Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 14, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 170 अंक चढ़ा, निफ्टी 23150 के ऊपर हुआ बंद, ऑटो , मेटल चमके, आईटी, एफएमसीजी शेयरों में रहा दबाव

Stock Market Highlights: सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

Stock Market Highlights: 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि PSU बैंक, मेटल, PSE शेयरों में भी बढ़त रही। एनर्जी, ऑटो, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, FMCG शेयरों में दबाव रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.62 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 76,499.63 के स

 Stock Market Highlights: 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
Stock Market Highlights: 4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ।
JANUARY 14, 2025 / 3:34 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए

4 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। जबकि PSU बैंक, मेटल, PSE शेयरों में भी बढ़त रही। एनर्जी, ऑटो, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, FMCG शेयरों में दबाव रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 169.62 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 76,499.63 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90.10 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,176.05 के स्तर पर बंद हुआ।

Adani Enterprises, Adani Ports, NTPC, Hindalco और Shriram Finance निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं HCL Tech, HUL, Apollo Hospitals, Titan Company और TCS निफ्टी का ट़ॉप लूजर रहा।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो आईटी और एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.3 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

    JANUARY 14, 2025 / 3:22 PM IST

    HDFC AMC Q3: मुनाफा सालाना आधार पर 488 करोड़ रुपये से बढ़कर `641 करोड़ रुपये पर रहा

    कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 488 करोड़ रुपये से बढ़कर `641 करोड़ रुपये पर रहा जबकि कंसो आय 671 करोड़ रुपये से बढ़कर `935करोड़ रुपये पर रही। वहीं अन्य आय `143 करोड़ रुपये से घटकर `93 करोड़ रुपये पर रहा।

      JANUARY 14, 2025 / 3:08 PM IST

      Stock Market Live Updates:5 PSU बैंकों के QIP योजना को मंजूरी मिली- सूत्र

      सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक 5 PSU बैंकों के QIP योजना को मंजूरी मिली है। प्रति बैंक के लिए `2,000 Cr का QIP मंजूर किया गया है। Q4FY25 से PSU बैंक रकम जुटाना शुरू करेंगे।

      सूत्रों के मुताबिक Bk Of Mah, Punjab & Sind बैंक का QIP मंजूर मिली है। IOB, UCO,सेंट्रल बैंक को फंड जुटाने की मंजूरी मिली है।

        JANUARY 14, 2025 / 2:48 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23200, 23300 और 23400 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23100, 23000 और 22900 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48600, 48700 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48500, 48200 और 48000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          JANUARY 14, 2025 / 2:28 PM IST

          Stock Market Live Updates:RIL पर गोल्डमैन सैक्स की राय

          ग्लोबल ब्रोकरेज गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि अक्टूबर 2024 से RIL के शेयर में 15 फीसदी की गिरावट ( सेंसेक्स में 7 फीसदी की गिरावट की तुलना में) काफी ज्यादा प्रतीत हो रही है। ब्रोकरेज का मानना ​​है कि शेयर अब अपने बियर-केस सिनैरियो के करीब कारोबार कर रहा है,जिसमें कम रिफाइनिंग मार्जिन, कमजोर टेलीकॉम एआरपीयू ग्रोथ और रिटेल सेक्टर में सीमित बाजार हिस्सेदारी विस्तार शामिल है। गोल्डमैन ने स्टॉक पर अपनी "BUY" रेटिंग दोहराई है और अपने लक्ष्य मूल्य को 26 फीसदी बढ़ाकर 1,595 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

            JANUARY 14, 2025 / 2:17 PM IST

            SIAM DEC DATA: दिसंबर में कुल 2-व्हीलर बिक्री 8.8% घटी

            सालाना आधार पर दिसंबर में कुल 2-व्हीलर बिक्री 8.8% घटकर 11.05 Lk यूनिट पर रहा जबकि दिसंबर में घरेलू पैसेंजर वाहन बिक्री 10% बढ़कर 3.14 Lk यूनिट पर रहा। दिसंबर में कुल 3-व्हीलर बिक्री 3.5% बढ़कर 52,733 यूनिट पर रहा। दिसंबर में कुल वाहन एक्सपोर्ट 29% बढ़कर 4.79 Lk यूनिट पर रहा।

              JANUARY 14, 2025 / 2:00 PM IST

              Stock Market Live Updates: JSW एनर्जी के शेयरों में 7% की तेजी

              JSW Energy के शेयर में आज 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। दरअसल, कंपनी को KSK महानदी पावर कंपनी के अधिग्रहण के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) मिला है। KSK महानदी पावर कंपनी इस समय दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही है और यह छत्तीसगढ़ में स्थित 3,600 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट की मालिक है। इस अधिग्रहण का पूरा होना नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) और कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से जरूरी नियामकीय मंजूरी मिलने पर निर्भर होगा।

                JANUARY 14, 2025 / 1:41 PM IST

                Stock Market Live Updates:ADANI WILMAR में प्रोमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 74.36% हुई

                प्रोमोटर ग्रुप की हिस्सेदारी घटकर 74.36% हुई है। कंपनी ने 25% का मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग नियम पूरा किया। 25% मिनिमम पब्लिक शेयर होल्डिंग पूरा किया।

                  JANUARY 14, 2025 / 1:23 PM IST

                  Stock Market Live Updates:HCL SOFTWARE की VODA-IDEA के साथ पार्टनरशिप हुई

                  HCL SOFTWARE की VODA-IDEA के साथ पार्टनरशिप हुई है। कंपनी ने 4G और 5G नेटवर्क के लिए पार्टनरशिप की है।

                    JANUARY 14, 2025 / 1:04 PM IST

                    CONCOR Q3 UPDATE: Q3 में टोटल वॉल्यूम 11.64% बढ़ा

                    सालाना आधार पर Q3 में टोटल वॉल्यूम 11.64% बढ़कर 12.84 लाख TEUs पर रहा। Q3 में EXIM 8.05% बढ़कर 9.75 लाख TEUs पर रहा। Q3 में DOM 24.71% बढ़कर 3.09 लाख TEUs पर रहा।

                      JANUARY 14, 2025 / 12:49 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:यूनाइटेड स्पिरिट्स पर मैक्यवायरी की राय

                      विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वीरी (Macquarie) ने इस शेयर को अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 1,175 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में हीना नागराजन के इस्तीफे और प्रवीण सोमेश्वर के नए सीईओ बनने का जिक्र किया है। प्रवीण सोमेश्वर के पास HT मीडिया और PepsiCo का लंबा अनुभव है, लेकिन इस बदलाव के दौरान मैनेजमेंट ट्रांजिशन पर ध्यान देना महत्वपूर्ण होगा।

                        JANUARY 14, 2025 / 12:26 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:Biocon पर एचएसबीसी की राय

                        ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 430 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि USFDA की ओर से मलेशिया प्लांट को मंजूरी मिलने और बायोसिमिलर्स के नए लॉन्च से कंपनी के ऑपरेशनल टर्नअराउंड की उम्मीद जताई गई है।

                          JANUARY 14, 2025 / 12:13 PM IST

                          DECEMBER WPI: दिसंबर WPI 1.89% से बढ़कर 2.37% पर रहा

                          महीने दर महीने आधार पर दिसंबर WPI 1.89% से बढ़कर 2.37% पर रहा जबकि खाद्य थोक महंगाई 8.92% से घटकर 8.89% पर रहा जबकि प्राइमरी आर्टिकल WPI 5.49% से बढ़कर 6.02% पर आया। वहीं फ्यूल & पावर WPI -5.83% से बढ़कर -3.79% पर रहा। महीने दर महीने आधार पर प्याज की थोक महंगाई 2.85% से बढ़कर 16.81% पर रही। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट WPI 2% से बढ़कर 2.14% पर रहा। आलू की थोक महंगाई 82.79% से बढ़कर 93.20% पर रहा। अंडे, मांस, मछली की WPI 3.16% से बढ़कर 5.43% पर रहा। सब्जियों की थोक महंगाई 28.57% से बढ़कर 28.65% पर रहा।

                            JANUARY 14, 2025 / 12:02 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:MGL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                            महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (MGL) के शेयर को लेकर Morgan Stanley ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,606 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि मुंबई की एनर्जी जरूरतों को देखते हुए प्राकृतिक गैस को अपनाना लंबी अवधि में कंपनी के लिए सकारात्मक साबित होगा।

                              JANUARY 14, 2025 / 11:48 AM IST

                              Stock Market LIVE Updates: Quadrant Future के शेयर 29% प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                              क्वाड्रैंट फ्यूचर के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 195 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 290 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 374.00 रुपये और NSE पर 370.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 29 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Quadrant Future Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 380.20 रुपये (Quadrant Future Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 31.10% मुनाफे में हैं।

                                JANUARY 14, 2025 / 11:42 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: BSE पर जेफरीज की राय

                                बीएसई को लेकर जेफरीज ने अपनी रेटिंग को बढ़ाते हुए होल्ड की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 5,250 रुपये तय किया है। SEBI के नए F&O नियमों के कारण ऑप्शन वॉल्यूम में 70% तक गिरावट आई है, लेकिन बेहतर प्रीमियम क्वालिटी से कंपनी के मार्जिन में सुधार हुआ है।

                                  JANUARY 14, 2025 / 11:25 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:JEFFERIES ON HCL TECH

                                  जेफरीज ने एचसीएल टेक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 2060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि ऊंचे मार्जिन के चलते नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। हालांकि तीसरी तिमाही में रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से थोड़ा कम देखने को मिला है। TCV पर मैनेजमेंट कमेंट्री अच्छी रही है। उन्होंने इसका रेवेन्यू/EPS अनुमान 1-2% घटाया है। ब्रोकरेज के मुताबिक खराब CC रेवेन्यू ग्रोथ, महंगे वैल्युएशन के चलते उन्होंने शेयर पर साइडलाइन रवैया अपनाया है।

                                    JANUARY 14, 2025 / 11:09 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:अदाणी ग्रुप शेयरों में उछाल

                                    अच्छे Q3 अपडेट के बाद अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 7% से ज्यादा का उछाल आया। अदाणी एनर्जी, अदाणी टोटाल और अदाणी एंटरप्राइजेज में भी 5 से 6% की तेजी आई।

                                      JANUARY 14, 2025 / 11:02 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद फिसला एंजेल वन

                                      F&O के सख्त नियमों से Q3 में तिमाही आधार पर कमजोर नतीजों से एंजेल वन 4% से ज्यादा फिसला है। वहीं रिजल्ट्स के बाद आनंद राठी भी 3% कमजोर रहा। कंपनी ने एक पर एक बोनस शेयर का एलान किया।

                                        JANUARY 14, 2025 / 10:56 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद टूटा HCL टेक का शेयर 9% टूटा

                                        बाजार को HCL टेक के Q3 नतीजे पसंद नहीं आए। शेयर 9% फिसलकर ACCIDENT OF THE DAY बना। कंपनी का CC रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। रेवेन्यू गाइडेंस के UPPER BAND में कोई बदलाव नहीं हुआ। दूसरे IT शेयरों में भी दबाव दिखा।

                                          JANUARY 14, 2025 / 10:51 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: Avax Apparels and Ornaments के शेयर 90 फीसदी के प्रीमियम पर हुए लिस्ट

                                          अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने मंगलवार 14 जनवरी को स्टॉक एक्सचेजों पर धमाकेदार एंट्री की। कंपनी के शेयर BSE SME प्लेटफॉर्म पर 90 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। अवाक्स अपैरल्स एंड ऑर्नामेंट्स के शेयरों ने 133 रुपये के भाव पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि इसका आईपीओ प्राइस महज 70 रुपये था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को इस शेयर की लिस्टिंग पर 90 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ।

                                            JANUARY 14, 2025 / 10:42 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:Delta Autocorp का ₹130 का शेयर ₹175 पर लिस्ट हुआ

                                            डेल्टा ऑटोकॉर्प के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 342 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 130 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 175.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 34.62 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Delta Autocorp Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह 178.00 रुपये (Delta Autocorp Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 36.92 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                              JANUARY 14, 2025 / 10:22 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: HCL TECH पर नोमुरा की राय

                                              कंपनी के नतीजों के बाद नोमुरा ने एचसीएल टेक पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q3 नतीजे मिलेजुले रहे हैं। कंपनी का रेवेन्यू अनुमान से कम रहा। FY25 में रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस का निचला बैंड बढ़ाया गया है। इसके साथ ही डील पाइपलाइन रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है।

                                                JANUARY 14, 2025 / 10:15 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:मेटल और बैंक शेयरों में बहार

                                                मेटल शेयरों में आज सबसे ज्यादा चमक रहा। निफ्टी मेटल इंडेक्स, ढ़ाई परसेंट से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहाहै। JSPL, JSL, वेदांता और SAIL 3% से ज्यादा चढ़े है। साथ ही सरकारी बैंक, ऑटो और कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी रही।

                                                  JANUARY 14, 2025 / 9:56 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:PB FINTECH सब्सिडियरी की गुरुग्राम दफ्तर में GST विभाग का सर्च ऑपरेशन

                                                  सब्सिडियरी की गुरुग्राम दफ्तर में GST विभाग का सर्च ऑपरेशन किया है। सर्च के दौरान GST विभाग ने कुछ वेंडर्स की जानकारी मांगी है। कंपनी ने सर्च के दौरान GST विभाग का पूरा सहयोग किया है।

                                                    JANUARY 14, 2025 / 9:50 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates:फिडेंट एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ और फाउंडर ऐश्वर्या दाधीच की बाजार पर राय

                                                    फिडेंट एसेट मैनेजमेंट के सीआईओ और फाउंडर ऐश्वर्या दाधीच ने कहा,"आज की गिरावट मजबूत अमेरिकी लेबर मार्केट डेटा (NFP) के कारण आई है। इसने डॉलर को और मजबूत किया है। इसके साथ ही इसने फेडरल रिजर्व की दरों में कटौती की उम्मीदों को पटरी से उतार दिया है। इसके कारण भारत सहित दूसरे उभरते बाजारों से विदेशी फंडों का काफी पैसा निकला है। इससे ब्रॉडर मार्केट पर दबाव बढ़ गया है।" उन्होंने कहा कि गैर-संस्थागत निवेशक भी,जो अब तक बाजार का सपोर्ट कर रहे थे,अब पीछे हट रहे हैं। इससे बिकवाली में और भी योगदान मिला है।

                                                      JANUARY 14, 2025 / 9:21 AM IST

                                                      Market Open: बाजार में बढ़त

                                                      बाजार में बढ़त के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स 333.31 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 76,663.32, के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 106.70 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 23,192.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        JANUARY 14, 2025 / 9:10 AM IST

                                                        Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त दिखी

                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 25.01 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 76,355.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 79.95 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 23,165.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                          JANUARY 14, 2025 / 8:56 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर की बाजार पर राय

                                                          एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर ने कहा "शुक्रवार को निफ्टी में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट आई,जो दिखाता है कि बाजार कितना कमजोर है। 23,177 और 23,355 के बीच का जोन नीचे की ओर गिरने पर सपोर्ट का काम करेगा। जबकि तत्काल रजिस्टेंस 23600 पर है। दिलचस्प बात यह है कि भले ही निफ्टी में 200-डे एवरेज से ऊपर के शेयरों का प्रतिशत 34 तक गिर गया हो,लेकिन 14-डे मोमेंटम अभी भी ओवरसोल्ड नहीं है,जिसका मतलब है कि अभी आगे और भी कमजोरी आ सकती है"।

                                                            JANUARY 14, 2025 / 8:47 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates निफ्टी पर रणनीति

                                                            अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी की पहली रैली जहां फेल हो वहां बेचें। जितनी बड़ी रैली उतनी बड़ी बिकवाली का मौका देगा। एक बार के लिए तो निफ्टी लाल में भी आ सकता है। दूसरी रैली अगर हुई तो वो बड़ा टेस्ट होगा। पोजीशनल शॉर्ट करने वाले 23,500 से पहले डरने वाले नहीं हैं। आज बाजार में आपको 3-4 स्विंग मिल सकती है। 1 स्विंग पकड़ लीजिए, बाकी रहने दीजिए। सबसे आसान स्विंग पहली वाली होगी, रैली फेल होने पर शॉर्ट कीजिए।

                                                              JANUARY 14, 2025 / 8:35 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजारों में आज भारी उथल-पुथल देखने को मिली। सभी सेक्टरों में लगातार बिकवाली जारी रही और सत्र का समापन 345.55 अंकों की गिरावट के साथ 7 महीने के निचले स्तर यानी 23,085.95 पर हुआ। सभी सेक्टरों ने निगेटिव जोन में कारोबार समाप्त किया। रियल्टी और मीडिया में भारी गिरावट रही। व्यापक बाजारों में तबाही ने बाजार के सेंटीमेंट को प्रभावित किया क्योंकि मिड और स्मॉलकैप में 4.02 फीसदी और 4.10 फीसदी की गिरावटआई।डेली चार्ट पर एक मजबूत बियरिश कैंडल मंदी कायम रहने के संकेत दे रहा है। हालांकि,निफ्टी अपने लॉन्ग टर्म ट्रेंडलाइन सपोर्ट (कोविड-19 के निचले स्तर से) यानी 22,800 के करीब पहुंच रहा है, जहां से रुख बदल सकता है क्योंकि बाजार ओवरसोल्ड जोन में प्रवेश कर चुके हैं।

                                                                JANUARY 14, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: दिसंबर में रिटेल महंगाई घटी @ 5.22%

                                                                दिसंबर में रिटेल महंगाई कम हुई । कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 5.48% से घटकर 5.22% पर आया। हाउसिंग, फूड और वेजीटेबल की महंगाई में नरमी आई। लेकिन फ्यूल, बिजली की महंगाई में हल्की तेजी आई। आज थोक महंगाई दर के आकंड़े आएंगे ।

                                                                  JANUARY 14, 2025 / 8:22 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:F&O के सख्त नियमों का एंजेल वन पर असर

                                                                  F&O के सख्त नियमों का एंजेल वन के नतीजों पर असर दिखा। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 16% घटा है और मार्जिन पर भी करीब 5% का दबाव दिखा। वहीं आनंद राठी के रेवेन्यू और मुनाफे का गाइडेंस बढ़ाया है। एक पर एक बोनस शेयर का एलान किया।

                                                                    JANUARY 14, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:अनुमान के आसपास रहे HCL टेक के Q3 नतीजे

                                                                    HCL टेक के तीसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के आसपास रहे। डॉलर रेवेन्यू 2.6% बढ़ा है। कॉन्सटेंट करेंसी रेवेन्यू ग्रोथ 3.8% रही। वहीं CC रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस के UPPER BAND में कोई बदलाव नहीं हुआ । मार्जिन अनुमान से बेहतर 90 bps बढ़कर 19.5% पर पहुंचा।

                                                                      JANUARY 14, 2025 / 8:20 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:13 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      भारतीय इक्विटी इंडेक्स 13 जनवरी को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में कमजोर रुख के साथ बंद हुए । निफ्टी 25,100 से नीचे आ गया । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,022.77 अंक या 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 76,356.14 पर और निफ्टी 344.05 अंक या 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 23,087.45 पर बंद हुआ

                                                                        JANUARY 14, 2025 / 8:19 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।