Closing Bell: निफ्टी 18000 के नीचे हुआ बंद
Closing Bell: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी आज 18000 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबार में रियल्टी, बैंकिंग, IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि फार्मा, मेटल शेयरों में बिकवाली हावी रही। एनर्जी , PSE, इंफ्रा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा
Closing Bell: निफ्टी 18000 के नीचे हुआ बंद
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी आज 18000 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबार में रियल्टी, बैंकिंग, IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि फार्मा, मेटल शेयरों में बिकवाली हावी रही। एनर्जी , PSE, इंफ्रा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 3
Closing Bell: निफ्टी 18000 के नीचे हुआ बंद
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी आज 18000 के नीचे बंद हुआ है। आज के कारोबार में रियल्टी, बैंकिंग, IT शेयरों में गिरावट देखने को मिली जबकि फार्मा, मेटल शेयरों में बिकवाली हावी रही। एनर्जी , PSE, इंफ्रा इंडेक्स हल्की बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में दबाव रहा।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 316.94 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 61,002.57 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 91.60 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 17,944.20. के स्तर पर बंद हुआ ।
Adani Enterprises, IndusInd Bank, Nestle India, SBI Life Insurance और HDFC Lifewere निफ्टी के टॉप लूजर रहें। वहीं L&T, UltraTech Cement, BPCL, Asian Paintsand Coal India निफ्टी के टॉप गेनर रहें।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.20 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
फोकस में UPL
- UPL SAS में ADIA, TPG, ब्रूकफील्ड ने 1580 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया।
- UPL SAS में 9.1% हिस्सा बिक्री की प्रक्रिया पूरी की है।
- मार्च 2023 तक $50 Cr का कर्ज घटाने का लक्ष्य है।
JSW STEEL प्रोमोटर ने 7 फरवरी को 42.28 लाख गिरवी शेयर छुड़ाए
JSW STEEL ने बताया है कि 7 फरवरी को प्रोमोटर्स ने 42.28 लाख गिरवी शेयर छुड़ाए है. इस खबर के बाद शेयर 1 फीसदी बढ़ गया है। JSW STEEL में प्रमोटर्स की कुल 45.19 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें से कुल 17.57 फीसदी हिस्सेदारी अभी भी गिरवी है। बता दें कि कंपनियां अपने शेयर बैंक में गिरवी रखती है और बैंक शेयरों के बाजार मूल्य के एक तय रेश्यो के आधार पर कर्ज ऑफर करते हैं। जो कि कंपनी के मुताबिक शेयर की कीमतों का 50-60 फीसदी तक कुछ भी हो सकता है।
KFin Tech पर JP Morgan की राय
जेपी मॉर्गन ने KFin Tech पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 320 रुपये का लक्ष्य दिया है। घरेलू RTA में मार्केट शेयर की चुनौती और कंपनी की कमजोर मार्केट शेयर में कमजोरी चिंताजनक है । अंतरराष्ट्रीय/AIF/CRA वर्टिकल्स में तेज ग्रोथ दूसरे बुरे प्रभावों को कम कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय/AIF/CRA वर्टिकल्स से आय का केवल 9% हिस्सा आता है। EBITDA मार्जिन 40-45% पर बरकरार रखने के गाइडेंस की मॉनिटरिंग की जरूरत है।
फोकस में सागर सीमेंट
कंपनी को आंध्रा सीमेंट के अधिग्रहण को NCLT की मंजूरी मिली है। आंध्रा सीमेंट को 922 करोड़ रुपये में खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। 600 करोड़ कर्ज और `322 करोड़ इक्विटी के जरिए जुटाएगी। कंपनी आंध्रा सीमेंट के क्षमता विस्तार पर 468 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अगले 1 साल में आंध्रा सीमेंट की क्षमता 3 mt करने का लक्ष्य है।
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत
अमेरिका में ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से ग्लोबल मार्केट फिसले है। एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY भी आधा परसेंट टूटा है। US FUTURES में कमजोरी है। डाओ कल 430 अंक गिरकर बंद हुआ था।
क्रूड में नरमी, सोने में सुधार
क्रूड कीमतों में नरमी है। ब्रेंट 85 डॉलर के नीचे फिसला है। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े और क्रूड भंडार बढ़ने से कीमतों पर दबाव दिखा । उधर, एक महीने के निचले स्तरों से सोना सुधरा है। COMEX GOLD 1840 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है।
प्रिकॉल में हिस्सा खरीदेगी मिंडा कॉर्प
CNBC-आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक मिंडा कॉर्प REVERSE BOOK BUILDING के जरिए PRICOL में 15.7% हिस्सा खरीदेगी। 209 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 1.9 करोड़ शेयरों का सौदा हो सकता है।
दिसंबर में जियो ने 17 लाख ग्राहक जोड़े
आज फोकस में टेलीकॉम शेयर रहेंगे। RELIANCE JIO ने दिसंबर में करीब 17 लाख नए ग्राहक जोड़े है। वहीं BHARTI AIRTEL के सब्सक्राइबर में सवा 15 लाख का इजाफा हुआ है लेकिन वोडाफोन आइडिया ने पौने 25 लाख यूजर्स गवाएं है।
हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर SC में सुनवाई
अदाणी मामले में हिंडेनबर्ग की रिपोर्ट पर SC में सुनवाई आज होगी। कोर्ट की निगरानी में जांच के लिए कांग्रेस नेता ने याचिका दायर की है।
NALCO के विनिवेश की फिलहाल कोई योजना नहीं- DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे
DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने जानकारी दी है कि अभी सरकार की NALCO के विनिवेश की फिलहाल कोई योजना नहीं है। इससे पहले खबर आई थी कि सरकार नेशनल एल्युमिनियम कंपनी (NALCO) के विनिवेश की योजना बना रही है। केंद्र सरकार ने आगामी वित्त वर्ष के लिए विनिवेश राजस्व में 51,000 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया है। सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए अपने लक्ष्य को पहले के बजटीय अनुमान 65,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये कर दिया। चालू वित्त वर्ष लगातार चौथा वर्ष होगा जिसमें सरकार बजटीय विनिवेश लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रही है।
फोकस में UPL
- UPL SAS में ADIA, TPG, ब्रूकफील्ड ने 1580 करोड़ रुपये का निवेश पूरा किया।
- UPL SAS में 9.1% हिस्सा बिक्री की प्रक्रिया पूरी की है।
- मार्च 2023 तक $50 Cr का कर्ज घटाने का लक्ष्य है।
म्यूचुअल फंड्स Total Expense Ratio में GST और ट्रांजैक्शन शामिल करें: SEBI
मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री से GST और ट्रांजैक्शन खर्च को कुल एक्सपेंस रेश्यो में शामिल करने को कहा है। ये एक्सपेंस रेश्यो म्यूचुअल फंड्स के लिए होगा। CNBC-TV18 को सूत्रों से इस बारे में जानकारी मिली है। इसके लिए सेबी ने म्यूचुअल फंड्स, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) के साथ कुल एक्सपेंस रेश्यो (TER) को और तार्किक बनाने के लिए बैठक की है।
Adani Group की ज्यादातर कंपनियों के बॉन्ड में रिकवरी
Adani Group की ज्यादातर कंपनियों के बॉन्ड्स में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। समूह के यह कहने के बाद इन बॉन्ड्स की कीमतें चढ़ी हैं कि वह मैच्योरिटी पर इनवेस्टर्स के पैसे वापस कर देगा। अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी समूह के बॉन्ड्स की कीमतें बहुत गिर गई थीं। अडानी ग्रुप ने विदेशी बाजार में 15 बॉन्ड्स इश्यू के जरिए पैसे जुटाए हैं।
PVR पर फोकस
- इंदौर के PHOENIX CITADEL MALL में 8 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला।
- INOX मर्जर के बाद पहला मल्टीप्लेक्स खोला।
बैंक, फाइनेंस, रियल्टी शेयरों में दबाव
दिन के निचले स्तरों पर बाजार कारोबार कर रहा है। निफ्टी 18000 के नीचे फिसला है। वहीं निफ्टी बैंक में 600 अंकों की कमजोरी दिखा रहा है। मिडकैप इंडेक्स भी 200 अंक नीचे फिसला है। बैंक, फाइनेंस, रियल्टी शेयरों में दबाव है जबकि सीमेंट शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है।
शुगर स्टॉक्स में गिरावट
शुगर सेक्टर की बड़ी कंपनी बजाज हिंदुस्थान, धामपुर शुगर्स , डालमिया भारत के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट है। ऊपरी स्तर से शेयर फीसदी नीचे आ गए । अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुगर सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के नतीजे कमजोर रहे है। इसीलिए शेयरों में तेज गिरावट आई है। साथ ही एक्सपर्ट्स का कहना है कि शुगर की सेल्स में भी धीमापन देखने को मिल रहा है। इसके अलावा फरवरी में चीनी 5% तक सस्ती हो गई है। इन्हीं संकेतों का असर शेयरों के भाव पर पड़ा है।
दिन के निचले स्तर पर बाजार
बाजार दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है जबकि बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में गिरावट आई है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। फार्मा, ऑटो शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है जबकि रियल्टी, बैंकिंग, IT शेयरों में बिकवाली हावी है।
गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट
शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड और सिल्वर के साथ ही सभी मेटल्स की कीमत में गिरावट आई है। सुबह के कारोबार में 5 अप्रैल 2023 को मैच्योर होने वाला सोना वायदा 0.64 फीसदी गिरकर 55866 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बाकी मेटल्स में कॉपर और जिंक क्रमश: 0.32 फीसदी और 0.22 फीसदी गिरकर 775 रुपए और 268.70 रुपए पर आ गए हैं।
Nestle India पर JP Morgan
जेपी मॉर्गन ने Nestle India पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 21,200 रुपये का लक्ष्य दिया है। कंपनी ने कहा है कि चौथी तिमाही मिलाजुला रहा है। वॉल्यूम ग्रोथ पर LUPs ज्यादा है और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा है जो पॉजिटिव है। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर ग्रॉस मार्जिन में विस्तार खर्च पर फोकस को दर्शाता है। खर्च पर फोकस से मार्जिन को आगे भी सपोर्ट मिलना संभव है। COGS महंगाई थोड़ी नर्म रह सकती है। ST वॉल्यूम पर दबाव कुछ समय के लिए है, इसमें बदलाव का संभावना है। कंपनी DD आय ग्रोथ और मार्जिन में रिकवरी के लिए बेहतर स्थिति में दिख रही है।
मैगी के दाम बढ़ने से Nestle India के वॉल्यूम पर पड़ा असर, शेयर 4% टूटा
मैगी के दाम बढ़ाने से वॉल्यूम और मार्केट शेयर पर असर दिख रहा है। मैनेजमेंट ने कहा 2024 से रॉयल्टी बढ़ने की आशंका है। शेयर इंट्राडे में 4 फीसदी टूटा है। बता दें कि अक्टूबर-दिंसबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 379 करोड़ रुपए से बढ़कर 628 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है। घरेलू बिक्री 14% बढ़कर 4,062 करोड़ रुपए हो गया है ।
सीमेंट के दाम बढ़े, पूरे सेक्टर में जोश
एंटीक रिसर्च के मुताबिक सीमेंट कंपनियों ने दाम बढ़ाने शुरू किए है। कीमतें 15 प्रति बैग तक बढ़ी है। सीमेंट शेयरों में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है। सागर सीमेंट 10% ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरे सीमेंट कंपनियों में भी 5% तक की तेजी आई है।
JSW STEEL प्रोमोटर ने 7 फरवरी को 42.28 लाख गिरवी शेयर छुड़ाए
JSW STEEL ने बताया है कि 7 फरवरी को प्रोमोटर्स ने 42.28 लाख गिरवी शेयर छुड़ाए है. इस खबर के बाद शेयर 1 फीसदी बढ़ गया है। JSW STEEL में प्रमोटर्स की कुल 45.19 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें से कुल 17.57 फीसदी हिस्सेदारी अभी भी गिरवी है। बता दें कि कंपनियां अपने शेयर बैंक में गिरवी रखती है और बैंक शेयरों के बाजार मूल्य के एक तय रेश्यो के आधार पर कर्ज ऑफर करते हैं। जो कि कंपनी के मुताबिक शेयर की कीमतों का 50-60 फीसदी तक कुछ भी हो सकता है।
BEML पर फोकस
- AERO INDIA 2023 में 11 MoU किए।
- हैवी मोबिलिटी व्हीकल, ब्रिज सिस्टम के लिए करार किया
- मिसाइल मॉड्यूल, UAVs इक्विपमेंट सपोर्ट के लिए करार किया।
United Spirits पर Macquarie की राय
Macquarie ने United Spirits पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 650 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। Peronod India बिक्री अपडेट ने बिक्री परफॉर्मेंस में छोटे गैप का संकेत दे रहा है। UNSP के मुकाबले Pernod India का मार्केट शेयर बढ़ा है। UNSP के मार्केट शेयर महामारी के दौरान बढ़ी थी लेकिन ये बरकरार नहीं । Macquarie ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग रिस्ट्रक्चरिंग की वजह से बैंकएंड में तेजी, ओवरहेड खर्च घटाना सीमित दायरे में रहना चिंताजनक है। लागत में लगातार इजाफा छोटी अवधि में बड़ी चिंता दिख रही है।
ZYDUS LIFE पर फोकस
- किडनी ट्रांसप्लांट की दवा SIROLIMUS को US FDA से मंजूरी मिली है।
- Rapamune की जेनरिक को US FDA से मंजूरी मिली है।
IPCA Labs पर Macquarie
मैक्यावरी ने IPCA Labs पर अंडरपरफॉर्म की राय दी है और स्टॉक के लिए 810 रुपये का लक्ष्य दिया है। मैक्यावरी ने कहा है कि तीसरी तिमाही में अनुमान से 28% और मुनाफा 44% कम रहा है और आय अनुमान के मुताबिक रही है। चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन 21% रहने का अनुमान है। चौथी तिमाही में EBITDA मार्जिन में तीसरी तिमाही के मुकाबले कमजोर रह सकती है। मैक्यावरी ने FY24 के लिए EPS अनुमान 9% और FY25 के लिए 7% तक घटाया है।
Dr Reddy's Labs पर Credit Suisse की राय
Credit Suisse ने Dr Reddy's Labs पर अंडरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 4100 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने कहा है कि Q1FY24 में Indivior से Apotex के Suboxone के लॉन्च की उम्मीद है। कंपनी के बेस EBITDA में Suboxone का हिस्सा अभी भी 7% पर बरकरार है। Apotex की एट्री से EBITDA में Suboxone का असर 2/5th तक दिख सकता है। Suboxone से EBITDA 40% और कंसोलिडेटेड EBITDA में 3% तक गिर सकता है।
NLC India को उत्तर प्रदेश और ओडिशा सरकार से पावर एलोकेशन का ऑर्डर मिला
- कंपनी को उत्तर प्रदेश और ओडिशा सरकार से पावर एलोकेशन का ऑर्डर मिल है।
-कंपनी NUPPL के साथ मिलकर कानपुर में 1,980 MW कोयला आधारित थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाएगी।
-इसके अलावा कंपनी ओडिशा में भी 2,400 MW में भी कोयला आधारित थर्मल पावर प्रोजेक्ट लगाएगी।
- NLC India का शेयर 78.15 रुपये के स्तर पर 0.13 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
UltraTech Cement पर फोकस
कंपनी ने छत्तीसगढ़ के हिरमी प्लांट में 1.30 mpta ब्राउनफील्ड सीमेंट क्षमता को शुरू कर दिया है। इसके अलावा ओडिशान के कटक में भी कंपनी ने 2.80 mpta ग्रीनफील्ड ग्राइंडिंग क्षमता को भी शुरू किया है। कंपनी फिलहाल अपनी क्षमता विस्तार पर खास फोकस कर रही है.। इसके साथ ही अब भारत में कंपनी की कुल क्षमता बढ़कर 126.95 mpta पर पहुंच चुका है।
KFin Tech पर JP Morgan की राय
जेपी मॉर्गन ने KFin Tech पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और इसके लिए 320 रुपये का लक्ष्य दिया है। घरेलू RTA में मार्केट शेयर की चुनौती और कंपनी की कमजोर मार्केट शेयर में कमजोरी चिंताजनक है । अंतरराष्ट्रीय/AIF/CRA वर्टिकल्स में तेज ग्रोथ दूसरे बुरे प्रभावों को कम कर सकता है। अंतरराष्ट्रीय/AIF/CRA वर्टिकल्स से आय का केवल 9% हिस्सा आता है। EBITDA मार्जिन 40-45% पर बरकरार रखने के गाइडेंस की मॉनिटरिंग की जरूरत है।
फोकस में सागर सीमेंट
कंपनी को आंध्रा सीमेंट के अधिग्रहण को NCLT की मंजूरी मिली है। आंध्रा सीमेंट को 922 करोड़ रुपये में खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। 600 करोड़ कर्ज और `322 करोड़ इक्विटी के जरिए जुटाएगी। कंपनी आंध्रा सीमेंट के क्षमता विस्तार पर 468 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अगले 1 साल में आंध्रा सीमेंट की क्षमता 3 mt करने का लक्ष्य है।
सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 18,000 के नीचे खुला
बाजार की शुरुआत 17 फरवरी को निगेटिव के साथ हुई है। निफ्टी आज 18000 के नीचे खुला है। सेंसेक्स 325.97 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 60,993.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 76.70 अंक यानी 0.43 फीसदी टूटकर 17,959.15 के स्तर पर नजर आ रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में दिखी बाजार में कमजोरी
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार मे कमजोरी देखने को मिल रही है। 09:03 बजे के आसपास सेंसेक्स 168.06 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 61151.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 45.80 अंक यानी 0.25 फीसदी टूटकर 17990.00 के स्तर पर नजर आ रहा था।
Angel One पर फोकस
नारायण गंगाधर ने कंपनी के CEO पद से व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है, जोकि 16 मई से लागू होगा। इसके बाद अब कंपनी ने रोजमर्रा का काम दिनेश ठक्कर चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करेंगे।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18,006 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17,974 और 17,923 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18108 फिर 18140 और 18191 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 41536 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 41428 और 41254 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 41,885 फिर 41,993 और 42,168 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
RailTel Corporation of India पर फोकस
कंपनी को बंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन से आईटी इंफ्रा की सप्लाई, इंस्टॉलेशन टेस्टिंग और इसे शुरू करने के लिए 27.07 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। साथ ही कंपनी को 5 साल के लिए 6.22 करोड़ रुपए का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसे 10 साल के लिए भी बढ़ाया जा सकता है। तीन महीने के अंदर इस ऑर्डर को पूरा करना है।
F&O में बैन वाले शेयर
NSE ने BHEL, PNB, Ambuja Cements और Indiabulls Housing Finance को आज भी F&O बैन लिस्ट में शामिल किया है। जिन शेयरों डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट उनके मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95% के पार होता है, उन्हें F&O के बैन वाले शेयरों की लिस्ट में रखा जाता है।
FIIs-DIIs के आंकड़े
गुरूवार को वीकली एक्सपायरी के दिन विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 1,571 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 1,577 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक विदेशी निवेशकों ने कुल 784 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। जबकि, घरेलू निवेशकों ने कुल 9,273 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।
प्रिकॉल में हिस्सा खरीदेगी मिंडा कॉर्प
CNBC-आवाज़ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक ऑटो कंपोनेंट्स मैन्युफैक्चरर मिंडा कॉर्प रिवर्स बुक बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए प्रिसिजन इंजीनियर्ड प्रोडक्ट्स मैन्युफैक्चरर प्रिकोल में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि मिंडा कॉर्प हिस्सेदारी खरीदने के लिए 400 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है।
दिसंबर में जियो ने 17 लाख ग्राहक जोड़े
आज फोकस में टेलीकॉम शेयर रहेंगे। RELIANCE JIO ने दिसंबर में करीब 17 लाख नए ग्राहक जोड़े है। वहीं BHARTI AIRTEL के सब्सक्राइबर में सवा 15 लाख का इजाफा हुआ है लेकिन वोडाफोन आइडिया ने पौने 25 लाख यूजर्स गवाएं है।
क्रूड में नरमी, सोने में सुधार
क्रूड कीमतों में नरमी है। ब्रेंट 85 डॉलर के नीचे फिसला है। अमेरिका के आर्थिक आंकड़े और क्रूड भंडार बढ़ने से कीमतों पर दबाव दिखा । उधर, एक महीने के निचले स्तरों से सोना सुधरा है। COMEX GOLD 1840 डॉलर के पास कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत
अमेरिका में ब्याज दरों में तेज बढ़ोतरी की आशंका से ग्लोबल मार्केट फिसले है। एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY भी आधा परसेंट टूटा है। US FUTURES में कमजोरी है। डाओ कल 430 अंक गिरकर बंद हुआ था।
- Stock Market Today Live: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।