Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 24, 2024 / 3:50 PM IST

Closing Bell - बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी, सेंसेक्स, निफ्टी नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद

Closing Bell- बाजार के आखिर में सेक्टोरल इंडेक्सेस में निफ्टी बैंक इंडेक्स, निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स, निफ्टी सीपीएसई इंडेक्स, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स, निफ्टी ऑटो इंडेक्स, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, निफ्टी फार्मा इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स, निफ्टी मेटल इंडेक्स, निफ्टी आईटी इंडेक्स, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए

Closing Bell - सोमवार 24 जून को उतार-चढ़ाव भरे सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक मामूली बढ़त के साथ बंद हुए।हायर वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त पर बंद हुए। पावर, ऑटो शेयरों में चमक नजर आई। निफ्टी में एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, सन फार्मा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर्स स्टॉक्स में शामिल रहे। जबकि सिप्ला, इंडसइंड बैंक, अदानी पोर्ट्स, कोल इंडिय

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तरों से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तरों से सुधरकर बढ़त पर बंद हुआ
JUNE 24, 2024 / 3:39 PM IST

RUPEE AT CLOSE- रुपया 7 पैसे मजबूत होकर बंद

भारतीय रुपया मजबूत होकर बंद हुआ। आज रुपया 7 पैसे मजबूत होकर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 83.46/$ पर बंद हुआ।

    JUNE 24, 2024 / 3:37 PM IST

    Stock Market Live Updates- सेंसेक्स, निफ्टी नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद

    बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स, निफ्टी नीचे से सुधरकर बढ़त पर बंद हुए। मिडकैप इंडेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। स्मॉलकैप शेयरों में दबाव देखने को मिला। ऑटो, FMCG, PSE इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, PSU बैंक इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए। फार्मा, IT शेयरों पर दबाव नजर आया।

      JUNE 24, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- स्टारमंगलसूत्र एंड स्पार्कलिंग चेन्स में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी स्काई गोल्ड

      स्टारमंगलसूत्र एंड स्पार्कलिंग चेन्स (Starmangalsutra and Sparkling Chains) में स्काई गोल्ड (Sky Gold) 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों के पास मौजूद स्टारमंगलसूत्र और स्पार्कलिंग चेन्स के 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरों की खरीद को कंपनी ने मंजूरी दे दी। इसके परिणामस्वरूप शेयर स्वैप के माध्यम से दोनों कंपनियों की पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 100 प्रतिशत अधिग्रहण होगा।

        JUNE 24, 2024 / 3:27 PM IST

        Stock Market Live Updates- गेहूं पर आयात ड्यूटी घटाने का विकल्प खुला

        फूड सेक्रेटरी ने कहा है कि गेहूं पर आयात ड्यूटी घटाने का विकल्प खुला है। सरकार जरूरत के अनुसार फैसला लेगी। अभी ट्रेडर्स गेहूं की होल्डिंग कर रहे हैं। फिलहाल गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

          JUNE 24, 2024 / 3:26 PM IST

          Stock Market Live Updates- GOLDMAN SACHS ने TBO TEK पर दी बुलिश राय


          गोल्डमैन सैक्स ने टीबीओ टेक पर खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,970 रुपये/शेयर तय किया है। FCF से PAT अनुपात 100% से अधिक रहने की उम्मीद है। FY24-30 के दौरान EBITDA/शुद्ध आय में ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

            JUNE 24, 2024 / 3:22 PM IST

            Stock Market Live Updates- MAN INDUSTRIES को CE सर्टिफिकेट मिला

            मैन इंडस्ट्रीज (MAN INDUSTRIES) को CE सर्टिफिकेट मिला है। कंपनी के गुजरात के अंजर प्लांट को CE सर्टिफिकेट मिला है। फ्रांस के BUREAU VERITAS से कंपनी को CE सर्टिफिकेट मिला है

              JUNE 24, 2024 / 3:18 PM IST

              Stock Market Live Updates- पीरामल एंटरप्राइजेज में करोड़ों शेयरों में सौदा

              पीरामल एंटरप्राइजेज (PIRAMAL ENTERPRISES) में करोड़ों शेयरों में सौदा हुआ है। कंपनी के 1.03 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ है। PIRAMAL ENTERPRISES में ब्लॉक डील विंडो में सौदा हुआ है। इसके लार्ज ट्रेड की वैल्यू 901 करोड़ रुपये रही

                JUNE 24, 2024 / 3:15 PM IST

                Stock Market Live Updates- पेनल्टी कम होने से हनीवेल ऑटोमेशन के शेयरों में तेजी

                Honeywell Automation पर पेनल्टी की रकम कम लगाये जाने से स्टॉक में तेजी नजर आई। कंपनी को महाराष्ट्र सरकार के पंजीकरण और टिकट विभाग से 1.67 लाख रुपये के कम जुर्माने का डिमांड नोटिस मिला है। कंपनी का कहना है कि इससे ऑपरेशंस या वित्तीय स्थियि पर कोई महत्वपूर्ण असर नहीं पड़ेगा। कंपनी उचित कार्रवाई करने के लिए डिमांड का मूल्यांकन करने की प्रक्रिया में है।

                  JUNE 24, 2024 / 3:10 PM IST
                  Stock Market Live Updates- सरकार ने गेंहू पर स्टॉक लिमिट लगाई
                  गेहूं पर सरकार ने स्टॉक लिमिट लगाई है। नई स्टॉक लिमिट आज से लागू हो गई है। होलसेलर्स के लिए 3,000 टन की स्टॉक लिमिट लगाई गई है। जबकि रिटेलर्स के लिए 10 टन की स्टॉक लिमिट लगाई गई है। गेहूं पर स्टॉक लिमिट 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी। सरकार ने कहा है कि देश में गेहूं की कोई कमी नहीं है। लेकिन खाद्य कीमतें स्थिर रखने पर सरकार का फोकस है। सरकार को खरीफ फसलों से अच्छा उत्पादन होने की उम्मीद है।
                    JUNE 24, 2024 / 3:07 PM IST

                    Stock Market Live Updates- एमएएस फाइनेंशियल ने 50 करोड़ रुपये के एनसीडी आवंटित किए

                    MAS Financial कंपनी ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर 50 करोड़ रुपये के कुल फेस वैल्यू के 5,000 रेटेड, लिस्टेड, सीनियर, सिक्योर्ड, रीडेमेबल, हस्तांतरणीय, टैक्सेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आवंटित किये हैं।

                      JUNE 24, 2024 / 3:02 PM IST

                      Stock Market Live Updates- दोपहर 3 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                      आज दोपहर 3 बजे के आस-पास सेंसेक्स 55.03 अंक या 0.07 प्रतिशत ऊपर 77,264.93 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 18.20 अंक या 0.08 प्रतिशत नीचे 23,519.30 पर नजर आया।

                        JUNE 24, 2024 / 2:57 PM IST

                        Stock Market Live Updates- ZOMATO पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म की ओवरवेट रेटिंग


                        मॉर्गन स्टैनली ने जोमैटो पर ओवरवेट कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 235 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि जेप्टो द्वारा फंडिंग राउंड जुटाने से क्विक कॉमर्स चैनल की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। निकट भविष्य में बिजनेस में प्रतिस्पर्धा बढ़ने की संभावना है। इस स्टॉक कोई भी करेक्शन लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का अवसर हो सकता है।

                          JUNE 24, 2024 / 2:48 PM IST

                          Stock Market Live Updates - JSW ENERGY को मिला नया ऑर्डर

                          जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी (JSW नियो एनर्जी) को नया ऑर्डर मिला है। कंपनी को SECI से 300 MW का ऑर्डर मिला। विंड-सोलर हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है

                            JUNE 24, 2024 / 2:43 PM IST
                            Stock Market Live Updates- FY25 के लिए EBITDA गाइडेंस 18000-20000 रुपए प्रति टन : जिंदल स्टेनलेस
                            JINDAL STAINLESS के मैनेजमेंट ने कहा है कि स्टेनलेस स्टील वैगन की डिमांड ज्यादा है। स्टेनलेस स्टील वैगन का मेंटेनेंस आसान है। FY25 में कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ 23% रहने का अनुमान है।ओडिशा प्लांट की क्षमता का विस्तार कर रहे हैं। डिमांड को पूरा करने के लिए निवेश पर फोकस है। घरेलू मार्केट में मजबूत डिमांड। FY25 के लिए EBITDA गाइडेंस 18000-20000 रुपए प्रति टन है। विदेशों में भी लगातार विस्तार कर रहे हैं। रिन्युएबल एनर्जी में भी विस्तार कर रहे हैं। कार्बन फुटप्रिंट कम करने पर फोकस है।
                              JUNE 24, 2024 / 2:27 PM IST

                              Sensex today : न्यू ट्रांसमिशन स्कीम को मिली मंजूरी, अदाणी ग्रीन और टाटा पावर के शेयरों में जोरदार एक्शन

                              राजस्थान और कर्नाटक में रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट की पावर को पूरे देश में सप्लाई किया जाएगा। सरकार ने करीब 13600 करोड़ के न्यू ट्रांसमिशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। क्या है पूरी खबर और इससे किसे फायदा होगा ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी के लिए नई स्कीम पर काम हो रहा है। इसके लिए सरकार से 13,595 करोड़ रुपए के न्यू ट्रांसमिशन स्कीम को मंजूरी दे दी है। राजस्थान के रिन्यूएबल एनर्जी जोन से 4.5 GW बिजली का उत्पादन होता है। वहीं कर्नाटक के कोपल और गदाक क्षेत्र से भी 4.5 GW का बिजली का उत्पादन होता है। इन दोनों क्षेत्रों में अदाणी ग्रीन, टाटा पावर और ReNewPower के प्लांट हैं। इन उत्पादन इकाईयों को नेशनल ग्रिड से जोड़ने से इन कंपनियों को एक बड़ा बाजार मिल जाएगा। ये कंपनियां कॉम्पिटीटिव बिडिंग के जरिए अपनी बिजली बेहतर कीमतों पर बेच सेकेंगी।

                                JUNE 24, 2024 / 2:13 PM IST

                                Sensex today : PFC और REC में जोरदार तेजी

                                आज PFC और REC जैसी कंपनियों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबित प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग नियमों में नरमी संभव है। इससे संबंधित ड्राफ्ट पर वित्त मंत्रालय ने अपना सुझाव भेजा है। सूत्रों के मुताबिक RBI को प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग प्रावधानों पर नरमी बरतने का सुझाव दिया गया है। सुझाव में पब्लिक और प्राइवेट प्रोजेक्टस पर एक जैसे नियमों (यूनीफार्म नियमों ) पर फिर से विचार की बात कही गई है। वित्त मंत्रालय का कहना है कि आरबीआई ने प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग के अपने ड्रॉफ्ट में 6 महीने का यूनीफॉर्म मोरेटोरियम देने की बात कही है। लेकिन आरबीआई को प्रोजेक्ट के प्रकार के आधार पर अलग-अलग मोरेटोरियम देने पर विचार करना चाहिए। इसके अलावा 5 फीसदी के प्रोविजनिंग नॉर्म पर वित्त मंत्रायलय की तरफ ले कहा गया है कि इतनी ज्यादा प्रोविजनिंग से कंपनियों की कॉस्ट ऑफ क्रेडिट बहुत ज्यादा हो जाएगी। ऐसे में प्रोजेक्ट प्रोविजनिंग 1 से 2 फीसदी ही होनी चाहिए।

                                  JUNE 24, 2024 / 1:59 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से जुड़े पीएसयू शेयरों में निवेश के मौके

                                  पीएसयू शेयरों पर वैभव सांघवी ने कहा कि इस सेक्टर में कुछ ऐसे शेयर हैं जो सरकार के स्ट्रक्चरल रिफॉर्म की कोशिशों से जुड़े हुए हैं। दूसरे कुछ ऐसे पीएसयू शेयर हैं जो इकोनॉमी के उतार-चढ़ाव से सीधे जुड़े (यानी सिक्लिकल) हैं। वैभव ने बताया कि उनका फोकस स्ट्रक्चरल रिफॉर्म वाली सरकारी कंपनियों पर होगा। स्ट्रक्चरल रिफॉर्म के लिहाज से डिफेंस थीम पसंद है। डिफेंस शेयरों में मीडिय टू लॉन्ग टर्म में अच्छी तेजी देखने को मिलेगा। बैभव की सिक्लिकल पीएसयू शेयरों दूर रहने की सलाह है।

                                    JUNE 24, 2024 / 1:42 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- सरकार बजट खपत बढ़ाने के लिए उठा सकती है कुछ कदम : वैभव सांघवी

                                    बाजार पर बात करते हुए एएसके हेज सॉल्यूशंस के वैभव सांघवी ने कहा कि पिछले महीने में बाजार में हमें भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अब बाजार के लिए पहला सबसे बड़ा ट्रिगर बजट होगा। बजट ये सेट करेगा की अगले 5 साल बाजार की इकोनॉमिक पॉलिसी कैसी रहेगी। हालांकि पॉलिसी में किसी बदला की उम्मीद नहीं है। सप्लाई साइड पर लगातार सरकार का फोकस बना रहेगा। सरकार खपत बढ़ाने के लिए कुछ कदम उठा सकती है। अगर बजट में फिस्कल डिसिप्लिन और कंसोलीडेशन पर फोकस बना रहता है तो आगे बाजार में मीडियम से लॉन्ग टर्म नजरिए से तेजी कायम रहेगी।

                                      JUNE 24, 2024 / 1:27 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को 152.11 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले

                                      आरपीपी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स (RPP Infra Projects) को जिला हाथरस उत्तर प्रदेश में 1026 क्षमता वाली नई जिला जेल के निर्माण के लिए ऑर्डर प्राप्त हुआ है। कंपनी को इसके लिए 152.11 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला है

                                        JUNE 24, 2024 / 1:20 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- डिवाइन पावर एनर्जी का आईपीओ 25 जून को खुलेगा


                                        डिवाइन पावर एनर्जी (Divine Power Energy) का आईपीओ 25 जून को खुलेगा। फाइबरग्लास से ढके तार/स्ट्रिप्स बनाने वाली कंपनी अपना 22.76 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू 25 जून को खोलेगी। इसका प्राइस बैंड 36-40 रुपये प्रति शेयर होगा। 56.9 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू वाला आईपीओ 27 जून को बंद होगा।

                                          JUNE 24, 2024 / 1:06 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                          आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 104.92 अंक या 0.14 प्रतिशत नीचे 77,314.82 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 22.20 अंक या 0.09 प्रतिशत नीचे 23,523.30 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1876 शेयर बढ़े। जबकि 1558 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 124 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                            JUNE 24, 2024 / 12:59 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग नियमों में नरमी संभव- सूत्र


                                            PFC, REC कंपनियों के लिए राहत की खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग नियमों में नरमी संभव है। वित्त मंत्रालय ने ड्राफ्ट पर अपना सुझाव भेजा है। RBI को प्रावधानों पर नरमी बरतने का सुझाव दिया गया है। सुझाव में एक जैसे नियम पर फिर से विचार की बात कही गई है।

                                              JUNE 24, 2024 / 12:52 PM IST

                                              Stock Market Live Updates- कल से शुरू होगी स्पेक्ट्रम की नीलामी

                                              सरकार कल से स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू करेगी। इसके तहत सरकार 96,318 करोड़ रुपये के स्पेक्ट्रम नीलामी करेगी। सरकार की नीलामी में बोली के लिए 3 कंपनियों ने आवेदन दिया है। इस नीलामी में BHARTI AIRTEL, JIO, VODA- IDEA हिस्सा लेंगी। इसके लिए सबसे ज्यादा EMD रिलायंस JIO ने जमा की है। सरकार कुल 8 स्पेक्ट्रम बैंड की नीलामी करेगी।

                                                JUNE 24, 2024 / 12:42 PM IST

                                                Stock Market Live Updates- सांघवी मूवर्स को मिला बड़ा ऑर्डर


                                                सांघवी मूवर्स (Sanghvi Movers) को दो बड़े ऑर्डर मिल हैं। कंपनी को मिले हुए दोनों ऑर्डर का कुल वैल्यू करीब 180 करोड़ रुपये है

                                                  JUNE 24, 2024 / 12:30 PM IST

                                                  Stock Market Live Updates- IGL पर ब्रोकरेज फर्म का ओवरवेट नजरिया


                                                  मॉर्गन स्टैनली ने आईजीएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 575 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि वैश्विक गैस कटौती और एपीएम गैस आवंटन में कमी के बीच आईजीएल ने सीएनजी की कीमतें बढ़ा दी हैं। चूंकि अल्टरनेट ईंधन की तुलना में सीएनजी आकर्षक बनी हुई है। इसलिए बढ़ोतरी से मार्जिन नॉर्मलाइजेशन को सपोर्ट मिलना चाहिए। ईवी पॉलिसी पर संकट कम होने पर निवेशकों का ग्रोथ पर भरोसा लौटना चाहिए। गैस सेक्टर में GAIL टॉप पिक है।

                                                    JUNE 24, 2024 / 12:11 PM IST

                                                    Stock Market Live Updates- L&T Finance में हुई बड़ी डील

                                                    एलएंडटी फाइनेंस (L&T Finance ) पर आज बड़ा ट्रेड देखने को मिला। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी के 10.6 लाख शेयरों में एक ब्लॉक में ट्रेड हुआ है।

                                                      JUNE 24, 2024 / 12:02 PM IST

                                                      Stock Market Live Updates- GARDEN REACH SHIPBUILDERS को नया कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                                      गार्डन रीज शिपबिल्डर्स को नया कॉन्ट्र्रैक्ट मिला है। मल्टी पर्पस वेसल की डिलीवरी और कंस्ट्रक्शन के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला। कार्सटन रेडर स्किफ्स मेटल से कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट मिला

                                                        JUNE 24, 2024 / 11:52 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- ASTER DM HEALTHCARE में बड़े सौदे


                                                        कंपनी की इक्विटी में मॉर्गन स्टेनली एशिया इनवेस्टमेंट ने 66.66 लाख शेयर खरीदे हैं। फ्रैंकलिन टेम्प्लेटॉन MF ने 31.57 लाख शेयर खरीदे है। गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर ने 26.27 लाख शेयर खरीदे है।

                                                          JUNE 24, 2024 / 11:41 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates -BHARAT AGRI FERT & REALTY बनायेगी 7 स्टार होटल


                                                          भारत में जल्द ही पहला सेवन स्टार होटल देखने को मिल सकती है। भारत एग्री फर्टिलाइजर एंड रियल्टी मुंबई के पास देश का पहला 7 सितारा रिसॉर्ट बनाएगी

                                                            JUNE 24, 2024 / 11:32 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- PRESTIGE ESTATE की धन जुटाने की योजना


                                                            प्रेस्टीज एस्टेट कंपनी बाजार की धन जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी को QIP के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड की मंजूरी मिली है

                                                              JUNE 24, 2024 / 11:17 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- SUN PHARMA में दिख सकता है ऐक्शन


                                                              GL0034 दवा के फेज-1 ट्रायल की घोषणा की। डायबिटीज और मोटापे के इलाज में दवा का इस्तेमाल होता है। 2023 तक GLP-1 दवा का मार्केट साइज 50 अरब डॉल हो सकताहै। 2029 तक मार्केट साइज 100 अरब डॉलर संभव है। GL0034 दवा अभी उत्पादन के पहले चरण में है। GL0034 से सन फार्मा से स्पेशियलिटी सेगमेंट को बूस्ट मिलेगा

                                                                JUNE 24, 2024 / 11:05 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 35.20 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 77,174.70 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 18.10 अंक या 0.08 प्रतिशत नीचे 23,483.00 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1807 शेयर बढ़े। जबकि 1498 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 1498 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                  JUNE 24, 2024 / 10:56 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                  23,000 की स्ट्राइक पर 96.01 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                                    JUNE 24, 2024 / 10:46 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                    मंथली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 1.06 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                      JUNE 24, 2024 / 10:38 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                      एफएंडओ प्रतिबंध में जोड़े गए स्टॉक चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया हैं। एफएंडओ प्रतिबंध में बनाए रखे गए स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, जीएनएफसी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हिंदुस्तान कॉपर, इंडस टावर्स, पीरामल एंटरप्राइजेज हैं। एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक में बिरलासॉफ्ट शामिल है।

                                                                      F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                        JUNE 24, 2024 / 10:27 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                        पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 51,336-51,168 और 50,897 पर नजर आ रहा है। पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस बैंक निफ्टी के लिए 51,878-52,045 और 52,316 पर दिख रहा है

                                                                          JUNE 24, 2024 / 10:18 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- बाजार में गिरावट बढ़ी

                                                                          बाजार कमजोर खुलने के बाद अब मार्केट में गिरावट बढ़ती हुई दिख रही है। निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट नजर आई।

                                                                            JUNE 24, 2024 / 10:03 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                            आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 227.74 अंक या 0.29 प्रतिशत नीचे 76,982.16 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 84.30 अंक या 0.36 प्रतिशत नीचे 23,416.80 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1542 शेयर बढ़े। जबकि 1639 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 125 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                              JUNE 24, 2024 / 9:49 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- निफ्टी के लिए सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल


                                                                              पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट निफ्टी के लिए 23,419-23,356 ओर 23,253 पर नजर आ रहा है। पिवट प्वांइट पर आधारित रेजिस्टेंस 23,625-23,688 और 23,791 पर दिख रहा है।

                                                                                JUNE 24, 2024 / 9:41 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- आज के बाजार का ट्रेड सेट अप

                                                                                शुक्रवार 21 जून को आखिरी कारोबारी घटे में बाजार में गिरावट आई, लेकिन सीमित दायरे में कारोबार के बीच निफ्टी ने 23,400 के स्तर को बरकरार रखा। निफ्टी 50 इंडेक्स 66 अंक गिरकर 23,501 पर बंद हुआ। इसका वॉल्यूम औसत से ज्यादा रहा। आने वाले दिनों में निफ्टी में सीमित दायरे में कारोबार जारी रहने की उम्मीद है। निफ्टी के लिए 23,300 पर सपोर्ट दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 23,650 से ऊपर बंद होने और टिकने में सफल रहता है तो इसका अगला लक्ष्य 23,800 होगा।

                                                                                  JUNE 24, 2024 / 9:33 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- CARTRADE TECH में 70.17 लाख शेयरों में सौदा

                                                                                  कारट्रेड टेक में बड़ा सौदा देखने को मिला। CARTRADE TECH में 70.17 लाख शेयरों में सौदा हुआ है। CARTRADE TECH में लार्ज ट्रेड की वैल्यू 581 करोड़ रुपये रही। CARTRADE TECH में 14.96% इक्विटी में सौदा हुआ है।

                                                                                    JUNE 24, 2024 / 9:27 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- बाजार में आज दिख सकती है आंशिक मुनाफावसूली

                                                                                    मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण 6 कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद निवेशकों ने आज आंशिक मुनाफावसूली की। जुलाई का केंद्रीय बजट बाजार के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर होगा। निवेशकों को उम्मीद है कि बजट बाजार के अनुकूल रहेगा। इसमें आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने और निवेश चक्र को प्रोत्साहन देने के उपायों पर रोडमैप होगा।

                                                                                      JUNE 24, 2024 / 9:15 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- आज कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल


                                                                                      एलकेपी सिक्योरिटीज कुणाल शाह का कहना है कि आज बैंक निफ्टी इंडेक्स में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। लेकिन यह सपाट नोट पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी के लिए तत्काल रजिस्टेंस 52,000 पर दिख रहा है। इस लेवल पर कॉल साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है। इंडेक्स को अपनी तेजी जारी रखने के लिए इस बाधा को पार करने की जरूरत है। वहीं,नीचे की ओर इसके लिए 51,000 पर सपोर्ट है जहां पुट साइड पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है। अगर बैंक निफ्टी इस सपोर्ट स्तर की ओर गिरता है तो इसे खरीद अवसर के रूप में भुनाना चाहिए।

                                                                                        JUNE 24, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- आज 24 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                        जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि मानसून की धीमी प्रगति को लेकर बनी चिंताओं के बीच घरेलू बाजार में आज मामूली मुनाफावसूली देखने को मिली। इसके चलते एफएमसीजी सेक्टर का प्रदर्शन खराब रहा। उत्तर भारत में गर्मी की लहर कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों को ईंधन दे रही है। अब बाजार का फोकस आगामी जीएसटी मीटिंग के नतीजों पर है। कुछ सेक्टरों के लिए जीएसटी को तर्कसंगत बनाने की बात हो रही है।

                                                                                          JUNE 24, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                                          RUPEE OPENS - 5 पैसे मजबूत खुला रुपया

                                                                                          भारतीय रुपये की मजबूत शुरुआत हुई है। रुपया आज 5 पैसे मजबूत खुला है। रुपया 83.53/$ के मुकाबले 83.48/$ पर खुला

                                                                                            JUNE 24, 2024 / 9:03 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- बाजार नीचे की तरफ 23300/76700 के स्तर को फिर से छू सकता है

                                                                                            अमोल अठावले, वीपी-टेक्निकल रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज का कहना है कि जब तक बाजार 23650/77500 से नीचे कारोबार कर रहा है, तब तक कमजोर का ट्रेंड बना रहेगा और बाजार नीचे की तरफ 23300/76700 के स्तर को फिर से छू सकता है। इसके आगे भी गिरावट जारी रह सकती है, जो बाजार को 23175/76100 तक खींच सकती है। दूसरी तरफ, 23650/77500 बुल्स के लिए तत्काल ब्रेकआउट लेवल होगा। यह बाधा पार होने के बाद बाजार 23800-24000/78000-78500 तक बढ़ सकता है।

                                                                                            अमोल ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी में 51000 का स्तर ट्रेंड फॉलोइंग ट्रेडर्स के लिए काफी अहम सपोर्ट ज़ोन होगा। इससे ऊपर, यह 52700-53000 तक बढ़ सकता है। दूसरी तरफ, 51000 से नीचे जाने पर ट्रेडर्स लॉन्ग पोजीशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।

                                                                                              JUNE 24, 2024 / 8:58 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- इस हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                              मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है शॉर्ट टर्म में बाजार स्थिर रहने और उच्च स्तरों पर कंसोलीडेशन होने की संभावना है। बजट एलानों के प्रति संवेदनशील शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। उर्वरक, गेमिंग और तेल और गैस जैसे सेक्टर वीकेंड में होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक के परिणाम पर रिएक्ट करेंगे। ग्लोबल स्तर पर निवेशक अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस पीएमआई डेटा के साथ-साथ अमेरिकी में मौजूदा घरों की बिक्री के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।

                                                                                                JUNE 24, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- पिछले हफ्ते कैसा रहा बाजार का हाल

                                                                                                शुक्रवार 21 जून को खत्म हुए हप्ते में नई ऊंचाइयों को छूने के बावजूद व्यापक सूचकांकों ने मिलाजुलाप्रदर्शन किया। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों, मानसून की धीमी प्रगति, आगामी केंद्रीय बजट को लेकर जुड़ी उम्मीदों और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी के कारण वोलैटिलिटी के बीच बेंचमार्क भी मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि मिड-कैप और लार्ज-कैप इंडेक्स स्थिर रहे। बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई, जबकि मिड-कैप और लार्ज-कैप इंडेक्स सपाट रहे।

                                                                                                बीते हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 217.13 अंक या 0.28 फीसदी बढ़कर 77,209.90 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 35.5 अंक या 0.15 फीसदी बढ़कर 23,501.10 पर बंद हुआ। 19 जून को बीएसई सेंसेक्स ने 77851.63 का नया रिकॉर्ड हाई बनाया, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स ने 21 जून को 23,667.10 का रिकॉर्ड हाई हिट किया।

                                                                                                पिछले हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की बढ़त हुई। मॉस्चिप टेक्नोलॉजीज, भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स, हेस्टर बायोसाइंसेज, सी. ई. इन्फो सिस्टम्स (मैपमाईइंडिया), ह्यूबैक कलरेंट्स इंडिया, राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन, नेशनल फर्टिलाइजर्स, शक्ति पंप्स (इंडिया) और चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स जैसे स्मॉलकैप शेयरों में 20-40 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

                                                                                                  JUNE 24, 2024 / 8:49 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से

                                                                                                  आज से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू होगा। इस सत्र में सांसदों का शपथ ग्रहण होगा। 26 जून यानी कि अगले बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा

                                                                                                    JUNE 24, 2024 / 8:34 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- हाईवे बनाने वाली और ई-कॉमर्स कंपनियों को GST से राहत


                                                                                                    हाईवे बनाने वाली और ई-कॉमर्स कंपनियों को GST से राहत मिली है। हालंकि फर्टिलाइजर पर GST से अभी राहत नहीं मिली है। काउंसिल ने मंत्रियों के समूह के पास मामला भेजा है।

                                                                                                      JUNE 24, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates- बायोकॉन की यूनिट को मिली 4 आपत्तियां

                                                                                                      दिग्गज फार्मा कंपनी बायोकॉन की विशाखापट्टनम की ईकाई की अमेरिकी एफडीए द्वारा जांच की गई। इस जांच में बायोकॉन की विशाखापट्टनम की ईकाई को 4 आपत्तियां मिलीं

                                                                                                        JUNE 24, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- सिप्ला की गोवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां मिलीं


                                                                                                        आज फार्मा शेयरों पर खास फोकस रहेगा। सिप्ला की गोवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की US FDA द्वारा जांच की गई। इसमें सिप्ला की गोवा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से 6 आपत्तियां मिलीं हैं।

                                                                                                          JUNE 24, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- कार ट्रेड में Highdell और MacRitchie Investment बेच सकते हैं 10.4% हिस्सा


                                                                                                          कार ट्रेड में Highdell और MacRitchie Investment 10.4% तक हिस्सा बेच सकते हैं। करीब सवा 4 परसेंट के डिस्काउंट पर 820 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया गया है। इसमें 900 करोड़ रुपए तक के ब्लॉक डील संभव है

                                                                                                            JUNE 24, 2024 / 8:01 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- 24 जून का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                            गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।