Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav MARCH 22, 2023 / 3:41 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 140 अंक चढ़ा, निफ्टी 17150 के आसपास हुआ बंद, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक शेयर चढ़े

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 139.91 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 58,214.59, के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 44.40 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17,151.90 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। आज के कारोबार में फार्मा, PSU बैंक, ऑटो, FMCG इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। PSE, मेटल, रियल्टी इंडेक्स पर दबाव रहा।HDFC Life Insurance, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Sun Pharma और Tata निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं BPCL, Coal India, NTPC, Adani Ports और Axis Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा।सेक्टोरल फ्रंट

 Stock Market Today Live:
Stock Market Today Live:
MARCH 22, 2023 / 3:38 PM IST
Closing Bell- वीकली एक्सपायरी से पहले बाजार में दायरे में कारोबार करता नजर आया। आज के कारोबार में फार्मा, PSU बैंक, ऑटो, FMCG इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली। PSE, मेटल, रियल्टी इंडेक्स पर दबाव रहा। HDFC Life Insurance, Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Sun Pharma और Tata निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं BPCL, Coal India, NTPC, Adani Ports और Axis Bank निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो फार्मा इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है। पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ है। जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी चढ़ा है। गुड़ी पड़वा के मौके पर आज करेंसी बाजार बंद था।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 139.91 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 58,214.59, के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 44.40 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17,151.90 के स्तर पर बंद हुआ।
    MARCH 22, 2023 / 3:26 PM IST
    Share Market Update: KEC INTL को PGCIL से 1560 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
    - केईसी इंटरनेशनल को PGCIL से 1560 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
    - ट्रांसफॉर्मेशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है।
      MARCH 22, 2023 / 3:20 PM IST
      BOSCH ने Guruprasad Mudlapur को एमडी नियुक्त किया
      - कंपनी ने Guruprasad Mudlapur को MD नियुक्त किया है।
      - Guruprasad Mudlapur 1 जुलाई से कार्यभार संभालेंगे।
      - बॉश का शेयर एनएसई पर 80.25 रुपये यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 18424 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
        MARCH 22, 2023 / 3:17 PM IST
        Share Market Update: BHEL ने IGL के साथ किया करार
        - कंपनी ने IGL के साथ करार किया है।
        - हाइड्रोजन ब्लैंडिंग टाइप-4 सिलेंडर के लिए करार किया है।
        - टाइप-4 सिलेंडर के मैन्युफैक्चरिंग डिप्लॉयमेंट के लिए करार किया है।
          MARCH 22, 2023 / 3:00 PM IST

          Share Market News: 6G सेवाओं की तैयारी में जुटा भारत

          प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में भारत 6G विजन डॉक्यूमेंट लॉन्च करेंगे। सरकार ने Bharat 6G मिशन को लागू करने के लिए दूरसंचार मंत्री की अध्यक्षता में अपैक्स काउंसिल का गठन किया है। 2 चरणों में होने वाले इस मिशन के जरिए सरकार 6G टेक्नोलॉजी की बढावा देने के लिए भारतीय स्टार्टअप कंपनियों को फंड भी उपलब्ध कराएगी।

            MARCH 22, 2023 / 2:37 PM IST
            Share Market Update: GAIL ने इंटीग्रेटेड नेचुरल गैस पाइपलाइन टैरिफ बढ़ाया
            GAIL ने इंटीग्रेटेड नेचुरल गैस पाइपलाइन टैरिफ बढ़ाया है। इंटीग्रेटेड नेचुरल गैस पाइपलाइन टैरिफ 45% बढ़ाया है। 1 अप्रैल से टैरिफ की नई दर 58.61/mmBtu है।
              MARCH 22, 2023 / 2:33 PM IST
              NBCC को मिला 528 करोड़ रुपये का ऑर्डर
              - कंपनी और उसकी सब्सिडियरी HSCC को 528 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
              - कंपनी को रिपेयर, रिनोवेशन और निर्माण कार्य के लिए 528 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
              - फिलहाल शेयर एनएसई पर 0.30 रुपये यानी 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 34.10 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
                MARCH 22, 2023 / 2:18 PM IST

                Emami के शेयरों में 8% की तेजी

                Emami के शेयर आज करीब 8 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। दरअसल, कंपनी ने कहा है कि बोर्ड इस सप्ताह इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रपोजल पर विचार करेगा। बायबैक की खबर आते ही निवेशक जमकर शेयरों की खरीदारी कर रहे हैं। यही वजह है कि आज इसमें तेजी देखने को मिल रही है। आम तौर पर, कंपनियां तब शेयर बायबैक करती हैं जब वह मार्केट में डिमांड बढ़ाना चाहती हैं।

                फिलहाल ईमामी का शेयर एनएसई पर 27 रुपये यानी 7.83 फीसदी की बढ़त के साथ 372 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                  MARCH 22, 2023 / 2:07 PM IST

                  Market Update 2 PM- वौलेटिलिटी के बीच बाजार की चाल मजबूत

                  अस्थिरता के बीच बेंचमार्क इंडेक्स मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 101.10 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 58,175.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 27.20 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 17,134.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।

                    MARCH 22, 2023 / 1:55 PM IST

                    Indian Oil Corporation ओड़िशा के पारादीप पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट के लिए मिली मंजूरी


                    कंपनी को ओड़िशा के पारादीप पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित कीमत करीब 61,077 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट से कंपनी की पेट्रोकेमिक इंटेसिटी इंडेक्स में सुधार होने की उम्मीद है।

                    फिलहाल शेयर एनएसई पर 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 79.60 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 79.95 रुपये है जबकि डे लो 79.10 रुपये है।

                      MARCH 22, 2023 / 1:39 PM IST

                      Share Market Update: JK TYRE ने IFC के साथ करार किया

                      कंपनी ने IFC के साथ करार किया है। टायर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता बढ़ाने के लिए करार किया है। JK TYRE में IFC 240 करोड़ रुपये निवेश करेगी। CCDs के जरिए कंपनी में IFC के पास 5.6% हिस्सा होगा।

                        MARCH 22, 2023 / 1:30 PM IST

                        हिंदुस्तान जिंक बोर्ड ने 26 रुपये प्रति शेयर के चौथे अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी

                        Hindustan Zinc ने मंगलवार को कारोबारी साल 2023 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का एलान कर दिया है। कंपनी ने कहा कि वो निवेशकों को 26 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड जारी करेगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी पहले ही तय कर दिया गया है।

                        शेयर एनएसई पर 2.32 फीसदी की बढ़त के साथ 317.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                          MARCH 22, 2023 / 1:23 PM IST

                          Share Market News: ट्रैक्टर ग्रोथ पर CRISIL की रिपोर्ट

                          ट्रैक्टर ग्रोथ पर क्रिसिल ने अपने रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि 2024 में ट्रैक्टर वॉल्यूम ग्रोथ 4-6% संभव है। 2020 के बाद से लगातार 10% ग्रोथ रही है। कमोडिटी के दाम घटने से मार्जिन में सुधार संभव है। स्टील और पिग आयरन दाम घटने से 1-2% मार्जिन बढ़ेंगे। 2023 में अच्छे मॉनसून से सेल्स वॉल्यूम रिकॉर्ड स्तर पर है। MSP बढ़ने से किसानों की आय में इजाफा हुआ है। रीप्लेसमेंट मांग से ट्रैक्टर वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट है। हालांकि बेमौसम बारिश से रबी फसल पर असर पड़ने की आशंका है। उत्तर और मध्य भारत में कुछ दिनों से बेमौसम बरसात हुई है। इस बीच वेदर एजेंसी ने भी कहा है कि जुलाई-अगस्त में एल नीनो का खतरा है। कम बारिश से ट्रैक्टर मांग पर असर पड़ सकता है। अगले कुछ महीनों में मॉनसून की स्थिति स्पष्ट होगी ।

                            MARCH 22, 2023 / 1:13 PM IST

                            Market Update 1 PM- फेड के फैसले से पहले बाजार सतर्क

                            फेड के फैसले से पहले बाजार दायरे में कारोबार कर रहा है। निफ्टी 17150 के करीब नजर आ रहा है। ऑटो, IT, मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल, कैपिटल गुड्स और एनर्जी शेयरों में गिरावट हावी है। मिडकैप में NBFC, PSU बैंक, ऑटो एंसिलरी शेयरों में तेजी के साथ कामकाज हो रहा है।

                              MARCH 22, 2023 / 1:01 PM IST

                              Share Market News: फरवरी में यूके की रिटेल महंगाई 10.4% पर आई

                              फरवरी में यूके की रिटेल मंहगाई 10.4 फीसदी पर रही है जबकि इसके 9.9 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया था। फरवरी में रिटेल महंगाई 10.1% से बढ़कर 10.4% आई है। फरवरी में रिटेल महंगाई -0.6% से बढ़कर 1.1% पर रही है। वहीं सालाना आधार पर फरवरी में कोर CPI 5.8% से बढ़कर 6.2% पर आ गया है।

                                MARCH 22, 2023 / 12:59 PM IST

                                Share Market News: Sobha का शेयर 5 फीसदी टूटा

                                Sobha के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है। दरअसल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस और बाकी ऑफिसों पर छापा मारा है। कंपनी ने कहा कि सभी एंप्लॉयीज आयकर अधिकारियों को जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले जनवरी में बृहत बेंगलुरु महानगर पालिके (BBMP) ने थानिसांद्रा मेन रोड पर शोभा सिटी के 2 हजार अपार्टमेंट के अकुपेंसी सर्टिफिकेट (OC) को रद्द कर दिया था।

                                फिलहाल एनएसई पर Sobha का शेयर 26.15 रुपये यानी 5 फीसदी टूटकर 493 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                  MARCH 22, 2023 / 12:46 PM IST
                                  Share Market News:REC ने पावर ग्रिड को 6 SPVs प्रोजेक्ट ट्रांसफर किए
                                  कंपनी ने पावर ग्रिड को 6 SPVs प्रोजेक्ट ट्रांसफर किए है। 6 SPVs प्रोजेक्ट में पूरी हिस्सेदारी पावर ग्रिड को बेची है। फिलहाल एनएसई का शेयर 1.25 रुपये यानी 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 120 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                    MARCH 22, 2023 / 12:34 PM IST
                                    Market Update GAIL में 77.3 लाख शेयरों में कई बड़े सौदे हुए
                                    77.3 लाख शेयरों में कई बड़े सौदे हुए है। यह सौदे 104 रुपये प्रति शेयर पर 77.3 लाख शेयरों में हुए है। ब्लॉक डील की कुल वैल्यू 80.7 करोड़ रुपये है।
                                    फिलहाल एनएसई पर गेल इंडिया का शेयर 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 104.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                      MARCH 22, 2023 / 12:29 PM IST

                                      Market Update : Bharti Airtel पर Morgan Stanley की राय

                                      मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 860 रुपये का लक्ष्य दिया है। नए पोस्टपेड फैमिली पैक प्लान से छोटे एड-ऑन कनेक्शन की जरूरत पूरी होगी। नए पोस्टपेड फैमिली पैक प्लान Jio के नए प्लान के मुकाबले बहुत कंपिटिटीव नहीं। नए पोस्टपेट फैमिली पैक प्लान से ARPU में सुधार होने की उम्मीद है।

                                        MARCH 22, 2023 / 12:03 PM IST

                                        Market Update 12 PM: वौलेटिलिटी के बीच बाजार में मामूली बढ़त

                                        वौलेटिलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 122.86 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 58,197.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 36.90 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 17,144.40 के स्तर पर नजर आ रहा था।

                                          MARCH 22, 2023 / 11:57 AM IST

                                          Share Market Update: Pidilite Industries का शेयर करीब 1% चढ़ा

                                          Pidilite Industries की सब्सिडियरी Pidilite Ventures अब Finemake Technologies में और 13.03 करोड़ रुपए के निवेश के लिए तैयार हो गई है। ये कंपनी टेक्नोलॉजी आधारित बेहतर क्वॉलिटी के होम इंटीरियर प्रोडक्ट्स मुहैया कराती है।

                                          फिलहाल शेयर एनएसई पर 23.80 रुपये यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 2382.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                            MARCH 22, 2023 / 11:45 AM IST

                                            H G Infra Engineering का शेयर 1% से ज्यादा भागा

                                            नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है। कंपनी ने इस प्रोजेक्ट क के लिए 677 करोड़ रुपए की बोली लगाई है, जिसे 36 महीनों में पूरा करना है।

                                            HG Infra Engineering का शेयर एनएसई पर 10.90 रुपये यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ 778.10 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                              MARCH 22, 2023 / 11:37 AM IST
                                              Share Market Update:SPENCERS RETAIL पर फोकस
                                              - कंपनी के बोर्ड ने अनुज सिंह को CEO और MD नियुक्त किया है।
                                              - 3 साल के लिए अनुज सिंह CEO और MD नियुक्त किया गया है।
                                              - फिलहाल एनएसई का शेयर 0.10 रुपये यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 57.65 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                MARCH 22, 2023 / 11:25 AM IST
                                                Share Market News: फर्टिलाइजर सब्सिडी घटाने का मेगा प्लान- सूत्र
                                                सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फर्टिलाइजर सब्सिडी घटाने का मेगा प्लान है। पंरपरागत फर्टिलाइजर के विकल्प बनाने की तैयारी है। विकल्प के तौर पर प्रीमियम प्रोडक्ट की तैयारी है। प्रीमियम प्रोडक्ट पर सब्सिडी खत्म या कम होगी। DAP के विकल्प के तौर पर नैनो DAP है। यूरिया के विकल्प के तौर पर यूरिया गोल्ड है। SSP (सिंगल सुपर फॉस्फेट) के विकल्प के तौर पर ट्रिपल सुपर फॉस्फेट है। नैनो DAP इसी साल से बाजार में मिल सकता है। प्रोडक्शन COROMANDEL INTL और IFFC करेगी । COROMANDEL INTL ने आंध्रा में प्लांट लगाया । IFFCO ने गुजरात और ओडिशा में प्लांट लगाया। IFFCO ने गुजरात और ओडिशा में प्लांट लगाया है।
                                                  MARCH 22, 2023 / 11:16 AM IST

                                                  Share Market News: Manappuram Finance पर Morgan Stanley की राय

                                                  मॉर्गन स्टैनली ने Manappuram Finance परओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 160 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि नॉन-गोल्ड लोन कारोबार के लिए FY24 में मैंनेजमेंट ने 20% लोन ग्रोथ और 20% RoE का गाइडेंस दिया है। गोल्ड लोन कारोबार के लिए मैनेजमेंट ने 6-8% ग्रोथ का गाइडेंस दिया है। कंपनी तेजी से डाइवर्सिफिकेशन करने पर फोकस कर रही है। गोल्ड लोन यील्ड 21-22% के दायरे में रहने का अनुमान है।

                                                    MARCH 22, 2023 / 11:09 AM IST

                                                    Market Update 11 AM: बाजार में तेजी कायम

                                                    बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। निफ्टी 17,100. के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 71.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 58,146.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 23.10 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 17,130.60 के स्तर पर नजर आ रहा था।

                                                      MARCH 22, 2023 / 11:01 AM IST
                                                      Market Update: M&M में IFC 600 करोड़ रुपये का निवेश
                                                      - कंपनी IFC 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
                                                      - IFC इलेक्ट्रिक व्हीकल यूनिट में 600 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
                                                      - लास्ट माइल मोबिलिटी कारोबार नई सब्सिडियरी NewCo को ट्रांसफर करेगी।
                                                      - फिलहाल शेयर एनएसई पर 0.88 फीसदी यानी 10.20 रुपये के आसपास 1170.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                                        MARCH 22, 2023 / 10:50 AM IST

                                                        Share Market News: M&M पर CLSA की राय

                                                        सीएलएसए ने एमएंडएम पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1619 रुपये का लक्ष्य दिया है। सीएलएसए का कहना है कि सप्लाई चेन की समस्या सुधर रही है और कंपनी कई EV लॉन्च करने की योजना है। EV वाहनों के लिए सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर कंपनी का फोकस है। कंपनी की योजना में इलेक्ट्रिक SUVs हो सकती हैं। फिलहाल चुनिंदा कामों के लिए ही इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर ला सकती है।

                                                          MARCH 22, 2023 / 10:30 AM IST

                                                          Market Update: Cholamandalam Investment ने अजय भाटिया को चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया

                                                          कंपनी के बोर्ड ने अजय भाटिया को 1 अप्रैल से तीन साल के लिए चीफ रिस्क ऑफिसर नियुक्त किया है। अजय भाटिया अब शंकर सुब्रमणियन की जगदह लेंगे। उनका कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है।

                                                          फिलहाल Cholamandalam Investment and Finance Company का शेयर एनएसई पर 5.35 रुपये यानी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 759.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

                                                            MARCH 22, 2023 / 10:24 AM IST

                                                            Share Market News: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर पर सीएलएसए की राय

                                                            - सीएलएसए ने लाइफ इंश्योरेंस पर राय देते हुए कहा कि फरवरी-मार्च में खरीदी पॉलिसी का असर H1FY24 पर देखने को मिलेगा। बजट में बदलाव का असर अब खत्म हो सकता है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन की संभावना कम है।

                                                            - सीएलएसए ने MAX LIFE पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 780 रुपये तय किया है।

                                                            - सीएलएसए ने HDFC LIFE पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 500 रुपये तय किया है।

                                                            - सीएलएसए ने ICICI PRU पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 485 रुपये तय किया है।

                                                              MARCH 22, 2023 / 10:10 AM IST

                                                              Market Update 10 AM: बाजार में तेजी कायम

                                                              बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ कामकाज कर रहे है। निफ्टी 17200 के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 135.26 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 58,209.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 44.30 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 17,151.80 के स्तर पर नजर आ रहा था।

                                                                MARCH 22, 2023 / 9:54 AM IST

                                                                Market Update: Ashiana Housing का शेयर 11 फीसदी भागा

                                                                Ashiana Housing के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। दरअसल कंपनी ने कारोबारी साल 2022-23 के लिए कंपनी 1,100 करोड़ रुपए के सालाना बुकिंग गाइडेंस को पार कर चुकी है। 20 मार्च तक कंपनी ने 25.21 लाख स्क्वैयर फीट एरिया के लिए कुल 1,278.84 करोड़ रुपए की बुकिंग की है। कंपनी के गुरुग्राम प्रोजेक्ट के लिए 351 EOI भी मिला है।

                                                                फिलहाल शेयर एनएसई पर 11.21 फीसदी की बढ़त के साथ 158.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                  MARCH 22, 2023 / 9:51 AM IST

                                                                  Market Update: Hindustan Zinc पर Citi की राय

                                                                  सिटी ने Hindustan Zinc पर बिकवाली की राय दी है और स्टॉक के लिए 260 रुपये का लक्ष्य दिया है। सिटी का कहना है कि कारोबारी साल 2023 के लिए 26 रुपए प्रति शेयर का चौथे डिविडेंड का एलान किया है। चौथे डिविडेंड पर कंपनी कुल 10,990 करोड़ रुपए खर्च करेगी। कारोबारी साल 2023 में कुल 75.5 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया। चौथे डिविडेंड के बाद कंपनी पर कैश की जगह डेट बढे़गा। 1 साल के फॉरवर्ड EV/EBITDA 6.7x पर, FY16 से अब तक 6.5x पर है।

                                                                    MARCH 22, 2023 / 9:44 AM IST

                                                                    Market Update- टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त, कंपनी ने कमर्शियल गाड़ियां के दाम बढ़ाए

                                                                    टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2023 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा "कीमतें बढ़ाने का फैसला कंपनी के कड़े BS66 फेज II एमिशन नॉर्म्स का पालन करने के प्रयासों का परिणाम है। टाटा मोटर्स ने फरवरी 2023 में पिछले साल की समान अवधि के दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी। कंपनी ने इस दौरान 37,552 यूनिट्स के मुकाबले 36,565 यूनिट्स की बिक्र की।

                                                                    शेयर फिलहाल 1.22 फीसदी की बढ़त के साथ 417.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                      MARCH 22, 2023 / 9:20 AM IST

                                                                      Share Market Update: सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,150 के आसपास खुला

                                                                      बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 22 मार्च को 17150 के आसपास कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 283.64 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरकर 58,358.32 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 83.50 अंक यानी 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 17,191.00 के स्तर पर नजर आ रहा था।

                                                                      SBI Life Insurance, HDFC Life, HCL Technologies, TCS और Larsen and Toubro निफ्टी के टॉप गेनर है। वहीं Coal India, Asian Paints, BPCL, Power Grid Corp और Britannia Industries निफ्टी के टॉप लूजर हैं

                                                                        MARCH 22, 2023 / 9:09 AM IST

                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली जुली चाल

                                                                        प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली जुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 20.39 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरकर 58,054.29 के स्तर पर नजर आ रहा था। वहीं निफ्टी 59.40 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 17,166.90 के स्तर पर नजर आ रहा था।

                                                                          MARCH 22, 2023 / 9:02 AM IST

                                                                          Nifty Bank Update:निफ्टी बैंक पर क्या बनाएं निवेश रणनीति


                                                                          अनुज सिंघल का कहना है कि ICICI बैंक, एक्सिस बैंक में कल तेजी आगे बढ़ी है। पिछले 2-3 दिनों में निफ्टी बैंक ने मजबूत क्लोजिंग दी है। निफ्टी बैंक का टेक्सचर अब गिरावट में खरीदारी का हुआ है। लॉन्ग सौदों में अब 39,366 (कल का निचला स्तर) का SL रखें। निफ्टी बैंक में अब 40,200 बड़ा रजिस्टेंस है। आज लॉन्ग लेकर जाएं या नहीं, सबसे बड़ा सवाल है। अगर लॉन्ग सौदे लेकर जा रहे हैं तो पुट ऑप्शन से हेज करें।

                                                                            MARCH 22, 2023 / 9:02 AM IST

                                                                            Nifty 50 Update: निफ्टी पर क्या बनाएं निवेश रणनीति

                                                                            निफ्टी में आज क्या हो कमाई की रणनीति इस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि निफ्टी अब काफी अहम जोन में है। 17,145-17,225 पर बड़ा रजिस्टेंस है जबकि 17,225 के ऊपर शॉर्ट सौदे कवर होंगे। मजबूत मंदड़िए 17,100-17,200 पर शॉर्ट जोडेंगे। 17,225 के ऊपर 17,500 तक कोई रजिस्टेंस नहीं है। नीचे कल के निचले स्तर 17,016 पर पहला सपोर्ट है जबकि 16,750-16,800 पर निफ्टी का बड़ा सपोर्ट है।

                                                                              MARCH 22, 2023 / 8:44 AM IST

                                                                              Share Market News: US फेड के फैसले पर बाजारों की नजर

                                                                              अमेरिकी केंद्रीय बैंक यानी फेडरल रिजर्व बैंक के FOMC बैठक का आज दूसरा दिन है। भारतीय समयानुसार आज रात 11 बजे के बाद जेरोम पॉवेल फेड बैठक के आउटकम के बारे में जानकारी देंगे। बैंकिंग संकट के बीच अर्थशास्त्रियों को उम्मीद है कि इस बार ब्याज दरों में 0.25% की बढ़त हो सकती है।हालांकि, कुछ का यह भी मानना है कि इस बार दरों में बढ़ोतरी नहीं करने का भी फैसला लिया जा सकता है। ब्याज दरों के अलावा निवेशकों की नजर इस बात पर भी होगी कि फेड यहां से अमेरिकी अर्थव्यवस्था की क्या राह देखता है। क्षेत्रीय बैंकों को लेकर भी फेड के बयान पर भी नजर होगी।

                                                                                MARCH 22, 2023 / 8:41 AM IST

                                                                                Glod Price: सोने में गिरावट

                                                                                ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी के बाद सोने के भाव में कल करीब 1% की कमजोरी देखने को मिली। कल सोने में मुनाफावसूली रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड का भाव 1.3% गिरकर 1,952.55 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जबकि, गोल्ड फ्यूचर्स का भाव 1,956.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसके सोमवार को सोने का भाव 2,009.59 डॉलर प्रति डॉलर तक पहुंच चुका था।

                                                                                  MARCH 22, 2023 / 8:38 AM IST

                                                                                  Share Market News: FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                  विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली लगातार जारी है। मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 1,455 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 1,946 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। इस महीने अब तक FIIs ने कुल 2,408 करोड़ रुपए की ही खरीदारी की है। DIIs ने इस महीने अब तक कुल 20,985 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

                                                                                    MARCH 22, 2023 / 8:36 AM IST

                                                                                    Crude Oil Market: क्रूड में दूसरे दिन भी तेजी

                                                                                    बैंकिंग संकट की चिंता कम होने से क्रूड में दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड का भाव करीब 2% उछलकर 75 डॉलर के पार निकला है। कच्चे तेल में कल 15 महीने के निचले स्तर से रिकवरी देखने को मिली। क्रेडिट सुईस संकट में राहत और बैंकिंग सेक्टर की संकट के बीच इस बात की आशंका बढ़ गई थी कि इकोनॉमिक ग्रोथ और फ्यूल डिमांड पर इसका असर दिख सकता है। कल ब्रेंट 0.95% की बढ़त के साथ 74.49 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। जबकि WTI क्रूड का भाव 1.20% की बढ़त के साथ 68.45 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

                                                                                      MARCH 22, 2023 / 8:18 AM IST

                                                                                      Share Market News:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                                      शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज का कारोबार मजबूत रहा। निफ्टी आज बढ़त के साथ खुला और कारोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से के दौरान इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिला। कारोबारी सत्र के दूसरे भाग में खरीदारी आती दिखी। जिसके चलते निफ्टी दिन के हाई के आसपास बंद करने में कामयाब रहा। उम्मीद है कि अगले कुछ कारोबारी सत्रों में ये बढ़त जारी रहेगी। ऑवरली चार्ट पर मोमेंटम इंडीकेटर में पॉजिटिव क्रॉसओवर के साथ पॉजिटिव डाइवर्जेंस देखने को मिल रहा है। ये इस बात का संकेत है कि बाजार में गिरावट पर रोक लगेगी और वर्तमान पुलबैक आगे बढ़ता दिखेगा। ऊपर की तरफ अब अगला लक्ष्य 17150 -17200 पर नजर आ रहा है। वहीं, इसके लिए 16800 –16850 पर इमीडिएट सपोर्ट है।

                                                                                        MARCH 22, 2023 / 8:07 AM IST

                                                                                        Global Market : जेनेट येलेन का बयान

                                                                                        अमेरिका की ट्रेजरी सेक्रेटरी जेनेट येलेन ने कहा है कि बैंकिंग सेक्टर में लिक्विडिटी पर्याप्त बनाए रखने के लिए अथॉरिटीज ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं। अगर बैंकिंग संकट और बुरी स्थिति में पहुंचती है तो सरकार और भी ज्यादा डिपॉजिट्स की गारंटी देगी। उन्होंने यह भी कहा कि केवल चुनिंदा बैंकों को बचाने के लिए नहीं बल्कि पूरे अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

                                                                                          MARCH 22, 2023 / 8:01 AM IST

                                                                                          Global Market Cue : एशियाई बाजार

                                                                                          इस बीच आज एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 26.00 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.75 फीसदी की बढ़त के साथ 27,435.24 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 1.34 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.34 फीसदी चढ़कर 15,721.72 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 19,742.81 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ 3,275.09 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                            MARCH 22, 2023 / 7:51 AM IST

                                                                                            Market Update: टाटा मोटर्स की कमर्शियल गाड़ियां होंगी महंगी

                                                                                            टाटा मोटर्स 1 अप्रैल 2023 से अपने कमर्शियल वाहनों की कीमत में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा "कीमतें बढ़ाने का फैसला कंपनी के कड़े BS66 फेज II एमिशन नॉर्म्स का पालन करने के प्रयासों का परिणाम है। टाटा मोटर्स ने फरवरी 2023 में पिछले साल की समान अवधि के दौरान कमर्शियल वाहनों की बिक्री में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की थी। कंपनी ने इस दौरान 37,552 यूनिट्स के मुकाबले 36,565 यूनिट्स की बिक्र की।

                                                                                              MARCH 22, 2023 / 7:40 AM IST

                                                                                              Share Market News: कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान की बाजार पर राय

                                                                                              कोटक सिक्योरिटीज के श्रीकांत चौहान का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला। फाइनेंशियल शेयरों में हुई जोरदार खरीदारी के दम पर आज सेंसेक्स-निफ्टी दोनों अपने मनोवैज्ञानिक स्तरों से ऊपर बंद हुए। बुधवार को यूएस एफओएमसी की बैठक में ब्याज दरों पर क्या फैसला आता है इस पर बाजार की नजरें रहेंगी। अगर ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा बढ़त की जाती है तो निवेशकों को झटका लगेगा। कच्चे तेल की कीमतों में तेज गिरावट ग्लोबल इकोनॉमी के स्वास्थ्य को लेकर बनी चिंता को बढ़ा रही है।

                                                                                                MARCH 22, 2023 / 7:37 AM IST

                                                                                                Market Update: मंगलवार को कैसी रही बाजार की चाल

                                                                                                21 मार्च यानी आज के कारोबार में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है। निफ्टी आज 17100 के ऊपर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में Sensex 445.73 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 58074.68 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 119.10 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 17107.50 के स्तर पर बंद हुआ है। आज के कारोबार में लगभग 1923 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 1487 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                                  MARCH 22, 2023 / 7:32 AM IST

                                                                                                  Share Market News: NTPC की यूनिट ने भारतीय सेना के साथ किया बड़ा करार


                                                                                                  एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड NTPC Renewable Energy Ltd (NREL) ने भारतीय सेना के साथ बिल्ड, ओन एंड ऑपरेट (BOO) मॉडल पर सैन्य प्रतिष्ठानों में ग्रीन हाइड्रोजन प्रोजेक्ट लगाने के लिए एक मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टेंडिंग (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं । एक बयान में कहा गया इस करार का मकसद कॉम्पलेक्स लॉजिस्टिक को कम करना, फॉसिल फ्यूल पर निर्भरता और डीकार्बोनाइजेशन में तेजी लाना है ।

                                                                                                    MARCH 22, 2023 / 7:29 AM IST

                                                                                                    Global Market: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

                                                                                                    ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। SGX NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। हालांकि बैंकिंग संकट घटने की उम्मीद से कल दूसरे दिन अमेरिकी बाजार चढ़कर बंद हुए थे ।

                                                                                                      MARCH 22, 2023 / 7:21 AM IST

                                                                                                      Stock Market Today Live: सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।