Get App

लाइव ब्लॉग

Sujata Yadav DECEMBER 02, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 504 अंक टूटा, निफ्टी 26050 के नीचे हुआ बंद, रुपये में रहा दबाव

Stock Market Highlight:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.63 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 85,138.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143.55 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 26,032.20 के स्तर पर बंद हुआ

Stock Market Highlight:निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। इंट्राडे में निफ्टी 26,000 के नीचे फिसला। बड़े बैंकों के वेटेज घटने की खबर पर बैंक निफ्टी में दबाव रहा। PSU बैंकों में शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली हावी हुई। बैंकिंग, फाइनेंशियल, डिफेंस शेयरों में बिकवाली रही। दिन की ऊंचाई से निफ्टी PSU बैंक 1.5% से ज्यादा फिसला।

कारोबार के अंत में सें

 Stock Market Highlight:निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। इंट्राडे में निफ्टी 26,000 के नीचे फिसला।
Stock Market Highlight:निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। इंट्राडे में निफ्टी 26,000 के नीचे फिसला।
DECEMBER 02, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 504 अंक टूटा, निफ्टी 26050 के नीचे हुआ बंद

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन मुनाफावसूली का दबाव देखने को मिला। इंट्राडे में निफ्टी 26,000 के नीचे फिसला। बड़े बैंकों के वेटेज घटने की खबर पर बैंक निफ्टी में दबाव रहा। PSU बैंकों में शुरुआती तेजी के बाद मुनाफावसूली हावी हुई। बैंकिंग, फाइनेंशियल, डिफेंस शेयरों में बिकवाली रही। दिन की ऊंचाई से निफ्टी PSU बैंक 1.5% से ज्यादा फिसला।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 503.63 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 85,138.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 143.55 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 26,032.20 के स्तर पर बंद हुआ।

    DECEMBER 02, 2025 / 3:26 PM IST

    Stock Market Live Update: GMR एयरपोर्ट्स पर BofA Securities

    GMR एयरपोर्ट्स का शेयर आज नए LIFE TIME HIGH पर पहुंच गया है। इंट्राडे में शेयर 110 रुपये के पार भी निकल गया। दरअसल BOFA SECURITIES ने GMR एयरपोर्ट्स पर बुलिश रिपोर्ट निकाली है। BofA Securities ने 128 के टार्गेट दिए। GMR एयरपोर्ट्स से मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। ट्रैवेल की डिमांड बढ़ रही है। नॉन-एरो और रियल एस्टेट के मौके बढ़ रहे हैं। कानूनी मोर्चे पर कंपनी के पक्ष में फैसले आए। GMR एयरपोर्ट्स का वैल्युएशन आकर्षक हुआ। 15x adjusted EV/EBITDA पर वैल्युएशन आकर्षक हुआ।

      DECEMBER 02, 2025 / 3:17 PM IST

      Stock Market Live Update:गाइडेंस के मुकाबले कम एयर ट्रैफिक ने बनाया इंडिगो में दबाव

      इंडिगो के शेयर में आज दबाव है। दरअसल, कंपनी के एयर ट्रैफिक ग्रोथ गाइडेंस के मुकाबले कम रही है। गाइडेंस के मुकाबले कम एयर ट्रैफिक ग्रोथ देखने को मिल रहा । Q3 के लिए हाई टीन (17/18/19%) में क्षमता विस्तार का गाइडेंस दिया। कंपनी को 118 करोड़ का GST नोटिस मिला ।

        DECEMBER 02, 2025 / 2:53 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: ओमेक्स को RERA रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला

        ओमैक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, जो ओमेक्स की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है, को सेक्टर-79, फरीदाबाद, हरियाणा में एक कमर्शियल कॉलोनी, यानी “लंदन स्ट्रीट एक्सटेंशन” बनाने के लिए RERA रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मिला है।

          DECEMBER 02, 2025 / 2:53 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: भारत डायनेमिक्स को इंडियन आर्मी से और ऑर्डर मिले

          कंपनी को 13 नवंबर, 2025 से इंडियन आर्मी से 2461.62 करोड़ रुपये के और ऑर्डर मिले हैं। मिले बड़े ऑर्डर में ATGMs और SAM (इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट) शामिल हैं।ATGMs (एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल) 42 महीने में और सरफेस-टू-एयर मिसाइल (SAMs) 12 महीने में पूरी की जानी हैं।

            DECEMBER 02, 2025 / 2:52 PM IST

            Stock Market LIVE Updates: LIC नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी

            LIC नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी, कल से LIC के नए प्रोडक्ट की बिक्री शुरू होगी। कल से LIC के नए प्रोडक्ट की बिक्री शुरू होगी। LIC कल से नई पॉलिसी, नया प्रोडक्ट शुरू करेगी।

              DECEMBER 02, 2025 / 2:48 PM IST

              Stock Market Live Update: टाटा कम्युनिकेशंस की ब्रांच ने US बेस्ड कंपनी में 51% हिस्सा खरीदा

              टाटा कम्युनिकेशंस (नीदरलैंड्स) B.V, जो टाटा कम्युनिकेशंस की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है, ने कॉमोशन, इंक. के साथ एक स्टॉक खरीदने का एग्रीमेंट और दूसरे ट्रांज़ैक्शन डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए हैं। इसके तहत, मौजूदा शेयरहोल्डर्स से स्टॉक खरीदकर और टारगेट में कैपिटल इन्वेस्टमेंट करके, पूरी तरह से डाइल्यूटेड बेसिस पर 51% हिस्सा खरीदा जाएगा।इस एक्विजिशन के लिए कुल रकम लगभग USD 25.50 मिलियन (~ Rs 227 करोड़) है। कुल रकम में से, ~ USD 15.50 मिलियन कॉमोशन के फाउंडर्स और दूसरे बाहरी इन्वेस्टर्स से स्टॉक खरीदने के लिए और ~ USD 10.00 मिलियन कॉमोशन में कैपिटल कंट्रीब्यूशन के लिए है।

                DECEMBER 02, 2025 / 2:32 PM IST

                Stock Market Live Update: UBS ने एशियन पेंट्स पर दी न्यूट्रल रेटिंग

                यूबीएस ने एशियन पेंट्स पर रेटिंग अपग्रेड करते हुए बिकवाली से न्यूट्रल किया। साथ ही 2100 रुपये से लक्ष्य बढ़ाकर 3200 किया। Q2 वॉल्यूम शानदार, H2 वॉल्यूम को लेकर बड़ी उम्मीद है। Disruption साइकल पूरा हुआ। पिछले 15 साल से 12% CAGR है।

                  DECEMBER 02, 2025 / 2:26 PM IST

                  Stock Market Live Update:बैंक निफ्टी में आएंगे यूनियन बैंक, यस बैंक

                  31 दिसंबर से बैंक निफ्टी की तस्वीर बदलेगी। इंडेक्स में 12 के बजाए 14 शेयर होंगे। यूनियन बैंक और यस बैंक की एंट्री होगी। 4 चरणों में ICICI BANK, HDFC BANK और AXIS बैंक का वेटेज घटेगा। यूनियन बैंकNSE के सर्कुलर से वायदा का टॉप गेनर बना । लेकिन ICICI BANK, HDFC BANK में एक परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

                    DECEMBER 02, 2025 / 2:13 PM IST

                    Stock Market Live Update: नवंबर में एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को 884 करोड़ रुपये के EPC ऑर्डर मिले

                    नवंबर महीने के लिए, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनी मरीन और इंडस्ट्रियल बिज़नेस यूनिट (BU) के तहत सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर के कामों के लिए 884 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इन ऑर्डर में इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कॉन्ट्रैक्ट शामिल हैं।

                      DECEMBER 02, 2025 / 1:40 PM IST

                      Stock Market Live Update: MOIL ने मैंगनीज अयस्क के फेरो ग्रेड की कीमतें बढ़ाई

                      MOIL ने मैंगनीज अयस्क के फेरो ग्रेड की कीमतें बढ़ाईं। Mn-44% और उससे ज़्यादा मैंगनीज वाले मैंगनीज अयस्क के सभी फेरो ग्रेड की कीमतें दिसंबर 2025 महीने के लिए 3% बढ़ा दी गई हैं। Mn-44% से कम मैंगनीज वाले मैंगनीज अयस्क के बाकी सभी फेरो ग्रेड की कीमतें दिसंबर 2025 महीने के लिए 3% बढ़ा दी गई हैं।

                        DECEMBER 02, 2025 / 1:34 PM IST

                        वेबसोल एनर्जी सिस्टम ने लिंटन के साथ MoU साइन किया

                        वेबसोल एनर्जी सिस्टम ने PV इंगोट और वेफर इक्विपमेंट टेक्नोलॉजी में ग्लोबल लीडर लिंटन के साथ एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। दोनों पार्टियां भारत में फोटोवोल्टिक (PV) इंगोट और वेफर बनाने के मौके तलाशने पर सहमत हुई हैं, जहां वेबसोल का इरादा लिंटन से PV इंगोट और वेफर बनाने के इक्विपमेंट खरीदने का है।

                          DECEMBER 02, 2025 / 1:30 PM IST

                          Stock Market Live Update: स्विगी QIP के ज़रिए ₹100 बिलियन तक जुटाएगी

                          मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के मुताबिक, भारतीय फ़ूड डिलीवरी करने वाली स्विगी लिमिटेड अगले हफ़्ते की शुरुआत में इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से ₹100 बिलियन ($1.1 बिलियन) तक जुटाने की तैयारी कर रही है।

                          कंपनी ने शेयर बेचने के लिए तीन बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया है — सिटीग्रुप इंक. और जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी की भारतीय यूनिट्स, साथ ही कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, लोगों ने बताया, पहचान न बताने की शर्त पर क्योंकि जानकारी प्राइवेट है।

                          स्विगी के बोर्ड ने 7 नवंबर को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के ज़रिए ₹100 बिलियन तक जुटाने के प्लान को मंज़ूरी दी, जो शेयरहोल्डर और रेगुलेटरी अप्रूवल पर निर्भर है। लोगों ने कहा कि डील का समय और साइज़ अभी भी बदल सकता है।

                            DECEMBER 02, 2025 / 1:24 PM IST

                            Stock Market Live Update: FirstCry की Globalbees ने HS Fitness में खरीदी अतिरिक्त 6.49 प्रतिशत हिस्सेदारी

                            FirstCry की पैरेंट कंपनी, Brainbees Solutions Limited ने घोषणा की कि उसकी मटेरियल सब्सिडियरी, Globalbees Brands Private Limited ने HS Fitness Private Limited में अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे Globalbees की शेयरहोल्डिंग बढ़कर 86.49 प्रतिशत हो गई है।

                              DECEMBER 02, 2025 / 12:54 PM IST

                              Stock Market Live Update: अपोलो माइक्रो सिस्टम्स को DPIIT से डिफेंस एयरक्राफ्ट इक्विपमेंट बनाने के लिए 15 साल का लाइसेंस मिला

                              अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड ने मंगलवार, 2 दिसंबर को कहा कि उसे डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) से 15 साल का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस मिला है। यह लाइसेंस अनमैन्ड हेलीकॉप्टर एक्टिविटी के लिए डिफेंस एयरक्राफ्ट इक्विपमेंट बनाने के लिए है, जिसमें अनमैन्ड एरियल सिस्टम शामिल हैं।

                              इस लाइसेंस से हैदराबाद की डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म के लिए एडवांस्ड अनमैन्ड एरियल सिस्टम (UAS), इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम (INS) और पूरे रडार इक्विपमेंट में विस्तार करने का रास्ता साफ हो जाएगा, जिससे कंपनी का हाई-वैल्यू डिफेंस टेक्नोलॉजी में पोर्टफोलियो काफी बढ़ जाएगा।

                                DECEMBER 02, 2025 / 12:50 PM IST

                                Stock Market Live Update: मिनी डायमंड्स इंडिया के शेयर एक्स-स्प्लिट ट्रेड हो रहा

                                मिनी डायमंड्स (इंडिया) 5.28 रुपये या 18.98 प्रतिशत बढ़कर 33.10 रुपये पर था। इसने 33.35 रुपये का इंट्राडे हाई और 27.85 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है। यह 285,128 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 47,574 शेयर थे, जो 499.34 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.64 प्रतिशत या 0.18 रुपये गिरकर 27.82 रुपये पर बंद हुआ था।

                                शेयर ने 05 दिसंबर, 2024 और 03 मार्च, 2025 को क्रमशः 52-हफ़्ते का हाई 46.60 रुपये और 52-हफ़्ते का लो 19.50 रुपये छुआ था।अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 28.97 परसेंट नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 69.74 परसेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                                  DECEMBER 02, 2025 / 12:45 PM IST

                                  Stock Market Live Update:SPARC को यूएस कोर्ट से मिली बड़ी राहत

                                  SPARC को यूएस कोर्ट से बडी राहत मिली है। U.S. District Court ने Sezaby दवा के लिए Priority Review Voucher (PRV) को लेकर SPARC के पक्ष में फैसला सुनाया है।

                                    DECEMBER 02, 2025 / 12:33 PM IST

                                    RUPEE AT RECORD LOW: रुपये में गिरावट बढ़ी

                                    भारतीय रुपया 89.95 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह सोमवार के 89.55 के बंद भाव के मुकाबले 89.94 प्रति डॉलर पर नीचे ट्रेड कर रहा है। बड़े कॉरपोरेट्स और इंपोर्टर्स की डॉलर डिमांड और महंगे क्रूड ने रुपये में दबाव को ओर बढ़ाया है।

                                      DECEMBER 02, 2025 / 12:31 PM IST

                                      Stock Market Live Update:कंज्यूमर सेक्टर पर नोमुरा की राय

                                      नोमुरा को कंज्यूमर सेक्टर का आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है। नोमुरा का कहना है कि 2026 के लिए आउटलुक बेहतर है। सभी फैक्टर्स से सुधार के संकेत मिल रहे है। GPM/OPM में सालाना 57 bps/66 bps का सुधार संभव है। हालांकि प्राइसिंग आधारित ग्रोथ सीमित रहेगी। आगे प्राइसिंग पावर का फायदा मिल सकता है।

                                      कंज्यूमर सेक्टर में नोमुरा को गोदरेज कंज्यूमर, टाटा कंज्यूमर, मैरिको और ब्रिटानिया पसंद है। वहीं कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में टाइटन और एशियन पेंट्स टॉप पिक्स में शामिल है।

                                        DECEMBER 02, 2025 / 12:12 PM IST

                                        Stock Market Live Update: TRENT पर BERNSTEIN की राय

                                        TRENT पर BERNSTEIN ने Outperform कॉल दी है लेकिन शेयर के टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए 5000 रुपये प्रति शेयर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ में और गिरावट की आशंका नहीं है। बेस इफेक्ट के चलते स्प्लिट स्टोर का LFL पॉजिटिव हुआ। जुडियो नेटवर्क में सालाना 20% की ग्रोथ संभव है कंज्यूमर डिमांड साइकल में सुधार दिख सकता है। स्पेस में कंपिटीशन का स्तर बढ़ने से चिंता है। FY26 में 19% तो FY26-28 में 20% CAGR ग्रोथ संभव है।

                                          DECEMBER 02, 2025 / 11:57 AM IST

                                          Stock Market Live Update: अंबुजा सीमेंट ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा में क्लिंकर यूनिट का 4 MTPA ब्राउनफील्ड विस्तार शुरू किया

                                          कंपनी ने छत्तीसगढ़ के भाटापारा में क्लिंकर यूनिट का 4 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) ब्राउनफील्ड विस्तार सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है। इस क्लिंकर यूनिट के चालू होने के साथ, अंबुजा सीमेंट की कंसोलिडेटेड क्लिंकर कैपेसिटी बढ़कर 66 MTPA हो गई है।

                                            DECEMBER 02, 2025 / 11:32 AM IST

                                            Stock Market Live Update:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की राय

                                            आनंद राठी के सीनियर मैनेजर - इक्विटी रिसर्च जिगर एस पटेल का कहना है कि पिछले तीन सेशन में, निफ्टी 26,325–26,175 की छोटी रेंज में ही चलता रहा है। ऑवरली स्केल पर नेगेटिव डाइवर्जेंस 26,100 की ओर शॉर्ट-टर्म करेक्शन की संभावना दिखारहा है, जो 10 DEMA के आसपास है। यह लेवल 23 अक्टूबर के स्विंग प्वाइंट से भी मेल खाता है, जिससे यह एक ज़रूरी सपोर्ट ज़ोन बन जाता है। इस बीच, डेली RSI 50 से ऊपर बना हुआ है, इससे संकेत मिलता है कि अंदरूनी मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है और ब्रॉडर ट्रेंड बना हुआ है। इन टेक्निकल फैक्टर्स को देखते हुए,आने वाले सेशंस में निफ्टी में रिकवरी की उम्मीद है,बशर्ते इंडेक्स इस अहम मूविंग-एवरेज सपोर्ट से ऊपर बना रहे। निफ्टी के लिए 26,300, 26,400 पर अहम रेजिस्टेंस और 26,100, 26,000 पर सपोर्ट है।

                                              DECEMBER 02, 2025 / 11:30 AM IST

                                              Stock Market Live Update: NACL इंडस्ट्रीज़ ने फंड जुटाने को मंज़ूरी दी

                                              बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने 01 दिसंबर, 2025 को हुई अपनी मीटिंग में, राइट्स इश्यू के ज़रिए इक्विटी शेयर जारी करके 250 करोड़ रुपये से ज़्यादा के फंड जुटाने को मंज़ूरी दे दी है।बोर्ड ने 01 दिसंबर, 2025 से CFO के पद से चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर (CFO) श्री अनीश मैथ्यू के इस्तीफ़े पर ध्यान दिया और 01 दिसंबर, 2025 से कंपनी के चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर और की मैनेजेरियल पर्सनेल के तौर पर श्री एन. शंकर की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी। Nacl इंडस्ट्रीज़ का शेयर 1.95 रुपये या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 187.40 रुपये पर था।

                                                DECEMBER 02, 2025 / 11:16 AM IST

                                                Stock Market Live Update:Apollo Micro Systems को मिला मैन्युफैक्चरिंग का डिफेंस लाइसेंस

                                                Apollo Micro Systems को भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) द्वारा 22.03.2024 की अधिसूचना के अनुसार, I(D&R) अधिनियम, 1951 के तहत हैदराबाद, तेलंगाना में अपने प्लांट में डिफेंस आइटम बनाने के लिए डिफेंस लाइसेंस दिया गया है। यह लाइसेंस कंपनी को औद्योगिक विस्फोटक और विभिन्न डिफेंस से संबंधित उपकरण बनाने में सक्षम बनाता है।

                                                  DECEMBER 02, 2025 / 11:16 AM IST

                                                  Stock Market Live Update:Minda Corporation ने सुप्रतीक रॉय को CEO-इमर्जिंग बिज़नेस अपॉइंट किया

                                                  मिंडा कॉर्पोरेशन ने सुप्रतीक रॉय को CEO-इमर्जिंग बिज़नेस अपॉइंट किया। मिंडा कॉर्पोरेशन का भाव Rs 8.90 या 1.54 परसेंट बढ़कर Rs 585.80 पर था।इसने Rs 585.80 का इंट्राडे हाई और Rs 576.60 का इंट्राडे लो छुआ है।यह 4,910 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 10,363 शेयर थे, जो -52.62 परसेंट की गिरावट है।

                                                  पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.71 परसेंट या Rs 4.15 गिरकर Rs 576.90 पर बंद हुआ था।शेयर ने 29 सितंबर, 2025 और 11 अगस्त, 2025 को क्रम से Rs 644.35 का 52-हफ़्ते का हाई और Rs 445.25 का 52-हफ़्ते का लो छुआ था।

                                                    DECEMBER 02, 2025 / 10:47 AM IST

                                                    Stock Market Live Update:ब्लॉक डील के बाद 8% टूटा बजाज हाउसिंग

                                                    डिस्काउंट पर ब्लॉक डील के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस 8 परसेंट टूटा। शेयर ALL TIME LOW पर पहुंचा। साढ़े 19 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ। प्रोमोटर कंपनी बजाज फाइनेंस की हिस्सा बेचने की खबरें है।

                                                      DECEMBER 02, 2025 / 10:46 AM IST

                                                      Stock Market Live Update:PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम

                                                      PSU बैंकों में तेजी का मोमेंटम कायम है। इंडेक्स आज भी एक परसेंट मजबूत हुआ। यूनियन बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा वायदा के टॉप गेनर्स में शुमार हुआ। चुनिंदा फार्मा और एनर्जी शेयरों में भी खरीदारी रही लेकिन NBFCs में ज्यादा कमजोरी नजर आ रही है। निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स करीब एक परसेंट नीचे फिसला है।

                                                        DECEMBER 02, 2025 / 10:23 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: मज़बूत यील्ड से सोने की कीमतों में गिरावट, US डेटा पर फोकस

                                                        पिछले सेशन में छह हफ़्ते के हाई पर पहुँचने के बाद, मंगलवार को शुरुआती ट्रेडिंग में सोने की कीमतों में गिरावट आई, क्योंकि U.S. ट्रेजरी यील्ड बढ़ने और प्रॉफ़िट लेने से U.S. इकोनॉमिक डेटा से पहले सेंटिमेंट पर असर पड़ा, जो फ़ेडरल रिज़र्व की पॉलिसी का रास्ता तय कर सकता है।

                                                        सोमवार को 21 अक्टूबर के बाद अपने सबसे ऊँचे लेवल पर पहुँचने के बाद, स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $4,215.48 प्रति औंस पर आ गया।दिसंबर डिलीवरी के लिए U.S. गोल्ड फ़्यूचर्स 0.6% गिरकर $4,247.10 प्रति औंस पर आ गया।

                                                          DECEMBER 02, 2025 / 10:22 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: नवंबर में हुंडई मोटर इंडिया की बिक्री 9% बढ़ी

                                                          हुंडई ने नवंबर 2025 में कुल 66,840 यूनिट की बिक्री की रिपोर्ट दी है, जो साल-दर-साल 9.1% की बढ़ोतरी है, जो SUV की लगातार मांग और मजबूत एक्सपोर्ट मोमेंटम की वजह से है।हुंडई मोटर इंडिया का भाव 37.60 रुपये या 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,355.50 रुपये पर था।इसने 2,416.90 रुपये का इंट्राडे हाई और 2,350.55 रुपये का इंट्राडे लो छुआ है यह 6,912 शेयरों के वॉल्यूम के साथ ट्रेड कर रहा था, जबकि इसके पांच दिन के एवरेज 36,771 शेयरों के वॉल्यूम के साथ -81.20 प्रतिशत की गिरावट आई।

                                                          पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 2.90 प्रतिशत या 67.40 रुपये बढ़कर 2,393.10 रुपये पर बंद हुआ था।शेयर ने 22 सितंबर, 2025 और 07 अप्रैल, 2025 को क्रमशः 52-हफ़्ते का हाई 2,889.65 रुपये और 52-हफ़्ते का लो 1,542.95 रुपये छुआ। अभी, स्टॉक अपने 52-हफ़्ते के हाई से 18.48 प्रतिशत नीचे और अपने 52-हफ़्ते के लो से 52.66 प्रतिशत ऊपर ट्रेड कर रहा है।

                                                            DECEMBER 02, 2025 / 9:59 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: विप्रो ने HARMAN की DTS बिज़नेस यूनिट का एक्विजिशन पूरा किया

                                                            विप्रो ने घोषणा की है कि ज़रूरी रेगुलेटरी अप्रूवल मिलने के बाद, HARMAN की डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्यूशंस (DTS) बिज़नेस यूनिट का एक्विजिशन पूरा हो गया है। डील के सफल होने के साथ, DTS, विप्रो की इंजीनियरिंग ग्लोबल बिज़नेस लाइन के हिस्से के तौर पर काम करना शुरू कर देगा।

                                                              DECEMBER 02, 2025 / 9:58 AM IST

                                                              Stock Market Live Update:बायोकॉन ने एमजेन के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट की घोषणा की

                                                              Stock Market Live Update:बायोकॉन बायोलॉजिक्स, जो पूरी तरह से इंटीग्रेटेड ग्लोबल बायोसिमिलर कंपनी है और बायोकॉन की सब्सिडियरी है, ने आज एमजेन इंक. के साथ एक सेटलमेंट एग्रीमेंट की घोषणा की, जिससे यूरोप और बाकी दुनिया में इसके डेनोसमैब बायोसिमिलर के कमर्शियलाइज़ेशन का रास्ता साफ हो गया है। इस एग्रीमेंट से बायोकॉन बायोलॉजिक्स 2 दिसंबर, 2025 से यूरोप में अपने दोनों डेनोसमैब बायोसिमिलर का कमर्शियलाइज़ेशन कर सकेगी।

                                                                DECEMBER 02, 2025 / 9:20 AM IST

                                                                Stock Market Live Update:सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

                                                                मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के चलते, 2 दिसंबर को भारतीय इंडेक्स निफ्टी के 26150 से नीचे गिरने के साथ खुले।सेंसेक्स 233.32 पॉइंट्स या 0.27 परसेंट गिरकर 85,408.58 पर और निफ्टी 67.70 पॉइंट्स या 0.26 परसेंट गिरकर 26,108.05 पर था। लगभग 214 शेयर बढ़े, 265 शेयर गिरे, और 54 शेयर बिना किसी बदलाव के रहे।एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, NTPC, SBI, ट्रेंट निफ्टी पर बड़े फायदे में रहे, जबकि ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज में नुकसान हुआ।

                                                                  DECEMBER 02, 2025 / 9:04 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखा दबाव

                                                                  प्री-ओपनिंग में बाजार में दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 436.40 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 85,205.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 127.95अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 26,064.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा

                                                                    DECEMBER 02, 2025 / 9:03 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update: गौरव नरेश लोढ़ा ने वेलस्पन इन्वेस्टमेंट के 25,127 शेयर बेचे

                                                                    गौरव नरेश लोढ़ा ने वेलस्पन इन्वेस्टमेंट्स एंड कमर्शियल्स के 25,127 शेयर (0.69 प्रतिशत) 1,400.02 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे। पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 218.05 रुपये या 17.83 प्रतिशत बढ़कर 1,441.05 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                      DECEMBER 02, 2025 / 9:02 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: अक्टूबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 14 महीने के सबसे निचले स्तर 0.4% पर आ गया

                                                                      सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल डेटा के अनुसार, अक्टूबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 14 महीने के सबसे निचले स्तर 0.4 प्रतिशत पर आ गया, जबकि पिछले महीने यह 4.6 प्रतिशत था।

                                                                      इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में यह कमी कोर इंडस्ट्रीज़ के परफॉर्मेंस के हिसाब से है, जहाँ पिछले फिस्कल ईयर के मुकाबले ग्रोथ 14 महीने के सबसे निचले स्तर 0 प्रतिशत पर आ गई, क्योंकि एनर्जी वाले भारी सेक्टर्स ने इंडेक्स को ठहराव में धकेल दिया।

                                                                        DECEMBER 02, 2025 / 8:58 AM IST

                                                                        Stock Market Live Update:LKP Securities के वत्सल भुवा की राय

                                                                        LKP Securities के वत्सल भुवा ने बताया कि सोमवार लगातार तीसरा कमजोर क्लोज रहा, जो यह संकेत देता है कि निफ्टी ऊंचे स्तरों पर कंसोलिडेशन में है। उन्होंने कहा कि 26,200 और 26,300 पर भारी कॉल राइटिंग यह दिखाती है कि बाजार फिलहाल साइडवेज से लेकर हल्की कमजोरी वाले रुझान में है। भुवा के मुताबिक, निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 26,100 पर है और रेजिस्टेंस 26,300 पर, जबकि पोजिशनल सपोर्ट 26,000 स्तर पर बना हुआ है।

                                                                          DECEMBER 02, 2025 / 8:57 AM IST

                                                                          Stock Market Live Update:Centrum Broking के नीलेश जैन की राय

                                                                          Centrum Broking के नीलेश जैन का मानना है कि निफ्टी की तेजी अब थोड़ी धीमी हो सकती है और बाजार कंसोलिडेशन के फेज में जा सकता है। उन्होंने कहा कि इंडेक्स के लिए पहला सपोर्ट 26,120 पर है और उसके नीचे 26,000 भी मजबूत सपोर्ट देता है। उन्होंने कहा कि अगर निफ्टी 26,300 के ऊपर जाता है, तो 26,450 की ओर तेजी का रास्ता खुल सकता है। जैन ने चेतावनी दी कि ऊपरी स्तरों पर इंडेक्स के पीछे भागना ठीक नहीं है और ट्रेडर्स को किसी भी पुलबैक का इंतजार करना चाहिए।

                                                                            DECEMBER 02, 2025 / 8:56 AM IST

                                                                            Stock Market Live Update: प्रमोटर ने ऑयल कंट्री ट्यूबलर में हिस्सा बेचा

                                                                            विवेक मुंद्रा ने 49.40 लाख शेयर 65.30 रुपये में खरीदे। बेचने वाली प्रमोटर एंटिटी यूनाइटेड स्टील एलाइड इंडस्ट्रीज थी, जिसने 49.40 लाख शेयर (9.50 प्रतिशत हिस्सा) 65.30 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेचे।पिछले ट्रेडिंग सेशन में, शेयर 0.52 रुपये या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.88 रुपये पर बंद हुआ था।

                                                                              DECEMBER 02, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                              Stock Market Live Update: निफ्टी पर रणनीति

                                                                              पहला रजिस्टेंस 26,200-26,250 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 26,300-26,350 पर है। इंट्राडे के लिए बिकवाली जोन 26,225-26,275 पर है इसके लिए स्टॉपलॉस 26,325 पर लगाए। पहला सपोर्ट 26,100-26,150 पर है। बड़ा सपोर्ट 26,000-26,050 पर है इंट्राडे के लिए खरीदारी जोन 26,075-26,125 पर है इसके लिए 26,000 पर स्टॉपलॉस लगाए।

                                                                                DECEMBER 02, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                                Stock Market Live Update: बैंक निफ्टी पर रणनीति

                                                                                बैंक निफ्टी में दोबारा एंट्री का सबसे अच्छा जोन 59,150-59,300 पर है। बैंक निफ्टी में अब 58,750 का नया बेस है। पॉलिसी में अगर रेट कट या dovish pause आया तो नया high लगेगा। अगर 2026 का नजरिया है तो 70,000 भी संभव है। सरकारी बैंकों में अभी भी काफी मोमेंटम है।

                                                                                  DECEMBER 02, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Update: 14 महीने के निचले स्तर पर अक्टूबर IIP

                                                                                  इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 14 महीने के निचले स्तर पर अक्टूबर IIP आए। 4% से घटकर 0.4% पर पहुंची। मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग, इलेक्ट्रिसिटी समेत सभी सेक्टर में गिरावट दर्ज की।

                                                                                    DECEMBER 02, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Update:सप्लाई पर जियोपॉलिटिकल रिस्क से तेल चढ़ा

                                                                                    मंगलवार को शुरुआती ट्रेड में तेल की कीमतें लगातार दूसरे सेशन में बढ़ीं, क्योंकि मार्केट पार्टिसिपेंट्स ने रूसी एनर्जी साइट्स पर यूक्रेनी ड्रोन हमलों और U.S.-वेनेजुएला के बढ़ते तनाव से होने वाले रिस्क का अंदाज़ा लगाया।

                                                                                    ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 14 सेंट, या 0.2% बढ़कर $63.31 प्रति बैरल हो गया। U.S. वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट क्रूड 18 सेंट, या 0.3% बढ़कर $59.50 प्रति बैरल हो गया।सोमवार को दोनों बेंचमार्क 1% से ज़्यादा बढ़े।

                                                                                      DECEMBER 02, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Update: नवंबर में GST कलेक्शन 12 महीने के सबसे निचले स्तर 1.7 लाख करोड़ रुपये पर आ गया

                                                                                      नवंबर में GST कलेक्शन 12 महीने के सबसे निचले स्तर 1.7 लाख करोड़ रुपये पर आ गयानवंबर में GST कलेक्शन 12 महीने के सबसे निचले स्तर 1.7 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जबकि पिछले महीने यह 1.96 लाख करोड़ रुपये था। प्रोविजनल डेटा से पता चला कि 0.7 प्रतिशत की ग्रोथ रेट भी महामारी के बाद सबसे धीमी थी।यह ट्रेंड 22 सितंबर को शुरू किए गए GST रेट को तर्कसंगत बनाने के जैसा है।घरेलू रेवेन्यू में 1.5 प्रतिशत की गिरावट के कारण नेट GST कलेक्शन 1.3 प्रतिशत बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये हो गया।

                                                                                        DECEMBER 02, 2025 / 8:16 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Update: टाटा कम्युनिकेशंस की ब्रांच ने US बेस्ड कंपनी में 51% हिस्सा खरीदा

                                                                                        टाटा कम्युनिकेशंस (नीदरलैंड्स) B.V, जो टाटा कम्युनिकेशंस की पूरी तरह से मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी है, ने कॉमोशन, इंक. के साथ एक स्टॉक खरीदने का एग्रीमेंट और दूसरे ट्रांज़ैक्शन डॉक्यूमेंट्स पर साइन किए हैं। इसके तहत, मौजूदा शेयरहोल्डर्स से स्टॉक खरीदकर और टारगेट में कैपिटल इन्वेस्टमेंट करके, पूरी तरह से डाइल्यूटेड बेसिस पर 51% हिस्सा खरीदा जाएगा।

                                                                                        इस एक्विजिशन के लिए कुल रकम लगभग USD 25.50 मिलियन (~ Rs 227 करोड़) है।

                                                                                        कुल रकम में से, ~ USD 15.50 मिलियन कॉमोशन के फाउंडर्स और दूसरे बाहरी इन्वेस्टर्स से स्टॉक खरीदने के लिए और ~ USD 10.00 मिलियन कॉमोशन में कैपिटल कंट्रीब्यूशन के लिए है।

                                                                                          DECEMBER 02, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Update:आज खुलेगा Bank of Maha का OFS

                                                                                          नॉन रिटेल के लिए आज Bank of Maharashtra का ऑफर फॉर सेल खुलेगा। सरकार 5 परसेंट हिस्सा बेच रही है। एक परसेंट ग्रीन शू ऑप्शन भी मौजूद है। फ्लोर प्राइस 54 रुपए प्रति शेयर है ।

                                                                                            DECEMBER 02, 2025 / 8:07 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Update:उम्मीद से बेहतर हीरो मोटो की सेल्स

                                                                                            नवंबर में हीरो मोटो की बिक्री उम्मीद से कहीं बेहतर रही । कंपनी की सेल्स 31% से ज्यादा बढ़कर 6 लाख यूनिट्स के पार निकली। एक्सपोर्ट्स में भी करीब 70% का उछाल आया।

                                                                                              DECEMBER 02, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Update:Bajaj Hsg Fin में बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                                              सूत्रों के हवाले CNBC-आवाज़ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक बजाज हाउसिंग फाइनेंस में आज बड़ी ब्लॉक डील संभव है। प्रोमोटर कंपनी बजाज फाइनेंस 2% हिस्सेदारी बेचेगी। करीब साढ़े 9 परसेंट डिस्काउंट पर 95 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया।

                                                                                                DECEMBER 02, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Update: आज कैसे मिल रहे है ग्लोबल संकेत

                                                                                                भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहे है। एशियाई बाजार भी ऊपर नजर आ रहा है, लेकिन कल अमेरिका में लगातार 5 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। डाओ जोंस 400 प्वाइंट से ज्यादा गिरा । S&P और नैस्डैक पर भी दबाव देखने को मिला। क्रिप्टो में भारी गिरावट से मूड बिगड़ा है।

                                                                                                  DECEMBER 02, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।