Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav AUGUST 08, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 765 अंक टूटा, निफ्टी 24400 के नीचे हुआ बंद, SE के सभी सेक्टर इंडेक्स में रहा दबाव

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.47 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 79,857.79 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 232.85 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 24,363.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी करीब 1% की गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव रहा। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.47 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 79,857.79 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 232.85

 Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी करीब 1% की गिरावट पर बंद हुआ।
Stock Market Highlight: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी करीब 1% की गिरावट पर बंद हुआ।
AUGUST 08, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स- निफ्टी करीब 1% की गिरावट पर बंद हुआ

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी करीब 1% की गिरावट पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में दबाव रहा। ऑटो, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 765.47 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 79,857.79 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 232.85 अंक यानी 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 24,363.30 के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Enterprises, Bharti Airtel, Shriram Finance, IndusInd Bank, M&M निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Titan Company, NTPC, Dr Reddy's Labs, HDFC Life, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

    AUGUST 08, 2025 / 3:30 PM IST

    Stock Market Live Updates:हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर 0.46% गिरे

    Hindustan Unilever के शेयर NSE पर 2,506 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो दोपहर 1:20 बजे पिछले भाव से 0.46 प्रतिशत की गिरावट है। आज के कारोबार में 3.2 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ।Hindustan Unilever का रेवेन्यू पिछले पांच तिमाहियों में बदलता हुआ दिखा है, जिसमें जून 2025 में हाल ही में बढ़ोतरी हुई है। नेट प्रॉफिट भी इस पैटर्न को दर्शाता है, जिसमें दिसंबर 2024 में सबसे ज्यादा 2,988.00 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया गया।

      AUGUST 08, 2025 / 3:11 PM IST

      Stock Market Live Updates: Infosys के शेयर 0.76% लुढ़का

      Infosys के शेयर शुक्रवार के कारोबार में NSE पर 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,426 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह गिरावट पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से कमी को दर्शाती है, जिसमें 58.8 लाख से ज्यादा शेयरों का कारोबार हुआ।

        AUGUST 08, 2025 / 2:45 PM IST

        Stock Market Live Updates: वॉल्यूम में उछाल के बीच Jindal Stainless के शेयर 5% गिरे

        Jindal Stainless के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 5.04 प्रतिशत गिरकर 688.05 रुपये प्रति शेयर पर आ गए, जिसमें भारी वॉल्यूम और ट्रेडिंग एक्टिविटी में उछाल देखा गया। दोपहर 1:29 बजे यह शेयर NSE निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में से था।

          AUGUST 08, 2025 / 2:44 PM IST

          Wockhardt: मुनाफा घटा, रेवेन्यू स्थिर रही

          कंपनी का घाटा कई गुना बढ़कर 90 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 14 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी की आय लगभग स्थिर रही और 739 करोड़ रुपये दर्ज हुई। EBITDA में 20.9% की गिरावट आई और यह 72 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष यह 91 करोड़ रुपये पर था। वहीं कंपनी का मार्जिन घटकर 9.8% पर आ गया, जो पिछले वर्ष 12.3% पर था।

            AUGUST 08, 2025 / 2:34 PM IST

            GARDEN REACH SHIPBUILDERS Q1: मुनाफा 87 करोड़ रुपये से बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर रहा

            मुनाफा 87 करोड़ रुपये से बढ़कर 120 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय `1,010 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,310 करोड़ रुपये पर आया। EBITDA `56 करोड़ रुपये से बढ़कर 112करोड़ रुपये पर आया। EBITDA मार्जिन 5.6% से बढ़कर 8.5% पर रहा।

              AUGUST 08, 2025 / 2:20 PM IST

              GRASIM Q1 (STANDALONE): घाटा 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 118 करोड़ रुपये पर आया

              घाटा 52 करोड़ रुपये से बढ़कर 118 करोड़ रुपये पर आया जबकि आय `6,894करोड़ रुपये से बढ़कर 9,223 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA `326 करोड़ रुपये से बढ़कर 385 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 4.7% से घटकर 4.2% पर आया।

                AUGUST 08, 2025 / 2:19 PM IST

                CHOLA FIN Q1 (YoY): मुनाफा 548 करोड़ रुपये से बढ़कर 579 करोड़ रुपये पर रहा

                कंसो मुनाफा 548 करोड़ रुपये से बढ़कर 579 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 7,633 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,296 करोड़ रुपये पर पहुंचा। NII 2,847 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,486करोड़ रुपये पर आया।

                  AUGUST 08, 2025 / 2:18 PM IST

                  EQUITAS SFB Q1: मुनाफे से घाटे में आया बैंक

                  मुनाफे से घाटे में बैंक आया। 26 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 224 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। ग्रॉस NPA 2.89% से बढ़कर 2.92% जबकि नेट NPA बिना बदलाव 0.98% पर आया। प्रोविजनिंग 258 करोड़ रुपये से बढ़कर 612करोड़ रुपये पर पहुंचा।

                    AUGUST 08, 2025 / 2:16 PM IST

                    ESAF SMALL FINANCE BANK Q1: मुनाफे से घाटे में आया बैंक

                    मुनाफे से घाटे में बैंक आया। सालाना आधार पर 63 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले `81 करोड़ रुपये घाटा हुआ। तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 6.87% से बढ़कर 7.48% पर आया। नेट NPA 2.99% से बढ़कर 3.77% पर आया।

                      AUGUST 08, 2025 / 1:58 PM IST

                      Stock Market Live Updates: टाइटन पर JEFFERIES की राय

                      JEFFERIES ने टाइटन को Buy रेटिंग देते हुए टारगेट बढ़ा कर 3800 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि ज्वेलरी और वॉचेज के हर ब्रॉन्ड में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है। कंपनी के मार्जिन भी बढ़े हैं। ज्वेलरी में कंपनी का मार्केट शेयर बरकरार है। सोने की कीमतों में उछाल से ज्वेलरी कारोबार में चुनौती है।

                        AUGUST 08, 2025 / 1:45 PM IST

                        Stock Market Live Updates: निफ्टी में लगातार छठे हफ्ते गिरावट

                        बाजार में बिकवाली का दबाव बढ़ा। निफ्टी 150 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 24500 के नीचे आया। भारती, HDFC बैंक, रिलायंस और एक्सिस बैंक ने दबाव बनाया। वीकली बेसिस पर निफ्टी में लगातार छठे हफ्ते गिरावट रही। बैंक निफ्टी भी 400 प्वाइंट गिरा है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी बिकवाली देखने को मिली।

                          AUGUST 08, 2025 / 1:42 PM IST

                          Stock Market Live Updates: ICICI Bank के शेयरों में मामूली गिरावट

                          ICICI Bank के शेयर शुक्रवार के कारोबार में NSE पर 1,436.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो पिछले शेयर मार्केट में कारोबार बंद होने के भाव से 0.24 प्रतिशत की मामूली गिरावट है। दोपहर 1:20 बजे तक एक्सचेंज पर 28.1 लाख से ज़्यादा शेयरों का कारोबार हुआ।

                            AUGUST 08, 2025 / 1:40 PM IST

                            SEQUENT SCIENTIFIC Q1: मुनाफा 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये पर रहा

                            कंसो मुनाफा 7 करोड़ रुपये से बढ़कर 14 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 390 करोड़ रुपये से बढ़कर 441करोड़ रुपये पर पहुंचा। EBITDA 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 52 करोड़ रुपये पर आया।

                              AUGUST 08, 2025 / 1:38 PM IST

                              JK Tyre Q1: मुनाफा 22% गिरकर 165 करोड़ रुपये

                              पहली तिमाही का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी नीचे आ गया है। वहीं आय में साल दर साल के आधार पर 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही ।मुनाफा साल दर साल के आधार पर 21.8 फीसदी नीचे आया है और 211.4 करोड़ रुपये से घटकर 165.4 करोड़ रुपये रहा है। वहीं कंपनी की आय साल दर साल के आधार पर 6.3 फीसदी बढ़कर 3869 करोड़ रुपये रही है जो कि साल भर पहले 3639 करोड़ रुपये के स्तर पर थी।

                                AUGUST 08, 2025 / 1:36 PM IST

                                Stock Market Live Updates मैंगलोर केमिकल्स 72.75 करोड़ रुपये में जुआरी एग्रो केमिकल्स प्लांट का अधिग्रहण करेगा

                                मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के निदेशक मंडल ने आज हुई अपनी बैठक में जुआरी एग्रो केमिकल्स से महाड, महाराष्ट्र स्थित ग्रेनुलेटेड सिंगल सुपर फॉस्फेट प्लांट और कुछ संबंधित परिसंपत्तियों तथा संबंधित व्यवसाय के अधिग्रहण के लिए अंतिम समझौते को मंजूरी दे दी। यह अधिग्रहण कुल 72,75,00,000 रुपये की एकमुश्त राशि पर किया जाएगा।

                                मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स का शेयर 3.10 रुपये या 0.88 फीसदी की वृद्धि के साथ 354.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                इस शेयर ने क्रमशः 4 अगस्त, 2025 और 28 अक्टूबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 373.10 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 121.35 रुपये को छुआ। वर्तमान में यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 5.12 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 191.72 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                  AUGUST 08, 2025 / 1:24 PM IST

                                  Stock Market Live Updates:GODREJ CONSUMER पर सिटी की राय

                                  GODREJ CONSUMER पर खरीदारी की राय दी और स्टॉक के लिए 1400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। Q1 मुनाफा अनुमान से कमजोर रहा।

                                    AUGUST 08, 2025 / 1:19 PM IST

                                    SBI Q1: मुनाफा 17,035 करोड़ रुपये से बढ़कर `19,160 करोड़ रुपये पर रहा

                                    मुनाफा सालाना आधार पर 17,035 करोड़ रुपये से बढ़कर `19,160 करोड़ रुपये पर रहा। वहीं तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 1.82% से बढकर 1.83% पर रहा। जबकि नेट NPA बिना बदलाव 0.47% पर आया। प्रोविजनिंग 4,759 करोड़ रुपये पर आया है जबकि इसके 4,631 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था। NII 41,072 करोड़ रुपये पर आया जबकि इसके 41,650 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था।

                                      AUGUST 08, 2025 / 1:03 PM IST

                                      Stock Market Live Updates: Max Financial Services के शेयर की कीमत तीसरे दिन बढ़ी

                                      मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 29.00 रुपये या 1.93 फीसदी की बढ़त के साथ 1,535.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।इसने 1,563.45 रुपये का उच्चतम और 1,534.80 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।

                                      इस शेयर ने क्रमशः 03 जुलाई, 2025 और 04 मार्च, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,668.95 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 972.55 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 8 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 57.88 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                        AUGUST 08, 2025 / 12:52 PM IST

                                        Stock Market Live Updates: विशाल मेगा मार्ट के शेयर की कीमत में तीसरे दिन भी गिरावट रही जारी

                                        विशाल मेगा मार्ट का भाव 1.60 रुपये या 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 143.05 रुपये पर था। इसने 145.75 रुपये का उच्चतम और 142.20 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ।

                                        इस शेयर ने क्रमशः 06 अगस्त, 2025 और 28 फरवरी, 2025 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 149.10 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 96.05 रुपये को छुआ । वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 4.06 फीसदी नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 48.93 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                          AUGUST 08, 2025 / 12:34 PM IST

                                          Stock Market Live Updates: गोल्डमैन सैक्स ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक की राय

                                          ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि यह लाइसेंस AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए रणनीतिक विकल्प सुनिश्चित करता है, लेकिन लंबी अवधि का फायदा इस पर निर्भर करेगा कि बैंक इसे कैसे लागू करता है। ब्रोकरेज ने कहा, “हमें लगता है कि यह इस खबर को पॉजिटिव नजर से देखा जाएगा। इससे AU को पहले चरण में ही एक बड़े ग्राहक बेस तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।” गोल्डमैन सैक्स ने AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर पर “Buy” की रेटिंग बनाए रखी है और इसे 979 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

                                            AUGUST 08, 2025 / 12:21 PM IST

                                            Stock Market Live Updates: TRENT ने यूथ फोकस्ड फैशन ब्रांड “Burnt Toast” लॉन्च किया

                                            यूथ फोकस्ड फैशन ब्रांड “Burnt Toast” लॉन्च किया। बंगलुरु में पहला “Burnt Toast” स्टोर खोला। युवाओं के लिए नया फैशन ब्रांड “Burnt Toast” लॉन्च किया।

                                              AUGUST 08, 2025 / 11:56 AM IST

                                              Stock Market Live Updates: Piramal Pharma के एक थर्ड-पार्टी गोदाम में आग लगने की घटना

                                              कंपनी ने एक्सचेंजों को तेलंगाना स्थित एक थर्ड-पार्टी गोदाम में 6 अगस्त को लगी आग की घटना की जानकारी दी है। इस गोदाम में कंपनी का कुछ स्टॉक भी रखा हुआ था।आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है। इस घटना से प्रभावित स्टॉक का मूल्य वर्तमान में 45 करोड़ रुपये आंका गया है।

                                                AUGUST 08, 2025 / 11:54 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: नतीजे के बाद कल्याण ज्वेलर्स का शेयर 7% टूटा

                                                कल्याण ज्वेलर्स के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए। शेयर करीब 7 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर्स बना। साथ ही कल नतीजों के बाद ब्रोकरेज के डाउनग्रेड से PAGE इंडस्ट्रीज करीब 2 परसेंट फिसला। उधर अच्छे रिजल्ट से GIC RE करीब 3 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा।

                                                  AUGUST 08, 2025 / 11:41 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: टाइटन पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                                  GOLDMAN SACHS ने टाइटन में 4200 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि वन ऑफ के एडजस्टमेंट के बावजूद पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। ज्वेलरी मार्जिन गाइडेंस 11-11.5 फीसदी पर बरकरार है। वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही के लिए ज्वेलरी में हाई बेस है। तिमाही की मजबूत शुरुआत हुई है। वॉच बिजनेस के लिए भी मजबूत तिमाही रही है।

                                                    AUGUST 08, 2025 / 11:26 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: 6% चढ़ गया Global Health

                                                    Global Health के शेयर शुक्रवार के कारोबार में 5.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,403.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे, जो निफ्टी मिडकैप 150 में सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयरों में से थे। जून 2025 में समाप्त तिमाही के लिए रेवेन्यू 1,030.84 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2024 में यह 861.08 करोड़ रुपये था। इसी अवधि के लिए नेट प्रॉफिट 158.98 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल 106.26 करोड़ रुपये था।

                                                      AUGUST 08, 2025 / 11:25 AM IST

                                                      LIFE INSURANCE DATA (YoY): जुलाई में 1st ईयर प्रीमियम 22.4% बढ़ा

                                                      जुलाई में 1st ईयर प्रीमियम 22.4% बढ़कर 38,958 करोड़ रुपये पर रहा जबकि LIC का जुलाई में 1st ईयर प्रीमियम 22.7% बढ़कर आया। SBI Life का जुलाई में 1st ईयर प्रीमियम 26.9% बढ़कर 3,803 करोड़ रुपये पर रहा। HDFC Life का जुलाई में 1st ईयर प्रीमियम 13.2% बढ़कर 3,054 करोड रुपये पर आया । ICICI Pru का जुलाई में 1st ईयर प्रीमियम 8.3% बढ़कर `1,906करोड रुपये पर आया।

                                                        AUGUST 08, 2025 / 11:10 AM IST

                                                        Markets@11 : सेंसेक्स 580 अंक गिरा, निफ्टी 24400 के आसपास

                                                        11 बजे के आसपास सेंसेक्स 584.81 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,038.45 पर और निफ्टी 174.60 अंक या 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,421.55 पर नजर आ रहा था। लगभग 1524 शेयरों में तेजी, 1794 शेयरों में गिरावट और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

                                                          AUGUST 08, 2025 / 11:01 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates : आज कैबिनेट में LPG सब्सिडी पर विचार संभव -सूत्र

                                                          सूत्रों के हावालं से मिली जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट में LPG सब्सिडी पर विचार संभव है। OMCs को 1,000 करोड़ रुपए का मुआवजा संभव है। OMCs को घाटे की भरपाई के लिए सब्सिडी पर संभव है। PM Ujjwala Scheme में सब्सिडी को मंजूरी भी संभव है।

                                                            AUGUST 08, 2025 / 10:43 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates : गोल्ड कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव, मौजूदा हालात ग्राहकों के पक्ष में नहीं - टाइटन

                                                            टाइटन के मैनेजमेंट ने कहा है कि कंपनी के ज्वेलरी बिजनेस में 11-11.5% मार्जिन गाइडेंस बरकरार है। गोल्ड कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। मौजूदा हालात ग्राहकों के पक्ष में नहीं है। गोल्ड कीमतों को लेकर ग्राहक ज्यादा सतर्क है। गोल्ड की कीमतों पर रिस्क नहीं लेते।लोग सोने में गिरावट का इंतजार करते हैं। कंज्यूमर सेंटिमेंट के लिए हालात अनुकूल नहीं हैं।

                                                              AUGUST 08, 2025 / 10:39 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: Q1 नतीजों के बाद बाद कल्याण ज्वेलर्स और PAGE IND टूटे

                                                              कल्याण ज्वेलर्स के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए हैं। आज ये शेयर करीब 7 परसेंट टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना है। साथ ही कल नतीजों के बाद ब्रोकरेज के डाउनग्रेड से PAGE इंडस्ट्रीज करीब 4 परसेंट फिसला है। उधर अच्छे रिजल्ट से GIC RE करीब 3 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                AUGUST 08, 2025 / 10:33 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: अमेरिकी टैरिफ की बढ़ोतरी पर आज कैबिनेट मीटिंग करेंगे पीएम मोदी

                                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दोपहर 1 बजे एक उच्च-स्तरीय कैबिनेट बैठक बुलाएंगे, जिसमें अमेरिका द्वारा हाल ही में भारतीय निर्यात पर लगाए गए भारी टैरिफ़ के प्रभावों की समीक्षा की जाएगी। हालांकि बैठक के एजेंडे पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टैरिफ़ का मुद्दा मुख्य रूप से चर्चा का विषय रहेगा।

                                                                  AUGUST 08, 2025 / 10:19 AM IST

                                                                  Kokuyo Camlin Q1 Results: जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 81.8% घटा

                                                                  Kokuyo Camlin लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए ₹5.8 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो एक एकमुश्त इन्वेंट्री एडजस्टमेंट से प्रभावित हुआ। इसी अवधि के लिए रेवेन्यू ₹763 करोड़ रहा।कंपनी का रेवेन्यू साल-दर-साल 6.6 प्रतिशत घट गया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच प्रतिकूल बाजार भाव एडजस्टमेंट ने बिक्री वृद्धि को और कम कर दिया। एक प्लांट में संचालन में रुकावट के कारण मौसमी वॉल्यूम प्रभावित हुआ।

                                                                    AUGUST 08, 2025 / 10:11 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:Zydus Lifesciencesको हेल्थ कनाडा से अनुपालन सूचना प्राप्त हुई

                                                                    कंपनी को अपनी ZDS-वैरेनिकलाइन टैबलेट (0.5 मिलीग्राम और 1 मिलीग्राम) के लिए हेल्थ कनाडा से अनुपालन सूचना (NOC) प्राप्त हुई है। यह कनाडा में समूह की पहली NOC स्वीकृति है। वैरेनिकलाइन का उपयोग धूम्रपान छोड़ने में सहायक के रूप में किया जाता है।

                                                                      AUGUST 08, 2025 / 9:59 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates : बाजार में कमजोरी

                                                                      बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। निफ्टी 70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 24500 के करीब कामकाज कर रहा है। भारती, HDFC बैंक, इंफोसिस और ICICI बैंक ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी नीचे फिसला है। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी हल्की नरमी आई है।

                                                                        AUGUST 08, 2025 / 9:59 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates डिफेंस, फार्मा, IT सबसे ज्यादा फिसले

                                                                        डिफेंस शेयरों में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिला। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट फिसला है। डिफेंस में BDL, GRSE, सोलार और मजगांव डॉक 1.5-2 फीसदी फिसले है। वहीं फार्मा, IT और कैपिटल गुड्स में भी दबाव दिख रहा है।

                                                                          AUGUST 08, 2025 / 9:50 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: ब्लॉक डील के बाद भारती एयरटेल टूटा

                                                                          CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव के मुताबिक डिस्काउंट पर ब्लॉक डील से भारती एयरटेल करीब 2.5 टूटा है और यहनिफ्टी का टॉप लूजर बना । करीब एक परसेंट इक्विटीज ने हाथ बदले है। लार्ज ट्रेड की वैल्यू `12,847 करोड़ रुपये है। सूत्रों के मुताबिक प्रमोटर एंटिटी INDIAN CONTINENT INVESTMENT ने हिस्सेदारी बेची।

                                                                            AUGUST 08, 2025 / 9:29 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates: NDSL के शेयर की कीमत में तीसरे दिन भी तेजी रही जारी

                                                                            इसने 1,296.80 रुपये का उच्चतम स्तर और 1,140.00 रुपये का निम्नतम स्तर छुआ। पिछले कारोबारी सत्र में, शेयर 20.00 प्रतिशत या 187.20 रुपये की बढ़त के साथ 1,123.20 रुपये पर बंद हुआ था। मार्केट कैपिटलाइजेशन 25,929.00 करोड़ रुपये है।

                                                                              AUGUST 08, 2025 / 9:26 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates: Star Cement कितना बांटेगी अंतरिम डिविडेंड

                                                                              स्टार सीमेंट की आज, 8 अगस्त, 2025 को तिमाही नतीजों और अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने की योजना है। स्टार सीमेंट का पिछला कारोबार मूल्य ₹262.22 था, जो इसके पिछले बंद मूल्य की तुलना में 0.61% की गिरावट दर्शाता है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹10,598.42 करोड़ है। बोर्ड की बैठक के एजेंडे में मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की समीक्षा शामिल है, साथ ही संभावित अंतरिम डिविडेंड भुगतान पर भी चर्चा होगी। निवेशक और शेयरधारक इस बैठक के नतीजों पर बारीकी से नजर रखेंगे, कंपनी के हालिया परिचालन प्रदर्शन और किसी भी डिविडेंड घोषणाओं के बारे में जानकारी का अनुमान लगाएंगे।

                                                                                AUGUST 08, 2025 / 9:25 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: अमेरिकी टैरिफ की रिपोर्ट के बाद सोने का वायदा भाव रिकॉर्ड ऊँचाई पर

                                                                                अमेरिका द्वारा 1 किलोग्राम सोने की छड़ों के आयात पर टैरिफ लगाए जाने की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को सोने का वायदा भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि टैरिफ संबंधी उथल-पुथल और अमेरिका द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के चलते हाजिर सोने में लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गई। इस सत्र की शुरुआत में 23 जुलाई के बाद के अपने उच्चतम स्तर को छूने के बाद, हाजिर सोना 0.3% गिरकर 3,386.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इस सप्ताह अब तक सर्राफा भाव 0.7% बढ़ा है।

                                                                                दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा भाव 0.9% बढ़कर 3,484.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया।

                                                                                  AUGUST 08, 2025 / 9:22 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates गिरावट के साथ खुला बाजार

                                                                                  बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 133.17 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 80,490.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 13.15 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 24,583.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                                    AUGUST 08, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates: इथान क्रीक मास्टर इन्वेस्टर्स ने ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के 9.9 लाख शेयर बेचे

                                                                                    इथान क्रीक मास्टर इन्वेस्टर्स (केमैन) एलपीएफ ने ज़िंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस में 9.9 लाख शेयर (0.55% हिस्सेदारी) 540.54 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे हैं, जिनका मूल्य 53.67 करोड़ रुपये है। जून 2025 तक, इथान क्रीक के पास ज़िंका में 1.3% हिस्सेदारी थी।

                                                                                    शेयर ने क्रमशः 7 अगस्त, 2025 और 27 नवंबर, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 572.70 रुपये और 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर 248.25 रुपये को छुआ। वर्तमान में, यह शेयर अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 9.6 प्रतिशत नीचे और अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर से 108.54 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा है।

                                                                                      AUGUST 08, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की मिलीजुली चाल

                                                                                      प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स 160.16 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 80,783.42 के स्तर पर कारोबार कर रहा। जबकि निफ्टी 86.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 24,509.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                                        AUGUST 08, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates: BLS Polymers ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया

                                                                                        नई दिल्ली स्थित पॉलिमर कंपाउंड निर्माता बीएलएस पॉलिमर्स अपनी क्षमता विस्तार और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के लिए आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने हेतु पूंजी बाजार से धन जुटाने की योजना बना रही है। इसने 6 अगस्त को अपने आईपीओ के लिए सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। आईपीओ में केवल 1.7 करोड़ शेयरों का नया निर्गम शामिल होगा।

                                                                                          AUGUST 08, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                                          पहला सपोर्ट 55,200-55,400 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 54,900-55,100 पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 55,600-55,800 पर है। बड़ा रजिस्टेंस 55,800-56,000 पर आया। निफ्टी बैंक में पोजीशन कम रखें, काफी volatile हो सकता है। SBI के नतीजों पर बाजार की नजर होगी।

                                                                                            AUGUST 08, 2025 / 8:49 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                                            पहला रजिस्टेंस 24,634-24,671 (पिछले 2 दिन का हाई)पर है। बड़ा रजिस्टेंस 24,725-24,785 (सीरीज का हाई) पर है। पहला सपोर्ट 24,450-24,500 (ऑप्शन जोन) पर है। बड़ा सपोर्ट 24,300-24,350 (कल का निचला स्तर) पर है। खरीदारी का जोन 24,450-24,500 पर हैं इसके लिए 24,350 स्टॉपलॉस लगाए। 24,650 फेल होने पर बेचें, स्टॉपलॉस 24,700 पर लगाए।

                                                                                              AUGUST 08, 2025 / 8:45 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की राय

                                                                                              निफ्टी में उतार-चढ़ाव भरा सत्र रहा और सूचकांक 24,350 और 24,650 के बीच उतार-चढ़ाव करता रहा। हालांकि यह कुछ समय के लिए 24,400 से नीचे गिर गया, लेकिन निचले स्तरों पर टिका नहीं रहा और दूसरे भाग में तेज़ी से उबरकर 24,600 के करीब बंद हुआ। शॉर्ट टर्म में सूचकांक में सुधार जारी रह सकता है, हालांकि तत्काल रजिस्टेंस 24,660 पर देखा जा रहा है। इस स्तर से ऊपर एक निर्णायक बदलाव सूचकांक को 24,850 तक ले जा सकता है। नीचे की ओर, समापन या निरंतर आधार पर 24,400 पर सपोर्ट है।

                                                                                                AUGUST 08, 2025 / 8:33 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates: अदानी एनर्जी की सहायक कंपनी ने 50 मेगावाट की हाइब्रिड बिजली परियोजना शुरू की

                                                                                                कंपनी की सहायक कंपनी अदानी रिन्यूएबल एनर्जी थ्री लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में 50 मेगावाट की सौर-पवन हाइब्रिड बिजली परियोजना शुरू की है। इस संयंत्र के चालू होने के साथ, एजीईएल की कुल परिचालन नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 15,865.5 मेगावाट हो गई है।

                                                                                                  AUGUST 08, 2025 / 8:32 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates:जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के वीके विजयकुमार की राय

                                                                                                  जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "बाजार में घबराहट फैलने की संभावना नहीं है, लेकिन निकट भविष्य में कमजोरी जारी रहेगी। चूंकि अनिश्चितता काफी अधिक है, इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए। निकट भविष्य में निर्यात पर आधारित कंपनियों के शेयरों में कमजोरी रहेगी। बैंकिंग और फाइनेंशियल, टेलीकॉम, होटल, सीमेंट, कैपिटल गुड्स और ऑटोमोबाइल जैसे घरेलू खपत पर ज्यादा निर्भर करने वाले सेक्टर मजबूत बने रहेंगे।"

                                                                                                    AUGUST 08, 2025 / 8:31 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates: जून तिमाही में BSE के शानदार नतीजे

                                                                                                    जून तिमाही में BSE के शानदार नतीजे पेश किए। तिमाही आधार पर मुनाफा 9 परसेंट बढ़ा है। आय में भी 13% की ग्रोथ दिखी। Average Daily Premium Turnover 28 परसेंट बढ़कर 15000 करोड़ के पार निकला है। Equity Derivatives Revenue में भी 26 परसेंट का उछाल आया।

                                                                                                      AUGUST 08, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates: SBI, टाटा मोटर्स, ग्रासिम के नतीजे आज

                                                                                                      नतीजों के लिहाज से आज अहम दिन है । निफ्टी की तीन कंपनियों SBI, टाटा मोटर्स और ग्रासिम अपने रिजल्ट पेश करेंगे। SBI के मुनाफे में दो परसेंट का दबाव दिख सकता है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में भी कमी संभव है। वहीं वोल्टास, सीमेंस समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                                                                        AUGUST 08, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                                                        Global Market Cues: क्रिस्टोफर वालर फेड चीफ बनने की रेस में आगे

                                                                                                        ब्लूमबर्ग के मुताबिक क्रिस्टोफर वालर दौड़ में सबसे आगे है। क्रिस्टोफर वालर

                                                                                                        अभी फेड गवर्नर हैं । वालर ने जुलाई में दरों में कटौती की वकालत की थी। वालर, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के उम्मीदवार हैं । डॉनल्ड ट्रंप ने स्टीफन मिरान को गवर्नर चुना। एड्रियाना कुग्लर की जगह मिरान को गवर्नर चुना। मिरान काउंसिल ऑफ इकोनॉमिक एडवाइजर्स के चेयरमैन हैं।

                                                                                                          AUGUST 08, 2025 / 8:27 AM IST

                                                                                                          Global Market Cues: एशियाई बाजार

                                                                                                          आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 54.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.10 फीसदी की बढ़त के साथ 41,934.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.36 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार0.03 फीसदी चढ़कर 24,010.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 24,904.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 3,644.17 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                                            AUGUST 08, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                                            Global Market Cues: ट्रंप-पुतिन मीटिंग की अटकलें तेज

                                                                                                            बैठक की संभावना पर ट्रंप ने कहा कि पुतिन से मिलने को तैयार है। पुतिन के व्यवहार से निराश हूं। वे मुझसे मिलना चाहते हैं। ट्रंप ने कहा हत्याएं रोकने के लिए कुछ भी करूंगा।

                                                                                                            वहीं रूसी विदेश नीति में मंत्री यूरी उशाकोव ने कहा कि दोनों नेताओं की बैठक का वेन्यू तय है। बैठक कहां होगी इसका ऐलान बाद में करेंगे। बैठक अगले हफ्ते होने की उम्मीद है।

                                                                                                            हालांकि पुतिन ने कहा कि ये कहना कि पहले हमने पहल की सही नहीं है। दोनों देशों ने ही बैठक की इच्छा जताई थी। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति हमारे दोस्त है। UAE बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है। बैठक कहां होगी अभी तय नहीं किया गया है। जेलेंस्की से मिलने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन जेलेंस्की को कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। शर्तें पूरी किए बना जेलेंस्की के साथ बैठक संभव नहीं है।

                                                                                                              AUGUST 08, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                                              Stock Market Live Updates: जून तिमाही में BSE के शानदार नतीजे

                                                                                                              जून तिमाही में BSE के शानदार नतीजे पेश किए। तिमाही आधार पर मुनाफा 9 परसेंट बढ़ा है। आय में भी 13% की ग्रोथ दिखी। Average Daily Premium Turnover 28 परसेंट बढ़कर 15000 करोड़ के पार निकला है। Equity Derivatives Revenue में भी 26 परसेंट का उछाल आया।

                                                                                                                AUGUST 08, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                                                Stock Market Live Updates: अनुमान से अच्छे LIC, कमिंस के नतीजे

                                                                                                                LIC के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। न्यू बिजनेस प्रीमियम 5% तो Total APE 9% से ज्यादा बढ़ा है। VNB मार्जिन में भी सुधार दिखा। कमिंस के भी उम्मीद से अच्छे रिजल्ट रहे। प्रॉफिट और मार्जिन दोनों बढ़े है। वहीं बायोकॉन के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। 95% मुनाफा घटा है और मार्जिन पर भी दबाव दिखा है।

                                                                                                                  AUGUST 08, 2025 / 8:11 AM IST

                                                                                                                  Stock Market Live Updates: एमके ग्लोबल की बाजार पर राय

                                                                                                                  एमके ग्लोबल का कहना है कि लिस्टेड कंपनियों की अर्निंग्स पर ट्रंप के टैरिफ़ का सीधा असर सीमित है। "हालांकि,50 फीसदी टैरिफ़ से अमेरिका को भारतीय निर्यात लगभग पूरी तरह ठप हो जाएगा। इससे कपड़ा और आभूषण जैसे रोज़गार देने वाले सेक्टरों पर गंभीर असर पड़ेगा। उम्मीद है कि सरकार इन सेक्टरों को वित्तीय सहायता देगी,जिसमें बैंकों को संभावित एनपीए से बचाना भी शामिल है।"

                                                                                                                  ब्रोकरेज ने आगे कहा कि घरेलू खपत पर भारत की ज्यादा निर्भरता से ट्रंप टैरिफ का बहुत बुरा असर नहीं होगा। हालांकि इस तरह के संकट का मुकाबला करने के लिए टारगेटेड इंसेंटिव्स की जरूत है। एमके ने आगे कहा, "शॉर्ट में,इससे चालू खाते के घाटे की परेशानियों, रुपये की कमज़ोरी,विदेशी निवेशकों की बिकवाली और शेयरों में गिरावट का एक दुष्चक्र शुरू हो सकता है। लिए यह सारी परेशानी शॉर्ट टर्म की हेगी।"

                                                                                                                    AUGUST 08, 2025 / 7:52 AM IST

                                                                                                                    Stock Market Live Updates:टाइटन के नतीजे शानदार, मुनाफा 52.5% बढ़ा

                                                                                                                    पहली तिमाही में टाइटन के सभी पैमाने पर अनुमान से शानदार नतीजे रहे। मुनाफे में 52 परसेंट तो आय में 25 परसेंट का उछाल आया। मार्जिन में भी सुधार दिखा है। वहीं उम्मीद से गोदरेज कंज्यूमर के रिजल्ट फीके रहे। फ्लैट प्रॉफिट, मार्जिन पर भी दबाव दिखा।

                                                                                                                      AUGUST 08, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                                                      Stock Market Live Updates: 7 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                                      7 अगस्त को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। आज निफ्टी निफ्टी 24,600 के आसपास रहा। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 79.27 अंक या 0.10 फीसदी बढ़कर 80,623.26 पर और निफ्टी 21.95 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 24,596.15 पर बंद हुआ।

                                                                                                                        AUGUST 08, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                                        Stock Market Live Updates: MSCI इंडेक्स में शामिल होंगे 15 शेयर

                                                                                                                        MSCI के अगस्त रीव्यू में विशाल मेगा मार्ट, स्विगी, हितैची एनर्जी समेत 15 शेयरों की एंट्री होगी। वहीं BDL, इजी ट्रिप और जैन इरीगेशन समेत 6 शेयर इंडेक्स से बाहर होंगे।

                                                                                                                          AUGUST 08, 2025 / 7:45 AM IST

                                                                                                                          Stock Market Live Updates:भारती एयरटेल में 9,000 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील संभव

                                                                                                                          सूत्रो के हवाले CNBC_आवाज़ एक्सक्लूसिव भारती एयरटेल में आज 9,000 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर एंटिटी INDIAN CONTINENT INVESTMENT हिस्सा बेच सकता है। 3% डिस्काउंट पर 1,862 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस है।

                                                                                                                            AUGUST 08, 2025 / 7:41 AM IST

                                                                                                                            Stock Market Live Updates: कैसे मिल रहे है आज बाजार के लिए संकेत

                                                                                                                            भारतीय बाजारों के लिए आज भी मिले-जुले संकेत मिल रहे है। FIIs ने लगातार दूसरे दिन करीब 5000 करोड़ की बिकवाली की। एशिया में MIXED कारोबार हो रहा है। अमेरिका में कल ऊपरी स्तरों से तेज बिकवाली दिखी। डाओ जोंस दिन की ऊंचाई से 500 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। हालांकि नैस्डैक बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा।

                                                                                                                              AUGUST 08, 2025 / 7:40 AM IST

                                                                                                                              मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।