Stock Market Highlights: उतार-चढ़ाव के बीच हरे निशान में बंद हुआ बाजार
2 दिनों के तेजी के बाद सीमित दायरे में बाजार नजर आया। उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी निचले स्तर से सुधरकर बंद होने में कामयाब रहा। बैंक निफ्टी, मिडकैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 110.58 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 80,956.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 10.30 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 24,467.45 के स्तर पर बंद हुआ।
HDFC Life, HDFC Bank, Apollo Hospitals, NTPC, Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर हैं। वहीं Bharti Airtel, Cipla, Bajaj Auto, Tata Motors, Adani Ports निफ्टी का टॉप लूजर हैं।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए। आईटी और मीडिया इंडेक्स 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी की तेजी रही।