 2027 में इसकी अर्निंग प्रति शेयर में 3-5% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है।

      AUGUST 23, 2024 / 3:10 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:IREDA में 10% हिस्सा बिक्री की योजना- चेयरमैन

      सीएनबीसी-आवाज को अपने आधिकारिक बयान में IREDA के चेयरमैन प्रदीप कुमार दास का कहना है कि IREDA में 10% हिस्सा बिक्री की योजना है। एसेट क्विलिटी में लगातार सुधार हो रहा है। बोर्ड मंजूरी के बाद सरकार के पास प्रस्ताव ले जाएंगे। उनका कहना है कि रोडशो में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।

        AUGUST 23, 2024 / 2:42 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:SUN PHARMA ने लॉन्च की दवा

        सन फार्मा ने त्वचा रोग की दवा TREATMENT STARIZO लॉन्च की है।

          AUGUST 23, 2024 / 2:22 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:Power Mech Projects के शेयरों में तेजी

          Power Mech Projects के शेयरों में 23 अगस्त को इंट्राडे में 16 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दिखा। हालांकि बाद में यह कम हो गया। कंपनी ने एक दिन पहले शेयर बाजारों को बताया था कि उसके बोर्ड ने 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। इस प्रस्ताव पर 27 सितंबर 2024 को होने वाली सालाना आम ​बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी।

            AUGUST 23, 2024 / 2:19 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:JINDAL SAW को मिली शेयर विभाजन की मंजूरी

            बोर्ड ने शेयर विभाजन को मंजूरी दी है।1 शेयर को 2 में विभाजन को मंजूरी दी है।

              AUGUST 23, 2024 / 1:59 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Nifty 50 से इन शेयरों की होगी विदाई, तो इनकी होगी एंट्री

              देश की 50 बड़ी कंपनियों के शेयरों के उतार-चढ़ाव के इंडेक्स निफ्टी 50 में बदलाव हो सकता है। ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की 23 अगस्त की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें टाटा ग्रुप (Tata Group) की ट्रेंट (Trent) और पब्लिक सेक्टर की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) की एंट्री हो सकती है। ये दोनों शेयर डिविस लैब (Divi's Lab) और एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) की जगह ले सकते हैं।

              पूरी खबर यहां पढ़ें- Nifty 50 से इन शेयरों की होगी विदाई, तो इनकी होगी एंट्री, ऐसे हुआ कैलकुलेशन

                AUGUST 23, 2024 / 1:37 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:TATA TECH में 1.14 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ

                TATA TECH में 1.14 करोड़ शेयरों का सौदा हुआ। 2.81% इक्विटी में सौदा हुआ। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 1172 करोड़ है। ALPHA TC होल्डिंग ने पूरी हिस्सेदारी बेची। ALPHA TC होल्डिंग ने करीब 75 LK शेयर बेचे।

                  AUGUST 23, 2024 / 1:13 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST के मोर्चे पर जल्द राहत के आसार नहीं - सूत्र

                  ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को GST के मोर्चे पर जल्द राहत के आसार नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक 9 सितंबर को GST काउंसिल की बैठक में 28% GST दरों को लेकर समीक्षा नहीं होगी।। GST काउंसिल बैठक में दरों का कोई रिव्यू नहीं हुआ। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हालात पर स्टेटस रिपोर्ट सौंपी जा सकती है। बता दें कि पिछले साल ऑनलाइन गेमिंग पर 28% GST लगा था।

                    AUGUST 23, 2024 / 12:45 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:Paytm पर मॉर्गन स्टेनली की राय

                    ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने पेटीएम के शेयर के लिए 'इक्वल-वेट' कॉल दी है और टारगेट प्राइस 500 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि अगर कंपनी की एंटरटेनमेंट टिकटिंग कारोबार की बिक्री हो जाती है तो यह पेटीएम के लिए एक सकारात्मक कदम होगा। बता दें कि पेटीएम का एंटरटेनमेंट टिकटिंग कारोबार जोमैटो खरीद रही है। मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक, यह बिक्री पेटीएम की बैलेंस शीट को मजबूत करेगी और कंपनी अपने मुख्य पेमेंट और फाइनेंशियल डिस्ट्रीब्यूशन बिजनेस पर अधिक फोकस करेगी।

                      AUGUST 23, 2024 / 12:33 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: Zomato पर Citi की राय

                      सिटी ने जोमैटो पर खरीदारी की राय दी है और स्ट़ॉक के लिए 300 रुपये का लक्ष्य दिया है। पेटीएम के एंटरटेनमेंट कारोबार की बिक्री कुछ हद तक पॉजिटिव है। कंपनी की खुद की Going Out वर्टिकल का ग्रोथ ज्यादा है। मार्केट शेयर हासिल करने पर फोकस होगा। ग्रोथ और मार्जिन गाइडेंस के लिहाज से मार्केट शेयर हासिल करना अहम है।

                        AUGUST 23, 2024 / 12:25 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: Dr Lal PathLabs पर सिटी की राय

                        ब्रोकरेज फर्म Citi ने डॉ. लाल पैथलैब्स के लिए 'सेल' रेटिंग दी है। टारगेट प्राइस 2,700 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि मिक्स (परीक्षण+स्वस्थफिट) में सुधार और ​भौगोलिक विस्तार, उद्योग की ग्रोथ से बेहतर ग्रोथ हासिल करने में मदद करेगा। ऑपरेटिंग लीवरेज और बेहतर दक्षता, मार्जिन स्थिरता में मदद करेगी।

                          AUGUST 23, 2024 / 12:12 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates: SEBI ने अनिल अंबानी को सिक्योरिटी मार्केट से 5 साल के लिए बैन किया

                          सेबी ने अनिल अंबानी को सिक्योरिटी मार्केट से 5 साल के लिए बैन किया है। रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व अधिकारियों पर भी बैन लगाया है। SEBI ने सिक्योरिटी मार्केट से 5 साल के लिए बैन लगाया। SEBI ने अनिल अंबानी पर `25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।

                            AUGUST 23, 2024 / 12:11 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:CDSL का शेयर 6 % उछला

                            CDSL के शेयर आज एक्स-बोनस ट्रेड हो रहे हैं और आज के दिन यह करीब 6 फीसदी उछल गया। सीडीएसएल ने 1:1 के रेश्यो में बोनस का ऐलान किया था यानी कि हर शेयर पर एक शेयर बोनस में मिलेगा। इस बोनस के लिए रिकॉर्ड डेट 24 अगस्त फिक्स किया गया था। शेयर भाव की बात करें तो फिलहाल NSE पर यह 3.93 फीसदी की बढ़त के साथ 1,505.95 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 1,558.85 रुपये तक पहुंच गया था जोकि एक साल का रिकॉर्ड हाई (बोनस से एडजस्टेड) है।

                              AUGUST 23, 2024 / 11:43 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर सीएलएसए की राय

                              CLSA ने भी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के लिए 'आउटपरफॉर्म' कॉल दी है। टारगेट प्राइस 3300 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का मानना है कि जियो के 5G रोल आउट के कारण पूंजीगत व्यय में 46% की वार्षिक वृद्धि हुई, जिसने इसके फ्री कैश फ्लो को कम कर दिया। RoCE में 60 bps सालाना की गिरावट आई है। Jio की नेटवर्क लागत, इसके प्रतिद्वंदियों की तुलना में बेहद ज्यादा बनी हुई है।

                                AUGUST 23, 2024 / 11:17 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता की बैंक निफ्टी पर राय

                                चॉइस ब्रोकिंग में इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता का कहना है कि निचले स्तर पर, बैंक निफ्टी को 50,750 के स्तर के पास मजबूत सपोर्ट है, जो इसके 20 और 50-डे ईएमए स्तरों के भी करीब है। ऊपर की तरफ बैंक निफ्टी को 51,300-51,500 के स्तर के पास रजिस्टेंस है। एक बार जब बैंक निफ्टी 51,500 के ऊपर चला जाएगा तो इसमें 52,000 के स्तर की ओर तेजी आती दिख सकती है। गुरुवार को 50,750 के स्तर से ऊपर बंद होने के बाद बैंक निफ्टी का चार्ट अच्छा दिख रहा है। ट्रेडरों को सख्त स्टॉप-लॉस के साथ ट्रेड करने की सलाह दी जाती है। 51,300-51,500 के स्तर के रजिस्टेंस के पास तुरंत मुनाफा बुक कर लेना चाहिए।

                                  AUGUST 23, 2024 / 11:08 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: चंदन तपारिया की निफ्टी आउटलुक और रणनीति

                                  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तपारिया का कहना है कि पिछले पांच कारोबारी सत्रों में निफ्टी इंडेक्स ने हायर हाई और हायर लोज फॉर्मेशन जारी रखा है। लेकिन ऊपरी स्तरों पर अब सुस्ती देखने को मिल रही है। पिछले दो सप्ताहों में इसमें अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। अब निफ्टी अपना लाइफ टाइम हाई देखने के लिए तैयार नजर आ रहा है। इसने वीकली स्केल पर एक बुलिश कैंडल बनाई, लेकिन डेली स्केल पर एक बियरिश कैंडल बनाई है। अब, इसे 25,000 और 25,100 की ओर बढ़ने के लिए 24,700 से ऊपर बने रहने की आवश्यकता है। वहीं, 24,700 और फिर 24,550 पर इसके लिए सपोर्ट हैं।

                                  वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX पिछले छह कारोबारी सत्रों से गिर रहा है, हाल ही में इसमें 23 से 13 के लेवल तक सुधार हुआ है, जो बाजार में तेजड़ियों के लिए अच्छी स्थिति का संकेत हैं। ऑप्शन डेटा 24,500 और 25,100 ज़ोन के बीच एक व्यापक ट्रेडिंग रेंज का संकेत देता है।

                                    AUGUST 23, 2024 / 10:52 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:डिफेंस शेयरों में तेजी

                                    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अमेरिकी दौरे के बीच डिफेंस शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है। GRSE 4% से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही HAL, BEL, BDL और कोचिन शिपयार्ड 2% तक ऊपर कारोबार कर रहे है।

                                      AUGUST 23, 2024 / 10:50 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:अंबुजा सीमेंट में बड़ी ब्लॉक डील, शेयर में बढत

                                      CNBC-आवाज़ की खबर पर मुहर लगी है। अंबुजा सीमेंट में 6.76 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील हुई है। करीब 4000 करोड़ रुपए के सौदे हुए। प्रोमोटर Holderind Investments के हिस्सा बेचने की खबरें है। शेयर करीब डेढ़ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                        AUGUST 23, 2024 / 10:39 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:सरकार ने शुगर कंट्रोल ऑर्डर 2024 ड्राफ्ट पर राय मांगी- सूत्र

                                        सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार ने शुगर कंट्रोल ऑर्डर 2024 ड्राफ्ट पर राय मांगी है। सरकार ने ड्राफ्ट पर 23 सितंबर तक राय मांगी है। प्रोडक्शन प्रक्रिया में बदलाव की वजह से कदम उठाया है। शुगर कंट्रोल ऑर्डर चीनी का फ्रेमवर्क तय करेगा। सरकार शुगर कंट्रोल ऑर्डर 1966 में बदलाव करेगी। उत्पादन में नई तकनीक के चलते नया ऑर्डर जरुरी है।

                                          AUGUST 23, 2024 / 10:21 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:नायिका में ब्लॉक डील, शेयर उछला

                                          NYKAA में 4 करोड़ रुपये से ज्यादा शेयरों का सौदा हुआ। 208 रुपए प्रति शेयर के भाव पर हाथ बदले है। हरिंदरपाल सिंह-एसोसिएट्स के हिस्सा बेचने की खबरें है। इस खबर के बाद शेयर 4% उछला है।

                                            AUGUST 23, 2024 / 9:58 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:रिलायंस इंडस्ट्रीज पर Bernstein की राय

                                            Bernstein पर रिलायंस इंडस्ट्रीज पर OUTPERFORM की रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 3440 रुपये के टारगेट दिया है। जियो से ग्रोथ को पुश, जियो बिजनेस के टारगेट मल्टीपल बढ़ाए। मोनेटाइजेशन पर जियो का फोकस, हाल में टैरिफ बढ़ाए थे। तीन साल में 16% रेवेन्यू CAGR / 20% EBITDA CAGR संभव है। मार्केट शेयर में बढ़ोतरी जारी रहेगी, 50 Cr से ज्यादा सब्सक्राइबर है।

                                              AUGUST 23, 2024 / 9:26 AM IST

                                              Stock Market Live Updates:JSW ENERGY को NTPC से पावर प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला

                                              कंपनी को 300 MW विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला है। NTPC से पावर प्रोजेक्ट के लिए LoI मिला है।

                                                AUGUST 23, 2024 / 9:18 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुला,

                                                बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 60.26 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 80,989.92 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही निफ्टी 8.55 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 24,802.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                  AUGUST 23, 2024 / 9:08 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates: अमेरिकी बॉन्ड यील्ड

                                                  अमेरिका के 10-ईयर ट्रेजरी यील्ड में 30 बेसिस प्वाइंट की गिरावट हुई है। यह 3.84 फीसदी पर पहुंच गया है। जबकि अमेरिका के 2-ईयर बांड यील्ड में 47.37 बेसिस प्वाइंट की गिरावट हुई और यह 3.98 फीसदी पर पहुंच गया है।

                                                    AUGUST 23, 2024 / 9:07 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: डॉलर इंडेक्स में बढ़त

                                                    फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के शुक्रवार को बोलने से पहले डॉलर यूरो के मुकाबले 13 महीने के निचले स्तर से उछल गया। डॉलर की हालिया कमजोरी को जरूरत से ज्यादा माना जा रहा था। डॉलर इंडेक्स में करीब 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

                                                      AUGUST 23, 2024 / 9:06 AM IST

                                                      Rupee Open:रुपया आज 2 पैसे मजबूत खुला

                                                      डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे मजबूत खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया 83.93 पर खुला।

                                                        AUGUST 23, 2024 / 9:03 AM IST

                                                        Market At Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 74.91 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 81,147.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही निफ्टी 83.60 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 24,895.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                          AUGUST 23, 2024 / 8:57 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:TVS Motors पर यूबीएस की राय

                                                          टीवीएस मोटर्स पर UBS बुलिश नजर आ रहा है। और उसने खरीदारी की राय दी। साथ ही स्टॉक के लिए 3200 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि नई ज्यूपिटर उसी भाव पर बड़े अपग्रेड के साथ आई। नए लॉन्च से 15,000-20,000 अतिरिक्त वॉल्यूम संभव है। इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर लॉन्च होने की भी उम्मीद है। अगले कुछ महीनों में नए E-2W लॉन्च की उम्मीद है। अनुज का मानना है कि नए लॉन्च से ग्रोथ की रफ्तार और बढ़ सकती है।

                                                            AUGUST 23, 2024 / 8:49 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                            शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सपाट नोट पर खुला और दिन भर कंसोलीडेट होते हुए 41 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। ऑवरली मूविंग एवरेज की ओर किसी भी पुलबैक के बिना अपमूव सुस्त रहा है। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेट में एक नेगेटिव क्रॉसओवर के साथ-साथ एक निगेटिव डाइवर्जेंस भी है। ऐसे में अब हमें बाजार एक इंट्राडे डिप देखने को मिल सकता है। इसलिए लॉन्ग सौदों में सावधानी बरतने की जरूरत है। निफ्टी भी 78.6 फीसदी रिट्रेसमेंट मार्क 24830 के करीब कारोबार कर रहा है जो आगे की तेजी पर ब्रेक लगा सकता है। बाजार का ओवर ऑल ट्रेंड साइडवेज बना हुआ है। इसके कंसेलीडेशन की रेंज 24200 - 24900 है।

                                                            बैंक निफ्टी में पिछले कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में शुरू हुई तेजी आज भी जारी रही। यह अपने अहम डेली मूविंग एवरेज से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। इसके अलावा डेली मोमेंटम इंडीकेटर में भी पॉजिटिव क्रॉसओवर है, जो एक अच्छा संकेत है। ऐसे में अब तक कमजोर रहा बैंक निफ्टी अब शॉर्ट टर्म में 51500 - 51900 की ओर बढ़ सकता है। लॉन्ग पोजीशन के लिए 50400 का स्टॉपलॉस बनाए रखना चाहिए।

                                                              AUGUST 23, 2024 / 8:37 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:F&O बैन में शामिल शेयर

                                                              Chambal Fertilisers, IEX और RBL Bank एक बार फिर F&O बैन में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट से Balrampur Chini बाहर हो गया है। इसके अलावा F&O बैन में Aarti Industries, Aditya Biral Fashion, Birlasoft, GNFC, Granules India, Hindustan Copper, India Cements, LIC Housing Finance, SUN TV, Pirama Enterprises और NALOC शामिल हैं।

                                                                AUGUST 23, 2024 / 8:30 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:अनुज सिंघल की निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                बैंक निफ्टी पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि निफ्टी बैंक पहला सपोर्ट 50,728-50,940 (10 and 20 DEMA)पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 50,300-50,400 (Weekly lows) पर है। निफ्टी बैंक ने बॉटम बनने के संकेत दिए है। 51,200 के ऊपर बंद हुआ तो पक्का हो जाएगा कि बॉटम बन गया। अब भी निफ्टी बैंक में ट्रे़ड स्क्रीन बेस्ड ही होंगे। अगर 10 और 20 DEMA बच रहा है तो खरीदारी का ट्रेड काम करेगा। अगर 10 और 20 DEMA टूट रहा है तो बिकवाली का ट्रेड काम करेगा। निफ्टी बैंक में दोनों तरफ की ट्रेड लेने को तैयार रहें।

                                                                  AUGUST 23, 2024 / 8:14 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: निफ्टी पर अनुज सिंघल की राय

                                                                  अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 24,650-24,750 (ऑप्शन के मुताबिक) रहा। जबकि बड़ा सपोर्ट 24,532-24,617 (10 and 20 DEMA) पर है। निफ्टी में लॉन्ग सौदों में बने रहें और इसके लिए 24,390 का स्टॉपलॉस लगाए। खरीदारी का जोन 24,750-24,800 के लेवल पर है। जबकि पोजीशन जोड़ने का जोन 24,700-24,750 पर है। नई पोजीशन में 24,600 का SL रखें। पहला रजिस्टेंस 24,850-24,900 (चार्ट के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,000-25,100 (All-time high) पर है। आज निफ्टी कहां बंद होगा, देखना अहम होगा।

                                                                    AUGUST 23, 2024 / 8:05 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि वीकली एक्पायरी वाले दिन बाजार की दिशा साफ नहीं रही। निफ्टी 41.30 अंकों की बढ़त के साथ 24,811.50 पर बंद हुआ। निफ्टी ने आज लगभग 24,870 (आज का उच्च- 24,867.35) के टारगेट को छू लिया है। 24,850-25,000 की रेंज एक बियरिश गैप जोन है। पिछले 5 सत्रों से जारी एकतरफा रैली को देखते हुए अब एक पुलबैक ( हल्की गिरावट) की उम्मीद की जा सकती है। इस गिरावट में निफ्टी के लिए 24,720 पर सपोर्ट मिलेगा।

                                                                      AUGUST 23, 2024 / 7:58 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:महंगाई से जल्द राहत नहीं: RBI मिनट्स

                                                                      RBI ने चेतावनी दी है कि खाद्य महंगाई से जल्द राहत की उम्मीद नहीं है। कल जारी हुए RBI मिनट्स के मुताबिक दो MPC सदस्यों ने जल्द रेट कट की वकालत की है।

                                                                        AUGUST 23, 2024 / 7:47 AM IST

                                                                        Crude Oil: क्रूड में रिकवरी

                                                                        एक दिन में कच्चा तेल 1.50% चढ़ा है। 7 महीनों के निचले स्तरों से रिकवरी आई है। ब्रेंट का भाव 77 डॉलर के पार निकला है। वहीं WTI में भी $73 के ऊपर कारोबार हो रहा है। बाजार को सितंबर में दरें घटने की पूरी उम्मीद है।

                                                                          AUGUST 23, 2024 / 7:45 AM IST

                                                                          Global Market:एशियाई बाजारों में दबाव

                                                                          आज एशियाई बाजारों में दबाव के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 11.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 38,141.20 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.68 फीसदी गिरकर 21,999.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.63 फीसदी की गिरकर 17,529.71 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट सपाट कारोबार कर रहा है।

                                                                            AUGUST 23, 2024 / 7:37 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:$10 अरब का कैपेक्स करेगी हिंडाल्को

                                                                            हिंडाल्को ने 10 अरब डॉलर के विस्तार योजना का एलान किया है।। चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कंपनी की AGM में कहा अल्युमीनियम और कॉपर स्मेल्टर्स के साथ नोवेलिस के प्लांट की भी क्षमता बढ़ाएंगे ।

                                                                              AUGUST 23, 2024 / 7:29 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:नायिका में 1.4% हिस्से की ब्लॉक डील संभव

                                                                              सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक NYKAA में भी आज हरिंदरपाल सिंह-एसोसिएट्स 1.4% तक हिस्सेदारी हिस्सा बेच सकते हैं। ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस 198/sh संभव है।

                                                                                AUGUST 23, 2024 / 7:28 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates:अंबुजा सीमेंट में 4200 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव

                                                                                सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव के मुताबिक अंबुजा सीमेंट में आज प्रोमोटर Holderind Investments 2.84% हिस्सा बेचेगा। 5% डिस्काउंट पर 600 रुपए प्रति शेयर के भाव 7 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील संभव है। 4200 करोड़ रुपए के सौदे होने की उम्मीद है।

                                                                                  AUGUST 23, 2024 / 7:27 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates:22 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                  2 अगस्त को भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी रही। निफ्टी कल 24,800 से ऊपर बंद हुआ । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 147.89 अंक या 0.18 फीसदी बढ़कर 81,053.19 पर बंद हुआ । वहीं, निफ्टी 41.30 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 24,811.50 पर बंद हुआ ।

                                                                                    AUGUST 23, 2024 / 7:24 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- 23 अगस्त का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                    सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।