Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JULY 26, 2024 / 3:55 PM IST

Closing Bell - अगस्त सीरीज की शानदार शुरुआत, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स बढ़त पर बंद

Closing Bell- बाजार में शानदार बढ़त के साथ निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग देखने को मिली। कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन बाजार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई। सेंसेक्स 1293 प्वाइंट चढ़कर 81,333 पर बंद हुआ। निफ्टी 429 प्वाइंट चढ़कर 24,835 पर बंद होने में कामयाब हुआ। बैंक निफ्टी भी आज तेजी दिखाते हुए 407 प्वाइंट चढ़कर 51,296 पर बंद हुआ

Closing Bell- भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने पांच दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। आज 26 जुलाई को निफ्टी 24,861.15 के ताजा लाइफ टाइम हाई के उच्चतम स्तर को छूने के साथ उच्च स्तर पर बंद हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 1,292.92 अंक या 1.62 प्रतिशत ऊपर 81,332.72 पर बंद हुआ। निफ्टी 428.70 अंक या 1.76 प्रतिशत ऊपर 24,834.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 2329 शेयर बढ़े। जबकि 1108 शेयर गिरे और 75 श

भारतीय शेयर बाजारों में अगस्त सीरीज की तेज शुरुआत हुई है। मिडकैप शेयरों में रैली देखने को मिली
भारतीय शेयर बाजारों में अगस्त सीरीज की तेज शुरुआत हुई है। मिडकैप शेयरों में रैली देखने को मिली
JULY 26, 2024 / 3:44 PM IST

Rupee close - रुपया सपाट बंद

भारतीय रुपया सपाट बंद हुआ। भारतीय रुपया गुरुवार के 83.70 के मुकाबले शुक्रवार को 83.72 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ

    JULY 26, 2024 / 3:40 PM IST

    Closing Bell - निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स करीब 1300 अंक चढ़कर बंद

    कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन और अगस्त सीरीज की शुरुआत में बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। सुबह बाजार की सपाट ओपनिंग के बाद लगातार इसमें तेजी बनी रही। आज बैंक निफ्टी ने अपनी रफ्तार बढ़ाई। इसकी वजह से निफ्टी में जोरदार तेजी नजर आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। मेटल, फार्मा, ऑटो शेयरों में तेजी देखने को मिली

      JULY 26, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- AMBER ENTERPRISES का मुनाफा बढ़ा

      अंबर एंटरप्राइजेज (AMBER ENTERPRISES) का पहली तिमाही में सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 47 करोड़ रुपये से बढ़कर 75 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 1,702 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,401 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA132 करोड़ रुपये से बढ़कर 189.1 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 7.8% से बढ़कर 7.9% हो गई

        JULY 26, 2024 / 3:25 PM IST

        Stock Market Live Updates- TTK PRESTIGE का मुनाफा घटकर 41 करोड़

        TTK PRESTIGE का पहली तिमाही में मुनाफा घट गया। सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 47 करोड़ रुपये से घटकर 41 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड आय 587 करोड़ रुपये से बढ़कर 588 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 61 करोड़ रुपये से घटकर 54 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 10.4% से घटकर 9.2% रही

          JULY 26, 2024 / 3:19 PM IST

          Stock Market Live Updates- AAVAS FINANCE पर ब्रोकरेज की इक्वल-वेट रेटिंग

          मॉर्गन स्टैनली ने आवास फाइनेंस पर इक्वल वेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1675 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में मुनाफा अनुमान से 2% अधिक था। कंपनी का PBT अनुमान से केवल 1% ऊपर था। इसकी 20 बीपीएस की क्रेडिट कॉस्ट अनुमान के अनुरूप रही। FY25-27 EPS के अनुमान में बदलाव किया है।

            JULY 26, 2024 / 3:14 PM IST

            Stock Market Live Updates- SHRIRAM FINANCE का पहली तिमाही में मुनाफा बढ़ा

            श्रीराम फाइनेंस (SHRIRAM FINANCE) का पहली तिमाही में मुनाफा बढ़ गया। सालाना आधार पर कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,675 करोड़ रुपये से बढ़कर 1980 करोड़ रुपये रही। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 8,003 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,605 करोड़ रुपये रही। कंपनी की NII 4,200 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,234 करोड़ रुपये रही

              JULY 26, 2024 / 3:11 PM IST

              Stock Market Live Updates- ब्रोकरेज की बिकवाली की सलाह, लेकिन रैमको सीमेंट्स में आई तेजी

              नतीजों के बाद रैम्को सीमेंट में अच्छी तेजी है। रैम्को सीमेंट तो CLSA के मंदी के नजरिए के बावजूद 24.20 रुपए यानी 3.02 फीसदी की बढ़त के साथ 825 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का हाई 827.80 रुपए और दिन का लो 785.00 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,058.20 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 2,798,741 शेयर के आसपास दिख रहा है। वहीं, मार्केट कैप 19,529 करोड़ रुपए है।

                JULY 26, 2024 / 3:07 PM IST

                Stock Market Live Updates- PIRAMAL PHARMA का पहली तिमाही में घाटे में आई कमी

                पिरामल फार्मा (PIRAMAL PHARMA) का पहली तिमाही में मुनाफा घट गया। सालाना आधार पर कंसोलिटेडेट घाटा 99 करोड़ रुपये से घटकर 89 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 1,749 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,951 करोड़ रुपये रही। EBITDA 133 करोड़ रुपये से बढ़कर 205 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 7.6% से बढ़कर 10.5% रही

                  JULY 26, 2024 / 3:01 PM IST

                  Stock Market Live Updates- Apollo Hospitals पर मोतीलाल ओसवाल का ऑप्शन कॉल

                  Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने सस्ता ऑप्शन बताते हुए कहा कि उन्होंने Apollo Hospitals पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Apollo Hospitals की अगस्त की एक्सपायरी वाली 6600 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिवांगी सरडा ने कहा कि इसमें 218 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 280 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 165 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

                    JULY 26, 2024 / 2:54 PM IST

                    Stock Market Live Updates- Equitas Small Finance के मुनाफे में 86% की गिरावट

                    इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध मुनाफा अप्रैल-जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 86.5 प्रतिशत गिरकर 25.75 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले बैंक का मुनाफा 191.2 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 19.6 प्रतिशत बढ़कर 1500.95 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 1253.96 करोड़ रुपये थी। इस दौरान ऑपरेटिंग खर्च 669.79 करोड़ रुपये के रहे, जो जून 2023 तिमाही में 602.38 करोड़ रुपये के थे।

                      JULY 26, 2024 / 2:50 PM IST

                      Stock Market Live Updates- MGL पर जेफरीज का बुलिश नजरिया

                      जेफरीज ने एमजीएल पर खरीदारी की राय दी है। इसका शेयर का टारगेट 1990 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि गैस लागत कम होने पर Q1 EBITDA अनुमान से 9% ज्यादा रहा। Q1 की कुल बिक्री लगातार दूसरी तिमाही में डबल डिजिट में बढ़ी, जो IGL से काफी ज्यादा है। FY25/26 में वॉल्यूम में वृद्धि की उम्मीद है। एपीएम में कमी से मार्जिन पर दबाव दिखा। लेकिन हाल की कीमतों में बढ़ोतरी से भरोसा बढ़ा है।

                        JULY 26, 2024 / 2:46 PM IST

                        Stock Market Live Updates- Standard Glass लायेगा आईपीओ, डीआरएचपी किया फाइल

                        स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Standard Glass Lining Technology Limited) ने आईपीओ के लिए डीआरएचपी फाइल की। इस आईपीओ में प्रत्येक ₹10 के फेस वैल्यू वाले 250 करोड़ रुपये के नए इश्यू और प्रमोटरों और अन्य बिक्री शेयरधारकों द्वारा 18.44 मिलियन इक्विटी शेयरों की बिक्री किये जाने का ऑफर है।

                          JULY 26, 2024 / 2:40 PM IST

                          Stock Market Live Updates- बीएसई मेटल इंडेक्स में बढ़त

                          बीएसई मेटल इंडेक्स (BSE Metal index) में तेजी देखने को मिली। बीएसई मेटल इंडेक्स आज 2 परसेंट चढ़कर कारोबार करता नजर आया। इसमें शामिल SAIL, NMDC, Jindal Steel टॉप गेनर्स स्टॉक्स रहे।

                            JULY 26, 2024 / 2:30 PM IST

                            Sensex today : AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पर मॉर्गन स्टैनली का तेजी का नजरिया

                            AU स्मॉल फाइनेंस बैंक पर मॉर्गन स्टैनली का तेजी का नजरिया है। ब्रोकरेज में स्टॉक पर ओवरवेट कॉल देते हुए 850 रुपए का टारगेट दिया है। Q1 नतीजों से पहले शेयर का प्रदर्शन कमजोर रहा था। पहली तिमाही में थोड़ी रिकवरी नजर आई है। Q1 में उम्मीद से बेहतर मार्जिन देखने को मिला है। कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान से 26 फीसदी बेहतर रहा है। क्रेडिट कॉस्ट 110-120 बेसिस प्वाइंट के गाइडेंस के मुकाबले 146 बेसिस प्वाइंट रहा है। मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा (अनुमान से ज्यादा) है। रेवेन्यू भी अनुमान से कहीं बेहतर रहा है। मार्जिन अनुमान से 10 बेसिस प्वाइंट बेहतर रहा है।

                              JULY 26, 2024 / 2:13 PM IST

                              Stock Market Live Updates-नोमुरा की अशोक लेलैंड में खरीदारी की राय

                              नोमुरा की अशोक लेलैंड में खरीदारी की राय है। उसने इसके लिए 247 रुपए का टारगेट दिया है। पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन उम्मीद के मुताबिक रहा है। मैनेजमेंट को हर सेगमेंट में अच्छी डिमांड की उम्मीद है। पावर सॉल्यूशन सेगमेंट से रेवेन्यू को सपोर्ट मिला है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में सबसे ज्यादा सुधार रहा है। बड़ा फैक्टर ये है कि FY25-26 में डबल डिजिट EBITDA ग्रोथ संभव है।

                                JULY 26, 2024 / 1:58 PM IST

                                Stock Market Live Updates- स्टील इंडस्ट्री के लिए अच्छी ख़बर, स्टील स्क्रैप पर घट सकती हैं GST की दरें, स्टील शेयरों के लगे पंख

                                स्टील इंडस्ट्री के लिए अच्छी ख़बर आ रही है। स्टील स्क्रैप पर GST की दरें घट सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक इस मुद्दे पर गठित सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट GST काउंसिल को सौंप दी हैं। बजट सेशन के बाद होने वाली GST काउंसिल की बैठक में इस पर फैसला हो सकता है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक स्टील स्क्रैप को लेकर गठित सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट में GST दरों को 18 फीसदी से घटाने की सिफारिश की गई है। सबकमेटी की रिपोर्ट को GST फिटमेंट कमेटी में भेजा जाएगा। स्टील शेयरों पर इस खबर का पॉजिटिव असर देखने को मिला है। एनएसई पर टाटा स्टील 4.73अंक यानी 3.01 फीसदी की बढ़त के साथ 162 रुपए के पार दिख रहा है। वहीं, जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) 24.35 रुपए यानी 2.78 फीसदी की तेजी के साथ 900 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। हिंडाल्को (Hindalco) भी 18.20 अंक यानी 2.81 फीसदी की बढ़त के साथ 665 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएमडीसी (NMDC)7.92 अंक यानी 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 238 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। जिंदल स्टील 30.70 अंक यानी 3.27 फीसदी की तेजी के साथ 970 रुपए के आसपास दिख रहा है।

                                  JULY 26, 2024 / 1:47 PM IST

                                  Stock Market Live Updates-CLSA का रैमको सीमेंट पर मंदी का नजरिया

                                  CLSA का रैमको सीमेंट पर मंदी का नजरिया है। CLSA ने रैमको सीमेंट की रेटिंग डाउनग्रेड करके अंडरपरफॉर्म कर दी है और स्टॉक का टारगेट 800 रुपए से घटाकर 685 रुपए कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA अनुमान से कम रहा है। कम वॉल्यूम (+1% सालाना) की वजह से दबाव देखने के मिला है। बेहतर प्राइसिंग की वजह से मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है। कंपनी को 2026 तक 30 mt क्षमता हासिल होने की उम्मीद है। कुर्नूल प्लांट के विस्तार से क्षमता बढ़ेगी। क्षमता विस्तार गाइडेंस से ज्यादा लग रहा है।

                                    JULY 26, 2024 / 1:30 PM IST

                                    Sensex today : लॉरस लैब्स पर गोल्डमैन सैक्स

                                    लॉरस लैब्स (LAURUS LABS) पर गोल्डमैन सैक्स ने 350 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि पहली तिमाही में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़ी है। ये अनुमान से 12 फीसदी कम रही है। API को छोड़कर सभी डिविजन में कमजोर कारोबार देखने को मिला है। EBITDA मार्जिन भी अनुमान से 367 बेसिस प्वाइंट कम रहा है। ज्यादा R&D खर्च और कर्ज घटाने के चलते मार्जिन घटे हैं। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी ने आय गाइडेंस भी नहीं दिया है। मैनेजमेंट को दूसरी छमाही से अच्छी ग्रोथ की उम्मीद है। मैनेजमेंट को आगे मार्जिन में 20 फीसदी सुधार की संभावना दिख रही है।

                                      JULY 26, 2024 / 1:12 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- RBI के नियम से फेडरल बैंक 4 परसेंट फिसला

                                      RBI के liquidity coverage ratio के नियम सख्त करने की तैयारी से बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखने को मिला। फेडरल बैंक करीब 4% फिसला। नए फ्रेमवर्क के तहत इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग बेस्ड डिपॉजिट को ज्यादा वेटेज देना पड़ सकता है। RBI ने इसके संबंध में 31 अगस्त तक कमेंट मांगे हैं।

                                        JULY 26, 2024 / 12:59 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- इंडस टावर की शेयर बायबैक की तैयारी, शेयर में 3% उछला

                                        इंडस टावर (Indus Tower) की शेयर बायबैक की तैयारी चल रही है। आगामी 30 जुलाई की कंपनी के बोर्ड बैठक में होगा इस पर विचार किया जायेगा। इसकी वजह से आज शेयर में 3% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। वोडाफोन आइडिया में भी रौनक नजर आई।

                                          JULY 26, 2024 / 12:51 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में बढ़त

                                          बीएसई मिडकैप इंडेक्स (BSE Midcap index) में तेजी देखने को मिली। बीएसई मिडकैप इंडेक्स आज 1 परसेंट चढ़कर कारोबार करता नजर आया। इसमें शामिल SJVN, Mphasis, Ashok Leyland टॉप गेनर्स स्टॉक्स रहे।

                                            JULY 26, 2024 / 12:35 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- टाटा पावर और बैंक ऑफ इंडिया में हुई पार्टनरशिप

                                            टाटा पावर (Tata Power) और बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) में पार्टनरशिप हुई। टाटा पावर की एक शाखा ने रूफटॉप सोलर और ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की है।

                                              JULY 26, 2024 / 12:20 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- टेक महिंद्रा में मुनाफावसूली

                                              महिंद्रा ग्रुप की टेक्नोलॉजी कंपनी टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) रिजल्ट के बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। इसकी वजह से टेक महिंद्रा का शेयर 2% से ज्यादा फिसल गया

                                                JULY 26, 2024 / 12:03 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- Eicher Motors पर कैटलिस्ट वेल्थ ने सुझाय सस्ता ऑप्शन

                                                Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Eicher Motors स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 5000 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 140 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 200 से 225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 85 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                                  JULY 26, 2024 / 11:51 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- MHASIS में जोरदार तेजी

                                                  नतीजों के बाद अच्छी मैनेजमेंट कमेंट्री से एमफैसिस (MHASIS) में जोरदार तेजी देखने को मिली। शेयर 5% से ज्यादा उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना।

                                                    JULY 26, 2024 / 11:41 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- IT, मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी

                                                    अगस्त सीरीज के पहले दिन IT, मेटल, रियल्टी और ऑटो शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। चारों सेक्टर इंडेक्स एक से दो परसेंट तक चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। मेटल शेयरों में NMDC, SAIL और वेदांता के शेयर 3% तक चढ़कर कारोबार करते दिखाई दिये।

                                                      JULY 26, 2024 / 11:32 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- बाजार में शानदार तेजी

                                                      बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। मिडकैप इंडेक्स में करीब 1,000 प्वाइंट की तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक नीचे से करीब 500 प्वाइंट रिकवर हुआ।

                                                        JULY 26, 2024 / 11:18 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- निफ्टी की 4 कंपनियों सिप्ला, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और श्रीराम फाइनेंस के नतीजे आज

                                                        निफ्टी की 4 कंपनियों सिप्ला, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और श्रीराम फाइनेंस आज अपने नतीजे पेश करेंगी। वायदा में बंधन बैंक, इंटरग्लोबल एविएशन समेत 5 कंपनियों के रिजल्ट भी आज ही आयेंगे

                                                          JULY 26, 2024 / 11:03 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में जोरदार तेजी

                                                          बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स (BSE Telecom index) में उछाल देखने को मिल रहा है। बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स में करीब 2 परसेंट की तेजी नजर आई है। इसमें शामिल OnMobile Global, MTNL, Sterlite Technologies प्रमुख गेनर्स स्टॉक्स रहे हैं।

                                                            JULY 26, 2024 / 10:48 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- बाजार में गिरावट पर खरीदारी के अवसरों की तलाश जारी रखें- रेलिगेयर ब्रोकिंग

                                                            रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि कंसोलीडेशन के इस चरण के दौरान बाजार में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। ऐसे में गिरावट पर खरीदारी के अवसरों की तलाश जारी रखने की सलाह होगी। जब तक निफ्टी 24,200 के स्तर से ऊपर बना रहेगा, इसमें तेजी की संभावना कायम रहेगी। विभिन्न सेक्टरों में मिले-जुले रुझानों को देखते हुए स्टॉक चयन पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। आगे के संकेतों पर बारीकी से नज़र रखने के लिए ग्लोबल इंडेक्सों, विशेष रूप से अमेरिकी इंडेक्सों पर नजर रखें।

                                                              JULY 26, 2024 / 10:36 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- निफ्टी जब तक 24,200 का सपोर्ट को बनाए रखेगा तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा - प्रोग्रेसिव शेयर्स

                                                              प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि जैसा कि हमें लगातार देखने को मिल रहा कि निफ्टी के लिए 24,200 पर मजबूत सपोर्ट है। जब तक इंडेक्स इस सपोर्ट को बनाए रखेगा तब तक अपट्रेंड बरकरार रहेगा। दूसरी ओर 24560 के स्तर पर निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                JULY 26, 2024 / 10:16 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- BL KASHYAP को 160 करोड़ का ऑर्डर मिला

                                                                सुरुचि प्रॉपर्टीज (Suruchi Properties) से बीएल कश्यप कंपनी को करीब 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इस ऑर्डर के साथ ही कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 3383 करोड़ रुपये की हो गई

                                                                  JULY 26, 2024 / 10:04 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- SANSTAR की 15% प्रीमियम पर लिस्टिंग

                                                                  SANSTAR की आज शेयर बाजार में 15% प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 106.40 रुपये/शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं NSE पर ये 109 रुपये/शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ

                                                                    JULY 26, 2024 / 9:54 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                    बैंक निफ्टी के लिए पिवट पॉइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस 50,930, 51,094, और 51,265 पर नजर आ रहा है। जबकि पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट 50,648, 50,542 और 50,372 पर दिखाई दे रहा है। फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस 51,215, 51636 पर नजर आ रहा है। वहीं फिबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 50,585, 49,726 पर दिखाई दे रहा है

                                                                      JULY 26, 2024 / 9:41 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                      निफ्टी के लिए पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट 24,265, 24,215 और 24,132 पर दिखाई दिया। जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 24,426, 24,481 और 24,563 के लेवल पर नजर आया

                                                                        JULY 26, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- सेंसेक्स और निफ्टी मामूली बढ़त के साथ खुले

                                                                        कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की सपाट खुले। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली बढ़त देखने को मिली। हालांकि बाजार की शुरुआत में ही बैंक निफ्टी पर दबाव देखने को मिला। बैंक निफ्टी लाल निशान में खुला। इसमें करीब 200 अंकों की कमजोरी नजर आई।

                                                                          JULY 26, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- आज के बाजार ट्रेड सेट अप पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट

                                                                          कल के सत्र में काफी नीचे खुलने के बाद, बेंचमार्क इंडेक्सों ने दिन आगे बढ़ने के साथ लगभग 'यू' टर्न लिया। जिसके चलते 25 जुलाई को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन बाजार निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अब 24,500-24,600 की ओर बढ़ेगा। यह निफ्टी का अहम रजिस्टेंस जोन है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 20-डे एसएमए (24,373) के सपोर्ट का बचाव करता रहेगा तब तक इसमें आगे बढ़ने की संभावना भी कायम रहेगी। हालांकि, इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी 24,200 और फिर 24,000 तक गिर सकता है।

                                                                            JULY 26, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                            RUPEE OPENS- 2 पैसे कमजोर खुला रुपया

                                                                            भारतीय रुपये की कमजोर शुरुआत हुई है। रुपया 2 पैसे कमजोर खुला है। रुपया 83.70/$ के मुकाबले 83.72/$ पर खुला

                                                                              JULY 26, 2024 / 8:58 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- 5 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                                              ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 5 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

                                                                                JULY 26, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- 89 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

                                                                                ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 89 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                                  JULY 26, 2024 / 8:55 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- 82 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

                                                                                  ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 82 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली।

                                                                                    JULY 26, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- कल 25 जुलाई को कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                    गुरूवार 25 जुलाई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक सपाट बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 109.08 अंक या 0.14 फीसदी गिरकर 80,039.80 पर बंद हुआ है और निफ्टी 7.40 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 24,406.10 पर बंद हुआ है। कल लगभग 1791 शेयरों में तेजी आई, 1635 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                                                                                    टाटा मोटर्स, ओएनजीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बीपीसीएल और सन फार्मा निफ्टी के टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं। जबकि एक्सिस बैंक, नेस्ले इंडिया, टाइटन कंपनी, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील निफ्टी के टॉप लूजर रहे हैं।

                                                                                    सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो ऑटो, कैपिटल गुड्ड, पावर, तेल और गैस, हेल्थ केयर और मीडिया में 0.5-3 फीसदी की बढ़त हुई है। जबकि बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी और टेलीकॉम में 0.5-1 फीसदी की गिरावट आई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

                                                                                      JULY 26, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- VEDANTA के डिविडेंड पर फैसला आज

                                                                                      वेदांता कंपनी द्वारा दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर बोर्ड आज बैठक में फैसला करेगा। दूसरे अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 3 अगस्त है

                                                                                        JULY 26, 2024 / 8:47 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- AU SMALL FINANCE BANK का Q1 में मुनाफा 502.6 करोड़

                                                                                        कंपनी का तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 502.6 करोड़ रुपये और NII 1,920.5 करोड़ रुपये रही। बैंक का Q1 ग्रॉस NPA 1,237.4 करोड़ रुपये बढ़कर 1,613.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में नेट NPA 401 करोड़ रुपये बढ़कर 562.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में ग्रॉस NPA 1.67% बढ़कर 1.78% रहा। Q1 में नेट NPA 0.55% बढ़कर 0.63% रहा। Q1 में NIM 5.1% से बढ़कर 6% रही

                                                                                          JULY 26, 2024 / 8:43 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- TEXMACO में हिस्सेदारी खरीदेगी जिंदल रेल इंफ्रा

                                                                                          जिंदल रेल इंफ्रा में टेक्सरेल 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। नई डील से कंपनी का वैगन्स मार्केट में विस्तार होगा। ये कैश डील 615 करोड़ रुपये में होने की उम्मीद है

                                                                                            JULY 26, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- CYIENT के मुनाफे कमजोर रहे

                                                                                            तिमाही आधार पर Q1: मुनाफा 189.2 करोड़ रुपये से घटकर 144 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,860.8 करोड़ रुपये से घटकर 1,675.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBIT 268.1 करोड़ रुपये से घटकर 199.2 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBIT मार्जिन 14.4% से घटकर 11.9% रहा

                                                                                              JULY 26, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- MANKIND PHARMA भारत सीरम को खरीदेगी

                                                                                              मैनकाइंड फार्मा भारत सीरम को खरीदेगी। कंपनी 13,630 करोड़ रुपये में भारत सीरम को खरीदेगी। कंपनी का कहना है कि 3-4 महीने में डील पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी का मार्जिन 25% से बढ़कर 28% होगा

                                                                                                JULY 26, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- RBL BANK के शेयरों में हुई बड़ी खरीद-फरोख्त

                                                                                                आरबीएल बैंक में Maple II BV ने 4.78 करोड़ शेयर बेचे हैं। मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर PTE ने 1.25 करोड़ शेयर खरीदे हैं। सोसाइटी जनरल ने 70.93 लाख शेयर खरीदे हैं

                                                                                                  JULY 26, 2024 / 8:31 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- MGL का मुनाफा और आय बढ़ी

                                                                                                  तिमाही आधार पर Q1 में मुनाफा 265 करोड़ रुपये से बढ़कर 284.5 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 1,567 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,589.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 394 करोड़ रुपये से बढ़कर 418.6 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 25.2% से बढ़कर 26.3% रही

                                                                                                    JULY 26, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- UNITED BREWERIES के नतीजे अच्छे रहे

                                                                                                    सालाना आधार पर Q1 में मुनाफा 136.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 173.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में आय 2,274.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,475.1 करोड़ रुपये रही। Q1 में EBITDA 223.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 285.4 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA मार्जिन 9.8% से बढ़कर 11.5% रही

                                                                                                      JULY 26, 2024 / 8:22 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- शोभा में आज 10 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील संभव

                                                                                                      शोभा में आज 10 करोड़ डॉलर की ब्लॉक डील संभव है। Anamudi Real Estate LLP 10 में सें 5% हिस्सा बेच सकता है। ये डील 6 परसेंट डिस्काउंट पर होने की उम्मीद है। सूत्रों के हवाले से खबर TV18 ने ये एक्सक्लूसिव खबर दी है

                                                                                                        JULY 26, 2024 / 8:16 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- SANSTAR IPO की आज होगी लिस्टिंग

                                                                                                        Plant-Based Speciality Products बनाने वाली कंपनी SANSTAR IPO की आज लिस्टिंग होगी। इसका इश्यू प्राइस 95 रुपए प्रति शेयर है। ये इश्यू 83 गुना भरा था

                                                                                                          JULY 26, 2024 / 8:08 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- 26 जुलाई का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                          गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।