Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 29, 2025 / 3:39 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 631 अंक चढ़ा, निफ्टी 23150 के ऊपर हुआ बंद, IT, एनर्जी, मेटल शेयरों में दिखी तेजी

Stock Market Highlights: सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मीडिया, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। वहीं ऑटो, बैंक, फार्मा, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:  जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, एनर्जी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, PSE, बैंकिंग, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 631.55 अंक यानी 0.83 फीसदी क

 Stock Market LIVE Updates:बाजार को बजाज ऑटो के नतीजे  पसंद आए । शेयर में 3% से ज्यादा का उछाल आया।  Q3 में 20% से ज्यादा मार्जिन रहा।
Stock Market LIVE Updates:बाजार को बजाज ऑटो के नतीजे पसंद आए । शेयर में 3% से ज्यादा का उछाल आया। Q3 में 20% से ज्यादा मार्जिन रहा।
JANUARY 29, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ

जनवरी सीरीज एक्सपायरी से पहले बाजार में जोश देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली। FMCG को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। IT, एनर्जी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, PSE, बैंकिंग, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी रही जबकि निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में तेजी आई। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 8 शेयरों में गिरावट रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 631.55 अंक यानी 0.83 फीसदी की बढ़त के साथ 76,532.96 के स्तर पर बंद हुआ । वहीं निफ्टी 205.85 अंक यानी 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ 23,163.10 के स्तर पर बंद हुआ ।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो मीडिया, कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल, रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। वहीं ऑटो, बैंक, फार्मा, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.5-1.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं एफएमसीजी इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 3 फीसदी चढ़ा।

Shriram Finance, Bharat Electronics, Wipro, Tata Motors, Infosys निफ्टी का टॉर गेनर रहा। वहीं Asian Paints, Maruti Suzuki, BPCL, Bharti Airtel, ITC निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

    JANUARY 29, 2025 / 3:25 PM IST

    Stock Market LIVE Updates: Hyundai Motors पर मॉर्गन स्टैनली की राय

    मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को "ओवरवेट" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 2,261 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में कमजोर कमाई दर्ज की गई। कमजोर एक्सपोर्ट मिक्स और त्योहारी सीजन के बाद घरेलू बाजार में बिक्री बढ़ाने के लिए दिए गए डिस्काउंट के कारण बिक्री पर असर पड़ा। हालांकि, FY27 में कंपनी की मॉडल साइकल के साथ क्षमता विस्तार की योजना इसकी स्थिति को मजबूत कर सकती है।

      JANUARY 29, 2025 / 3:24 PM IST

      Stock Market Live Updates:सिप्ला पर नोमुरा की राय

      नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,780 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। हालांकि, कुछ प्रमुख अमेरिकी लॉन्च में देरी के कारण FY26 के अनुमान प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन FY27 की उम्मीदें बरकरार हैं।

        JANUARY 29, 2025 / 2:48 PM IST

        Stock Market Live Updates:शुगर स्टॉक्स में तेजी

        शुगर स्टॉक्स में खरीदारी के इस माहौल में आज बलरामपुर चीनी मिल्स (Balrampur Chini Mills), धामपुर शुगर मिल्स (Dhampur Sugar Mills) और श्री रेणुका शुगर्स (Shree Renuka Sugars) के शेयर 7 फीसदी तक फिसल गए। इन शेयरों में इस कारण तेजी आई कि कैबिनेट कमेटी ऑन इकनॉमिक अफेयर्स (CCEA) एथेनॉल की कीमतों को बढ़ाने की मंजूरी मिली।

          JANUARY 29, 2025 / 2:34 PM IST

          Stock Market Live Updates: CG Power पर नोमुरा की राय

          ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को "Buy" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 900 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q3 प्रदर्शन मिलाजुला रहा, लेकिन FY25-27 के दौरान रेवेन्यू 32% और मुनाफा 38% की CAGR से बढ़ने का अनुमान है।

            JANUARY 29, 2025 / 2:28 PM IST

            Stock Market Live Updates:BHEL पर सीएलएसए की राय

            ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को घटाकर 166 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के बैकलॉग में 47% की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन EBITDA मार्जिन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। दूसरी ओर, मॉर्गनस्टैनली ने इस शेयर को "ओवरवेट" रेटिंग दी है और टारगेट ₹352 प्रति शेयर रखा है।

              JANUARY 29, 2025 / 2:00 PM IST

              Stock Market Live Updates: मारुति के अनुमान के मुताबिक नतीजे

              मारुति के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। ऑपरेटिंग मुनाफा 14 परसेंट बढ़ा है जबकि आय में भी 15 परसेंट का उछाल आया है। 11.6% के EBITDA मार्जिन निकले अनुमान से अच्छे रहे है। बाजार को अब टाटा मोटर्स और बजाज फाइनेंस के नतीजों के इंतजार है।

                JANUARY 29, 2025 / 1:49 PM IST

                Stock Market Live Updates: TRIVENI TURBINE को NTPC से `290 Cr का ऑर्डर मिला

                NTPC से `290 Cr का ऑर्डर मिला है। CO2 बेस्ड स्टैंडअलोन एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला है।

                  JANUARY 29, 2025 / 1:43 PM IST

                  Ambuja Cement Q3: मुनाफा 1,758 करोड़ रुपये रहा

                  Ambuja Cement ने कारोबारी साल 2024 की तीसरी तिमाही (Q3) के स्टैंडअलोन नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर ₹514 करोड़ से बढ़कर ₹1,758 करोड़ हो गया है, जबकि कमाई में भी इजाफा हुआ। कमाई 4,422 करोड़ से बढ़कर ₹4,850 करोड़ पहुंच गई. हालांकि, कंपनी के EBITDA में गिरावट देखी गई, जो ₹833.6 करोड़ से घटकर ₹407.4 करोड़ रह गया।

                    JANUARY 29, 2025 / 1:42 PM IST

                    GUJARAT FLUORO Q3: कंसो मुनाफा `80 करोड़ रुपये से बढ़कर `126 करोड़ रुपये

                    कंसो मुनाफा `80 करोड़ रुपये से बढ़कर `126 करोड़ रुपये पर रहा जबिक कंसो आय `992 करोड़ रुपये से बढ़कर `1148 करोड़ रुपये पर आया। वहीं EBITDA `206 करोड़ रुपये से बढ़कर `294 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 20.8% से बढ़कर 25.6% पर रहा।

                      JANUARY 29, 2025 / 1:24 PM IST

                      KPIT TECH Q3: सालाना EBITDA मार्जिन आउटलुक बढ़ाया

                      सालाना EBITDA मार्जिन आउटलुक बढ़ाया है। EBITDA मार्जिन आउटलुक 20.5% से बढ़ाकर 21% पर किया है। कंपनी का कंसो मुनाफा `204 करोड़ रुपये से घटकर `187 करोड़ रुपये पर रहा है। `2.5/Sh अंतरिम डिविडेंड का एलान किया है।

                        JANUARY 29, 2025 / 1:20 PM IST

                        Stock Market Live Update: एसबीआई कार्ड पर एचएसबीसी की राय

                        HSBC ने इस शेयर को "रेड्यूस" की रेटिंग दी है और टारगेट ₹580 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 के बाद ग्रोथ आउटलुक कमजोर दिख रहा है और एसेट क्वालिटी को लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है। वहीं ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने इस शेयर को "अंडरपरफॉर्म" रेटिंग दी है और टारगेट ₹620 प्रति शेयर रखा है।

                          JANUARY 29, 2025 / 1:07 PM IST

                          Stock Market Live Updates: महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज पर एचएसबीसी की राय

                          ब्रोकरेज फर्म HSBC ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 320 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में ऑपरेटिंग प्रॉफिट उम्मीद से थोड़ा कम रहा, लेकिन शुद्ध मुनाफा बेहतर प्रोविजंस की रिलीज के कारण अनुमान से ज्यादा था। वहीं, दूसरी मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को "इक्वल-वेट" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 285 रुपये प्रति शेयर रखा है।

                            JANUARY 29, 2025 / 12:51 PM IST

                            Stock Market Live Updates: इंदप्रस्थ गैस लिमिटेड पर सीएलएसए की राय

                            ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को "आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और इसके लिए 440 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q3 मुनाफा उम्मीद से काफी बेहतर रहा। मैनेजमेंट ने FY26-27 में 10% वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान दिया है और EBITDA मार्जिन गाइडेंस को ₹7-8/scm तक बढ़ा दिया है।

                              JANUARY 29, 2025 / 12:40 PM IST

                              Stock Market Live Updates:CCEA से एथेनॉल कीमत बढ़ाने को मंजूरी मिली

                              CCEA से एथेनॉल कीमत बढ़ाने को मंजूरी मिली है। बैठक में केन के जूस के दाम में ₹1.31 बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था। CCEA की बैठक में आज इसे मंजूरी दे दी गई है। C हैवी मोलासेज दाम बढ़ाने का प्रस्ताव मंजूर किया। दोपहर 3 बजे कैबिनेट की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्रिटिकल मिनरल मिशन को कैबिनेट मंजूरी मिली है। `18,000 करोड़ रुपये के क्रिटिकल मिनरल मिशन को मंजूरी मिली।

                                JANUARY 29, 2025 / 12:38 PM IST

                                Stock Market Live Updates:Suzlon Energy के शेयरों में लगा अपरसर्किट

                                Suzlon Energy के शेयरों में आज अपरसर्किट लगा है। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा और रेवेन्यू दोनों में 91% की उछाल आई है। दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद 2-2 ब्रोकरेज फर्मों ने इसके शेयर की रेटिंग और टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है।जिसके बाद शेयर में तेजी देखने को मिली है।

                                  JANUARY 29, 2025 / 12:16 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates: Colgate पर सिटी की राय

                                  सिटी ने इस शेयर को "Sell" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,000 से घटाकर ₹2,600 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी की कुल रेवेन्यू ग्रोथ 5% रही, जो अनुमान के मुताबिक थी। हालांकि, घरेलू कारोबार की बढ़ोतरी सिर्फ 3% रही, जबकि HUL के ओरल केयर बिजनेस ने मध्यम सिंगल डिजिट ग्रोथ दर्ज की। अधिक प्रमोशनल गतिविधियों और कॉम्पिटीशन के कारण मूल्य निर्धारण फ्लैट रहा।

                                    JANUARY 29, 2025 / 12:05 PM IST

                                    CARTRADE TECH Q3: कंपनी घाटे से मुनाफे में आई

                                    सालाना आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। 24 करोड़ रुपये घाटे के मुकाबले `43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। आय `139 करोड़ रुपये से बढ़कर `176.2 करोड़ रुपये पर रहा जबकि EBITDA `25.5 करोड़ रुपये से बढ़कर `50 करोड़ रुपये पर रहा।

                                      JANUARY 29, 2025 / 11:46 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल की बाजार पर राय

                                      वेव्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के संस्थापक और सीईओ आशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,450 पर रेजिस्टेंस और 22,750 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स में 23,150 से ऊपर लॉन्ग पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसमें 23,250 का लक्ष्य, उसके बाद 23,300 और 23,050 पर स्टॉप-लॉस रखा जा सकता है।आशीष क्याल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,650 पर रेजिस्टेंस और 48,400 पर सपोर्ट है। 49,300 से ऊपर लांग पोजीशन बनाई जा सकती है, जिसमें 49,450 का लक्ष्य, उसके बाद 49,650 और 48,050 पर स्टॉप-लॉस रखा जा सकता है।

                                        JANUARY 29, 2025 / 11:30 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: Kaynes Technology पर नोमुरा की राय

                                        ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को "Buy" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 6,146 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के EMS सेगमेंट में मजबूत डिमांड दिख रही है और ऑर्डर बुक भी अच्छी बनी हुई है। वहीं, जेफरीज ने भी इस शेयर की रेटिंग को बढ़ाकर "Buy" कर दिया है। लेकिन इसका टारगेट प्राइस ₹6,950 से घटाकर ₹5,400 कर दिया है।

                                          JANUARY 29, 2025 / 11:21 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा की बाजार पर राय

                                          सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,000, 23,300, 23,500 पर रेजिस्टेंस और 22,850, 22,700, 22,500 पर सपोर्ट है। ट्रेडर्स 23,000 स्ट्राइक पुट को 144 रुपये पर खरीदकर और 23,300 स्ट्राइक पुट को 345 रुपये पर बेचकर बुल पुट स्प्रेड को लागू कर सकते हैं, दोनों ही 30 जनवरी की एक्सपायरी के लिए हैं। स्टॉप-लॉस के मामले में,इस रणनीति को एक्सपायरी तक होल्ड किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम नुकसान 2,480 रुपये पर सीमित है। टारगेट के लिए 5,020 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए रणनीति को एक्सपायरी तक होल्ड करें या मार्क-टू-मार्केट (MTM) लाभ 3,000 रुपये को पार करने पर मुनाफ बुक करें। धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,000, 49,300, 50,000 पर रेजिस्टेंस और 48,500, 48,000, 47,800 पर सपोर्ट है। ट्रेडर 30 जनवरी की एक्सपायरी के लिए 48,900 स्ट्राइक कॉल के दो लॉट 325 रुपये पर खरीदकर और 48,700 स्ट्राइक कॉल को 430 रुपये पर बेचकर कॉल रेशियो बैक स्प्रेड लागू कर सकते हैं। स्टॉप-लॉस के मामले में,रणनीति को एक्सपायरी तक रखा जा सकता है, जिसमें अधिकतम नुकसान 5,932 रुपये पर सीमित है। लक्ष्य के लिए 30,461 रुपये के अधिकतम लाभ के लिए एक्सपायरी तक रणनीति को बनाए रखें या मार्क-टू-मार्केट (MTM) लाभ 6,000 रुपये को पार करने पर लाभ बुक करने पर विचार करें।

                                            JANUARY 29, 2025 / 11:11 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद दौड़ा बजाज ऑटो

                                            बाजार को बजाज ऑटो के नतीजे पसंद आए । शेयर में 3% से ज्यादा का उछाल आया। Q3 में 20% से ज्यादा मार्जिन रहा। मुनाफा 3 परसेंट बढ़ा है। दूसरी ओर नतीजों के बाद एक्साइड में भी 5% का उछाल आया। वहीं TVS 6% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ।

                                              JANUARY 29, 2025 / 10:58 AM IST

                                              ITC Hotels Listing: 31% डिस्काउंट पर शेयर लिस्ट

                                              आईटीसी से अलग होकर होटल कारोबार संभालने वाली आईटीसी होटल्स की घरेलू मार्केट में एंट्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। इसके शेयर एनएसई पर 180 रुपये के डिस्कवरी प्राइस पर लिस्ट हुए जो इसके इंप्लाइड प्राइस 260 रुपये से करीब 31 फीसदी डिस्काउंट पर है। आईटीसी ने पिछले साल अपने होटल बिजनेस को अलग से लिस्ट करने का फैसला किया था। हालांकि इसका आईपीओ लाने की बजाय आईटीसी के शेयरहोल्डर्स को 10 शेयर पर आईटीसी होटल्स के एक शेयर दिए गए। इसकी रिकॉर्ड डेट 6 जनवरी 2025 थी।

                                                JANUARY 29, 2025 / 10:55 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा की बाजार पर राय

                                                ट्रेड डेल्टा की संस्थापक प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,347, 23,426 पर रेजिस्टेंस और 22,786, 22,444 पर सपोर्ट है। जब ट्रेडिंग के नजरिए से किसी अंडराइंग असेट की कीमत में निकट भविष्य में गिरावट की उम्मीद हो तो बियर पुट स्प्रेड रणनीति का उपयोग किया जा सकता है। इसमें एक ही एक्सपायरी लेकिन अलग-अलग स्ट्राइक प्राइस वाले पुट ऑप्शन को खरीदना और बेचना शामिल होता है। हाई स्ट्राइक प्राइस वाले पुट को खरीदा जाता है (इन-द-मनी) और कम स्ट्राइक प्राइस वाले पुट को बेचा जाता है (आउट-ऑफ-द-मनी)। इस रणनीति में ट्रेडर के लिए नेट डेबिट होता है, क्योंकि इन-द-मनी पुट की लागत को आउट-ऑफ-द-मनी पुट को शॉर्ट करने से मिलने वाले नकदी के साथ समायोजित किया जाता है।प्रीति के छाबड़ा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 49,650 पर रेजिस्टेंस और 48,203 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,650 के लक्ष्य पर 48,203 के स्टॉपलॉस के साथ खरीदें।

                                                  JANUARY 29, 2025 / 10:44 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: बढ़ सकती हैं एथनॉल की कीमतें!

                                                  आवाज़ की एक्सक्लसिव खबर के मुताबिक CCEA की बैठक में एथनॉल की कीमत बढ़ाने पर फैसला हो सकता है। B हैवी, C हैवी मोलासिस समेत केन जूस की कीमतें बढ़ सकती हैं।

                                                    JANUARY 29, 2025 / 10:37 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:अच्छे नतीजों से दौड़ा BHEL

                                                    Q3 में डबल से ज्यादा मुनाफे से BHEL में जोश आया। शेयर 4% से ज्यादा ऊपर कारोबार कर रहा। कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा। अच्छे नतीजों के बाद GMR एयरपोर्ट्स में भी रौनक रहा। लेकिन कमजोर नतीजों के बाद JSW एनर्जी फिसला और एक्सिडेंट ऑफ द डे बना।

                                                      JANUARY 29, 2025 / 10:29 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:BAJAJ AUTO पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                      मॉर्गन स्टैनली ने बजाज ऑटो पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 9951 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि तीसरी तिमाही में इसका EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा है। मैनेजमेंट को घरेलू बाइक इंडस्ट्री में 6-8% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। मैनेजमेंट को 125 CC सेगमेंट में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। मैनेजमेंट के मुताबिक एक्सपोर्ट में सालाना 20% ग्रोथ संभव है। नई चेतक 35 से मार्जिन को सपोर्ट मिला है।

                                                        JANUARY 29, 2025 / 10:16 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: Denta Water का शेयर ₹330 पर हुआ लिस्ट

                                                        डेंटा वाटर के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला था और ओवरऑल इसे 221 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 294 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 330.00 रुपये और NSE पर 325.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 12 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Denta Water Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े।

                                                          JANUARY 29, 2025 / 9:57 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:JSW एनर्जी का शेयर 7% गिरा

                                                          JSW एनर्जी में आज तेज गिरावट दिख रही है। शेयर 7% से ज्यादा फिसलकर ACCIDENT OF THE DAY बन गया है। कंपनी का मुनाफा 32 फीसदी गिरा और 157.5 करोड़ रुपये पर रहा।

                                                            JANUARY 29, 2025 / 9:56 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:BAJAJ AUTO पर सिटी की राय

                                                            सिटी ने बजाज ऑटो पर बिकवाली की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य घटा दिया है। उन्होंने इसका टारगेट 7900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि बेहतर ग्रॉस मार्जिन के चलते 3Q EBITDA अनुमान से ज्यादा है। मुनाफा अनुमान के मुताबिक देखने को मिला है। नतीजों को लेकर मैनेजनमेंट आउटलुक पॉजिटिव दिखाई दिया। इसके आगे भी मार्जिन बढ़ाने पर मैनेजमेंट का फोकस नजर आया है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है।

                                                              JANUARY 29, 2025 / 9:20 AM IST

                                                              Market Open: सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी 23000 के ऊपर खुला

                                                              बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 267.69 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 76,171.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 73.05 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 23,030.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                JANUARY 29, 2025 / 9:08 AM IST

                                                                pre-open: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में दिखी बढ़त

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 233.94 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 76,135.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी 6.00 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 22,963.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                  JANUARY 29, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                                  निफ्टी पर क्या रणनीति रखनी चाहिए इसपर बात करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि बड़ा रजिस्टेंस 23,100-23,150 (10 DEMA, कल का हाई, ऑप्शन जोन) पर है। इसके बाद का रजिस्टेंस 23,350 (20 DEMA) पर है। पहला सपोर्ट 22,850-22,900 (कल का हाई) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 22,750-22,800 (ऑप्शन जोन) पर है। 23,100-23,150 फेल हुआ तो 23,200 के SL से बेचें। 23,150 के ऊपर निकले तो 23,050 के SL से खरीदें। 22,800 के नीचे शॉर्ट की तरफ बड़े सौदे लें, और स्टॉपलॉस 22,850 पर लगाए।

                                                                    JANUARY 29, 2025 / 8:53 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                                    सबसे बड़ा रजिस्टेंस 49,200-49,400 (कल का हाई, 20 DEMA) पर है। इसके बाद का रजिस्टेंस 49,800-50,000 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला सपोर्ट 48,700-48,800 (10 DEMA) पर है। सबसे अहम सपोर्ट 48,400-48,500 (ऑप्शन जोन, कल का निचला स्तर) पर है। कल निफ्टी बैंक ने अच्छा ट्रेड दिया। आज निफ्टी बैंक फिर no trade zone में है।

                                                                      JANUARY 29, 2025 / 8:29 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: बजाज ऑटो Q3 मुनाफा 3.3% बढ़ा

                                                                      तीसरी तिमाही में बजाज ऑटो के ठीक-ठीक नतीजे आए। मुनाफे में 3 परसेंट तो आय में करीब 6 परसेंट की बढ़ोतरी रही। हालांकि मार्जिन में फ्लैट ग्रोथ रही।

                                                                        JANUARY 29, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: M&M फाइेंस के अच्छे नतीजे

                                                                        अनुमान से M&M फाइनेंस के Q3 नतीजे अच्छे रहे। मुनाफा 63% बढ़कर 900 करोड़ रुपये हुआ। ब्याज से कमाई भी 18% बढ़ी है। वहीं SBI कार्ड का प्रॉफिट 30% घटा है। ब्याज से कमाई भी साढ़े तीन परसेंट घटी है।

                                                                          JANUARY 29, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates: BHEL का मुनाफा डबल

                                                                          तीसरी तिमाही में BHEL के अच्छे नतीजे आए। मुनाफा डबल से ज्यादा हुआ जबकि रेवेन्यू में 32% की बढ़त दिखा। मार्जिन में भी सुधार दिखा। वहीं 486 करोड़ के घाटे के मुकाबले GMR एयरपोर्ट्स को हुआ 202 करोड़ का प्रॉफिट हुआ । मार्जिन में भी उछाल आया।

                                                                            JANUARY 29, 2025 / 8:09 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:28 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                            भारतीय इक्विटी इंडेक्स ने दो दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया और 28 जनवरी को निफ्टी 22,950 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 535.24 अंक या 0.71 फीसदी बढ़कर 75,901.41 पर और निफ्टी 128.1 अंक या 0.56 फीसदी बढ़कर 22,957.25 पर बंद हुआ।

                                                                              JANUARY 29, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:ITC होटल्स की लिस्टिंग आज

                                                                              आज ITC होटल्स की लिस्टिंग होगी । 260 रुपये प्रति शेयर पर प्राइस डिस्कवरी हुई थी। ITC के 10 शेयरों पर निवेशकों को होटल कारोबार का एक शेयर मिला है।

                                                                                JANUARY 29, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates: 13% बढ़ सकता है बजाज फाइनेंस का मुनाफा

                                                                                आज निफ्टी की तीन कंपनियों बजाज फाइनेंस आएंगे । मारुति और टाटा मोटर्स के नतीजे आए। बजाज फाइनेंस का मुनाफा 13% बढ़ सकता है। हालांकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन पर थोड़ा दबाव संभव है। साथ ही, वायदा की 7 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा।

                                                                                  JANUARY 29, 2025 / 8:06 AM IST

                                                                                  मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                  सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।