Closing Bell- बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सभी सेक्टर में दिखी हरियाली
बाजार आज शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 1.5% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी FMCG इंडेक्स और निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। ऑटो, मेटल, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,764.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18264.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहींआज के कारोबार में रुपया बिना बदलाव के 81.80/$ पर बंद हुआ है।
INDUSINDBK, TATAMOTORS,BAJFINANCE और BAJAJFINSV निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं COALINDIA, ADANIENT, SUNPHARMA और DRREDDY निफ्टी के टॉप लूजर रहे।
ऑटो सेगमेंट में TATAMOTORS, SONACOMS, BHARATFORG और BALKRISIND में अच्छी तेजी देखने को मिली जबकि बैंकिंग सेक्टर में INDUSIND BK, AU BANK, BANDHAN BNK और AXIS BANK ने तेजी दिखाई।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकिनिफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।