Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। भारतीय शेयर बाजारों ने भी मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस बीच आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने कंपनी में अपनी करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक ब्लॉक डील लॉन्च किया है।
Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी के बीच आज 13 मार्च को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आईटीसी (ITC) के शेयरों में भारी लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 384.79 अंक चढ़कर 74,052.75 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.05 अंक के लाभ से 22,446.75 अंक पर
Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी के बीच आज 13 मार्च को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आईटीसी (ITC) के शेयरों में भारी लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 384.79 अंक चढ़कर 74,052.75 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.05 अंक के लाभ से 22,446.75 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर छह प्रतिशत से अधिक चढ़ गया।
ब्रिटेन की बहुराष्ट्रीय कंपनी बीएटी पीएलसी (BAT Plc) ने मंगलवार को आईटीसी लिमिटेड में 3.5 प्रतिशत हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को थोक सौदे में बेचने की घोषणा की है। विप्रो, नेस्ले, ICICI बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HCL टेक्नोलॉजीज, HDFC बैंक, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर भी लाभ में थे।
इससे पहले 12 मार्च को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे और बुधवार 13 मार्च को भी शेयर बाजारों की तेजी बरकरार रह सकती है। इसकी एक वजह खुदरा महंगाई में राहत मिलना है। खुदरा महंगाई फरवरी में मामूली कमी के साथ 4 महीने के निचले स्तर 5.09 प्रतिशत पर आ गई। यह लगातार छठा महीना रहा, जब खुदरा महंगाई भारतीय रिजर्व बैंक के 2 से 6 प्रतिशत के संतोषजनक दायरे में है। मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 165.32 अंक चढ़कर 73,667.96 पर और निफ्टी 3.05 अंक की मामूली वृद्धि के साथ 22,335.70 पर बंद हुआ।
वैश्विक बाजारों में अमेरिकी और यूरोपीय बाजार हरे निशान में बंद हुए हैं। एशियाई बाजारों में भी तेजी का रुख है।