Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav MAY 09, 2023 / 3:42 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स-निफ्टी सपाट हुआ बंद, ITC, SBI, Bajaj Finance में दिखा दबाव

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2.92 अंक यानी 0.00 फीसदी की गिरावट के साथ 61,761.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.55 अंक यानी 0.01फीसदी की गिरावट के साथ 18265.95 के स्तर पर बंद हुआ

Closing Bell:बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि पूरे दिन की शानदार बढ़त को गवांते हुए बाजार फ्लैट बंद हुआ। फाइनेंशियल निफ्टी की एक्सपाइरी के दिन मुनाफावसूली हावी हुई। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, मेटल शेयरों में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी बैंक में दिन की ऊंचाई से करीब 1% गिरावट आई। वहीं PSU बैंक इंडेक्स ऊपरी स्तर से 3.68% गिरकर बंद हुआ। जबकि निफ्टी रियल्टी

Stock Market Today Live:
Stock Market Today Live:
MAY 09, 2023 / 3:40 PM IST
Closing Bell: दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की सपाट हुई क्लोजिंग
बाजार की शुरुआत आज शानदार बढ़त के साथ हुई थी। हालांकि पूरे दिन की शानदार बढ़त को गवांते हुए बाजार फ्लैट बंद हुआ। फाइनेंशियल निफ्टी की एक्सपाइरी के दिन मुनाफावसूली हावी हुई। आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, मेटल शेयरों में ऊपरी स्तर से बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी बैंक में दिन की ऊंचाई से करीब 1% गिरावट आई। वहीं PSU बैंक इंडेक्स ऊपरी स्तर से 3.68% गिरकर बंद हुआ। जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ऊपरी स्तर से 1.74% गिरा और मेटल इंडेक्स ऊपरी स्तर से करीब 1.50% गिरा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2.92 अंक यानी 0.00 फीसदी की गिरावट के साथ 61,761.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 1.55 अंक यानी 0.01फीसदी की गिरावट के साथ 18265.95 के स्तर पर बंद हुआ।
    MAY 09, 2023 / 3:35 PM IST

    Chalet Hotels Q4:कंपनी को 39.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

    चौथी तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है। मार्च तिमाही में कंपनी को 39.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी 11.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं आय 148 करोड़ रुपये से बढ़कर 337.8 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 31.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 152.3 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 21.3% से बढ़कर 45.1% पर रहा है।

      MAY 09, 2023 / 3:11 PM IST

      Raymond Q4: मुनाफा 26.1% घटकर 194.5 करोड़ रुपये पहुंचा

      चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 26.1% घटकर `194.5 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 263.3 करोड़ रुपये रहा था। वहीं आय 1,958.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,150.2 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 284.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 336.8 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 14.5% से बढ़कर15.7% पर रहा है।

        MAY 09, 2023 / 3:03 PM IST

        SRF Q4: मुनाफा 7.1% घटकर 562.4 करोड़ रुपये पहुंचा

        चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 7.1% घटकर 562.4 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 605.6 करोड़ रुपये रहा था। वहीं आय 3,549 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,778.1 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 948 करोड़ रुपये से बढ़कर 931.7 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 26.7% से बढ़कर 24.6% पर रहा है।

          MAY 09, 2023 / 2:54 PM IST

          TD Power Q4: मुनाफा 43.3% बढ़कर 35.4 करोड़ रुपये पहुंचा

          चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 43.3% बढ़कर 35.4 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा `24.7 करोड़ रुपये रहा था। वहीं आय 227.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 249.8 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 30.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 43.3 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 13.5% से बढ़कर 17.3% पर रहा है।

            MAY 09, 2023 / 2:49 PM IST

            Market Update:FII ने इन शेयरों में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी

            मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार निफ्टी स्मॉल कैप 100 इंडेक्स के 76 स्टॉक्स में एफआईआई की कुल हिस्सेदारी बढ़त के साथ मार्च तिमाही में 7.93 फीसदी तक पहुंच गई है। जो कि जून 2018 की तिमाही के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है 76 कंपनियों में से 41 कंपनियों में विदेशी निवेशकों ने अपनी हिस्सेदारी मार्च तिमाही में बढ़ाई है। इस दौरान जिंदल स्टेनलैस में एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 22.82 फीसदी कर दी है। इसके अलावा Indian Energy Exchange, Aegis Logistics, Saint, Exide Industries, Birla Corp, Mahanagar Gas, और City Union Bank में भी एफआईआई ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

              MAY 09, 2023 / 2:39 PM IST
              MATRIMONY.COM Q4: मुनाफा सालाना आधार पर 11.7 करोड़ रुपये से घटकर 11.4 करोड़ रुपये पर रहा
              चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.7 करोड़ रुपये से घटकर 11.4 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 110.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 114.5 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 18.7 करोड़ रुपये से घटकर 16.7करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 16.9% से घटकर 14.6% पर रहा है।
                MAY 09, 2023 / 2:29 PM IST

                NCLT चंडीगढ़ बेंच ने NAM Estates और EMBASSY के मर्जर पर रोक बरकरार रखा है। NCLT बंगलुरु ने पहले ही मर्जर पर रोक लगाई थी

                  MAY 09, 2023 / 2:24 PM IST

                  Market Update: Q4 नतीजों के बाद अपार इंडस्ट्रीज का शेयर 18% टूटा

                  अपार इंडस्ट्रीज के शेयर आज मंगलवार को मुनाफावसूली के चलते 18 फीसदी तक टूट गए। दरअसल कंपनी का नेट प्रॉफिट 194 फीसदी बढ़कर 242.73 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 82.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इतना ही नहीं, कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर 40 रुपये के डिविडेंड का ऐलान भी किया है।फिलहाल अपार इंडस्ट्रीज का एनएसई पर 416.10 रुपये यानी 14.12 फीसदी की गिरावट के साथ 2624.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                    MAY 09, 2023 / 2:05 PM IST
                    MAN INFRA Q4: मुनाफा बढ़कर 91.5 करोड़ रुपये पर रहा
                    चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 41.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 91.5 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 264 करोड़ रुपये से बढ़कर 680 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 55 करोड़ रुपये से बढ़कर 124.5 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 20.9% से बढ़कर 18.3% पर रहा है।
                      MAY 09, 2023 / 1:44 PM IST

                      Gold Price Today:सोने-चांदी में तेजी

                      सोने का भाव आज 61,300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने का भाव 201 रुपये की बढ़त के साथ 61,370 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। चांदी का भाव 30 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 77,285 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

                        MAY 09, 2023 / 1:31 PM IST

                        Market Update: Fitch ने भारत को दी BBB- रेटिंग

                        ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch) ने भारत की IDR को 'BBB-' के स्‍तर पर बरकरार रखा है। फिच के मुताबिक कोर इन्फ्लेशन (Inflation) का दबाव कम होने से भारत के आर्थिक विकास को सहारा मिलेगा, पर बढ़ता घाटा अर्थव्यवस्था (Economy) के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। मूडीज (Moody's) और स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के साथ दुनिया की बड़ी तीन प्रमुख रेटिंग एजेंसियों में से एक मानी जाने वाली वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत की रेटिंग लचीले बाहरी फाइनेंशियल फैक्टर की तुलना में एक मजबूत विकास की क्षमता प्रदर्शित करती है, जिसने भारत को पिछले एक साल में बड़े बाहरी झटकों से निपटने में मदद की है।

                          MAY 09, 2023 / 1:15 PM IST

                          Poly Medicure Q4: मुनाफा 62.4% बढ़ा, आय 19.1% बढ़ी

                          चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 36.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 58.8 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 257.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 306.8 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 55.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 83.2 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 21.6% से बढ़कर 27.1% पर रहा है।

                            MAY 09, 2023 / 1:01 PM IST

                            Market Update:बाजार की बड़ी बातें

                            बाजार में दूसरे दिन तेजी का मूड कायम है और निफ्टी 18300 के पार स्थित है। बैंक निफ्टी में 200 अंको की तेजी दिखा रहा है। वहीं मिडकैप 0.50% ऊपर कारोबार कर रहा है। ऑटो, IT और एनर्जी शेयरों में ज्यादा रौनक देखने को मिल रहा है। गैस, पेपर और ऑटो एंसिलरी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। पावर और FMCG शेयरों में कमजोरी जारी है।

                              MAY 09, 2023 / 12:49 PM IST

                              Market Update:SBTi ने लिस्ट से बाहर हुआ अडानी ग्रुप के ये शेयर

                              कॉरपोरेट ग्रीन गोल्स की मध्यस्थता करने वाले ग्रुप ने Adani Green समेत अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों को इस लिस्ट से बाहर कर दिया है अप्रैल महीने में Science Based Targets (SBTi) पहल की ओर से ग्रीन एनर्जी को लेकर एक्शन लेने वाली कंपनियों की लिस्ट से Adani Green, Adani Transmission और Adani Ports & SEZ को बाहर कर दिया गया है।

                                MAY 09, 2023 / 12:34 PM IST

                                GANESH HSG CORP Q4: मुनाफा सालाना आधार पर 25 करोड़ रुपये से बढ़कर `46 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                                चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 25 करोड़ रुपये से बढ़कर `46 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 155.4 करोड़ रुपये से बढ़कर `179.3 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 52.2 करोड़ रुपये से बढ़कर `101.1 करोड़ रुपये पर रहा है जबकि मार्जिन 33.6% से बढ़कर 56.4% पर रहा है।

                                  MAY 09, 2023 / 12:23 PM IST

                                  Market Update:Pidilite Industries पर Macquarie की राय

                                  मैक्यावरी ने Pidilite Industries पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 2000 रुपये का लक्ष्य दिया है। अन्य खर्च बढ़ने से चौथी तिमाही में बिक्री के आंकड़े अनुमान से कमजोर रहे। कारोबारी साल 2023 की चौथी तिमाही में EBITDA अनुमान से कमजोर रहा। कंपनी ने छोटी अवधि में अनिश्चितता का संकेत दे रही है। FY24/25 में कंपिटीशन के दबाव की वजह से चिंता संभव है।

                                    MAY 09, 2023 / 12:12 PM IST

                                    Market Update:INDIGO को 45 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई कर सकती है OLECTRA

                                    सूत्रों के मुताबिक OLECTRA, INDIGO को 45 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई करसकती है । बसों की सप्लाई के लिए INDIGO और OLECTRA में बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक OLECTRA को 45 बसों का ऑर्डर मिल सकता है। फिलहाल एनएसई पर शेयर 11.10 रुपये यानी 0.51 फीसदी की बढ़त के साथ 2209.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      MAY 09, 2023 / 12:06 PM IST
                                      Market Update:ANUPAM RASAYAN ने436 करोड़ रुपए का लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया
                                      ANUPAM RASAYAN ने 436 करोड़ रुपये का लॉन्ग टर्म कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया है। जर्मनी की कंपनी के साथ केमिकल सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट 3 साल के लिए रिन्यू किया है। फिलहाल ANUPAM RASAYAN का शेयर एनएसई पर 7.40 रुपये यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 1140.40 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                        MAY 09, 2023 / 11:50 AM IST

                                        BSNL की 4G सेवाओं के रोल आउट का रास्ता साफ

                                        BSNL की 4G सेवाओं के रोल आउट का रास्ता साफ हो गया है। सूत्रों के मुताबिक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने 4G सेवाओं के टेंडर को हरी झंडी दे दी है । कंपनी 1 हफ्ते के अंदर परचेज ऑर्डर जारी कर सकती है। भारत संचार निगम लिमिटेड 1 हफ्ते के अंदर ही परचेज ऑर्डर जारी कर सकती है। यानी अब कंपनी आसानी से 4G सर्विस रोल आउट कर सकेगी। इसके लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स ने टेंडर को हरी झंडी दी है।मालूम हो कि कंपनी ने एक लाख टावर लगाने का टेंडर जारी किया था।

                                          MAY 09, 2023 / 11:27 AM IST

                                          Market Update-UPL पर Jefferies की राय

                                          जेफरीज पर यूपीएल पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 925 रुपये का लक्ष्य दिया है। OPM घटने की वजह से चौथी तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। पोस्ट पेटेंट प्रोडक्ट कीमतों घटने और चीन से सप्लाई की वजह से EBITDA कम रहा है। कच्चे माल में गिरावट और लेटम के शेयर में हिस्सा बढ़ने की वजह से EBITDA घटा है। FY24/FY25 के लिए EPS 7%/3% घटा है। तिमाही-दर-तिमाही 10,600 करोड़ रुपए का डीलेवरेज मजबूत रहा जबकि कारोबारी साल 2024 की पहली छमाही मे बाजार में कुछ चुनौतियां संभव है।

                                            MAY 09, 2023 / 11:09 AM IST
                                            Market Update-बैंकों और टॉप 100 NBFCs पर RBI की पैनी नजर- सूत्र
                                            सूत्रों के हवाले से सीएनबीसी-आवाज को मिली EXCLUSIVE खबर के मुताबिक RBI ने भारतीय बैंकों का स्ट्रेस टेस्ट किया । FSDC की बैठक में RBI ने इस बात की जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक यील्ड में 300 bps तक बदलाव करके देखा गया है। ब्याज दरों के रिस्क टेस्ट में सभी बैंक पास है। MINIMUM CAPITAL REQUIREMENT के नीचे कोई नहीं है। HELD TO MATURITY के आधार पर स्ट्रेस टेस्ट हुआ। सूत्रों के अनुसार क्रेडिट सुइस, SVB संकट के बाद स्ट्रेस टेस्ट किया गया है। RBI ने भारतीय बैंकों का स्ट्रेस टेस्ट किया। आरबीआई का कहना है कि CS, SVB जैसा रिस्क भारतीय बैंकों में नहीं है। RBI ने बैंकों पर अपनी निगरानी बढ़ाई है। अलग-अलग पैमाने पर बैंकों की समीक्षा जारी है। बैंकों और टॉप 100 NBFCs पर RBI की पैनी नजर है।
                                              MAY 09, 2023 / 10:52 AM IST

                                              Market Update:Q4 में अच्छे नतीजों के बाद Mahanagar Gas का शेयर 8% से ज्यादा चढ़ा

                                              Mahanagar Gas का शेयर आज इंट्राडे में 52 वीक हाई छुता नजर आया। दरअसल, मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर कंपनी का मुनापा 56.2% बढ़कर 268.81 करोड़ रुपए रहा। इस दौरान आय 3.6% घटकर 1,610.5 करोड़ रुपर रही। वॉल्यूम में भी तिमाही-दर-तिमाही 1.16% की कमजोरी देखने को मिली। कंपनी ने 16 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है।

                                              फिलहाल एनएसई पर महानगर गैस का शेयर 84.40 रुपये यानी 8.46 फीसदी की बढ़त के साथ 1084.30 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                MAY 09, 2023 / 10:42 AM IST

                                                Market Update:Reliance Industries पर JPMorgan की राय

                                                JPMorgan ने Reliance Industries पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 2960 रुपये का लक्ष्य दिया है। जेपी मॉर्गन का कहना है कि कैपेक्स, रिटेल और डेट पर चर्चा करना सबसे अहम मुद्दा होगा। इस साल AGM में Jio Financial Services और रिटेल कारोबार सबसे ज्यादा फोकस की उम्मीद है। कारोबारी साल 2025 तक के लिए इस शेयर का रिस्क-रिवॉर्ड रेश्यो आकर्षक दिख रहा है।

                                                  MAY 09, 2023 / 10:22 AM IST

                                                  Market Update:AB FASHION की मॉर्गन स्टैनली की राय

                                                  मॉर्गन स्टैनली ने एबी फैशन पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 195 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि TCNS का अधिग्रहण करने पर कंपनी का नेट डेट बढ़ेगा। कैपिटल एलोकेशन और एक्जीक्यूशन की चिंताएं रहेंगी।

                                                    MAY 09, 2023 / 10:14 AM IST

                                                    Market Update:20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Mankind Pharma का शेयर

                                                    कंपनी ने घरेलू शेयर बाजार में एंट्री कर ली है। एंट्री के साथ ही इस कंपनी ने निवेशकों को करीब 20% का मुनाफा दिया है। दरअसल, मंगलवार को ये शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ये शेयर 20% प्रीमियम के साथ 1,300 रुपए प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हुआ। इसके लिए इश्यू प्राइस 1,080 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था।

                                                      MAY 09, 2023 / 10:10 AM IST

                                                      Market Update:EASYTRIP PLANNERS कर रही नए अधिग्रहण पर फोकस, शेयर 2% से ज्यादा भागा

                                                      EASYTRIP PLANNERS का शेयर आज 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। दरअसल, घरेलू, अंतरराष्ट्रीय बाजार में नए अधिग्रहण पर फोकस कर रही है। नए अधिग्रहण को लेकर बोर्ड ने मंजूरी दी है। क्रूज और टूर पैकेज सर्विस वाली कंपनियों पर फोकस है। मेडिकल और शिक्षा टूरिज्म से जुड़ी कंपनियां रडार पर है। होटल बुकिंग में विस्तार की संभावनाएं है। फिलहाल EASYTRIP PLANNERS का शेयर एनएसई पर 1.00 रुपये यानी 2.09 फीसदी की बढ़त के साथ 48.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        MAY 09, 2023 / 10:03 AM IST

                                                        Market Update:Q4 में KANSAI NEROLAC का मुनाफा 93.8 करोड़ रुपये रहा, शेयर 4% से ज्यादा भागा

                                                        KANSAI NEROLAC का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। दरअसल, मुनाफा साल-दर-साल 25 करोड़ रुपए से बढ़कर 93.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि इस दौरान आया 1,536.6 करोड़ रुपए से 12.8% बढ़कर 1,733.6 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है। जबकि EBITDA 83.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 168.1 करोड़ रुपए रही है। कंपनी की मार्जिन भी 5.5% से बढ़कर 9.7% रही। फिलहाल KANSAI NEROLAC का शेयर एनएसई पर 17.15 रुपये यानी 4.25 फीसदी की बढ़त के साथ 419.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                          MAY 09, 2023 / 9:41 AM IST

                                                          Market Update:PIDILITE को हुआ 11.3% का मुनाफा, शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                                          मार्च तिमाही में साल-दर-साल आधार पर कंपनी का मुनाफा 11.3% बढ़कर 283.03 करोड़ रुपए बढ़ा है। जबकि इस दौरान कंपनी की आय साल-दर-साल 7.3% बढ़कर 2,689.25 करोड़ रुपए रही है। कंज्यूमर बिजनेस वॉल्यूम ग्रोथ अनुमान से कम 7% रही है। जबकि 9-11% कंज्यूमर बिजनेस वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान था। एक्सपोर्ट घटने से B2B कारोबार में दबाव रहा है। Q4 में ग्रामीण और सेमी-अर्बन से मांग में सुधार आया है।

                                                          फिलहाल शेयर एनएसई पर 0.40 रुपये यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 2451 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                            MAY 09, 2023 / 9:21 AM IST

                                                            Market Open-बढ़त पर खुला बाजार

                                                            बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 140.5 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 61,904.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 41.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 18305 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                              MAY 09, 2023 / 9:09 AM IST

                                                              Mankind IPO Listing : कुछ ही देर में होगी लिस्टिंग


                                                              मनीकंट्रोल ने बाजार के जानकारों के हवाले से लिखा है कि ग्रे मार्केट के मौजूदा संकेतों के अनुसार मैनकाइंड फार्मा में निवेशकों को 3 से 5 फीसदी का लिस्टिंग गेन हो सकता है । आपको बता दें कि मैनकाइंड फार्मा आईपीओ को निवेशकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब बाजार की नजर इस बात पर है कि स्टॉक की लिस्टिंग पर है. इश्यू 25 अप्रैल को खुलकर 27 अप्रैल को बंद हुआ था। वहीं इश्यू का प्राइस बैंड 1026 रुपये से 1080 रुपये के बीच रखा गया था। इश्यू कुल मिलाकर 15 गुना सब्सक्राइब हुआ है।

                                                                MAY 09, 2023 / 9:08 AM IST

                                                                Market at pre-open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त दिखी है। सेंसेक्स 149.14 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 61,913.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 39.70 अंक यानी 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 18304.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                  MAY 09, 2023 / 8:53 AM IST

                                                                  Kansai Nerolac Paints का मुनाफा 93.8 करोड़ रुपए पर पहुंचा

                                                                  इस कंपनी का मुनाफा साल-दर-साल 25 करोड़ रुपए से बढ़कर 93.8 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि इस दौरान आया 1,536.6 करोड़ रुपए से 12.8% बढ़कर 1,733.6 करोड़ रुपए पर पहुंच चुकी है। जबकि, EBITDA 83.9 करोड़ रुपए से बढ़कर 168.1 करोड़ रुपए रही है। कंपनी की मार्जिन भी 5.5% से बढ़कर 9.7% रही।

                                                                    MAY 09, 2023 / 8:41 AM IST

                                                                    Market Update:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                    विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी जारी है। सोमवार को कैश मार्केट में विदेशी निवेशकों ने 2,123 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल कैश मार्केट में 45 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। मई महीने में अब तक FIIs ने 7,652 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं DIIs ने इस महीने अब तक कुल 2,490 करोड़ रुपए की बिकवाली की ।

                                                                      MAY 09, 2023 / 8:32 AM IST

                                                                      Market Update:Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की निफ्टी पर राय

                                                                      श्रीकांत चौहान ने कहा कि तकनीकी रूप से पिछले शुक्रवार के करेक्शन के बाद बेंचमार्क निफ्टी ने एक बार फिर 18050 के पास सपोर्ट हासिल किया और तेजी से वापसी की। इस उलटफेर के बाद इंडेक्स ने 18200 के शॉर्ट टर्म रेजिस्टेंस को सफलतापूर्वक पार कर लिया जो मोटे तौर पर पॉजिटिव रहा।

                                                                      चौहान ने आगे कहा कि डेली चार्ट्स पर इंडेक्स ने एक बुलिश कैंडल बनाया है। वर्तमान में यह आराम से 18200 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा है। इस लेवल पर इसे अहम सपोर्ट मिलेगा। इससे ऊपर जाने पर इंडेक्स 18350-18400 तक ऊपर चढ़ सकता है। जबकि दूसरी तरफ 18200 से नीचे जाने पर अपट्रेंड कमजोर होगा।

                                                                        MAY 09, 2023 / 8:20 AM IST

                                                                        Market Update: Nexus Select Trust ने आईपीओ खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से जुटाए ₹1,400 करोड़

                                                                        नेक्सस सलेक्ट ट्रस्ट (Nexus Select Trust) ने सोमवार 8 मई को अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से करीब 1,440 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने यह रकम करीब 20 एंकर निवेशकों से जुटाए हैं। कंपनी ने एक्सचेंजों को भेजी अपनी फाइलिंग में बताया कि उसने 100 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एंकर निवेशकों को करीब 14.39 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं।

                                                                          MAY 09, 2023 / 8:15 AM IST

                                                                          Crude Oil: रिकवरी मोड में क्रूड

                                                                          अमेरिका में मंदी के डर के बीच सोमवार को कच्चे तेल की कीमतों में 2% तक की तेजी देखने को मिली। ब्रेंट क्रूड 2.19% की बढ़त के साथ 76.95 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड 2.5% की बढ़त के साथ 73.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ब्रेंट का भाव कल $77.42 तक पहुंचा। डॉलर में कमजोरी से भी कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। 4 जून की बैठक में OPEC उत्पादन घटा सकता है। बाजार की नजर US के महंगाई के आंकड़ों पर है।

                                                                            MAY 09, 2023 / 8:07 AM IST

                                                                            Global Market Cue:अमेरिकी शेयर बाजार की चाल

                                                                            महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले स्टॉक फ्यूचर्स में कमजोरी देखने को मिल रही है। इसके पहले सोमवार को सामान्य कारोबार के दौरान तीनों प्रमुख इंडेक्स हल्के बदलाव के साथ बंद हुए थे। कल डाओ जोंस 0.2% की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। वहीं, S&P 500 इंडेक्स 0.05% और नैस्डैक कम्पोजिट 0.2% की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

                                                                              MAY 09, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                              Market Update:LKP Securities के कुणाल शाह की निफ्टी पर राय

                                                                              कुणाल शाह ने कहा कि इस समय NIFTY इंडेक्स को बुल्स द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है। वे अपनी पकड़ बनाए रखने में सफल रहे हैं। इंडेक्स पिछले सप्ताह के हाई प्वाइंट से आगे निकल गया है। इसमें मजबूत खरीदारी के कारण बेस लेवल 18000 से 18200 पर शिफ्ट हो गया है। वर्तमान स्थिति बताती है कि इंडेक्स अभी भी खरीदारी के मोड (buy mode) में है। यह तब तक इसी मोड में रहेगा जब तक यह 18200 के सपोर्ट पर टिके रहता है।

                                                                                MAY 09, 2023 / 8:02 AM IST

                                                                                Market Update:08 मई को बाजार की कैसी थी चाल

                                                                                कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 8 मई को बाजार में उछाल आया। इसकी वजह ये रही कि खरीदारों ने स्टॉक्स को एक्युमुलेट करना शुरू कर दिया। विशेष रूप से रियल्टी, बैंकिंग और ऑटो जैसे रेट सेंसिटिव सेक्टर से स्टॉक्स एक्युमुलेट हुए। निफ्टी इंडेक्स 195.40 अंक या 1.08 प्रतिशत बढ़कर 18,264.40 पर पहुंच गया। बीएसई का सेंसेक्स 709.96 अंक या 1.16 प्रतिशत चढ़कर 61,764.25 पर पहुंच गया।

                                                                                  MAY 09, 2023 / 7:57 AM IST

                                                                                  Market Update:अनुमान से कमजोर रहे पिडिलाइट के नतीजे

                                                                                  चौथी तिमाही में पिडिलाइट का रेवेन्यू 7% तो मुनाफा 12% बढ़ा है। मार्जिन में सुधार देखने को मिली लेकिन सभी आंकड़े अनुमान से कम रहे। कंज्यूमर कारोबार के वॉल्यूम ने निराश किया है।

                                                                                    MAY 09, 2023 / 7:54 AM IST

                                                                                    Market Update:MGL और बिड़लासॉफ्ट के अच्छे नतीजे

                                                                                    वायदा में शामिल MGL के नतीजे अच्छे रहे है। मुनाफा 56% बढ़ा है जबकि मार्जिन में भी उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं बिड़ला सॉफ्ट के भी मजबूत रिजल्ट आए है। कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी है। डॉलर रेवेन्यू में 3% का इजाफा हुआ है।

                                                                                      MAY 09, 2023 / 7:54 AM IST

                                                                                      Aarti industries: Q4 में कंपनी की आय घटी

                                                                                      Aarti industries ने अपनी दिसंबर-मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चौथी तिमाही में कंपनी ने अपने मुनाफे में तिमाही के आधार पर बढ़ोतरी दर्ज की है। हालांकि कंपनी की आय में इस दौरान गिरावट दर्ज की गई है। Aarti industries ने तिमाही के दौरान 149 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है जबकि पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 137 करोड़ रुपये पर था। कंपनी की आय 1,656 करोड़ रुपये दर्ज की गई है, जो पिछली तिमाही में 1,668 करोड़ रुपये थी। चौथी तिमाही में कंपनी का EBITDA तिमाही आधार पर 289 करोड़ रुपये से घटकर 252 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि EBITDA मार्जिन 17.5 फीसदी से घटकर 15.2 फीसदी हो गया है।

                                                                                        MAY 09, 2023 / 7:53 AM IST

                                                                                        Global Market Cue:ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत

                                                                                        ग्लोबल मार्केट से साफ संकेत नहीं हैं। एशिया मिलाजुला कारोबार कर रहा है। SGX NIFTY पर मामूली दबाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को आने वाले महंगाई के आंकड़े से पहले कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हए थे। US FUTURES पर आज हल्का प्रेशर देखने को मिल रहा है।

                                                                                          MAY 09, 2023 / 7:51 AM IST

                                                                                          Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।