Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Moneycontrol News MARCH 13, 2024 / 3:59 PM IST

Closing Bell: निफ्टी 22,000 के नीचे हुआ बंद, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का, सभी सेक्टर लाल निशान में

Sensex Today | Stock Market LIVE Updates: मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। भारतीय शेयर बाजारों ने भी मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। इस बीच आईटीसी की सबसे बड़ी शेयरधारक ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने कंपनी में अपनी करीब 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक ब्लॉक डील लॉन्च किया है।

Stock Market Live Updates: ग्लोबल बाजारों के मजबूत रुख और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी के बीच आज 13 मार्च को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। आईटीसी (ITC) के शेयरों में भारी लिवाली से भी बाजार को समर्थन मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 384.79 अंक चढ़कर 74,052.75 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.05 अंक के लाभ से 22,446.75 अंक पर

Share Market LIVE updates: निफ्टी इंडेक्स फिसलकर 22,100 पर आया
Share Market LIVE updates: निफ्टी इंडेक्स फिसलकर 22,100 पर आया
MARCH 13, 2024 / 3:59 PM IST

Share Market Closing

शेयर बाजार में बुधवार 13 मार्च को हाहाकार की स्थिति रही। सेंसेक्स ने जहां 900 अंकों को गोता लगाया। वहीं निफ्टी 22,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे आ गया। इसके चलते निवेशकों के आज एक झटके में करीब 13.57 लाख करोड़ डूब गए। सबसे अधिक तबाही रही, छोटे और मझोले शेयरों में। बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स दोनों 4.2% से अधिक गिरकर बंद हुए। यहां तक कि बीएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी लाल निशान में रहे। पावर, रियल्टी, यूटिलिटी, टेलीकम्युनिकेशंस, कमोडिटी और मेटल शेयरों के इंडेक्स तो 5% से भी ज्यादा गिरकर बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 906.07 अंक या 1.23% गिरकर 72,761.89 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 338.00 अंक या 1.51% की गिरावट के साथ 21,997.70 के स्तर पर बंद हुआ।

    MARCH 13, 2024 / 3:36 PM IST

    Closing Bell: निफ्टी 22,000 के नीचे हुआ बंद, सेंसेक्स 930 अंक लुढ़का, सभी सेक्टर लाल निशान में

      MARCH 13, 2024 / 2:31 PM IST

      BSE ने एनटीसी इंडस्ट्रीज पर जुर्माना लगाया
      NTC इंडस्ट्रीज ने बताया कि BSE ने प्रेफरेंशियल इश्यू के सैद्धांतिक मंजूरी देने के संबंध में रिकॉर्ड की जांच के अनुसार कुछ गैर-अनुपालन कंपनी पर SoP जुर्माना लगाया है। कंपनी उपरोक्त लगाए गए जुर्माने का जल्द और समय पर भुगतान करने की प्रक्रिया में है।

        MARCH 13, 2024 / 2:28 PM IST

        निफ्टी 22,000 के नीचे फिसला
        निफ्टी इंडेक्स ने 22,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ दिया। रिलायंस और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स में रहे।

          MARCH 13, 2024 / 2:17 PM IST

          Gensol Engineering ने दी सफाई, "टिबरेवाला के पास 1.5% से कम हिस्सेदारी"
          जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज 13 मार्च को करीब 5 प्रतिशत गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग DMCC के पास कंपनी की 1.5% हिस्सेदारी है। जेनिथ मल्टी ट्रेडिंग DMCC उन 13 FPIs में से एक है, जिनके जरिए दुबई में रहने वाला हवाला ऑपरेटर हरि शंकर टिबरेवाला, भारतीय कंपनियों में पैसा लगाता था।

            MARCH 13, 2024 / 1:51 PM IST

            LTIMindtree का कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने घटाया टारगेट
            ब्रोकरेज फर्म कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज के मुताबिक एलटीआईमाइंडट्री का शेयर 10 फीसदी और फिसलता है तो यह आकर्षक लेवल पर आ जाएगा। ब्रोकरेज ने इसकी रिड्यूस रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन टारगेट प्राइस घटा दिया है। अब इसका टारगेट प्राइस 5500 रुपये से घटकर 5375 रुपये कर दिया गया है।

              MARCH 13, 2024 / 1:19 PM IST

              Adani Group का मार्केट कैप ₹90,000 करोड़ घटा
              अदाणी ग्रुप के शेयरों में बुधवार 13 मार्च को तगड़ी बिकवाली रही। शेयर बाजारों में कमजोरी के बीच अदाणी ग्रुप के शेयर आज करीब 13 फीसदी तक टूट गए। ग्रुप की सभी 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसके चलते दोपहर तक, अदाणी ग्रुप की मार्केट वैल्यू करीब 90,000 करोड़ रुपये कम हो गई थी। सबसे अधिक गिरावट अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में देखने को मिली, जो इंट्राडे में 13 फीसदी टूटकर 1,650 रुपये के निचले स्तर पर आ गया।

                MARCH 13, 2024 / 1:03 PM IST

                Sterling and Wilson Renewable Energy के शेयरों में लगा लोअर सर्किट
                सोलर कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर आज 5 फीसदी टूटकर 514.55 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गए। निवेशक उन रिपोर्ट्स पर भरोसा कर धड़ाधड़ अपने शेयर बेच रहे हैं जिसमें दावा किया गया है कि शपूरजी पालोनजी एंड कंपनी अपनी होल्डिंग बेच रही है। हालांकि कंपनी ने इसे लेकर एक्सचेंज फाइलिंग में सफाई दी कि उसे ऐसी किसी बातचीत के बारे में पता नहीं है

                  MARCH 13, 2024 / 12:27 PM IST

                  Macrotech Developers का शेयर 6% लुढ़का
                  मैक्रोटेक डेवलपर्स में प्रमोटर संभवनाथ इंफ्राबिल्ड एंड फार्म्स ने 49.7 लाख शेयर या 0.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है। यह बिक्री 1,180.02 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर हुई और ट्रांजेक्शन की वैल्यू 586.72 करोड़ रुपये रही। इसके चलते 13 मार्च को दिन के कारोबार में शेयर की कीमत करीब 6 प्रतिशत तक गिर गई

                    MARCH 13, 2024 / 12:12 PM IST

                    दोपहर 12 बजे के करीब शेयर बाजार का हाल
                    सेंसेक्स 504.27 अंक या 0.68 प्रतिशत नीचे 73,163.69 पर और निफ्टी 210.70 अंक या 0.94 प्रतिशत नीचे 22,125.00 पर था। लगभग 322 शेयरों में तेजी आई, 2994 शेयरों में गिरावट आई और 45 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

                      MARCH 13, 2024 / 12:12 PM IST

                        MARCH 13, 2024 / 11:37 AM IST

                        Paytm से 6 म्यूचुअल फंड्स ने किया एग्जिट
                        6 म्यूचुअल फंड्स ने फरवरी में पेटीएम की मालिक वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One97 Communications Ltd) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर एग्जिट कर लिया। वहीं 6 म्यूचुअल फंड्स ऐसे रहे, जिन्होंने अपनी हिस्सेदारी काफी कम कर दी है। कुल मिलाकर, म्यूचुअल फंड्स ने 380 करोड़ रुपये कीमत के 91 लाख से अधिक शेयर बेचे।

                          MARCH 13, 2024 / 11:28 AM IST

                          Shakti Pumps को हरियाणा रिन्यूएबल एनर्जी डिपार्टमेंट से ₹73 करोड़ का ऑर्डर मिला

                            MARCH 13, 2024 / 11:28 AM IST

                            Nazara Tech ने अगले 24 महीनों के भीतर M&A के लिए 830 करोड़ रुपये आवंटित किए

                              MARCH 13, 2024 / 10:32 AM IST

                              Vedanta Limited के शेयर 3% टूटे
                              बीएसई पर वेदांता लिमिटेड शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 301 रुपये और अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की सर्किट लिमिट के साथ 297.30 रुपये है। वेदांता ने वर्ष 2011 में केयर्न एनर्जी की भारतीय इकाई केयर्न इंडिया लिमिटेड में केयर्न एनर्जी की हिस्सेदारी को खरीदा था। इसके बाद केयर्न इंडिया का नाम वेदांता लिमिटेड हो गया और केयर्न एनर्जी की अल्पांश हिस्सेदारी बनी रही।

                                MARCH 13, 2024 / 10:27 AM IST

                                Sona Machinery की लिस्टिंग रही फीकी
                                गेहूं-चावल के लिए प्रोसेसिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी, सोना मशीनरी के शेयर आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर करीब 12 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए। कपंनी के IPO को निवेशकों से गड़ा रिस्पांस मिला था और कुल 273 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि इसके बावजूद इसके शेयर अपने 143 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 125 रुपये पर लिस्ट हुए।

                                  MARCH 13, 2024 / 10:11 AM IST

                                  JG Chemicals की कमजोर लिस्टिंग
                                  जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी JG केमिकल्स के शेयरों की आज शेयर बाजार में 5% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुए। इसके आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 28 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। इसका इश्यू प्राइस 221 रुपये था, लेकिन आज BSE पर इसकी शुरुआत 211 रुपये और NSE पर 209.00 रुपये पर एंट्री हुई।

                                    MARCH 13, 2024 / 10:08 AM IST

                                    सुबह 10 बजे के करीब बाजार
                                    सेंसेक्स 32.34 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 73,635.62 पर और निफ्टी 47.20 अंक या 0.21 प्रतिशत नीचे 22,288.50 पर था। लगभग 569 शेयर बढ़त, 2557 शेयर गिरावट और 70 शेयर सपाट कारोबार कर रहे थे।

                                      MARCH 13, 2024 / 9:39 AM IST

                                      हीलर्स हॉस्पिटल में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी शेल्बी
                                      शेल्बी (Shalby) 104 करोड़ रुपये में अपने मौजूदा शेयरधारकों से हीलर्स हॉस्पिटल (HHPL) में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। अधिग्रहण के बाद, HHPL कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी बन जाएगी।

                                        MARCH 13, 2024 / 9:31 AM IST

                                        BAT ने एक ब्लॉक डील के जरिए आईटीसी में 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेची। डील के बाद आईटीसी के शेयरों में 5% तक की तेजी

                                          MARCH 13, 2024 / 9:29 AM IST

                                          बाजार खुला:
                                          भारतीय बेंचमार्क सूचकांक आज 13 मार्च को बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 247.61 अंक या 0.34 प्रतिशत ऊपर 73,915.57 पर और निफ्टी 61.70 अंक या 0.28 प्रतिशत ऊपर 22,397.40 पर कारोबार कर रहा था। करीब 1281 शेयर बढ़त के साथ, 948 शेयर गिरावट और 98 शेयर बिना किसी बदलाव के सपाट भाव पर थे। निफ्टी पर आईटीसी, विप्रो, HCL टेक, TCS, LTIमाइंडट्री, टॉप गेनर्स में रहे। वहीं पावर ग्रिड कॉर्प, NTPC, कोल इंडिया, भारती एयरटेल और अल्ट्राटेकसीमेंट घाटे में रहे।

                                            MARCH 13, 2024 / 9:16 AM IST

                                            रुपया खुला:
                                            भारतीय रुपया 82.77 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली गिरावट के साथ 82.81 प्रति डॉलर पर खुला।

                                              MARCH 13, 2024 / 9:16 AM IST

                                              ITC में दिख सकता है जोरदार एक्शन
                                              खबर है कि Capital International और GIC Singapore, एफएमसीजी कंपनी ITC में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं। ऐसे में ITC शेयरों में अच्छी लिवाली होने की उम्मीद है। दरअसल ITC की सबसे बड़ी शेयरधारक BAT, आज एक ब्लैक डील के जरिए कंपनी में करीब 3.5 फीसदी बेचने की तैयारी में है।

                                                MARCH 13, 2024 / 9:11 AM IST

                                                बाजार का प्री-ओपन सेशन
                                                प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स मिला-जुला कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स 26.55 अंक या 0.04 प्रतिशत नीचे 73,641.41 पर और निफ्टी 121.80 अंक या 0.55 प्रतिशत ऊपर 22,457.50 पर थे।

                                                  MARCH 13, 2024 / 9:11 AM IST

                                                  सेंसेक्स में आज
                                                  - JG केमिकल्स 13 मार्च को बीएसई और एनएसई पर अपने इक्विटी शेयरों को सूचीबद्ध करने के लिए तैयार है। इसका इश्यू प्राइस 221 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। इसके इक्विटी शेयरों में कारोबार सभी निवेशकों के लिए सामान्य बाजार खंड में होगा।

                                                  - सोना मशीनरी 13 मार्च को एनएसई इमर्ज पर अपने शेयर लिस्ट कराएगी। इसका इश्यू प्राइस 143 रुपये प्रति शेयर है। इसके इक्विटी शेयर ट्रेड-फॉर-ट्रेड सर्विलांस सेगमेंट में उपलब्ध होंगे।