Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav MAY 08, 2023 / 3:37 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 710 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के पार हुआ बंद, सभी सेक्टर में दिखी हरियाली

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,764.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18264.40 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell: बाजार आज शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 1.5% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी FMCG इंडेक्स और निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।  आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। ऑटो, मेटल, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,764.25 के स्तर पर

Stock Market Today Live
Stock Market Today Live
MAY 08, 2023 / 3:35 PM IST

Closing Bell- बढ़त पर बंद हुआ बाजार, सभी सेक्टर में दिखी हरियाली

बाजार आज शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में करीब 1.5% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी FMCG इंडेक्स और निफ्टी ऑटो इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली। ऑटो, मेटल, FMCG शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 709.96 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के साथ 61,764.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 195.40 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 18264.40 के स्तर पर बंद हुआ। वहींआज के कारोबार में रुपया बिना बदलाव के 81.80/$ पर बंद हुआ है।

INDUSINDBK, TATAMOTORS,BAJFINANCE और BAJAJFINSV निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं COALINDIA, ADANIENT, SUNPHARMA और DRREDDY निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

ऑटो सेगमेंट में TATAMOTORS, SONACOMS, BHARATFORG और BALKRISIND में अच्छी तेजी देखने को मिली जबकि बैंकिंग सेक्टर में INDUSIND BK, AU BANK, BANDHAN BNK और AXIS BANK ने तेजी दिखाई।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त देखने को मिली जबकिनिफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली।

    MAY 08, 2023 / 3:28 PM IST

    Market Update:Britannia पर Macquarie की राय

    Macquarie ने Britannia पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है। और स्टॉक के लिए 4250 रुपये का लक्ष्य दिया है। कारोबारी साल 2024 में वॉल्यूम के दम पर बिक्री बढ़ेगी, 9% के करीब रह सकता है। कंपनी ने कारोबारी साल 2024 में साल-दर-साल EBITDA मार्जिन सपाट रहने का गाइडेंस दिया है। कारोबारी साल 2024/2025 के लिए EPS बरकरार रह सकता है।

      MAY 08, 2023 / 3:11 PM IST

      Coal India पर CLSA की राय

      सीएलएसए ने कोल इंडिया पर खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 208 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि वेज प्रोविजन की वजह से अर्निंग्स पर असर पड़ा है। चौथी तिमाही में मुनाफा बेहतर रियलाइजेशन के दम पर अनुमान से बेहतर रही है। ई-नीलामी का रियलाइजेशन घटने का अनुमान, ग्लोबल बाजारों में कीमतों में गिरावट रही है। FSA कीमतों में बढ़ोतरी पर नजर होगी ।

        MAY 08, 2023 / 2:48 PM IST
        AVADH SUGAR Q4: मुनाफा सालाना आधार पर 51 करोड़ रुपये से बढ़कर `79 करोड़ रुपये पर रहा
        चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 51 करोड़ रुपये से बढ़कर `79 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 758.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 846.2 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 84.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 139.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 11.2% से बढ़कर 16.5% पर रहाहै। वहीं कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
          MAY 08, 2023 / 2:33 PM IST

          Apar Ind Q4 : मुनाफा 82.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 243 करोड़ रुपये पहुंचा

          कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 82.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 243 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं कंसोलिडेटेड आय 3012 करोड़ रुपये से बढ़कर 4089 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। नतीजों के साथ कंपनी ने 40 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया था। जिसके बाद स्टॉक में तेज उछाल देखने को मिला है। इसके साथ ही एबिटडा 173.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 424 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई है। मार्जिन में भी तेज उछाल देखने को मिला है और ये 5.8 फीसदी से बढ़कर 10.4 फीसदी पर पहुंच गए हैं।

            MAY 08, 2023 / 2:14 PM IST

            INDIAN BANK Q4: मुनाफा `984 Cr से बढ़कर `1447 Cr रुपये रहा

            चौथी तिमाही में बैंक का मुनाफा `984 Cr से बढ़कर `1447 Cr रुपये पर रहा है जबकि NII 4,255.2 Cr से बढ़कर 5,508.3 Cr पर रही है। वहीं ग्रॉस NPA 6.53% से घटकर 5.95% पर रही है जबकि नेट NPA 1.00% से घटकर 0.90% पर रही। बैंक ने `8.6/Sh डिविडेंड का एलान किया है।

              MAY 08, 2023 / 2:09 PM IST
              SPICEJET INSOLVENCY: NCLT बकाए भुगतान को लेकर सुनवाई करेगी
              NCLT बकाए भुगतान को लेकर सुनवाई करेगी। क्रेडिटर्स ने कंपनी के खिलाफ NCLT मेंअर्जी दी। बकाए को लेकर क्रेडिटर्स ने अर्जी दायर की है। NCLT ने इन्सॉलवेंसी मामले में नोटिस भेजा है। इन्सॉलवेंसी मामले में कंपनी से जवाब मांगा है।
                MAY 08, 2023 / 1:57 PM IST

                UPL Q4: मुनाफा 1,379 करोड़ रुपये से घटकर 792 करोड़ रुपये पहुंचा

                चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 1,379 करोड़ रुपये से घटकर 792 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 15,861 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,569 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 3,592 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,015 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 22.6% से बढ़कर 18.2% रहा है।

                  MAY 08, 2023 / 1:47 PM IST

                  CG Power Q4: मुनाफा 111 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,263 करोड़ रुपये पर रहा

                  चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 111 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,263 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 1,484 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,902.8 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 166 करोड़ रुपये से बढ़कर 275.4 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन 11.2% से बढ़कर 14.5% रहा है।

                    MAY 08, 2023 / 1:37 PM IST

                    Exide Q4: मुनाफा घटकर 208 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                    चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 4,120 करोड़ रुपये से घटकर 208 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि आय 3,417 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,543 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 353 करोड़ रुपये से बढ़कर `367 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि EBITDA मार्जिन फ्लैट 10.3% पर रहा है।

                      MAY 08, 2023 / 1:28 PM IST
                      CANARA BANK Q4: मुनाफा 3,175 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                      मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 3,175 करोड़ रुपये पर पहुंचा है जबकि 3,305.7 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान था। वहीं NII 8,616 करोड़ रुपये पर पहुंचा था जबकि इसके 8,977.7 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमाान किया गया था। तिमाही आधार पर प्रोविजनिंग 3,121 करोड़ रुपये से घटकर 3,095 करोड़ रुपये पर रही है। नेट NPA 1.96% से घटकर 1.73% पर रही है जबकि ग्रॉस NPA 5.89% से घटकर 5.35% पर रहा है।
                        MAY 08, 2023 / 1:22 PM IST
                        Market Update:PFC ने बिड की ऊंची दरों के कारण मई 2026 का बॉन्ड इश्यू वापस लिया
                        सूत्रों के मुताबिक PFC ने बिड की ऊंची दरों के कारण मई 2026 का बॉन्ड इश्यू वापस लिया है। तेलंगाना यूनिट में `2,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। सूत्रों के अनुसार तेलंगाना यूनिट विस्तार पर काम आज से शुरू होगा। तेलंगाना यूनिट की मौजूदा क्षमता 50 Lk टन है। लंगाना यूनिट की क्षमता 50 Lk टन से बढ़ाकर 80 Lk टन करने की योजना है।
                          MAY 08, 2023 / 1:19 PM IST

                          Market Update:Bharat Forge पर Nomura की राय

                          नोमुरा ने भारत फोर्ज पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 929 रुपये का लक्ष्य दिया है। ग्लोबल कमर्शियल वाहनों में सुस्ती के बीच डिफेंस सेगमेंट में तेजी का फायदा मिल रहा है। कारोबारी साल 2024-25 में डिंफेस सेगमेंट से आय में बढ़ोतरी का अनुमान है। M&HCV में अगले 3 साल के दौरान बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है । कारोबारी 2025 में आय में 1,500 करोड़ रुपए तक की बढ़ोतरी का अनुमान है।

                            MAY 08, 2023 / 1:04 PM IST

                            Market Update:बैंकिंग-फाइनेंस शेयरों से तेजी

                            बाजार को बैंकिंग-फाइनेंस शेयरों से तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। शुक्रवार की तेज गिरावट के बाद HDFC TWINS संभले। HDFC TWINS के दोनों करीब डेढ़ परसेंट ऊपर कारोबार कर रहे है। BAJAJ FINANCE और BAJAJ FINSERV भी 3 से 4 परसेंट तक दौड़े है। इंडसइंड बैंक 5 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है लेकिन सरकारी बैंकों में भारी गिरावट दिखने को मिल रही है।

                              MAY 08, 2023 / 12:54 PM IST
                              Market Update:MCLR में 0.15% तक बढ़ोतरी की
                              HDFC Bank ने ग्राहकों को झटका देते हुए लोन की दरें बढ़ा दी है। बैंक ने सभी अवधी की MCLR दरों में बढ़ोतरी की है। MCLR दरों में 0.05 फीसदी से लेकर 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि इस फैसले के बाद MCLR (Marginal Cost of Funds based Lending Rate) पर आधारित लोन की दरें बढ़ जाएंगी। लिहाजा EMI पर सीधा असर होगा।
                                MAY 08, 2023 / 12:44 PM IST
                                Market Update:PENNAR INDUSTRIES को मिला 682 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 7% से ज्यादा भागा
                                कंपनी को 682 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। कंपनी को अलग-अलग कारोबार के लिए 682 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। फिलहाल PENNAR INDUSTRIES का शेयर एनएसई पर 5.45 रुपये यानी 7.50 फीसदी की बढ़त के साथ 75.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                  MAY 08, 2023 / 12:36 PM IST

                                  Market Update: BANK OF INDIA पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  मॉर्गन स्टैनली ने बैंक ऑफ इंडिया पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 125 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि रिटायरमेंट संबंधी प्रोविजन अधिक होने के कारण कंपनी का मुनाफा अनुमान से कम रहा।

                                    MAY 08, 2023 / 12:32 PM IST

                                    Market Update:JSW Energy का शेयर 5% भागा

                                    JSW Energy का शेयर आज इंट्राडे में 5 फीसदी भागा है। दरअसल, जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड (JSW Energy Limited) की सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी थ्री लिमिटेड (JSW Renew Energy Three Limited) ने महाराष्ट्र में स्थित 300 मेगावाट क्षमता की आईएसटीएस से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) के साथ एक बिजली खरीद समझौते (पावर परचेज एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस पीपीए की अवधि 25 साल की है। इसके लिए टैरिफ रेट 2.94 रुपये प्रति किलोवाट ऑवर होगा। फिलहाल शेयर एनएसई पर 5.35 रुपये यानी 2.05 फीसदी की बढ़त के साथ 265.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      MAY 08, 2023 / 12:23 PM IST

                                      Market Update:PAYTM पर JP MORGAN की राय

                                      जेपी मॉर्गन ने पेटीएम पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 950 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि FY25 में कंपनी के FCF और PAT ब्रेकइवन पर बने रहने की उम्मीद है। जबकि ये कंपनी रेवन्यू मल्टीपल्स की बजाय मुनाफे पर ट्रेड करने वाला पहला भारतीय B2C इंटरनेट स्टॉक बन सकता है।

                                        MAY 08, 2023 / 12:14 PM IST

                                        Market Update:Marico पर JPMorgan की राय

                                        जेपी मॉर्गन ने मैरिको पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 585 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही अच्छी रही। कंपनी की आय और मार्जिन आउटलुक में सुधार हुआ है। मौजूदा स्तरों पर वैल्यूएशन सपोर्टिव है। पोर्टफोलियो में विविधता लाने की प्रक्रिया काफी हद तक पटरी पर है।

                                          MAY 08, 2023 / 11:58 AM IST

                                          Market Update:Marico का शेयर 8% भागा, कंपनी के Q4 नतीजों से खुश हुआ बाजार

                                          Marico का शेयर आज 8 फीसदी की छलांग लगाता नजर आया। दरअसल , एफएमसीजी सेक्टर की इस कंपनी का मुनाफा चौथी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 284 करोड़ रुपए से 7% बढ़कर 305 करोड़ रुपए रहा। चौथी तिमाही में कंपनी की आय 2275 करोड़ रुपए से 1.5% घटकर 2240 करोड़ रुपए रही। EBITDA भी 405 करोड़ रुपए से 3% घटकर 393 करोड़ रुपए रहा। जबकि मार्जिन भी 17.8% से मामूली गिरावट के साथ 17.5% रहा। घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 5% रही। इंटरनेशनल वॉल्यूम ग्रोथ 9% रही. कंपनी ने बताया कि पैराशूट कोकोनट ऑयल वॉल्यूम 9% और वैल्यू 3% तक बढ़ी है। कीमतें घटाने से सफोला की आय घटी है।

                                          फिलहाल एनएसई पर Marico का शेयर35.40 रुपये यानी 7.21 फीसदी की बढ़त के साथ 529.29 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                            MAY 08, 2023 / 11:44 AM IST

                                            Market Update:UBL पर JPMorgan की राय

                                            जेपी मॉर्गन ने यूबीएल पर न्यूट्रल रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 1460 रुपये का लक्ष्य दिया है। मार्जिन पर निचले स्तर पर फिसल चुकी है, यहां से बढ़ोतरी का अनुमान है। कारोबारी साल 2024/25 के लिए EBITDA में 4%/5% की कटौती की है। छोटी अवधि में डिमांड में तेजी पर नजर होगी। कम मार्जिन के अनुमान में कामकाजी अनुमान में कमी संभव है।

                                              MAY 08, 2023 / 11:31 AM IST

                                              Market Update:Britannia पर JPMorgan की राय

                                              जेपी मॉर्गन ने ब्रिटानिया पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 4920 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ग्रॉस मार्जिन डिलीवरी सकारात्मक रूप से जारी है। कंपनी को FY23 के स्तर पर FY24 में EBITDA रहने की उम्मीद है। उनका कहना है कि वित्त वर्ष 24 में मार्जिन क्रमिक रूप से 18% तक हो सकता है।

                                                MAY 08, 2023 / 11:25 AM IST

                                                Market Update: ब्रिटानिया पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                मॉर्गन स्टैनली ने ब्रिटानिया पर ओवरवेट कॉल दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य बढ़ाकर 5,184 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे। मैनेजमेंट ग्रोथ आउटलुक पर सकारात्मक नजर आया। कंपनी डिस्ट्रीब्यूशन, इनोवेशन और प्रीमियमाइजेशन-लीड ग्रोथ पर फोकस बढ़ा रही है। मार्जिन से अधिक टॉपलाइन ग्रोथ पर फोकस करना आगे बढ़ने की प्रमुख रणनीति है।

                                                  MAY 08, 2023 / 11:14 AM IST

                                                  Market Update:TCNS का शेयर 19% टूटा, मर्जर रेशियो से निराश हुआ बाजार

                                                  AB फैशन डील के बाद TCNS का शेयर 19 परसेंट टूटा है। बाजार को मर्जर रेशियो से निराशा हुई है। मर्जर के बाद TCNS के शेयरहोल्डर्स को 6 शेयर पर AB FASHION के 11 शेयर मिलेंगे। फिलहाल TCNS का शेयर 11.13 बजे के आसपास एनएसई पर 102.10 रुपये यानी 19.60 रुपये की गिरावट के साथ 419 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                    MAY 08, 2023 / 11:07 AM IST

                                                    Market Update:Federal Bank पर Morgan Stanley की राय

                                                    मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर इक्वलवेट रेटिंग की राय दी है । मॉर्गन स्टैनली ने रेटिंग डाउनग्रेड की है और टारगेट भी 175 रुपए से घटाकर 145 रुपए प्रति शेयर किया है। फंडिग खर्च बढ़ने की वजह से छोटी अवधि में मार्जिन पर दबाव बढ़ सकता है। चौथी तिमाही में बैंक के मार्जिन में बड़ी गिरावट दिखी। कारोबारी साल 2024 बुक के लिए 1.1 गुना के साथ ये शेयर सस्ता दिख रहा। मार्जिन सुधार में रुकावट की वजह से री-रेटिंग में देरी संभव है।

                                                      MAY 08, 2023 / 10:54 AM IST

                                                      Market Update:Vedanta का शेयर 1% से ज्यादा चढ़ा, कंपनी ने चुकाया 80 करोड़ डॉलर का कर्ज

                                                      कंपनी ने 3 मई को StanChart Bank को 80 करोड़ डॉलर का कर्ज चुका का दिया है। कंपनी गिरवी शेयर पर छुड़ा लिए गए हैं। फिलहाल Vedanta का शेयर एनएसई पर 3.20 रुपये यानी 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ 278 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 278.50 रुपये पर है जबकि डे लो 274.75 रुपये है।

                                                        MAY 08, 2023 / 10:45 AM IST

                                                        Market Update: फ्रांस की कंपनी मेडिसोल को खरीदेगी LUPIN, शेयर में बढ़त

                                                        फ्रांस की कंपनी मेडिसोल को खरीदेगी। 165 करोड़ में डील होने की उम्मीद है। 132.5 करोड़ रुपये कैश में पेमेंट करेगी। कई चरणों में 32.5 करोड़ का पेमेंट करेगी। मेडिसोल जेनेरिक इंजेक्टेबल प्रोडक्ट्स बनाती है । फिलहाल एनएसई पर 3.35 रुपये यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 707.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 712.70 रुपये पर है जबकि डे लो 704.10 रुपये है।

                                                          MAY 08, 2023 / 10:41 AM IST

                                                          Market Update:MRF रिकॉर्ड ऊंचाई पर, फ्यूचर्स में शेयर की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये प्रति शेयर के पार पहुंचा

                                                          MRF रिकॉर्ड ऊंचाई पर, फ्यूचर्स में शेयर की कीमत पहली बार 1 लाख रुपये प्रति शेयर के पार पहुंचा। फिलहाल एमआरएफ का शेयर एनएसई पर 611.50 रुपये यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 98078.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। स्टॉक का डे हाई 99,933.50 रुपये पर है जबकि डे लो 97,900.00 रुपये है।

                                                            MAY 08, 2023 / 10:31 AM IST

                                                            Market Update: Adani Transmission और Adani Total Gas में लगा 5% का लोअरसर्किट

                                                            MSCI, Adani Transmission और Adani Total Gas का फ्री फ्लोट घटाएगा । फ्री फ्लोट घटाने का फैसला फरवरी में टालकर मई में किया गया था। एनालिस्ट का अनुमान है कि Adani Total Gas में 90 मिलियन डॉलर और Adani Transmission में 132 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है।

                                                              MAY 08, 2023 / 10:17 AM IST

                                                              Market Update:IndusInd Bank पर Jefferies की राय

                                                              जेफरीज ने इंडसइंड बैंक पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1550 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेफरीज का कहना है कि चीफ रिस्क ऑफिसर ने इस्तीफा दिया, विदेशी बैंक के साथ जुड़ेंगे । बैंक ने चीफ कम्प्लायंस ऑफिसर को एश्योरेंस ऑफिसर के तौर पर नियुक्त किया है। CRO के पद छोड़ने से शेयर में शुक्रवार को 5% की गिरावट नहीं रही।

                                                                MAY 08, 2023 / 10:13 AM IST

                                                                Bank of India पर Morgan Stanley की राय

                                                                मॉर्गन स्टैनली ने Bank of India पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 125 रुपये का लक्ष्य दिया है। मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि मुनाफा अनुमान से करीब 16% कम रहा है और रिटायरमेंट से जुड़े प्रोविजन का असर देखने को मिला है। कोर आय और एसेट क्वॉलिटी मोटे तौर पर अनुमान के मुताबिक रही है। रिटर्न ऑन एसेट्स में सुधार पटरी पर लौटा है।

                                                                  MAY 08, 2023 / 9:56 AM IST

                                                                  Market Update: Coal India का शेयर 3% लुढ़का, Q4 में रहे मिलेजुले नतीजे

                                                                  चौथी तिमाही में कोल इंडिया ने मिले-जुले नतीजे पेश किए है। रेवेन्यू 16% से ज्यादा बढ़ा है लेकिन मार्च तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी गिरा है। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। कंपनी के मुताबिक कर्मचारियों के भत्तों से जुड़ी प्रोविजनिंग के बढ़ने से मुनाफे पर असर दिखा है। कंपनी के मुताबिक अगर ये प्रोविजनिंग न होती तो कंपनी का मार्च का तिमाही मुनाफा अब तक का सबसे ऊंचा होता। इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

                                                                  फिलहाल शेयर एनएसई पर 2.95 फीसदी की गिरावट के साथ 230.25 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                    MAY 08, 2023 / 9:46 AM IST

                                                                    फोकस में अदाणी ट्रांस/अदाणी टोटाल गैस

                                                                    MSCI, Adani Transmission और Adani Total Gas का फ्री फ्लोट घटाएगा MSCI। फ्री फ्लोट घटाने का फैसला फरवरी में टालकर मई में किया गया था। एनालिस्ट का अनुमान है कि Adani Total Gas में 90 मिलियन डॉलर और Adani Transmission में 132 मिलियन डॉलर का आउटफ्लो देखने को मिल सकता है।

                                                                      MAY 08, 2023 / 9:33 AM IST

                                                                      Market Update:Britannia का मुनाफा 557.6 करोड़ रुपए, शेयर में तेजी

                                                                      चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 557.6 करोड़ रुपए रहा। एनालिस्ट अनुमान से ये करीब 12% ज्यादा रहा। जबकि इस दौरान कंपनी की आय 4,023. करोड़ रहा। EBITDA भी 800.9 करोड़ रुपए के साथ एनालिस्ट अनुमान से ज्यादा रहा। मार्च तिमाही में कंपनी की मार्जिन 19.9% रही. कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ करीब 1 % रही है। कंपनी ने 72 रुपए प्रति शेयर के भाव पर डिविडेंड का एलान किया है।

                                                                      फिलहाल शेयर एनएसई पर 26.00 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 4563.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                        MAY 08, 2023 / 9:19 AM IST

                                                                        Market Open: बढ़त पर खुला बाजार

                                                                        बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 323.3 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 61,102.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 80.00 अंक यानी 80.00 फीसदी की बढ़त के साथ 18155. 60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                          MAY 08, 2023 / 9:06 AM IST

                                                                          Market at pre -Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी हल्की बढ़त

                                                                          प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 48.59 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61,102.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 47.45 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 18116. 60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                            MAY 08, 2023 / 8:55 AM IST

                                                                            Market Update:मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट गौतम की बाजार पर राय

                                                                            मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट गौतम का कहना है कि तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। Reliance , Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, और टीसीएस के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। हालांकि, ग्रोथ BFSI, ऑटो और टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों में रही है। एक फ्लैट FY23 के बाद, निफ्टी अब ~ 18x एक साल आगे P/E पर ट्रेड करता है। जो कि FY23 की शुरुआत में देखे गए 21x के स्तर से एक अच्छी गिरावट है। हम वित्तीय, कैपेक्स, ऑटो और खपत पर अपना ओडब्ल्यू रुख बनाए रखते हैं. हम आईटी और हेल्थकेयर पर फ्लैट हैं।

                                                                              MAY 08, 2023 / 8:55 AM IST

                                                                              Market Update:मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट गौतम की बाजार पर राय

                                                                              मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट गौतम का कहना है कि तिमाही नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। Reliance , Axis Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, और टीसीएस के तिमाही नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं। हालांकि, ग्रोथ BFSI, ऑटो और टेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनियों में रही है। एक फ्लैट FY23 के बाद, निफ्टी अब ~ 18x एक साल आगे P/E पर ट्रेड करता है। जो कि FY23 की शुरुआत में देखे गए 21x के स्तर से एक अच्छी गिरावट है। हम वित्तीय, कैपेक्स, ऑटो और खपत पर अपना ओडब्ल्यू रुख बनाए रखते हैं. हम आईटी और हेल्थकेयर पर फ्लैट हैं।

                                                                                MAY 08, 2023 / 8:50 AM IST

                                                                                Market Update:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से घरेलू शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन भी खरीदारी देखने को मिली है। विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को कैश मार्केट में 777 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को कैश मार्केट में 2198 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। FIIs ने इस महीने कैश मार्केट में कुल 5,527 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

                                                                                  MAY 08, 2023 / 8:46 AM IST

                                                                                  Market Update:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका की बाजार पर राय

                                                                                  मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार का ओवर ऑल स्ट्रक्चर पॉजिटिव बना हुआ है। उम्मीद है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और इंडेक्स हैवीवेट में मुनाफावसूली के कारण शॉर्ट टर्म में निफ्टी में कंसोलीडेशन देखने को मिलेगा। अगले हफ्ते बाजार की नजर महंगाई के आंकड़ो, राज्य के चुनाव परिणाम और चौथी तिमाही के कंपनियों के नतीजों पर रहेगी।

                                                                                    MAY 08, 2023 / 8:37 AM IST

                                                                                    Market Update:TVS Electronics ने डिविडेंड के लिए तय किया रिकॉर्ड डेट

                                                                                    TVS Electronics के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दिया है। TVS इलेक्ट्रॉनिक्स ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू के प्रति इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। डिविडेंड का भुगतान 5 अगस्त 2023 को होने वाली आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की अप्रुवल की तारीख से 30 दिनों के भीतर किया जाएगा। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 29 जुलाई 2023 को तय किया गया।

                                                                                      MAY 08, 2023 / 8:30 AM IST

                                                                                      Market Update:RR Kabel लाएगी आईपीओ, SEBI में दाखिल किए आवेदन

                                                                                      RR Kabel ने IPO के जरिए फंड जुटाने के लिए सेबी के पास आवेदन कर दिया है। R R Kabel में प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG Capital ने भी निवेश किया है। कंपनी की ओर से सेबी को दी गई जानकारी के मुताबिक, 225 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 1.72 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा। OFS के जरिए कंपनी के प्रोमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे।

                                                                                        MAY 08, 2023 / 8:25 AM IST

                                                                                        Crude Oil: रिकवरी मोड में क्रूड

                                                                                        कच्चे तेल के लिए पिछला हफ्ता लगातार तीसरा ऐसा हफ्ता रहा जब गिरावट देखने को मिली। ब्याज दरों में एक बार फिर बढ़ोतरी और अमेरिका के बैंकिंग सेक्टर में संकट की स्थिति को देखते हुए कच्चे तेल के दाम में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में तेजी रही। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड ऑयल 3.9% चढ़कर 75.30 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 4.1% चढ़कर 71.34 डॉलर पर रहा।

                                                                                          MAY 08, 2023 / 8:21 AM IST

                                                                                          Global Market Cue:एशियाई बाजार

                                                                                          इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 31.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ 28,969.68 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.04 फीसदी की हल्की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.52 फीसदी चढ़कर 15,706.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 20,189.56 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 1.34 फीसदी की बढ़त के साथ 3,379.27 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                            MAY 08, 2023 / 8:17 AM IST

                                                                                            Global Market Cue:अनुमान से अच्छे रहे नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े

                                                                                            यूएस में नौकरियां बढ़ी है। नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े अनुमान से अच्छे रहे । अप्रैल में 2.53 लाख नई नौकरियां मिलीं है। जबकि बाजार को 1.80 लाख नौकरियों का अनुमान था। अप्रैल में बेरोजगारी दर में भी गिरावट आई है। अप्रैल में बेरोजगारी दर 3.6% से घटकर 3.4% पर आ गई है।

                                                                                              MAY 08, 2023 / 8:14 AM IST

                                                                                              Market Update:कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले की बाजार पर राय

                                                                                              कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले का कहना है कि अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट को देखते हुए घरेलू निवेशकों ने भी बैंकिंग और फाइनेंस, मेटल और आईटी शेयरों में मुनाफावसूली की। इसके चलते सेंसेक्स 61000 के स्तर से नीचे फिसल गया। भारतीय बाजार हाल के सप्ताहों के दौरान दबाव में रहे हैं और कुछ समय से ग्लोबल चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में आज की मुनाफावसूली किसी बड़े आश्चर्य के तौर पर नहीं आई है। घरेलू बाजार का अंडरटोन अभी भी तेजी का है, फिर भी बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। बाजार की नजर ग्लोबल संकतों पर बनी रहेगी।तकनीकी नजरिए से देखें तो डेली और वीकली चार्ट पर निफ्टी ने हायर बॉटम फॉर्मेशन के बनाए रखा है। लेकिन वीकली चार्ट पर इसने एक हैमर कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जो मोटे तौर पर निगेटिव है। ट्रेडर्स के लिए 18200 का स्तर काफी अहम है। इसके नीचे जाने पर बाजार 17900 के स्तर को फिर से छू सकता सकता है। आगे और करेक्शन होने पर इंडेक्स 17800 तक भी फिसल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 18200 की बाधा को पार कर लेता है तो इसमें हमें एक नई अपट्रेंड रैली देखने को मिल सकती है। इससे ऊपर बाजार 18300-18350 तक जा सकता है।

                                                                                                MAY 08, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                                Market Update:कोल इंडिया का मुनाफा, मार्जिन गिरा

                                                                                                चौथी तिमाही में कोल इंडिया ने मिले-जुले नतीजे पेश किए है। रेवेन्यू 16% से ज्यादा बढ़ा है लेकिन मार्च तिमाही में मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 18 फीसदी गिरा है। मार्जिन पर तगड़ी मार पड़ी है। कंपनी के मुताबिक कर्मचारियों के भत्तों से जुड़ी प्रोविजनिंग के बढ़ने से मुनाफे पर असर दिखा है। कंपनी के मुताबिक अगर ये प्रोविजनिंग न होती तो कंपनी का मार्च का तिमाही मुनाफा अब तक का सबसे ऊंचा होता। इसके साथ ही कंपनी ने अपने निवेशकों को 4 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड का ऐलान किया है।

                                                                                                  MAY 08, 2023 / 8:00 AM IST

                                                                                                  Market Update:05 मई को कैसी थी बाजार की चाल

                                                                                                  5 मई को बाजार में पिछले 2 महीनों की सबसे बड़ी सिंगल डे गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी ट्विन्स में आई बिकवाली ने बाजार को जोरदार झटका दिया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 694.96 अंक या 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 61054.29 के स्तर पर और निफ्टी 186.80 अंक या 1.02 फीसदी की गिरावट के साथ 18069 अंक पर बंद हुआ। लगभग 1499 शेयरों में बढ़त देखने को मिली है। जबकि, 2015 शेयर गिरे हैं। वहीं, 127 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

                                                                                                    MAY 08, 2023 / 7:58 AM IST

                                                                                                    Global Market Cue:यूरोपीय बाजारों की चाल

                                                                                                    शुक्रवार को यूरोपीय बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुआ। केंद्रीय बैंकों की ताजा रुख और आर्थिक आंकड़ों के दम पर बाजार में तेजी दिखी। यूरोप के बैंकिंग और ऑयल स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली। यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वॉइंट को एक दिन पहले ही बढ़ाया था। हालांकि, यूरोजोन में महंगाई में एक बार फिर हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है

                                                                                                      MAY 08, 2023 / 7:57 AM IST

                                                                                                      Market Update:TCNS को खरीदेगी AB फैशन

                                                                                                      TCNS Clothing में AB Fashion 51% हिस्सा खरीदेगी । सौदा 1650 करोड़ रुपये में होगा। 503 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर भी आएगा। TCNS के शेयरहोल्डर्स को 6 शेयर पर AB FASHION के 11 शेयर मिलेंगे।

                                                                                                        MAY 08, 2023 / 7:54 AM IST

                                                                                                        market Update:PTC India ने वीएस लिग्नाइट पावर प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया लॉन्गटर्म बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर

                                                                                                        PTC India ने वीएस लिग्नाइट पावर प्राइवेट लिमिटेड साथ 115 मेगावाट के लिए लॉन्गटर्म बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। वीएस लिग्नाइट राजस्थान के बीकानेर जिले में 135 मेगावाट के लिग्नाइट से चलने वाले बिजली संयंत्र को ऑपरेट करता है।पीटीसी इंडिया के एक बयान में कहा गया है कि पावर प्लांट प्रोजेक्ट के पास एक कैप्टिव लिग्नाइट माइन से फ्यूल सोर्स करता है।

                                                                                                          MAY 08, 2023 / 7:52 AM IST

                                                                                                          Global Market Cue:हफ्ते की शुरुआत अच्छे संकेतों के साथ

                                                                                                          ग्लोबल संकेत आज साथ दे रहे हैं। SGX NIFTY ऊपर कारोबार कर रहा है। एशियाई बाजार मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। उधर शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों की 4 दिनों की गिरावट थमी है। अमेरिकी बाजार 2 परसेंट तक उछले। डाओ में 5 महीने की सबसे बड़ी इंट्रा डे तेजी देखने को मिली।

                                                                                                            MAY 08, 2023 / 7:51 AM IST

                                                                                                            Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।