Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 02, 2025 / 3:42 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 1436 अंक चढ़ा, निफ्टी 24150 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सभी सेक्टर

Stock Market Highlights:बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो सभी सेकटर हरे निशान में बंद हुआ। आईटी इंडेक्स 2 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। वहीं ऑटो , IT शेयरों में अच्छी तेजी रही जबकि बैंकिंग, PSE, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1436.30 अ

 Stock Market LIVE Updates: ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13,500 रुपये का टारगेट तय किया है।
Stock Market LIVE Updates: ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13,500 रुपये का टारगेट तय किया है।
JANUARY 02, 2025 / 3:38 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ

निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही। वहीं ऑटो , IT शेयरों में अच्छी तेजी रही जबकि बैंकिंग, PSE, तेल-गैस इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, रियल्टी इंडेक्स में तेजी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1436.30 अंक यानी 1.83 फीसदी की बढ़त के साथ 79,943.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 445.75 अंक यानी 1.88 फीसदी की बढ़त के साथ 24,188.65 के स्तर पर बंद हुआ।

Bajaj Finserv, Eicher Motors, Bajaj Finance, Maruti Suzuki, Shriram Finance निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Britannia Industries, Sun Pharma निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो सभी सेकटर हरे निशान में बंद हुआ। आईटी इंडेक्स 2 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 3.5 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

    JANUARY 02, 2025 / 3:27 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Divis Lab ने काकीनाडा यूनिट 3 में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया

    Divis Lab ने काकीनाडा यूनिट 3 में कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया। आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में यूनिट 3 ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट में कामकाज शुरू किया।

      JANUARY 02, 2025 / 3:13 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 80,000 के पार

      सेंसेक्स में 1,500 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई है और ये 80,000 के पार निकला है। निफ्टी के 50 में से 48 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में खरीदारी रही।

        JANUARY 02, 2025 / 3:12 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:FORCE MOTORS के 2429 यूनिट BSVI डीजल एंबुलेंस का ऑर्डर मिला

        2429 यूनिट BSVI डीजल एंबुलेंस का ऑर्डर मिला है। UP हेल्थ डिपार्टमेंट से 2429 यूनिट एंबुलेंस का ऑर्डर मिला है।

          JANUARY 02, 2025 / 2:47 PM IST

          Stock Market LIVE Updates: रिटेल इंवेस्टर्स की स्टॉक मार्केट में 17.6% हिस्सेदारी

          एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक खुदरा निवेशकों की एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 17.6% हिस्सेदारी है, जो वर्ष 2014 में 10.9% पर थी। इसमें प्रत्यक्ष खुदरा होल्डिंग्स 9.6 फीसदी है। वहीं अप्रत्यक्ष खुदरा भागीदारी की बात करें तो म्यूचुअल फंड्स के जरिए भागीदारी दस साल में करीब 2.9 फीसदी बढ़कर 8 फीसदी तक हो गई है। निवेशकों के पोर्टफोलियो और कमाई में भी तेजी दिखी है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक दस साल में हाउसहोल्ड इक्विटी पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 25 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 82.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल 2024 में स्टॉक मार्केट हाउसहोल्ड इंवेस्टर्स को 13.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई।

            JANUARY 02, 2025 / 2:35 PM IST

            Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

            आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23950, 24000 और 24100 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23900, 23800 और 23700 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 51500, 51800 और 52000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 51200, 51000 और 50800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

              JANUARY 02, 2025 / 2:20 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स, निफ्टी 1.5% से ज्यादा चढ़ा

              बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स, निफ्टी 1.5% से ज्यादा चढ़ा है। निफ्टी में 6 हफ्ते की बड़ी इंट्रा-डे तेजी रही। निफ्टी में 22 नवंबर 2024 के बाद बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। IT, ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी रही।

                JANUARY 02, 2025 / 2:09 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:बजाज TWINS में तूफानी तेजी

                CITI की बुलिश रिपोर्ट से बजाज फाइनेंस में 6% का उछाल आया। लोन और AUM में बढ़त का अनुमान दिया। 8150 के टार्गेट दिया है। साथ ही बजाज फिनसर्व में भी करीब 8% उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                  JANUARY 02, 2025 / 1:33 PM IST

                  Stock Market Live Update: SAMCO Securities के ओम मेहरा की बैंक निफ्टी पर राय

                  ओम मेहरा ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बैंक निफ्टी अपने पिछले रेजिस्टेंस 51100 के लेवल के ऊपर सस्टेन करते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद अब इंडेक्स में 51500 पर अगला रेजिस्टेंस दिख रहा है। अगर बैंक निफ्टी इस रेजिस्टेंस को ब्रेक करता है तो इसमें आगे की रैली देखने को मिल सकती है। इसके पार्टिसिपेंट्स अच्छे रिकवरी मोड में दिख रहे हैं। इसकी वजह से इसमें 51800 से 51900 तक एक रैली देखने को मिल सकती है।निफ्टी पर उन्होंने कहा कि अगर इसमें 23940 और 23950 का लेवल ब्रेक होता है और इंडेक्स उसके ऊपर टिकता है तो इसमें 24070 का लेवल देखने को मिल सकता है।

                    JANUARY 02, 2025 / 1:29 PM IST

                    Stock Market Live Update: Finberg Management की मधु बंसल की निफ्टी पर राय

                    Finberg Management की मधु बंसल ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार ऊपर जाने की पूरी-पूरी तैयारी करता हुआ दिखाई दे रहा है। निफ्टी 23900 के ऊपर निकला है लेकिन इसमें ऊपर की निर्णायक मूव तब माना जायेगा जब ये वीकली बेसिस पर इस लेवल के ऊपर बंद होता है। ऐसा होने पर ही हमें निफ्टी में लॉन्ग पोजीशन लेनी है या शॉर्ट पोजीशन लेनी उसका निर्णय करना चाहिए। निफ्टी में 23800 और 23850 पर अच्छा सपोर्ट नजर आ रहा है। लेकिन जब ये 23900 के ऊपर क्लोज देगा तभी हम इसमें पॉजिटिव रैली का अनुमान लगा सकते हैं।

                      JANUARY 02, 2025 / 1:24 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:Premier Energies पर जेपी मॉर्गन की राय

                      ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने इस शेयर को न्यूट्रल रेटिंग दी है और इसके लिए 1,148 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सरकार के ALMM लिस्ट II को लागू करने के ज्ञापन ने देश में ही बने सेल की मांग को काफी बढ़ाया है। घरेलू सेल की सप्लाई में तेज बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। लिस्ट II स्थानीय मूल्य निर्धारण प्रीमियम को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद कर सकता है। हालांकि सप्लाई में इजाफे को देखते हुए, हाई मार्जिन/EBITDA के लिए बहस करना मुश्किल है।

                        JANUARY 02, 2025 / 12:49 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:कोटक महिंद्रा बैंक बना Nifty 50 का टॉप गेनर, सिटी ने अपग्रेड की रेटिंग

                        कोटक महिंद्रा बैंक की रेटिंग वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने अपग्रेड की तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। रेटिंग अपग्रेड होने पर शेयर ढाई फीसदी से अधिक उछल गए। एक बार तो आज यह Nifty 50 का टॉप गेनर भी बन गया।सिटी रिसर्च ने कोटक महिंद्रा बैंक को 2070 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक बैंक के लोन की मजबूत ग्रोथ आगे भी जारी रहेगी और पर्सनल लोन सेगमेंट में तेजी रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज के मुताबिक आने वाले समय में बैंक की ग्रोथ को सबसे बड़ा सपोर्ट नियामकीय प्रतिबंधों के हटने से मिलेगा जिससे इसके लिए ग्रोथ के कई मौके तैयार होंगे। वर्ष 2024 में RBI ने ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दिया था।

                          JANUARY 02, 2025 / 12:38 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:निफ्टी 24,000 के पार निकला

                          निफ्टी 24,000 के पार निकला है। निफ्टी में 300 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सेंसेक्स 1000 अंकों की शानदार बढ़त दिखा रहा है।

                            JANUARY 02, 2025 / 12:23 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:Ashok Leyland दिसंबर में बिक्री 5% बढ़ी

                            अशोक लीलैंड के शेयरों में 2 जनवरी को 4.5 प्रतिशत तक की तेजी आई और कीमत 232.90 रुपये के हाई तक चली गई। कंपनी ने दिसंबर महीने की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। दिसंबर 2024 में अशोक लीलैंड की कुल बिक्री 5 प्रतिशत बढ़कर 16,957 यूनिट हो गई। दिसंबर 2023 में कंपनी ने 16,154 व्हीकल बेचे थे। अशोक लीलैंड ने बयान में कहा, घरेलू बिक्री दिसंबर 2023 की 15,153 यूनिट से 4 प्रतिशत बढ़कर दिसंबर 2024 में 15,713 यूनिट हो गई।

                              JANUARY 02, 2025 / 12:03 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Bajaj Auto पर सिटी की राय

                              ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए 7,800 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि घरेलू दो-पहिया वाहनों की बिक्री कमजोर रही, जो संभवतः कुछ इन्वेंट्री क्लीयरेंस को दिखा सकता है। तीन-पहिया वाहनों की एक्सपोर्ट बिक्री बेहतर रही, जो सालाना 50% बढ़ी।

                                JANUARY 02, 2025 / 11:37 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:RailTel का शेयर 7% चढ़ा

                                रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को भारत कोकिंग कोल से 78.43 करोड़ रुपये का तगड़ा ऑर्डर मिला तो इसके शेयर रॉकेट बन गए। खरीदारी बढ़ी तो शेयर इंट्रा-डे में 7 फीसदी से अधिक उछल गए। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव कुछ नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 5.67 फीसदी के उछाल के साथ 427.90 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 7.16 फीसदी उछलकर 433.95 रुपये के भाव पर पहुंच गया था।

                                  JANUARY 02, 2025 / 11:28 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:IT में अच्छी रफ्तार

                                  IT शेयरों में आज सबसे अच्छी तेजी देखने को मिला। निफ्टी IT INDEX एक परसेंट चढ़ा। कोफोर्ज, सायंट और एम्फैसिस 1 परसेंट से ज्यादा बढ़े। वहीं रियल्टी और फार्मा में आज मुनाफावसूली का मूड देखने को मिला।

                                    JANUARY 02, 2025 / 11:25 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:Maruti Suzuki पर सिटी की राय

                                    ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 13,500 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि टोयोटा को बिक्री के अलावा घरेलू वॉल्यूम में 24% की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई। छोटी कारों में 29% की ग्रोथ एक सुखद आश्चर्य रहा। कुल मिलाकर दिसंबर वॉल्यूम 30% सालाना बढ़ा। मजबूत दिसंबर प्रिंट संकेत देता है कि त्यौहारी सीजन के दौरान कोई असाधारण इन्वेंट्री बिल्ड-अप नहीं हुआ।

                                      JANUARY 02, 2025 / 11:03 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:पेट्रोनेट में भारी गिरावट

                                      प्राइसिंग और मुनाफे को लेकर तेल-गैस रेगुलेटर PNGRB की चिंताओं से पेट्रोनेट LNG में भारी गिरावट आई है। शेयर 6% टूटकर वायदा का टॉप लूजर बना है। PNGRB के कंसलटेशन पेपर के बाद सिटी बिकवाली की कॉल दी है।

                                        JANUARY 02, 2025 / 10:45 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:महिंद्रा एंड महिंद्रा पर सिटी की राय

                                        ब्रोकरेज फर्म सिटी ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 3,520 रुपये का टारगेट तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने वॉल्यूम मोमेंटम जारी रखा जो 2024 के अधिकतर समय में दिखाई दिया है। घरेलू यूवी वॉल्यूम की ग्रोथ नए मॉडलों की वॉल्यूम ग्रोथ दिखाती है। ट्रैक्टर सेगमेंट में भी मजबूत बनी रही और घरेलू वॉल्यूम में सालाना आधार पर 22% की ग्रोथ हुई।

                                          JANUARY 02, 2025 / 10:34 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Anya Polytech का शेयर लिस्ट होते ही अपर सर्किट

                                          आन्या पॉलीटेक एंड फर्टिलाइजर्स (Anya Polytech & Fertilizers) के शेयरों की आज NSE SME पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 439 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 14 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 17.10 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 22.14 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Anya Polytech Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                            JANUARY 02, 2025 / 10:23 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:NTPC के शेयर में देखने को मिल सकता है 26% का उछाल

                                            एनटीपीसी लिमिटेड के शेयरों पर 2 जनवरी को सबकी निगाहें बनी हुई हैं क्योंकि कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में बिजली उत्पादन में बढ़त की जनकारी दी है। इसके अलावा,ग्लोबल ब्रोकरेज इन्वेस्टेक ने भी बिजली क्षेत्र की इस कंपनी पर अपनी 'खरीदारी' की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, इन्वेस्टेक ने अपने टारगेट प्राइस को 457 रुपये से घटाकर 421 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह टारगेट पिछले कारोबारी सत्र के क्लोजिंग प्राइस से लगभग 26 फीसदी की बढ़त दिखाता है।

                                              JANUARY 02, 2025 / 10:21 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:अशोक लेलैंड में अच्छी रफ्तार

                                              ऑटो और ऑटो फाइनेंसिंग कंपनियों में आज अच्छी रफ्तार देखने को मिल रही है। अशोक लेलैंड की सेल्स उम्मीद से ज्यादा 5% बढ़ी है। शेयर 3% से ज्यादा चढ़ा है । वहीं कमर्शियल गाड़ियों की फाइनेंसिंग से जुड़ी चोला फाइनेंस करीब 4% के उछाल के साथ वायदा का टॉपगेनर बना है। श्रीराम फाइनेंस में भी रौनक देखने को मिल रही है।

                                                JANUARY 02, 2025 / 10:00 AM IST

                                                Stock Market Live Updates: डॉलर इंडेक्स

                                                अमेरिकी डॉलर ने अधिकांश मुद्राओं के मुकाबले साल की शुरुआत मजबूती के साथ की है। गुरुवार को इसमें मजबूती दिख रही है। जबकि येन पांच महीने के अधिक समय के अपने सबसे निचले स्तर की ओर फिसल रहा है। निवेशक अमेरिकी ब्याज दरों के लंबे समय तक उच्च रहने पर बने रहने का अनुमान लगा रहे हैं। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 108.46 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                  JANUARY 02, 2025 / 9:59 AM IST

                                                  PRE-BUDGET MEET: फाइनेंशियल सेक्टर के साथ आज FM की बैठक

                                                  फाइनेंशियल सेक्टर के साथ आज FM की बैठक होगी। फाइनेंशियल सेक्टर, कैपिटल मार्केट के साथ बैठक होगी । प्री-बजट बैठक में रिफॉर्म पर फोकस संभव है। डिजिटल सेवा, साइबर सिक्योरिटी पर चर्चा संभव है। बैठक में टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन पर चर्चा संभव है। डिपॉजिट ग्रोथ बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है । NBFCs टैक्स में राहत की मांग कर सकते हैं । NBFCs रेगुलेटरी नियमों में राहत मांग सकते हैं।

                                                    JANUARY 02, 2025 / 9:34 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                    प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार ने नए साल की शुरुआत सुस्ती के साथ की है। आज शुरुआत में यह दबाव में कारोबार कर रहा था। लेकिन ऑटो सेक्टर और दूसरे चुनिंदा शेयरों ने बाजार को ऊपर उठाने में मदद की। इसके बाद तेजी बनाए रखते हुए निफ्टी 98.10 अंकों की बढ़त के साथ 23,742.90 पर बंद हुआ। RSI में पॉजिटिव डाइवर्जेंस ने अच्छी भूमिका निभाई। अब आगे और मजबूती हासिल करने के लिए निफ्टी को 23,850-23,900 के रजिस्टेमस को पार करने की जरूरत है। यहीं निफ्टी का 200-डे मूविंग एवरेज (डीएमए)भी स्थित है। नीचे की ओर निफ्टी के लिए 23,560 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

                                                      JANUARY 02, 2025 / 9:21 AM IST

                                                      Market Open: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 23,750 के ऊपर खुला

                                                      बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 197.96 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 78,705.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 28.70 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 23,771.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                        JANUARY 02, 2025 / 9:15 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: Yes Bank के AT-1 बॉन्ड में निवेश से Nippon Life India MF निवेशकों के ₹1800 करोड़ डूबे

                                                        निप्पॉन लाइफ इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon Life India MF) के यस बैंक के AT-1 बॉन्ड में निवेश करने के फैसले से फंड हाउस की कुछ स्कीम्स में पैसा लगाने वाले निवेशकों को लगभग 1,830 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। AT-1 बॉन्ड को बाद में पूरी तरह से राइट डाउन कर दिया गया था। यह जानकारी मनीकंट्रोल को कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी द्वारा अगस्त 2024 में जारी किए गए नोटिस की डिटेल्स से पता चली हैं। निप्पॉन लाइफ इंडिया को पहले रिलायंस म्यूचुअल फंड के नाम से जाना जाता था।

                                                          JANUARY 02, 2025 / 9:08 AM IST

                                                          pre-opening: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट चाल

                                                          प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार की फ्लैट शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 55.10 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 78,562.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 19.50 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 23,723.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                            JANUARY 02, 2025 / 9:03 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स की बाजार पर राय

                                                            जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के आनंद जेम्स का कहना है कि हालांकि अभी भी बाजार में तेजी नहीं आई है।लेकिन निकट भविष्य में निफ्टी के 23,710-23,580 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि अगर तेजी ने चौंकाया तो हमें 24,025 का स्तर भी देखने को मिल सकता है लेकिन इसकी संभावना कम है।

                                                              JANUARY 02, 2025 / 8:51 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates: निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                              3 दिनों से बैंक निफ्टी 200 DMA को बचा रहा है। आज HDFC बैंक और ICICI बैंक पर नजर रखें। खास तौर से ICICI बैंक काफी कमजोर हो रहा है। पहला सपोर्ट 50,500-50,600 (200 DMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 49,800-50,000 पर है जबकि पहला रजिस्टेंस 51,300-51,400 (Yesterday’s high) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 51,450-51,700 (10 and 20 DEMA) पर है। तभी और तभी खरीदें जब 200 DMA होल्ड हो और SL 50,350 पर लगाए।

                                                                JANUARY 02, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates: निफ्टी पर रणनीति

                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,550-23,600 (कल का निचला स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,450-23,500 (ऑप्शन डाटा) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,850-23,950 (ऑप्शन जोन, 200 DMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 24,000-24,100 (Psychological) पर है। छुट्टी से लौटने के बाद देखना होगा FIIs कैसे काम करते हैं। अगर 23,650 बचा तो खरीदें और SL 23,550 पर लगाए।

                                                                  JANUARY 02, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                  रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी अब कंसोलीडेशन के अपने दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुका है। वर्तमान इंडीकेटर बताते हैं कि यह ट्रेंड जारी रहने की उम्मीद है। ऐसे में हमें स्टॉक स्पेसिफिक रणनीति अपनानी चाहिए। तुलनात्मक रूप से मजबूत मोमेंटम दिखाने वाले काउंटरों पर फोकस करने की जरूरत है। फार्मा और हेल्थकेयर के अलावा, FMCG और एनर्जी सेक्टर में चुनिंदा मौके नजर आ रहे हैं।

                                                                    JANUARY 02, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:F&O वॉल्यूम 16 महीने के निचले स्तर पर

                                                                    मार्केट रेगुलेटर SEBI की सख्ती से वायदा में वॉल्यूम तेजी से घटे है। दिसंबर में एवरेज डेली टर्नओवर 36% गिरकर 16 महीने के निचले स्तर पर पहुंचा है।

                                                                      JANUARY 02, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:26% से ज्यादा CSB बैंक की लोन ग्रोथ

                                                                      ृतीसरी तिमाही के लिए CSB बैंक के अच्छे अपडेट दिए है। लोन ग्रोथ 26% से ज्यादा रही है। डिपॉजिट भी 22% बढ़े है। वहीं साउथ इंडियन बैंक की लोन ग्रोथ भी 12% बढ़ी है।

                                                                        JANUARY 02, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: 1 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                        भारतीय इक्विटी इंडेक्स 1 जनवरी को मजबूत रुख के साथ बंद हुआ और निफ्टी 23,700 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 368.40 अंक या 0.47 फीसदी बढ़कर 78,507.41 पर और निफ्टी 98.10 अंक या 0.41 फीसदी बढ़कर 23,742.90 पर बंद हुआ।

                                                                          JANUARY 02, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                          मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                          सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।