Stock Market Highlights: 2 दिनों के तेजी के बाद सीमित दायरे में बाजार नजर आया। उतार-चढ़ाव के बीच   निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स  110.58  अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 80,956.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,467.45 के स्तर