Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 07, 2025 / 3:40 PM IST

Stock Market Highlights: सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, निफ्टी 23700 के पार हुआ बंद, ऑयल एंड गैस, एनर्जी शेयरों में बढ़त

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 234.12 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 91.85 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,707.90 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights:2 दिनों की गिरावट के बाद बाजार संभला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि तेल-गैस, मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 85.71/$ पर बंद हुआ। ONGC, SBI Life Insurance, Tata Motors, HDFC Life, Adani Enterprises निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं HCL Te

 Stock Market Highlights:2 दिनों की गिरावट के बाद बाजार संभला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि तेल-गैस, मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही।
Stock Market Highlights:2 दिनों की गिरावट के बाद बाजार संभला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि तेल-गैस, मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही।
JANUARY 07, 2025 / 3:36 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ

2 दिनों की गिरावट के बाद बाजार संभला है। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि तेल-गैस, मेटल, एनर्जी शेयरों में खरीदारी रही। रियल्टी, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 85.71/$ पर बंद हुआ।

ONGC, SBI Life Insurance, Tata Motors, HDFC Life, Adani Enterprises निफ्टी के टॉप गेनर रहा। वहीं HCL Tech, TCS, Eicher Motors, Hero MotoCorp, Trent निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। ऑयल एंड गैस, एनर्जी, बैंक, मेटल और फार्मा इंडेक्स 0.5-1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्म़ॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 234.12 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 78,199.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 91.85 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,707.90 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 07, 2025 / 3:19 PM IST

    Stock Market Live Updates:Titan पर सिटी की राय

    ब्रोकरेज फर्म Citi ने इस शेयर को "न्यूट्रल" की रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस ₹3,600 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के ज्वेलरी सेगमेंट (बुलियन को छोड़कर) ने तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 26% की ग्रोथ दर्ज की, जो मुख्य रूप से फेस्टिव सीजन में मजबूत मांग के कारण संभव हुआ। तनिष्क स्टोर्स के विस्तार में भी इस तिमाही के दौरान तेजी देखी गई। CaratLane ने 25% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जबकि अन्य स्टैंडअलोन सेगमेंट, जैसे घड़ियां और वियरेबल्स, में प्रदर्शन मिला-जुला रहा।

      JANUARY 07, 2025 / 3:08 PM IST

      Stock Market Live Updates:NATIONAL AEROSPACE LAB के साथ TATA ELXSI ने किया करार

      NATIONAL AEROSPACE LAB के साथ करार किया है। एडवांस एयर मोबिलिटी के लिए करार किया है। करार से UAVs, UAM, और eVTOLs के रिसर्च में मदद मिलेगी।

        JANUARY 07, 2025 / 3:01 PM IST

        Stock Market Live Updates:Caplin Point के शेयरों में 3% की तेजी

        कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरीज लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 1.96 फीसदी की बढ़त के साथ 2559.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) ने कंपनी की इंजेक्टेबल और नेत्र चिकित्सा से संबंधित दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को जीरो ऑब्जर्वेशन के साथ मंजूरी दी है। यह फैसिलिटी तमिलनाडु के गुम्मिडीपुंडी में स्थित है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है।

          JANUARY 07, 2025 / 2:42 PM IST

          Stock Market Live Updates: NCC के शेयरों में 5% की दमदार तेजी

          NCC लिमिटेड के शेयरों में आज 7 जनवरी को 5 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.39 फीसदी की बढ़त के साथ 273.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 501 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है।

            JANUARY 07, 2025 / 2:24 PM IST

            Stock Market Live Updates: wavesstrategy.com के आशीष कयाल की निफ्टी पर राय

            wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने निफ्टी ने पिछले 3 से 4 सेशंस में बहुत वोलैटिलिटी दिखाई है। लेकिन अगर आप डेली चार्ट पर देखें तो वोलैटिलिटी एक रेंज में दिखी है। इसमें ऊपर का लेवल 24200 का लेवल पार नहीं हो पा रहा है। जबकि नीचे का लेवल में 23490 के लेवल पर इसे सपोर्ट मिल रहा है। निफ्टी में 600 प्वाइंट की वोलैटिलिटी है जहां शार्प अपमूव या शार्प डाउनमूव देखने को मिल रहा है। कल हमने इसमें बहुत स्ट्रॉन्ग सेलिंग प्रेशर देखा था जबकि आज थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है। लेकिन मेरा मानना है कि अगर निफ्टी नीचे का लेवल 23600 को ब्रेक करता है तो इसमें और गिरावट आ सकती है। तब ये 23500 के लो रेंज तक लुढ़क सकता है। बाजार में माहौल सेल ऑन राइज का लग रहा है क्योंकि बाजार ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पा रहा है। इसकी वजह बहुत हद तक बैंक निफ्टी भी है।

              JANUARY 07, 2025 / 2:22 PM IST

              Stock Market Live Updates: बजट में एक्पोर्टर्स को बड़ी सौगात संभव

              CNBC AWAAZ एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक बजट में सरकार एक्पोर्टर्स को बड़ी सौगात दे सकती है। लिक्विडिटी बढ़ाने और सस्ती ब्याज पर कर्ज मुहैया कराने के लिए ठोस ऐलान हो सकते हैं ।

                JANUARY 07, 2025 / 1:54 PM IST

                Stock Market Live Updates:Q3 नतीजों से पहले IT में दबाव

                तीसरी तिमाही के नतीजों से पहले IT शेयरों मेंदबाव दिख रहा है। TCS और HCL टेक करीब दो परसेंट नीचे कारोबार कर रहा है। परसों से TCS के साथ IT कंपनियों के नतीजों की शुरूआत होगी। जानकारों के मुताबिक सुस्त Q3 में दिग्गजों से ज्यादा मिडकैप IT कंपनियां कर कमाल कर सकती हैं

                  JANUARY 07, 2025 / 1:32 PM IST

                  Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                  आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23800, 23900 और 24000 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23700, 23600 और 23500 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50400, 50500 और 50600 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50000, 49800 और 49600 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

                    JANUARY 07, 2025 / 1:16 PM IST

                    Stock Market Live Updates:Zomato पर जेफरीज की राय

                    विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर को "होल्ड" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर ₹275 प्रति शेयर कर दिया है, जो पहले ₹335 था। ब्रोकरेज ने कहा कि 2024 के शेयर प्राइस में 100 फीसदी से अधिक उछाल के बाद अब बाजार में स्थिरता की संभावना जताई गई है। हालांकि, क्विक कॉमर्स सेगमेंट में बढ़ती कॉम्पिटीशन को लेकर चिंता बनी हुई है। नई कंपनियों के प्रवेश और मौजूदा खिलाड़ियों की आक्रामक रणनीतियों के कारण डिस्काउंट्स बढ़ने की संभावना है, जिससे मीडियम-टर्म प्रॉफिटेबिलिटी पर असर पड़ सकता है। ब्लिंकिट (BlinkIt) के EBITDA अनुमानों को वित्त वर्ष 2026-27 के लिए घटा दिया गया है।

                      JANUARY 07, 2025 / 1:02 PM IST

                      Stock Market Live Updates:मैक्रोटेक डेवलपर्स पर नोमुरा की राय

                      ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस ₹1,600 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने तीसरी तिमाही में अपनी अब तक की सर्वश्रेष्ठ प्री-सेल्स ₹4,510 करोड़ के साथ दर्ज की है। कंपनी का मानना है कि वह पूरे वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित प्री-सेल्स लक्ष्य को हासिल कर लेगी।

                        JANUARY 07, 2025 / 12:50 PM IST

                        GM BREWERIES Q3: तीसरी तिमाही में मुनाफा 23 करोड़ रुपये से घटकर 22 करोड़ रुपये पर रहा

                        सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में मुनाफा 23 करोड़ रुपये से घटकर 22 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 157 करोड़ रुपये से बढ़कर `166 करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA 25 करोड़ रुपये से बढ़कर `30करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 16.2% से बढ़कर 18.05% पर आ गया है।

                          JANUARY 07, 2025 / 12:35 PM IST

                          Stock Market Live Updates: Arvind Fashions पर इक्विरस की राय

                          ब्रोकरेज फर्म इक्विरस ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 753 रुपये प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का मुनाफा बढ़ाने के लिए पिछले तीन सालों में उठाग गए कदमों का अब अशर दिख रहा है। RoE और RoCE क्रमशः 18.5% और 19.9% तक पहुंचने की उम्मीद है। एसेट-लाइट विस्तार और वर्किंग कैपिटल में सुधार से प्रदर्शन को और मजबूती मिलेगी। वर्तमान वैल्यूएशन FY27 EV/EBITDA के 10.5x पर आकर्षक दिख रहा है।

                            JANUARY 07, 2025 / 12:26 PM IST

                            Stock Market Live Updates: ओएनजीसी पर सीएलएसए की राय

                            ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर पर "हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म" की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के ईस्टर्न ऑफशोर क्षेत्र में उत्पादन में तेजी की उम्मीद है, जिससे घरेलू तेल और गैस उत्पादन में 10-20% की बढ़ोतरी की संभावना है। विंडफॉल टैक्स हटने से ₹75 प्रति बैरल से अधिक का रियलाइजेशन संभव हो सकता है। इसके अलावा, कंपनी का 6% का डिविडेंड यील्ड निवेशकों के लिए आकर्षक है।

                              JANUARY 07, 2025 / 12:18 PM IST

                              Stock Market Live Updates: UK सरकार को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन सेवा मुहैया कराएगी BIRLASOFT

                              UK सरकार को डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन सेवा मुहैया कराएगी। UK सरकार ने G-Cloud 14 फ्रेमवर्क की सप्लायर लिस्ट में शामिल किया है।

                                JANUARY 07, 2025 / 11:57 AM IST

                                Stock Market Live Updates:Rubicon Research को पीथमपुर यूनिट बेचेगी ALKEM LAB

                                Rubicon Research को पीथमपुर यूनिट बेचेगी। Rubicon Research को पीथमपुर यूनिट `149 करोड़ रुपये में बेचेगी। कंपनी मध्य प्रदेश की पीथमपुर यूनिट बेचेगी । स्लंप सेल के जरिए पीथमपुर यूनिट बेचेगी।

                                  JANUARY 07, 2025 / 11:40 AM IST

                                  Stock Market Live Updates:केमिकल शेयरों में तेजी

                                  केमिकल शेयरों में आज तेजी की बहार रही। UPL में तीन परसेंट की तेजी आई है। साथ ही चंबल फर्टिलाइजर्स, SRF, आरती इंडस्ट्रीज और नवीन फ्लूराइन में भी 2% की बढ़त देखने को मिल रही है।

                                    JANUARY 07, 2025 / 11:33 AM IST

                                    Stock Market Live Updates:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की बाजार पर राय

                                    आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,200 पर रजिस्टेंस और 23,500, 23,300 पर सपोर्ट है। 23,600 के निकट निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,300 के स्टॉप-लॉस के साथ, 24,200 का लक्ष्य रखें। जिगर एस पटेल का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,000, 51,300 पर रजिस्टेंस और 49,500, 49,600 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,900-50,100 क्षेत्र के निकट 49,500 के स्टॉप-लॉस के साथ खरीदें और 51,000 का लक्ष्य रखें।

                                      JANUARY 07, 2025 / 11:20 AM IST

                                      Stock Market Live Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की बाजार पर राय

                                      आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 23,850, 24,000 पर रजिस्टेंस और 23,460, 23,263 पर सपोर्ट है। 23,750 के निकट बढ़त पर निफ्टी फ्यूचर्स बेचें, 23,850 से ऊपर स्टॉप-लॉस रखें, 23,263 और 23,000 का लक्ष्य रखें।जय ठक्कर का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 50,500, 50,750, 51,000 पर रजिस्टेंस और 49,650, 49,000, 47,500 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 50,500 के करीब बढ़ने पर बेचें, 51,000 के स्टॉप-लॉस के साथ, 40,650, 49,000 और 47,500 को लक्ष्य करें। दूसरे विकल्प के रूप से, बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 49,650 से नीचे बेचें, 50,500 के स्टॉप-लॉस के साथ, 47,500 को लक्ष्य करें।

                                        JANUARY 07, 2025 / 11:06 AM IST

                                        Stock Market Live Updates:मेटल, रियल्टी में रौनक

                                        मेटल, रियल्टी और सरकारी कंपनियों में रौनक देखने को मिल रहा है। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। मेटल शेयरों में नाल्को, वेदांता, हिंदुस्तान कॉपर और हिंडाल्को में 2 से 3% की तेजी आई है।

                                          JANUARY 07, 2025 / 11:01 AM IST

                                          Stock Market Live Updates:ONGC, OIL में रौनक

                                          CLSA की बुलिश रिपोर्ट से ONGC में बहार आया। शेयर 4% उछाल के साथ वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। CLSA ने 360 रुपये के टार्गेट दिए हैं। ONGC के साथ-साथ OIL में भी 4 परसेंट की बढ़त देखने को मिल रही है।

                                            JANUARY 07, 2025 / 10:57 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:L&T को मिला 2,500-5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर

                                            कंपनी को 2,500-5,000 करोड़ रुपये की रेंज में ऑर्डर मिला है । पावर ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार के लिए ऑर्डर मिला है । भारत और मिडिल ईस्ट से पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (PT&D) के लिए ऑर्डर मिला।

                                              JANUARY 07, 2025 / 10:21 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:Technichem Organics का शेयर 4% के मामूली प्रीमियम पर लिस्ट

                                              टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स के शेयरों की 7 जनवरी को BSE SME पर लिस्टिंग निराश करने वाली रही। शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 55 रुपये से 4 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ 57.25 रुपये पर लिस्ट हुआ।टेक्नीकेम ऑर्गेनिक्स का 25.25 करोड़ रुपये का IPO 31 दिसंबर 2024 को खुला और 2 जनवरी 2025 को बंद हुआ। इसमें 45.90 लाख नए शेयर जारी हुए। प्राइस बैंड 52-55 रुपये प्रति शेयर था। IPO को कुल 425.09 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

                                                JANUARY 07, 2025 / 10:03 AM IST

                                                Stock Market Live Updates:सीमेंट सेक्टर पर नोमुरा की राय

                                                ब्रोकरेज ने कहा कि सीमेंट सेक्टर में उसका पंसदीदा शेयर ltraTech, Shree Cement, Ambuja और Ramco है। वहीं Nuvoco और ACC पर उसने "न्यूट्रल" की रेटिंग दी है। जबकि Dalmia पर "रेड्यूस" की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने कहा कि सीमेंट सेक्टर में Nomura ने जनवरी महीने में कीमतों में 2 रुपये प्रति बैग की बढ़ोतरी दर्ज की है। ईस्टर्न इलाकों में मासिक आधार पर 5 रुपये प्रति बैग की वृद्धि हुई, हालांकि तिमाही आधार पर यह गिरावट ₹5 प्रति बैग रही। उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में कीमतें ₹3 प्रति बैग बढ़ी हैं।

                                                  JANUARY 07, 2025 / 9:39 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:बॉन्ड यील्ड में तेजी

                                                  मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-ईयर ट्रेजरी 13 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 4.62 फीसदी पर तथा 2-ईयर ट्रेजरी 5 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 4.27 फीसदी पर आ गया।30 सालों की यील्ड 2023 के बाद नई ऊंचाई पर पहुंची

                                                    JANUARY 07, 2025 / 9:39 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:एशियाई बाजार

                                                    इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 105.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 40,237.69 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.22 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.10 फीसदी चढ़कर 23,812.02 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 19,310.86 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 3,196.78 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                      JANUARY 07, 2025 / 9:20 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 390 अंक चढ़ा, निफ्टी 23750 के ऊपर

                                                      बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 376.65 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 78,338.73 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 151.80 अंक यानी 0.64 फीसदी की बढ़त के साथ 23,767.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                        JANUARY 07, 2025 / 9:13 AM IST

                                                        Global Market: अमेरिकी बाजार

                                                        सेमीकंडक्टर स्टॉक में तेजी और एक रिपोर्ट के कारण सोमवार को S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इस रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि आने वाला ट्रम्प प्रशासन अपेक्षा से कम आक्रामक टैरिफ रुख अपना सकता है। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 25.57 अंक या 0.06 फीसदी गिरकर 42,706.56 पर आ गया, एसएंडपी 500 32.91 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 5,975.38 पर पहुंच गया और नैस्डैक कंपोजिट 243.30 अंक या 1.24 फीसदी बढ़कर 19,864.98 पर पहुंच गया।

                                                          JANUARY 07, 2025 / 9:11 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates: आज 7 जनवरी को खुलेगा 2025 का पहला InvIT IPO

                                                          इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट 'कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट' का पब्लिक इश्यू आज 7 जनवरी को खुल रहा है। एक दिन पहले कंपनी ने एंकर बुक के माध्यम से 27 इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स से 703 करोड़ रुपये जुटाए। HDFC लाइफ इंश्योरेंस, क्वांट म्यूचुअल फंड, SBI लाइफ इंश्योरेंस, NPS ट्रस्ट, HDFC म्यूचुअल फंड, एक्सिस म्यूचुअल फंड, नुवामा मल्टी एसेट स्ट्रैटेजी रिटर्न फंड, कोटक महिंद्रा ट्रस्टी, ICICI प्रूडेंशियल एमएफ, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, बड़ौदा पीएनबी पारिबा एमएफ, पिको कैपिटल और नवी फिनसर्व इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट ने एंकर बुक में हिस्सा लिया।

                                                            JANUARY 07, 2025 / 9:09 AM IST

                                                            Market At Pre-OPen: प्री-ओपनिंग में बाजार में मिलीजुली चाल

                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में मिलीजुली चाल देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 315.42 अंक यानी 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 77,649.57 के स्तर पर कारोबार कर रहा जबकि निफ्टी 49.80 अंक यानी 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 23,665.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                              JANUARY 07, 2025 / 8:59 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:निफ्टी बैंक पर रणनीति

                                                              अनुज सिंघल ने कहा कि पिछले 1 महीने में निफ्टी बैंक बहुत कमजोर हुआ। निफ्टी बैंक 200 DMA के 700 अंक नीचे बंद हुआ। 50,700 तक की हर रैली बेचने का मौका होगा। बड़ी कवरिंग के लिए 50,700 के ऊपर बंद होना जरूरी है। अगला बड़ा सपोर्ट 49,000 पर है। इसके बीच शॉर्ट कवरिंग रैली बड़ी होगी।

                                                                JANUARY 07, 2025 / 8:59 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                                अनुज सिंघल ने कहा कि पहला सपोर्ट 23,450-23,550 (दिसंबर, जनवरी के निचले स्तर) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,250-23,350 (नवंबर के निचले स्तर) पर है। वहीं पहला रजिस्टेंस 23,800-23,850 (5 और 10 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,900-24,000 (200 DMA) पर है। पहले घंटा गुजर जाने के बाद ही कोई ट्रेड लें। पहला ट्रेड- रैली के फेल होने के बाद बिकवाली करें। शॉर्ट सौदे में 100 अंक का SL लगाएं। खरीदारी की ट्रेड तभी बनेगी जब इंट्राडे में शॉर्ट ट्रैप होंगे।

                                                                  JANUARY 07, 2025 / 8:50 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि नए वायरस को लेकर नए सिरे से बनी आशंकाओं के कारण बाजार में गिरावट देखने को मिली। जिससे इंडेक्स में गिरावट आई। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में बिक्री का दबाव बढ़ गया। जिसके चलते 388.70 अंकों की तेज गिरावट के निफ्टी की क्लोजिंग 23,616.05 के स्तर पर हुई। आज सभी सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए। पीएसयू बैंक और एनर्जी शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। छोटे-मझोले शेयरों पर विशेष रूप से भारी असर पड़ा। इसके चलते मिड और स्मॉल-कैप शेयरों में काफी गिरावट आई। इन्होंने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमतर प्रदर्शन किया। डेली चार्ट एक मजबूत बियरिश कैंडलस्टिक से संकेत मिलता है कि निफ्टी 23,260-23,460 के अपने पिछले सपोर्ट जोन की ओर बढ़ रहा है। ऊपर की ओर 23,900 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                                                    JANUARY 07, 2025 / 8:36 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:MNGL का आएगा 1000 करोड़ रुपये का IPO

                                                                    BPCL के बोर्ड ने Maharashtra Natural Gas के IPO को मंजूरी दी । इश्यू से 1000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी दी है। BPCL, GAIL और IGL का ज्वाइंट वेंचर Maharashtra Natural Gas है।

                                                                      JANUARY 07, 2025 / 8:28 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:KIOCL और NMDC के मर्जर की तैयारी

                                                                      KIOCL और NMDC के मर्जर की तैयारी शुरु हो गई है। सूत्रों के मुताबिक स्टील मंत्रालय ने दोनों कंपनियों के मर्जर का प्रस्ताव दिया। प्रस्तावित मर्जर के बाद KIOCL से आयरन ओर पैलेट्स का एक्सपोर्ट NMDC कर सकेगी।

                                                                        JANUARY 07, 2025 / 8:26 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates: स्पेशलिटी स्टील 4000 Cr का PLI स्कीम लॉन्च

                                                                        सरकार ने स्पेशलिटी स्टील के लिए नए सिरे से 4000 करोड़ रुपए का PLI 1.1 स्कीम लॉन्च किया। 31 जनवरी तक आवेदन का समय है। पिछली स्कीम को इंडस्ट्री से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था ।

                                                                          JANUARY 07, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:06 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          भारतीय शेयर बाजारों में सप्ताह की शुरुआत में भारी उथल-पुथल देखने को मिली है। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के डर के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा है। आज 6 जनवरी को बेंचमार्क इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। दिन की सकारात्मक शुरुआत के बाद, शुरुआती घंटों में मुनाफावसूली के कारण बाजार में सारी बढ़त खत्म हो गई और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया,बाजार में गिरावट बढ़ती गई । निफ्टी 23,600 से नीचे चला गया। इस दौरान सभी सेक्टरों में बिकवाली हुई। पीएसयू बैंक इंडेक्स अपने तिमाही कारोबारी प्रदर्शन के बाद लगभग 4 फीसदी नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,258.12 अंक या 1.59 फीसदी गिरकर 77,964.99 पर और निफ्टी 388.70 अंक या 1.62 फीसदी गिरकर 23,616.05 पर बंद हुआ।

                                                                            JANUARY 07, 2025 / 8:25 AM IST

                                                                            मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।