Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JANUARY 09, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 528 अंक टूटा, निफ्टी 23550 के नीचे हुआ बंद, मेटल, पीएसयू बैंक शेयरों में रहा दबाव, एफएमसीजी शेयर चमके

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 528.28 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 162.45 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlights: निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। मेटल, इंफ्रा, IT शेयरों में बिकवालीरही। हालांकि FMCG शेयरों में खरीदारी रही जिसके चलते इंडेक्स करीब 1% चढ़कर बंद हुआ। Shriram Finance, ONGC, Tata Steel, Coal I

Stock Market LIVE Updates: सुस्त बाजार में आज FMCG शेयरों ने दम दिखाया । कोलगेट, डाबर और गोदरेज कंज्यूमर 2 से 3% चढ़े है।
Stock Market LIVE Updates: सुस्त बाजार में आज FMCG शेयरों ने दम दिखाया । कोलगेट, डाबर और गोदरेज कंज्यूमर 2 से 3% चढ़े है।
JANUARY 09, 2025 / 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए

Stock Market Highlights: निफ्टी वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, एनर्जी, तेल-गैस इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। मेटल, इंफ्रा, IT शेयरों में बिकवालीरही। हालांकि FMCG शेयरों में खरीदारी रही जिसके चलते इंडेक्स करीब 1% चढ़कर बंद हुआ।

Shriram Finance, ONGC, Tata Steel, Coal India, BPC निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं HUL, Britannia Industries, Nestle India, M&M, Bajaj Auto निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

एफएमसीजी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। कैपिटल गुड्स, आईटी, मेटल , ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक, पावर, रियल्टी इंडेक्स में 1-2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 528.28 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 77,620.21 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 162.45 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 के स्तर पर बंद हुआ।

    JANUARY 09, 2025 / 3:19 PM IST

    Stock Market Live Updates: हिंडाल्को पर सीएलएसए की राय

    ॉहिंडाल्को को लेकर CLSA ने "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹800 प्रति शेयर रखा है। कंपनी की सहायक इकाई नोवेलिस ने Q3FY25 के लिए कमजोर नतीजों का संकेत दिया है। नोवेलिस की वॉल्यूम ग्रोथ स्थिर रही है, लेकिन मुनाफा Q3FY23 के बाद सबसे निचले स्तर पर है। हालांकि, घरेलू कारोबार मजबूत बना हुआ है और एल्यूमिनियम की स्थिर कीमतों से इसे सहारा मिला है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि नोवेलिस में वॉल्यूम सुधार के साथ प्रॉफिट ग्रोथ में भी सुधार होगा।

      JANUARY 09, 2025 / 2:54 PM IST

      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 23600, 23700 और 23800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 23500, 23400 और 23300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 49500, 49800 और 50000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 49000, 48800 और 48500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

        JANUARY 09, 2025 / 2:46 PM IST

        Stock Market Live Updates: सीमेंट सेक्टर पर नोमुरा की राय

        नोमुरा का मानना है कि भारतीय सीमेंट इंडस्ट्री में FY26-27 के दौरान 5-6% की वॉल्यूम ग्रोथ होगी। हालांकि, कीमतों में कोई बड़ा सुधार नहीं होगा। कंपनी ने अल्ट्राटेक, अंबुजा और रैमको के शेयर में "खरीदारी" की सलाह दी है। अल्ट्राटेक के लिए इसने 12,800 रुपये, अंबुजा सीमेंट के लिए 690 रुपये और रैमको के लिए 1,060 रुपये का टारगेट तय किया है। वहीं श्री सीमेंट, ACC और नुवोको की रेटिंग को इसने घटा दिया है।

          JANUARY 09, 2025 / 2:37 PM IST

          Stock Market Live Updates:GTPL Hathway के शेयर ने भरी 15% की उड़ान

          अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों को आज, 9 जनवरी को जारी करने वाली है। इसके चलते शेयरों में दिन में 15.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। शेयर सुबह बढ़त के साथ बीएसई पर 141 रुपये पर खुला और फिर 157.15 रुपये के हाई तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये है।GTPL हैथवे, डिजिटल केबल टेलीविजन और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सहित कई तरह की टेलिकम्युनिकेशन सर्विसेज देती है। कंपनी की केबल टीवी पेशकशों में SD और HD चैनल, साथ ही इनोवेटिव हाइब्रिड सर्विसेज शामिल हैं।

            JANUARY 09, 2025 / 2:22 PM IST

            Stock Market Live Updates:SWIGGY 75 से ज्यादा शहरों में पहुंचा Swiggy Instamart, स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करेगी

            कंपनी 75 से ज्यादा शहरों में पहुंचा Swiggy Instamart, स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करेगी। Swiggy Instamart ने 75 से ज्यादा शहरों में विस्तार किया है। कंपनी स्टैंडअलोन ऐप लॉन्च करेगी। एक अलग ऐप लॉन्च करेगी।

              JANUARY 09, 2025 / 1:53 PM IST

              Stock Market Live Update:जायडस लाइफ (Zydus Life) पर नोमुरा की राय

              नोमुरा ने जायडस लाइफ को "बाय (Buy)" रेटिंग देते हुए इसका टारगेट प्राइस ₹1,140 प्रति शेयर रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि सिटाग्लिप्टिन से बढ़ती आय के कारण कंपनी के अर्निंग्स अनुमानों को बढ़ाया गया है। नोमुरा का मानना है कि अमेरिकी बाजार से होने वाली कंपनी की आय में बढ़ोतरी होगी और FY27 तक कुल राजस्व का 77% हिस्सा अमेरिका से आएगा।

                JANUARY 09, 2025 / 1:39 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: Tata Motors पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स को "इक्वल-वेट" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹920 प्रति शेयर रखा है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की Q3FY25 की होलसेल वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से 2% अधिक रही। जेएलआर का EBIT मार्जिन 9.6% रहने की उम्मीद है, जो FY25 के 8.5% गाइडेंस के अनुरूप है।

                  JANUARY 09, 2025 / 1:33 PM IST

                  Stock Market Live Update: Anand Rathi Wealth का शेयर इंट्राडे में 7% उछला

                  आनंद राठी वेल्थ के शेयरों में 9 जनवरी को दिन में 7.5 प्रतिशत तक की तेजी दिखाई दी। हालांकि बाद में यह हल्की पड़ गई। बीएसई पर कीमत 4133.35 रुपये के हाई तक गई। कंपनी ने एक दिन पहले घोषणा की थी कि उसका बोर्ड 13 जनवरी को होने वाली मीटिंग में शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर दिए जाने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। इस अपडेट के सामने आने के बाद शेयरों में खरीद बढ़ी।

                    JANUARY 09, 2025 / 1:28 PM IST

                    Stock Market Live Update: Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेड़िया की निफ्टी पर राय

                    Mirae Asset Sharekhan के जतिन गेड़िया पर राय देते हुए कहा कि कल बाजार में सेकंड हाफ में जो रिकवरी देखने को मिली वह आज के सेशन में जारी नहीं रह पाई। निफ्टी जब तक पॉजिटिव क्लोज नहीं देता है तब तक हमें नहीं लगता है कि जो ऊपर की तरफ पुल बैक दिख रहा है उसे बाजार सस्टेन कर पायेगा। कहीं ना कहीं बाजार में प्रेशर है इसलिए जब भी सेलिंग प्रेशर आता है वह फास्ट आता है। फिलहाल ट्रेंड निगेटिव जान पड़ रहा है। बाजार ने आज बाईंग इंटरेस्ट नहीं दिखाया है। लिहाजा हमें लगता है आज भी बाजार में सेलिंग प्रेशर जारी रह सकता है।

                      JANUARY 09, 2025 / 1:06 PM IST

                      Stock Market Live Updates:IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल की बैंक निफ्टी पर राय

                      IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने बैंक निफ्टी पर राय देते हुए कहा कि हमने कल भी देखा ता बैंक निफ्टी पूरे इंडेक्सेस में अंडरपरफॉर्मर है। लेकिन आज इसमें आज 49500 पर स्थित मल्टीपल स्ट्रॉन्ग बेस भी आज टूटता हुआ दिखाई दिया है। इसलिए मुझे लगता है बैंक निफ्टी कहीं ना कहीं और फिसल सकता है। बैंक निफ्टी फिसल कर 48500 के लेवल तक भी गिर सकता है। बैंक निफ्टी के लिए पॉसिबल डाउनसाइड है। वहीं ऊपर की तरफ जब तक 50700 के लेवल अच्छे वॉल्यूम के साथ पार नहीं होता है तब तक इसमें तेजी आने की संभावना कम है। लिहाजा बैंक निफ्टी में उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक निफ्टी में आज और कल कोई बहुत बड़ी रिकवरी दिखने की संभावना कम नजर आ रही है। जिस तरह से ये गिर रहा है उससे लगता है कि शायद ये इंट्राडे में 49000 के लेवल पर एक सपोर्ट लेता हुआ दिख सकता है। इस लिहाज से इसमें 49500 का लेवल देखने को मिल सकता है।

                        JANUARY 09, 2025 / 12:45 PM IST

                        DECEMBER MF DATA: दिसंबर में कुल AUM 1.7% घटा

                        महीने दर महीने आधार पर दिसंबर में कुल AUM 1.7% घटा है।दिसंबर में नेट इक्विटी इनफ्लो `35,927.3 करोड़ रुपये से बढ़कर `41,136 करोड़ रुपये पर रहा जबकि दिसंबर में लार्जकैप फंड इनफ्लो `2,547.9 करोड़ रुपये से घटकर `2,011 करोड़ रुपयेपर रहा। दिसंबर में स्मॉलकैप फंड इनफ्लो `4,112 करोड़ रुपयेसेबढ़कर `4,668 करोड़ रुपयेपर रहा। वहीं दिसंबर में मिडकैप फंड इनफ्लो `4,883.4 करोड़ रुपयेसे बढ़कर `5,093 करोड़ रुपये पर रहा। दिसंबर में क्रेडिट रिस्क फंड आउटफ्लो `196 करोड़ रुपये से बढ़कर `356 करोड़ रुपयेपर रहा। दिसंबर में ETF इनफ्लो `1,531.2 करोड़ रुपयेसे घटकर 784.3 करोड़ रुपये पर रहा।

                          JANUARY 09, 2025 / 12:36 PM IST

                          Stock Market Live Updates:PERSISTENT SYSTEMS ने GOOGLE CLOUD के साथ मिलकर Pi-OmniKG लॉन्च किया

                          GOOGLE CLOUD के साथ मिलकर Pi-OmniKG लॉन्च किया है। AI-आधारित बायोमेडिकल रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए करार किया है।

                            JANUARY 09, 2025 / 12:21 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:रेफ्रिजेरेंट गैस कीमतों में बढ़ोतरी का एलान

                            इक्विरस सिक्योरिटीज (EQUIRUS SECURITIES) के हवाले से खबर है कि रेफ्रिजेरेंट गैस कीमतों में बढ़ोतरी का एलान हुआ है। रेफ्रिजेरेंट गैस कीमतों में US गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स ने बढ़ोतरी की है। US गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स ने रेफ्रिजेरेंट गैस की कीमतों में 200 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। IGas USA ने कहा है कि R32 और R125 की सप्लाई प्रभावित हुई है। IGas USA ने 200 फीसदी कीमतें बढ़ाने का एलान किया है।

                              JANUARY 09, 2025 / 12:18 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:Reliance Industries पर मॉर्गन स्टेनली की राय

                              मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज पर "ओवरवेट" रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹1,662 प्रति शेयर तय किया है। एनालिस्ट्स का कहना है कि रिफाइनिंग क्षेत्र में साइक्लिक चुनौतियां अब कम हो रही हैं, जबकि रिटेल सेक्टर में सुधार की संभावना है। इसके अलावा, न्यू एनर्जी प्रोजेक्ट्स से कंपनी की रेटिंग में सुधार हो सकता है।

                                JANUARY 09, 2025 / 12:06 PM IST

                                KEYSTONE REALTORS Q3 UPDATE: Q3 प्री-सेल्स 40% बढ़ा

                                सालाना आधार पर Q3 प्री-सेल्स 40% बढ़कर `863 करोड़ रुपये पर रहा जबकि Q3 कलेक्शंस 20% बढ़कर `542 करोड़ रुपये पर रही। Q3 एरिया सोल्ड 10% बढ़कर 0.41 Mn sqft पर रहा।

                                  JANUARY 09, 2025 / 12:05 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:टेलीकॉम सेक्टर पर CLSA की राय

                                  CLSA का मानना है कि भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में FY26 की दूसरी छमाही में 10% की टैरिफ बढ़ोतरी कर सकती है। पिछले 12 महीनों में सेक्टर का रेवेन्यू 10% के सालाना दर से बढ़ा है, जो मुख्य रूप से टैरिफ बढ़ोतरी के कारण हुआ। आगामी सालों में 4G और 5G पेनिट्रेशन में बढ़ोतरी और 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) के विस्तार से रेवेन्यू में और इजाफा होने की उम्मीद है।

                                    JANUARY 09, 2025 / 11:35 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:स्विगी का शेयर 6% तक उछला, बर्नस्टीन की क्या है राय

                                    स्विगी के शेयरों के​ लिए 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 625 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के BSE पर पिछले बंद भाव से 27 प्रतिशत ज्यादा है। बर्नस्टीन की ओर से मिले अपग्रेड से 9 जनवरी को स्विगी के शेयरों में तेजी है।BSE पर कीमत पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक उछलकर 520.70 रुपये के हाई तक चली गई। हालांकि बाद में शेयर थोड़ा नीचे आया। कंपनी का मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है। स्विगी के शेयर BSE और NSE पर 13 नवंबर 2024 को लिस्ट हुए थे

                                      JANUARY 09, 2025 / 11:17 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:मण्णापुरम फाइनेंस पर जेफरीज की राय

                                      जेफरीज ने इस शेयर को "होल्ड" की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹190 प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने आशीर्वाद फाइनेंस पर लगाया गया बैन हटा लिया है, जिसे पॉजिटिव माना जा रहा है। हालांकि, MFI (माइक्रोफाइनेंस) पोर्टफोलियो में तनाव के कारण निकट भविष्य में डिस्बर्समेंट धीमा रहने की संभावना है। जेफरीज का कहना है कि बैन हटाने का असर पहले ही कंपनी के शेयर प्राइस में दिख चुका है, जो हाल ही में प्री-बैन स्तर तक लौट आया है। हालांकि, एमएफआई पोर्टफोलियो के तनाव के कारण निकट भविष्य के परिणाम दबाव में रह सकते हैं।

                                        JANUARY 09, 2025 / 11:04 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:बाजार में गिरावट बढ़ी

                                        बाजार में गिरावट बढ़ी है। बाजार दिन के निचले स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी 23,550 के नीचे फिसला है। सेंसेक्स 443.74 अंकों की गिरावट के साथ 77,716.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा। वहीं निफ्टी बैंक करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 49,358.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                          JANUARY 09, 2025 / 11:02 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:मणप्पुरम फाइनेंस की सब्सिडियरी को RBI से राहत, शेयर 4% से ज्यादा चढ़ा

                                          सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को RBI से राहत से मणप्पुरम फाइनेंस में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। शेयर 4% से ज्यादा उछलकर वायदा के टॉप गेनर्स में शामिल हुआ।

                                            JANUARY 09, 2025 / 10:45 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:SRF, नवीन में तूफानी तेजी

                                            अमेरिका में अहम refrigerant gases के दाम बढ़ने से SRF और नवीन फ्लूराइन में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। दोनों शेयर 11% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बने।

                                              JANUARY 09, 2025 / 10:30 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:आज आएंगे TCS के नतीजे

                                              आज TCS के नतीजों के साथ तीसरी तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी । 0.3% के साथ फ्लैट CC रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है। TATA ELSXI के नतीजों का भी इंतजार रहेगा । नतीजों से पहले दोनों शेयरों में मजबूती देखने को मिली।

                                                JANUARY 09, 2025 / 10:29 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates: FMCG शेयरों में खरीदारी

                                                सुस्त बाजार में आज FMCG शेयरों ने दम दिखाया । कोलगेट, डाबर और गोदरेज कंज्यूमर 2 से 3% चढ़े है। वहीं रियल्टी, PSUs और फार्मा में सबसे ज्यादा दबाव रहा। तीनों सेक्टर इंडेक्स करीब 1 परसेंट नीचे कारोबार कर रहे हैं।

                                                  JANUARY 09, 2025 / 10:12 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:मिरे एसेट शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                  मिरे एसेट शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी के लिए 24,000, 24,090 पर रजिस्टेंस और 23,550, 23,500 पर सपोर्ट है। 23,560 के स्टॉप-लॉस के साथ निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 23,825–23,900 का लक्ष्य रखें।जतिन गेडिया का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 51,100, 51,640 पर रजिस्टेंस और 49,400, 49,300 पर सपोर्ट है। 49,550 के स्टॉप-लॉस के साथ बैंक निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें, 51,100-51,640 का लक्ष्य रखें।

                                                    JANUARY 09, 2025 / 9:56 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: फंड फ्लो एक्शन

                                                    विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने चौथे दिन भी अपनी बिकवाली जारी रखी और 8 जनवरी को 3,362 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने अपनी खरीद बढ़ा दी और उसी दिन 2,716.28 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

                                                      JANUARY 09, 2025 / 9:39 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                      प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज बाजार में बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबारी सत्र देखने को मिला। मंदड़ियों ने तो शुरुआत में निफ्टी को 200 से ज्यादा अंक नीचे खींच लिया। इसकी मुख्य वजह कमजोर जीडीपी अनुमान रहा। हालांकि,निफ्टी को 23500 के स्तर के आसपास सपोर्ट मिला और हैवीवेट शेयरों के मजबूत प्रदर्शन की मदद से इसमें रिकवरी देखने को मिली। इस सपोर्ट ने बाजार को उबरने में मदद की और अंत में यह 18.95 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ। आज निफ्टी ने बुलिश हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया और ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देते हुए सिमेट्रिकल ट्राएंगल फॉर्मेशन के निचले छोर को टेस्ट किया। आज का 23,500 का निचला स्तर अब तत्काल सपोर्ट के रूप में देखा जा रहा है। ऊपर की ओर 23,800-23,900 के जोन में अहम रजिस्टेंस होगा।

                                                        JANUARY 09, 2025 / 9:20 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी 23,650 के नीचे

                                                        बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 203.40 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 77,918.79 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 61.70 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 23,627.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                          JANUARY 09, 2025 / 9:07 AM IST

                                                          Market At Pre-Open:सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढत देखने को मिली। सेंसेक्स 269.66 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 78,418.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 9.75 अंक यानी 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 23,698.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                            JANUARY 09, 2025 / 8:58 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates:निफ्टी पर रणनीति

                                                            निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 23,575-23,625 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 23,450-23,500 (कल का निचला स्तर) पर है। पहला रजिस्टेंस 23,750-23,800 (कल का हाई) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23,850-23,900 (200 DMA जोन) पर है। आज 23,500-23,800 रेंज को ट्रेड करने की कोशिश करें। 23,500 के जितने पास हो खरीदें । 23,800 के जितने पास हो बेचें। तभी ट्रेड लें जब बाजार सिग्नल दे। शॉर्ट सौदों में दिन के हाई का SL रखें। लॉन्ग सौदों में दिन के निचले स्तर का SL रखें।

                                                              JANUARY 09, 2025 / 8:32 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:बजट में टैक्स पेयर्स को राहत संभव

                                                              CNBC-आवाज एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक बजट में टैक्स पेयर्स को राहत मिल सकती है। इनकम टैक्स के नियमों को आसान बनाने के लिए वित्त मंत्री बजट के दौरान इनकम टैक्स एक्ट में बदलाव का प्रस्ताव पेश कर सकती हैं।

                                                                JANUARY 09, 2025 / 8:21 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:Q3 में मिली-जुली रही JLR की सेल्स

                                                                तीसरी तिमाही में टाटा मोटर्स के JLR अपडेट मिलेजुले रहे। Wholesales बिक्री 3% बढ़ी है लेकिन रिटेल सेल्स में 3% का दबाव दिखा है। कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल रेंज रोवर की सेल्स में 22% का उछाल आया है।

                                                                  JANUARY 09, 2025 / 8:15 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि आर्थिक वृद्धि के धीमे अनुमान और तीसरी तिमाही के आंकड़ों से पहले आई सतर्कता ने बाजार में वोलैटिलीटी बढ़ा दी। हालांकि,अब तक काफी पिट चुके ब्लू-चिप शेयरों में खरीदारी शुरु होने और आगामी बजट में सुस्त अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए सरकार द्वारा किए जाने वाले सुधारों की उम्मीद के कारण बाजार में दिन के निचले स्तर से सुधार देखा गया। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़त और यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में कम कटौती की आशंका के कारण बाजार का निकट अवधि का रुझान कमजोर रहने की संभावना है।

                                                                    JANUARY 09, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates:मणप्पुरम फाइनेंस की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को मिली RBI से राहत

                                                                    मणप्पुरम फाइनेंस की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को RBI से राहत मिली है। लोन आवंटन और डिस्बर्सल पर लगी रोक हटाई गई है। पिछले साल अक्टूबर में पाबंदियां लगी थीं। इसके अलावा ल्यूपिन के लिए भी अच्छी खबर है। पीथमपुर यूनिट को US FDA से क्लीन चिट मिला है।

                                                                      JANUARY 09, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:08 जनवरी को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      तेज रिकवरी के बीच सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए । आईटी,तेल और गैस शेयरों में बढ़त देखने को मिली । 8 जनवरी को भारी-उठापटक वाले कारोबारी सत्र में निफ्टी के साथ भारतीय इक्विटी सूचकांक सपाट बंद हुए । कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 50.62 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 78,148.49 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 18.95 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 23,688.95 पर बंद हुए।

                                                                        JANUARY 09, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।