Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News FEBRUARY 18, 2025 / 3:43 PM IST

Stock Market Highlights: मामूली गिरावट लेकर बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, आईटी, ऑयल एंड गैस शेयर चमके, फार्मा शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlights: Trent, IndusInd Bank, HUL, Britannia Industries, M&M निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Tech Mahindra, Wipro, Apollo Hospitals, Power Grid और HDFC Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

Stock Market Highlights:सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। FMCG, ऑटो, बैंकिंग शेयरो में दबाव देखने को मिला। जबकि IT, एनर्जी, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 29.47 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 75,967.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी  14.2

 Stock Market LIVE Updates:CLSA ने नजारा टेक के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर रखा है।
Stock Market LIVE Updates:CLSA ने नजारा टेक के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर रखा है।
FEBRUARY 18, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग

सेंसेक्स वीकली एक्सपायरी पर बाजार में रिकवरी देखने को मिली और बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। FMCG, ऑटो, बैंकिंग शेयरो में दबाव देखने को मिला। जबकि IT, एनर्जी, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप इडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुए।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.8 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Trent, IndusInd Bank, HUL, Britannia Industries, M&M निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं Tech Mahindra, Wipro, Apollo Hospitals, Power Grid और HDFC Bank निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

आईटी, ऑयल एंड गैस, पावर , फार्मा, पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। वहीं आईटी इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 29.47 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 75,967.39 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 14.20 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 22,945.30 के स्तर पर बंद हुआ।

    FEBRUARY 18, 2025 / 3:30 PM IST

    Stock Market Live Updates:Tech Mahindra पर सीएलएसए की राय

    सीएलएसए ने Tech Mahindra को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2030 रुपये तय किया है। सीएलएसए का कहना है कि लार्जकैप IT में कंपनी में टेक महिंद्रा उनकी टॉप पिक है। कंपनी के नतीजे अच्छे रहे। FY27 में 15% EBIT मार्जिन ग्रोथ का लक्ष्य हासिल कर सकती है। FY27 में रेवेन्यू ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर रह सकती है। कई अहम फैसलों से ऑर्डरबुक मजबूत होगी। बेहतर एग्जीक्यूशन से मुनाफे में सुधार मुमकिन है।

      FEBRUARY 18, 2025 / 3:19 PM IST

      Stock Market Live Updates:जेपीमॉर्गन ने पर्सिस्टेंट सिस्टम्स को दी आउटपरफॉर्म रेटिंग

      जेपीमॉर्गन ने पर्सिस्टेंट सिस्टम्स को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹7,200 फिक्स किया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि यह जितने स्टॉक को कवर कर रहा है, उसमें सबसे तेज यही कंपनी आगे बढ़ रही है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-27 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना 21% और अर्निंग्स 29% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट ने कठिन माहौल में भी अच्छा काम किया है और पिछले कुछ समय से इसके शेयरों में जो गिरावट आई है, उसने खरीदारी के लिए और अच्छा माहौल बना दिया है।

        FEBRUARY 18, 2025 / 2:52 PM IST

        Stock Market LIVE Updates: निफ्टी में नीचे से करीब 150 प्वाइंट रिकवरी आई

        निफ्टी में नीचे से करीब 150 प्वाइंट रिकवरी आई। सेंसेक्स नीचे से करीब 480 प्वाइंट सुधरा । सेंसेक्स 76,015.83 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 22,953.75 के स्तर पर नजर आ रहा है।

          FEBRUARY 18, 2025 / 2:21 PM IST

          Stock Market Live Updates: IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल की निफ्टी पर राय

          IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने कहा कि बाजार में आज कहीं ना कहीं सेलिंग प्रेशर नजर आ रहा है। निफ्टी में 22800 का लेवल काफी अहम हैं। इस पर वॉच रखना जरूरी हैं। अगर ये लेवल टूटता है तो इसमें जोरदार बिकवाली देखने को मिल सकती है। इसमें हमने सतर्क रवैया अपनाया है। निफ्टी में 23000 के लेवल पर बहुत ज्यादा राइटिंग हुई है। निफ्टी में हम 22800 के लेवल पर ध्यान दिये हुए हैं। यदि ये लेवल टूटता है तो निफ्टी कहीं ना कहीं 22400 तक जाता हुआ दिखाई दे सकता है। लिहाजा हम बाजार में सतर्कतापूर्ण नजरिया लेकर चल रहे हैं।

            FEBRUARY 18, 2025 / 2:10 PM IST

            Stock Market Live Updates:कैपिटल गुड्स, PSUs में तेज गिरावट

            कैपिटल गुड्स और PSUs में आज सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है। दोनों सेक्टर इंडेक्स सवा से डेढ़ परसेंट फिसले। PSUs में BHEL, HAL और BEL 3-5 परसेंट फिसले । साथ ही रियल्टी और ऑटो में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

              FEBRUARY 18, 2025 / 1:52 PM IST

              Stock Market Live Updates: महानगर गैस के शेयर में तेजी

              कमजोर बाजार में भी महानगर गैस के शेयर में मजबूती दिख रही है। जिसका कारण है BMC का निर्देश। BMC ने मुंबई में clean और eco-friendly फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाया है। BMC ने क्लीन और इको-फ्रेंडली फ्यूल इस्तेमाल के निर्देश जारी किए। BMC ने कहा प्रदूषण वाले फ्यूल की जगह CNG और PNG अपनाएं। BMC से 84 रेस्टोंरेट, ईटरीज, बेकरीज, होटल्स, रोड वेंडर्स को निर्देश दिए। क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन के देखरेख के लिए ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे। ट्रांजिशन पूरा होने तक लाइसेंस में 'NOT TO RENEW' लिखा जाएगा। BMC ने 8 जुलाई तक इको-फ्रेंड्ली फ्यूल में स्विच करने के निर्देश दिए।

                FEBRUARY 18, 2025 / 1:32 PM IST

                Stock Market Live Updates:टेस्ला की भारत में होगी एंट्री

                जल्द में भारत में ही टेस्ला बिकेगी। टेस्ला ने भारत में भर्ती शुरू की। वेबसाइट पर 13 वैकेंसी निकली है। पिछले हफ्ते PM मोदी के साथ मुलाकात के बाद एक्शन में एलॉन मस्क आए

                  FEBRUARY 18, 2025 / 12:59 PM IST

                  Stock Market Live Updates:शेयर बाजार में जल्द ही एंट्री ले सकता है Licious

                  ऑनलाइन मीट और सीफूड बेचने वाली कंपनी लिशियस (Licious) की भी शेयर बाजार में जल्द ही एंट्री हो सकती है। कंपनी अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जुट गई है। कंपनी का आईपीओ अगले साल 2026 में आ सकता है। आईपीओ से पहले कंपनी खुद को मुनाफे में लाने की कोशिशों में है। ब्लूमबर्ग ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। लिशियस में टेमसेक होल्डिंग्स सहित कई दिग्गज इनवेस्टमेंट फर्मों ने निवेश किया हुआ है।

                  पूरी खबर यहां पढ़ें- ऑनलाइन मीट बेचने वाली 'Licious' ने शुरु की IPO लाने की तैयारी, ₹17000 करोड़ का वैल्यूएशन चाहती है कंपनी

                    FEBRUARY 18, 2025 / 12:39 PM IST

                    Stock Market Live Updates:11 एयरपोर्ट के निजीकरण पर फैसला जल्द- सूत्र

                    सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों के हवाले से मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक 11 एयरपोर्ट के निजीकरण पर फैसला जल्द संभव है। PPP मॉडल के तहत निजीकरण होगा। प्राइवेट कंपनियों को एयरपोर्ट दिए जाएंगे। इसके लिए विमानन मंत्रालय प्रस्ताव तैयार कर रही है । सूत्रों के मुताबिक नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन 2.0 के तहत निजीकरण होगा। अमृतसर, वाराणसी एयरपोर्ट का निजीकरण संभव है । साथ ही भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर का निजीकरण संभव है। कुशीनगर, गया, हुबली, औरंगाबाद का निजीकरण संभव है। त्रिची और तिरुपति एयरपोर्ट का निजीकरण संभव है।

                      FEBRUARY 18, 2025 / 12:26 PM IST

                      Stock Market Live Updates: एयरटेल के शेयर में दबाव

                      8500 करोड़ की बड़ी ब्लॉक डील के बाद भारती एयरटेल के शेयर में कमजोरी देखने को मिल रही है। प्रोमोटर एंटिटी CONTINENT INVESTMENT ने करीब 1 परसेंट शेयर बेचे । वहीं भारती टेलीकॉम और GQG, लैजार्ड, फिडेलिटी, SBI पेंशन समेत 6 बड़े संस्थागत निवेशकों के शेयर खरीदने की रिपोर्ट है।

                        FEBRUARY 18, 2025 / 12:08 PM IST

                        Stock Market Live Updates:बाजार में फिर बिकवाली हावी

                        बाजार में फिर बिकवाली हावी हुई। निफ्टी करीब 130 प्वाइंट से ज्यादा फिसलकर 22850 के नीचे फिसला है। ICICI BANK, M&M, BHARTI AIRTEL और HDFC BANK ने दबाव बनाया। बैंक निफ्टी भी कमजोर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट सबसे ज्यादा रहा। INDIA VIX 3% उछला है।

                          FEBRUARY 18, 2025 / 11:51 AM IST

                          Stock Market LIVE Updates: दिसंबर 2025 तक निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 26000 का स्तर- ब्रोकरेज सिटी रिसर्च

                          बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी सितंबर 2024 में दर्ज अपने ऑलटाइम हाई से लगभग 13 फीसदी टूट चुका है। हालांकि,अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज सिटी रिसर्च का मानना ​​है कि दिसंबर 2025 तक यह फ्रंटलाइन इंडेक्स 26,000 के स्तर पर पहुंच जाएगा, यानि दिसंबर तक इसमें मौजूदा स्तरों से 13 फीसदी की तेजी का संकेत है। सिटी रिसर्च ने एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, एंड्योरेंस टेक्नोलॉजीज, एचडीएफसी लाइफ, टोरेंट फार्मा और मेकमाईट्रिप पर अपनी 'buy' रेटिंग दोहराई है। अलग सेक्टरों की बात करें तो सिटी रिसर्च टेलीकॉम और हेल्थकेयर पर ओवरवेट है। दूसरी तरफ यह आईटी, मेटल और कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी काउंटर्स पर अंडरवेट है।

                          पूरी खबर यहां पढ़े- दिसंबर 2025 तक निफ्टी फिर से हासिल कर सकता है 26000 का स्तर, बैंक,टेलीकॉम और हेल्थकेयर शेयरों में बनेगा पैसा-सिटी रिसर्च

                            FEBRUARY 18, 2025 / 11:40 AM IST

                            Stock Market LIVE Updates: DEEPAK NITRITE पर डैम कैप की बाजार पर राय

                            डैम कैप ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट प्राइस 2142 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का Q2FY26 से एग्रीकेम कारोबार सामान्य हो सकता है। Q4 में Phenolics बिजनेस पर ज्यादा इंपोर्ट का असर संभव है। एसिट यूनिट, MIDC जैसे कई प्रोजेक्ट से मार्जिन को सपोर्ट संभव है। कंपनी के 2-3 साल में करीब 2000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट शुरू हो सकते हैं। H2FY26 के बाद से कंपनी के मार्जिन बढ़ने की उम्मीद है। इन्होंने FY25/FY26/FY27 के लिए इसका EPS अनुमान 20%/24%/12% घटाया है।

                              FEBRUARY 18, 2025 / 11:34 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates:फार्मा शेयरों की सेहत खराब

                              फार्मा शेयरों की सेहत खराब है। लॉरेस लैब्स, अरबिंदो फार्मा और बायोकॉन में 3-4 परसेंट की गिरावट आई। ग्रेन्यूल्स और जायडस लाइफ भी 2-3 परसेंट कमजोर दिखाई दे रहा।

                                FEBRUARY 18, 2025 / 11:29 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:डीमर्जर पर वेदांता की अहम बैठक

                                डीमर्जर प्लान पर आज वेदांता के लेंडर्स और शेयरहोल्डर्स की अहम बैठक होगी। वैल्यु अनलॉकिंग के लिए कारोबार को पांच अलग हिस्सों में बांटने की योजना पर फैसला संभव है। शेयर करीब 2 परसेंट नीचे आया।

                                  FEBRUARY 18, 2025 / 11:22 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:सीमेंट सेक्टर पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  इस बीच MORGAN STANLEY ने सीमेंट सेक्टर पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि अगले कुछ तिमाहियों में डिमांड मोमेंटम बना रह सकता है। अच्छे डिमांड से प्राइस हाइक को सपोर्ट संभव है। मीडियम टर्म के लिए ऑउटलुक कंस्ट्रक्टिव बना रहेगा। कच्चे माले की लागत में सुधार से मार्जिन में बढ़त संभव है। छोटी और मध्यम अवधि में चुनिंदा सीमेंट अच्छा कर सकते हैं।

                                    FEBRUARY 18, 2025 / 11:09 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: DEEPAK NITRITE पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    मॉर्गन स्टैनली ने दीपक नाइट्राइट पर राय देते हुए कहा कि इसके Phenolics प्रोडक्शन में कमी आई है। इसके साथ ही कंपनी के नतीजों पर ज्यादा इंपोर्ट का भी असर दिखाई दिया। इस तिमाही में प्लांट का ऑपरेशन सामान्य हुआ है। ज्यादा इंपोर्ट का असर मार्च तक कम हो सकता है। इसके Q4 में Advanced Intermediates में रिवाइवल संभव है। Q4 से नए प्रोडक्ट और कॉस्ट कंट्रोल का भी फायदा मिलेगा। नए प्रोजेक्ट में देरी, FY26 से शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने इस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 3000 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

                                      FEBRUARY 18, 2025 / 10:51 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: IT में खरीदारी, पर्सिस्टेंट 3% ऊपर

                                      IT शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। जेपी मॉर्गन की आउटपरफॉर्म रेटिंग से पर्सिस्टेंट करीब 3 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। 7200 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया। टेक महिंद्रा और LTIMINDTREE भी एक दो परसेंट मजबूत नजर आ रहा है।

                                        FEBRUARY 18, 2025 / 10:32 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:डिफेंस और रेलवे शेयरों में कमजोरी

                                        डिफेंस और रेवले शेयरों में कमजोरी देखने को मिला। BHEL, मझगांव डॉक और गार्डेन रीच में 2-3 परसेंट की गिरावट आई। RVNL, इरकॉन, रेलटेल भी 3-4 परसेंट लुढ़के है।

                                          FEBRUARY 18, 2025 / 10:18 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: ABB इंडिया का शेयर 4% से ज्यादा उछला

                                          बाजार में रिकवरी की कोशिश नजर आ रही है। निचले स्तरों से निफ्टी करीब 50 प्वाइंट सुधरकर 22900 के पार निकला है। इंफोसिस, HDFC BANK, रिलायंस और टेक महिंद्रा ने जोश भरा है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप में दबाव कायम है। इस बीच अच्छे नतीजे से ABB इंडिया का शेयर 4% से ज्यादा उछला है। चौथी तिमाही में मुनाफा अनुमान से काफी ज्यादा निकला है।

                                            FEBRUARY 18, 2025 / 10:11 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:एयरटेल 5 करोड़ से ज्यादा शेयरों का ब्लॉक

                                            ब्लॉक डील के बाद भारती एयरटेल के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। प्रोमोटर एंटिटी CONTINENT INVESTMENT ने करीब 1 परसेंट शेयर बेचे । भारती टेलीकॉम और दूसरे निवेशकों ने खरीदा हिस्सा। 8500 करोड़ रुपए में 5 करोड़ से ज्यादा शेयरों का ब्लॉक हुआ।

                                              FEBRUARY 18, 2025 / 10:05 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:नजारा टेक पर सीएलएसए की राय

                                              CLSA ने नजारा टेक के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दी है और शेयर का टारगेट प्राइस 665 रुपये प्रति शेयर रखा है। यह इसके सोमवार 17 फरवरी के बंद भाव से करीब 28.2% गिरावट का अनुमान है।CLSA का कहना है कि कंपनी की तीसरी तिमाही के दौरान रेवेन्यू में बढ़ोतरी मुख्य रूप से अधिग्रहण के कारण हुई है, न कि ऑर्गेनिक ग्रोथ से। रिपोर्ट में कहा गया है कि नजारा टेक के मुख्य ऐप 'Kiddopia' के सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार गिरावट देखी जा रही है।

                                                FEBRUARY 18, 2025 / 10:01 AM IST

                                                FII और DII फंड फ्लो

                                                विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 17 फरवरी को 3,937 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 4,759 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                  FEBRUARY 18, 2025 / 9:22 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates:प्रोमोटर एंटिटी ने 0.84% हिस्सा बेचा- BHARTI AIRTEL

                                                  BHARTI AIRTEL ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि प्रोमोटर एंटिटी ने 0.84% हिस्सा बेचा। इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्ट ने हिस्सा बेचा है। प्रोमोटर ने 8,485 करोड़ में 0.84% हिस्सा बेचा।

                                                    FEBRUARY 18, 2025 / 9:20 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:गिरावट पर खुला बाजार

                                                    बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 86.49 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 75,910.37 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 34.55 अंक यानी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 22,924.95 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                    Bharti Airtel, Tech Mahindra, Apollo Hospitals, Axis Bank, Kotak Mahindra Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Tata Steel, NTPC, ONGC, JSW Steel, Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर हैं।

                                                      FEBRUARY 18, 2025 / 9:10 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स -निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                      प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स -निफ्टी की फ्लैट चाल देखने को मिला। सेंसेक्स 72.73 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 76,069.59 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 15.95 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 22,975.45 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

                                                        FEBRUARY 18, 2025 / 8:59 AM IST

                                                        tock Market Live Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                        जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में दिखी कमजोर अर्निंग ग्रोथ के साथ ही एफआईआई द्वारा हो रही निरंतर बिकवाली, निकट भविष्य में बाजार में उछाल की संभावना को सीमित कर रही है। कमजोर होते रुपये और बढ़ते व्यापार घाटे के कारण निवेशकों में सतर्कता की भावना बढ़ने की संभावना है। ब्रॉडर इंडेक्सों में भारी गिरावट के बावजूद छोटे-मझोले शेयरों का वैल्यूएशन अभी भी आकर्षक नहीं है। हालांकि,अमेरिकी ट्रेड नीतियों में अनिश्चितताओं में कोई कमी और डिस्क्रिशनरी खर्च में सुधार के शुरुआती संकेत बाजार में उछाल लाने में मदद कर सकते हैं।

                                                          FEBRUARY 18, 2025 / 8:54 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                          अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 22,850-22,900 पर है जबकि सबसे अहम सपोर्ट 22,750-22,800 पर है। पहला रजिस्टेंस 23,000-23,050 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,100-23,200 पर है। आज सावधानी से ट्रेड करें। बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिख सकता है। अभी पहले से सोचकर ट्रेड लेने वाला बाजार नहीं है।

                                                            FEBRUARY 18, 2025 / 8:53 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 49,000-49,200 पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 48,500-48,600 पर है। पहला रजिस्टेंस 49,300-49,500 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 49,800-50,000 पर है। आज निफ्टी बैंक में कोई ट्रेड नहीं। स्क्रीन को देखकर ही ट्रेड लेंगे।

                                                              FEBRUARY 18, 2025 / 8:26 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के कारोबारी सत्र में बाजार में दोनों तरफ काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में तेज गिरावट के बाद इंडेक्स धीरे-धीरे संभला और 30.25 अंकों की बढ़त के साथ 22,959.50 पर बंद हुआ। फार्मा और मेटल सेक्टर ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया,जबकि मीडिया और आईटी सेक्टर पिछड़ गए। छोटे-मझोले शेयरों में मजबूत रिकवरी दिखी। जिसके चलते मिड और स्मॉल-कैप इंडेक्स हरे रंग में बंद होने में कामयाब रहे। हाल के हफ्तों में निफ्टी ने तीसरी बार 22,800 के स्तर का सफलतापूर्वक बचाव किया। यह लेवल अब एक मजबूत सपोर्ट बन गया है। वहीं, ऊपर की ओर निफ्टी के लिए 23,100 का स्तर तत्काल रजिस्टेंस बना हुआ है। बाजार का रुझान साफ होने के लिए इस रेंज के किसी भी तरफ ब्रेकआउट की जरूरत है।

                                                                FEBRUARY 18, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:ABB के अच्छे नतीजे, मुनाफे में 56% का उछाल

                                                                ABB इंडिया के अच्छे नतीजे पेश किए। चौथी तिमाही के मुनाफे में 56 परसेंट का उछाल आया। रेवेन्यू 22% बढ़कर 3365 करोड़ रहा। मार्जिन में भी 4 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।

                                                                  FEBRUARY 18, 2025 / 8:18 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:भारती एयरटेल में बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                  भारती एयरटेल पर आज फोकस रहेगा। ब्लॉक डील के जरिए प्रोमोटर Entity- Indian Continent Investment हिस्सा बेचेगी। करीब 8000 करोड़ रुपए में 0.8% हिस्से की बिक्री संभव है। फ्लोर प्राइस करीब 1658 रुपए प्रति शेयर तय रहा।

                                                                    FEBRUARY 18, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:17 फरवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                    17 फरवरी को वोलेटाइल मार्केट सेशन में भारतीय इक्विटी इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 57.65 अंक या 0.08 फीसदी बढ़कर 75,996.86 पर और निफ्टी 30.25 अंक या 0.13 फीसदी बढ़कर 22,959.50 पर बंद हुआ।

                                                                      FEBRUARY 18, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:डीमर्जर पर वेदांता की अहम बैठक

                                                                      डीमर्जर प्लान पर आज वेदांता के लेंडर्स और शेयरहोल्डर्स की अहम बैठक होगी । वैल्यु अनलॉकिंग के लिए कंपनी के कारोबार को पांच अलग-अलग हिस्सों में बांटने की योजना पर फैसला संभव है।

                                                                        FEBRUARY 18, 2025 / 8:00 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।