Closing Bell- भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने पांच दिन की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया। आज 26 जुलाई को निफ्टी 24,861.15 के ताजा लाइफ टाइम हाई के उच्चतम स्तर को छूने के साथ उच्च स्तर पर बंद हुआ। बाजार के अंत में सेंसेक्स 1,292.92 अंक या 1.62 प्रतिशत ऊपर 81,332.72 पर बंद हुआ। निफ्टी 428.70 अंक या 1.76 प्रतिशत ऊपर 24,834.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 2329 शेयर बढ़े। जबकि 1108 शेयर गिरे और 75 शेयर अपरिवर्तित रहे। निफ्टी के सबसे बड़े गेनर्स स्टॉक्स में श्रीराम फाइनेंस, डिविस लैब्स, अपोलो हॉस्पिटल्स, भारती एयरटेल और सिप्ला के शेयर शामिल रहे। जबकि टॉप लूजर्स स्टॉक्स में ओएनजीसी, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल रहे। आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, मीडिया 1-3 फीसदी की बढ़त के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा