Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav MAY 22, 2023 / 3:40 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 234 अंक चढ़ा, निफ्टी 18300 के ऊपर हुआ बंद, फार्मा, आईटी,रियल्टी शेयर चमके

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 234.00 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,963.68 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 111.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 18314.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं मेटल, IT, फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली । रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही है। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिली। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 234.00 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ

 Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
MAY 22, 2023 / 3:38 PM IST

Closing Bell: बढ़त पर बंद हुआ बाजार

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं मेटल, IT, फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली । रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही है। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिली।

Adani Enterprises, Adani Ports, Divis Laboratories, Apollo Hospitals और Tech Mahindra निफ्टी के सबसे बडे गेनर रहे। वहीं Nestle India, Hero MotoCorp, Eicher Motors, Axis Bank और Tata Motors में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।

मेटल इंडेक्स आज 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स , ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 234.00 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,963.68 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 111.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 18314.40 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 22, 2023 / 3:23 PM IST

    CESC Q4: मुनाफा 2.1% बढ़कर 433 करोड़ रुपये रहा

    सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.1% बढ़कर `433 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं आय 3,011 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,102 करोड़ रुपये पर रही है। इस बीच कंपनी का EBITDA 696 करोड़ रुपये से बढ़कर 513 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि एबिटडा मार्जिन 16.5% पर रहा है।

      MAY 22, 2023 / 3:16 PM IST

      Keystone Realtors Q4: मुनाफा 82.3% बढ़कर 76.6 करोड़ रुपये रहा

      सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 82.3% बढ़कर 76.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है। वहीं आय 233.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 344.4 करोड़ रुपये पर रही है। इस बीच कंपनी का EBITDA 58.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 97 करोड़ रुपये पर रहा है। जबकि एबिटडा मार्जिन 28.2% पर रहा है।

        MAY 22, 2023 / 3:13 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 18200, 18300 और 18500 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 18300, 18200 और 18000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 43900, 44000 और 44100 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 43900, 43800 और 43500 के स्तर पर नजर आये।

          MAY 22, 2023 / 3:11 PM IST

          Market Update:VRL Logistics के शेयरों में 6% की तेजी, Q4 के नतीजे अच्छे

          VRL का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 244 फीसदी बढ़कर 193.18 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 56.19 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी का कुल रेवेन्यू मार्च तिमाही में 17.04 फीसदी बढ़कर 702.88 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 600.55 करोड़ रुपये था। 22 मई को दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमत 6% से अधिक बढ़ गई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों की कीमत 707.80 रुपये तक पहुंच गई, जो आज दिन का इसका उच्च स्तर है।

            MAY 22, 2023 / 2:56 PM IST

            GO FIRST CASE:NCLAT ने NCLT के फैसले को बरकरार रखा

            NCLAT ने NCLT के फैसले को बरकरार रखा है। NCLAT ने मोरेटोरियम के फैसले को बरकरार रखा है। लेनदार एयरक्राफ्ट जब्त नहीं कर सकते।

              MAY 22, 2023 / 2:51 PM IST

              Jtekt India Q4: मुनाफा 77.3% बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा

              चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 77.3% बढ़कर 25 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 470 करोड़ रुपये से बढ़कर 530.2 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 42.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 50.4 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं EBITDA मार्जिन 9% से बढ़कर 9.5% पर रहा है।

                MAY 22, 2023 / 2:40 PM IST

                Market Update:TATA MOTORS ने ALTROZ का CNG वैरियंट लॉन्च किया

                Tata Altroz iCNG को कंपनी ने 7.55 लाख रुपये एक्सशोरूम प्राइज के साथ उतारा है। कंपनी ने अपनी इस सीएनजी कार में ग्राहकों के लिए सनरूफ भी दी है।Tata Altroz iCNG का सीधा मुकाबला बलेनो सीएनजी और टोयोटा की ग्लांजा सीएनजी के साथ होगा।Tata ने Altroz iCNG को 6 अलग अलग वेरिएंट में पेश किया है।

                  MAY 22, 2023 / 2:26 PM IST

                  SPARC Q4: घाटा 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये पर पहुंचा

                  सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा 71 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। वहीं आय 25.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये पर रही है। इस बीच कंपनी का EBITDA घाटा 66.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 89.6 करोड़ रुपये पर रहा है।

                    MAY 22, 2023 / 2:08 PM IST

                    Market Update:जोमैटो पर जेफरीज की राय


                    ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया ने कहा कि जोमैटो ने एक्सपेक्टेड टाइमफ्रेम (मार्च से सितंबर) में अपने वादा किए गए एडजस्टेड EBITDA ब्रेकइवन (ब्लिंकिट को छोड़कर) को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। चैलेंजिंग मैक्रो इकोनॉमिक कंडीशन के ग्रोथ को प्रभावित करने के बावजूद मैनेजमेंट ने प्रॉफिटेबिलिटी को प्राथमिकता दी है। जेफरीज ने इस शेयर को Buy रेटिंग दी है और 100 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है।

                      MAY 22, 2023 / 2:01 PM IST
                      Market Update:SOM DISTILLERIES ने ओडिशा प्लांट के लिए किया करार, शेयर 8% से ज्यादा भागा
                      SOM DISTILLERIES ने CARLSBERG INDIA के साथ करार किया है। ओडिशा प्लांट के लिए करार किया है। SOM DISTILLERIES का शेयर एनएसई पर 16.65 रुपये यानी 8.88 फीसदी की बढ़त के साथ 206.80 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                        MAY 22, 2023 / 1:53 PM IST

                        Ramco Ind Q4: मुनाफा 26.1% बढ़कर `58.4 करोड़ रुपये रहा


                        चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 26.1% बढ़कर `58.4 करोड़ रुपये रहा है जबकि आय 390.7 करोड़ रुपये से घटकर 350 करोड़ रुपये पर रही है। EBITDA 35.3 करोड़ रुपये से घटकर 33.7 करोड़ रुपये पर रहा है। वहीं EBITDA मार्जिन 9.1% से बढ़कर 9.6% पर रहा है।

                          MAY 22, 2023 / 1:46 PM IST
                          THANGAMAYIL JEWELLERY Q4: मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 करोड़ रुपये पर पहुंचा
                          चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। वहीं कंपनी ने 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर को बोर्ड मंजूरी मिली है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी की बिक्री 609 करोड़ रुपये से बढ़कर `770करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी ने 6/sh अंतिम डिविडेंड का एलान किया है।
                            MAY 22, 2023 / 1:35 PM IST

                            Nile Limited Q4: मुनाफे में 68 फीसदी की बढ़त


                            नाइल लिमिटेड ने अपने नतीजे जारी कर दिए हैं जिसके बाद स्टॉक में तेज खरीद देखने को मिली है। कंपनी के मुताबिक मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 68 फीसदी बढ़ गया है। वहीं आय में 24 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ एबिटडा और मार्जिन दोनो ही बढ़े हैं। कंपनी के मुताबिक एबिटडा 8.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 12.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। साथ ही एबिटडा मार्जिन 5.3 फीसदी से बढ़कर 5.97 फीसदी पर पहुंच गया है।

                              MAY 22, 2023 / 1:14 PM IST

                              Market Update:MCX पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                              मॉर्गन स्टैनली ने एमसीएक्स पर अंडरवेट रेटिंग दी है। शेयर का लक्ष्य 1125 रुपये प्रति शेयर तय किया है। तिमाही में टैक्स की दर 61% दर्ज की गई, जो अपेक्षा से बहुत अधिक रही। जबकि सॉफ्टवेयर सपोर्ट शुल्क बढ़ा हुआ रहा।

                                MAY 22, 2023 / 1:01 PM IST

                                Market Update:बाजार की बड़ी बातें

                                बाजार में हफ्ते की अच्छी शुरुआत हुई और निफ्टी 18300 के करीब पहुंचा है। बैंक निफ्टी में 100 अंकों का दबाव देखने को मिला जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी, पावर, तेल और गैस शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। NBFCs, टायर, सीमेंट और ज्वेलरी शेयरों में रौनक देखने को मिल रही है।

                                  MAY 22, 2023 / 12:53 PM IST

                                  Q4 में Muthoot Finance के नतीजे बेहतर, शेयर 8% से ज्यादा भागा

                                  चौथी तिमाही में इस कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा साल-दर-साल 0.3% बढ़कर 1,009.2 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। जबकि, इस दौरान कंपनी की आय सालाना आधार पर 8.4% बढ़कर 3,275 करोड़ रुपए रही है।

                                  फिलहाल Muthoot Finance का शेयर एनएसई पर 8.28 फीसदी की बढ़त के साथ 1120.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

                                    MAY 22, 2023 / 12:44 PM IST

                                    Market Update:ZOMATO पर नोमुरा की राय


                                    नोमुरा ने जोमैटो पर रिड्यूस कॉल दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 45 रुपये प्रति शेयर तय किया है। फूड डिलीवरी में मंदी जारी है। वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में इसमें सुधार की संभावना है। उन्होंने कहा है कि 4-5% EBITDA मार्जिन के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी को 7-8% CM मार्जिन की आवश्यकता होगी।

                                      MAY 22, 2023 / 12:26 PM IST

                                      Market Update:सीमेंस पर नोमुरा की राय

                                      नोमुरा ने कहा कि उन्होंने सीमेंस पर रेटिंग को न्यूट्रल से डाउनग्रेड करके रिड्यूस कर दिया है। उन्होंने इसके लक्ष्य भी 3,521 रुपये से घटाकर 3,008 कर दिया गया है। पैरेंट कंपनी को बेचे बिजनेस के कम वैल्युएशन पर सवाल उठाए गये हैं। उन्होंने कहा कि आगे के आउटलुक को लेकर भी चिंता जारी है। सस्ते वैल्युएशन में लो वोल्टेज मोटर बिजनेस बेचने से दबाव बना है। सीमेंस ने अपनी पैरेंट कंपनी को 2200 करोड़ रुपये में गियर बिजनेस बेचा है।

                                        MAY 22, 2023 / 12:14 PM IST

                                        Market Update:डिविश लैब्स पर क्या है मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल की राय

                                        मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने CS(क्लोरोक्वीन-सेंसिटिव) सेगमेंट में कमर्शियल कॉन्ट्रैक्ट्स में स्केल-अप करने के लिए FY24/FY25 के लिए अनुमानों को 7 प्रतिशत/6 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। उच्च लागत वाले कच्चे माल की उपलब्धता में कमी और ऑपरेटिंग लीवरेज में सुधार के बावजूद, MOFSL ने इसके लिए 2,900 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उन्होंने स्टॉक के लिए अपनी 'न्यूट्रल' रेटिंग बरकरार रखी है।

                                          MAY 22, 2023 / 12:03 PM IST
                                          Market Update:गुजरात पर्यावरण विभाग ने HERANBA IND को वापी प्लांट बंद करने को कहा
                                          गुजरात पर्यावरण विभाग ने कंपनी को वापी प्लांट बंद करने को कहा है। वापी प्लांट के लिए गुजरात पर्यावरण विभाग ने नियम जारी किए है और पालन करने के आदेश दिए है। फिलहाल HERANBA IND का शेयर एनएसई पर 5.85 रुपये यानी 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 331.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                            MAY 22, 2023 / 11:59 AM IST

                                            Market Update:Dredging Corporation Of India ने अंगमुठू को एडिशनल डायरेक्टर और चेयरमैन नियुक्त किया

                                            कंपनी ने अंगमुठू को एडिशनल डायरेक्टर और चेयरमैन नियुक्त किया है। अंगमुठू की ये नियुक्ति 19 मई से प्रभावी भी हो गई है। फिलहाल शेयर एनएसई पर 0.15 रुपये यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 336.60 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                              MAY 22, 2023 / 11:49 AM IST
                                              ₹2000 के नोट को बदलने और जमा करने को लेकर RBI ने बैंकों को जारी किए निर्देश
                                              आरबीआई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि क्लीन करेंसी पॉलिसी के तहत 2,000 के नोट वापस लिए है। 2000 नोट का करेंसी मैनेजमेंट का हिस्सा फैसला है। 2,000 के नोट सिस्टम में खास मकसद के तहत थे। सिस्टम में `2,000 के `3.62 Lk Cr के नोट मौजूद है। आरबीआई ने नोट बदलने के लिए बैंकों को निर्देश दिए है। नोट बदलने के लिए ज्यादा भीड़ नहीं होगी। लोगों के पास नोट बदलने के लिए पर्याप्त समय है। सभी बैंक उचित व्यवस्था मुहैया कराएंगे।
                                              आरबीआई ने कहा कि बैंक अलग से काउंटर की व्यवस्था करेंगे। NRIs को भी नोट बदलने का पर्याप्त वक्त मिलेगा। किसी भी नियम के लिए डेडलाइन तय रखना जरूरी है। फैसले को गंभीरता से लागू कराना जरूरी है। गंभीरता से अमल के लिए डेडलाइन देना जरूरी है। 50,000 से ज्यादा रकम पर PAN देना जरूरी है।
                                                MAY 22, 2023 / 11:41 AM IST

                                                Market Update:Q4 में NTPC के अच्छे नतीजे, शेयर 1% से ज्यादा भागा

                                                चौथी तिमाही में स्टैंडओल मुनाफा सालाना आधार पर 1% बढ़कर 5,672.3 करोड़ रुपए रहा। कंपनी के ऑपरेटिंग मार्जिन कमजोर रहा. ऊंचे आय और अन्य इनकम की वजह से मुनाफे में 1% की तेजी देखने को मिली। मुनाफा को छोड़कर बाकी सभी मोर्चे पर नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। चौथी तिमाही में स्टैंडअलोन आय साल-दर-साल आधार पर 20.3% 41,318 करोड़ रुपए रहा।

                                                फिलहाल एनएसई पर NTPC का शेयर 2.60 रुपये यानी 1.47 फीसदी की बढ़त के साथ 175.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  MAY 22, 2023 / 11:25 AM IST

                                                  Market Update:अदाणी ग्रुप के शयरों में रौनक

                                                  अदाणी ग्रुप के शयरों जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज करीब 8 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है जबकि अदाणी टोटल और अदाणी ट्रांसमिशन में 5 परसेंट का अपर सर्किट लगा है।

                                                    MAY 22, 2023 / 11:21 AM IST

                                                    Market Update:SBI पर जेपी मॉर्गन की राय

                                                    जेपी मॉर्गेन ने एसबीआई में 720 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है यहां स्टॉक में 25 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान है। जेपी मॉर्गेन के मुताबिक ऑपरेटिंग प्रॉफिट अनुमान के अनुसार रहे है। मार्जिन में बढ़त रही है वहीं लोन ग्रोथ भी बेहतर रही है।

                                                      MAY 22, 2023 / 11:14 AM IST

                                                      Market Update:सीमेंस में लगा 10% का लोअर सर्किट

                                                      अपनी पैरेंट कंपनी को कम वैल्युएशन में गियर्स और लो वोल्टेज बिजनेस बेचने से सीमेंस टूटा है। सीमेंस 10 परसेंट के लोअर सर्किट पर लगा है। वहीं ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी लक्ष्य 3500 से घटाकर 3000 किया है।

                                                        MAY 22, 2023 / 11:03 AM IST

                                                        Market Update:Muthoot Finance पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                                                        घरेलू ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने इस शेयर पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि Muthoot Finance के चौथी तिमाही के नतीजे मजबूत रहे हैं। कंपनी के गोल्ड लोन में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। हालांकि, कारोबारी साल 2024 के लिए मार्जिन और लोन ग्रोथ में संतुलन साधना कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है.। इस ब्रोकरेज फर्म ने शेयर पर 'न्यूट्रल' राय के साथ 1,125 रुपए प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है।

                                                          MAY 22, 2023 / 10:55 AM IST

                                                          Market Update:Balaji Amines के सीएफओ और इंडीपेंडेंट डायरेक्टर्स ने दिया इस्तीफा, शेयर 10% टूटा

                                                          Balaji Amines सीएफओ और पांच अन्य इंडीपेंडेंट डायरेक्टर्स ने इस्तीफा दे दे दिया है। इस खबर के बाद सोमवार की सुबह बाजार खुलते ही शेयर धड़धड़ा कर गिर पड़ा। शेयर फिलहाल एनएसई पर 10.24 फीसदी की गिरावट के साथ 2071.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था। CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में, इंडीपेंडेंट डायरेक्टर्स में में से एक, सत्यनारायण मूर्ति चावली ने बताया कि सभी इंडीपेंडेंट डायरेक्टर्स ने सेबी के नियमों के कारण पद छोड़ा है। जो एक इंडीपेंडेंट निदेशक को इस्तीफा देने के लिए अनिवार्य करता है यदि उसने उस पद पर 10 वर्ष पूरे कर लिए हों।

                                                            MAY 22, 2023 / 10:44 AM IST

                                                            Market Update:SBI पर बर्नस्टीन की राय

                                                            बर्नस्टीन ने एसबीआई को आउटरफॉर्म की रेटिंग दी है और इसके लिए 700 का लक्ष्य रखा है। यानि यहां से स्टॉक में करीब 22 फीसदी की ग्रोथ संभव है। बैंक के लिए लोन ग्रोथ, मार्जिन और क्रेडिट कॉस्ट में गिरावट सकारात्मक रहें है।वही निगेटिव संकेतों में सिर्फ वेतन में संशोधन से खर्च का बढ़ना ही है।

                                                              MAY 22, 2023 / 10:33 AM IST
                                                              Market Update:RBI गवर्नर और PSU बैंकों के प्रमुखों की बैठक
                                                              2000 के नोट पर फैसले के बाद पहली बार बैठक हो रही है। बैठक में 2000 नोट के बदलने की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है। बैठक का औपचारिक एजेंडा "Driving Sustainable Growth and stability" है। बैंकों में निगरानी की व्यवस्था दुरुस्त करने पर चर्चा होगी। ​क्रेडिट रिस्क, KYC पर चर्चा भी बैठक का एजेंडा है। साइबर सिक्योरिटी पर अलग से एक सेशन होगा।
                                                                MAY 22, 2023 / 10:29 AM IST

                                                                Market Update:Bandhan Bank का मुनाफा 57.5% घटा, शेयर की चाल सपाट

                                                                ऊंचे प्रोविजन और कंटिन्जेंसी बढ़ने की वजह से चौथी तिमाही में इस बैंक का मुनाफा 57.5% घटकर 808 करोड़ रुपए रहा। नेट इंटरेस्ट मार्जिन में 140 में गिरावट देखने को मिली जिसके बाद ये आंकड़ा 2,472 करोड़ रुपए रहा।

                                                                फिलहाल Bandhan Bank का शेयर एनएसई पर 1.05 रुपये यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 239 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                  MAY 22, 2023 / 10:16 AM IST

                                                                  Market Update:Q4 में JK Lakshmi Cement का मुनाफा घटा, शेयर 5% से घटा

                                                                  मार्च तिमाही में इस कंपनी का मुनाफा 40.1% घटकर 110 करोड़ रुपए रहा। जबकि, आय 16.4% घटकर 1,862 करोड़ रुपए रही। बिक्री वॉल्यूम साल-दर-साल 3% बढ़कर 33.88 लाख टन पर रही है।

                                                                  फिलहाल JK Lakshmi Cement का शेयर एनएसई पर 39.45 रुपये यानी 5.05 फीसदी की गिरावट के साथ 741 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                    MAY 22, 2023 / 9:54 AM IST

                                                                    Market Update:SBI पर मॉर्गेन स्टेनली की राय

                                                                    मॉर्गेन स्टेनली ने एसबीआ में 715 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है। स्टॉक फिलहाल 575 के स्तर पर है। यानि स्टॉक में यहां से 24 फीसदी की बढ़त का अनुमान है। ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक ऊंचे मार्जिन की वजह से मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है। पिछले साल के मुकाबले 17 फीसदी की ग्रोथ के साथ लोन ग्रोथ मजबूत रही है। मॉर्गेन स्टेनली ने इसके साथ ही 2023-24 के लिए आय के अनुमान को बढ़ा दिया है।

                                                                      MAY 22, 2023 / 9:38 AM IST

                                                                      Market Update:Q4 में Delhivery का घाटा बढ़ा, शेयर 1% से ज्यादा टूटा

                                                                      चौथी तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 158.6 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। पिछले साल समान तिमाही में इस कंपनी को 119.8 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था.।आय में 10% की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद ये आंकड़ा 1,860 करोड़ रुपए पर रहा।फिलहाल Delhivery का शेयर एनएसई पर 4.00 रुपये यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 357.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                                        MAY 22, 2023 / 9:19 AM IST

                                                                        Market Opens: गिरावट पर खुला बाजार

                                                                        22 मई को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है । सेंसेक्स 84.67 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 61,645.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 22.55 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 18,180.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                          MAY 22, 2023 / 9:13 AM IST
                                                                          Market Update:TCS को BSNL से मिला 15000 करोड़ रुपये के ऑर्डर
                                                                          TCS को BSNL से 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है। BSNL से 4G डिप्लॉयमेंट के लिए ऑर्डर मिले है। BSNL से 15,000 करोड़ रुपये के एडवांस पर्चेज ऑर्डर (APO) मिले है।
                                                                            MAY 22, 2023 / 9:06 AM IST

                                                                            Market at Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी गिरावट

                                                                            प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिखी है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 328.93 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 61,400.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 101.40 अंक यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 18,102.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                              MAY 22, 2023 / 9:04 AM IST

                                                                              Market Update:आज आने वाले नतीजे

                                                                              आज 22 मई को श्री सीमेंट, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, पीबी फिनटेक, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, सीईएससी, कैप्री ग्लोबल कैपिटल, ईआईएच, फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज, फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस, गुजरात अल्कलीज एंड केमिकल्स, एचसीएल इंफोसिस्टम्स, एचईजी, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, रेडियंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज, एसजेवीएन, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और वारी टेक्नोलॉजीज के मार्च तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

                                                                                MAY 22, 2023 / 8:53 AM IST

                                                                                Market Update:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की राय

                                                                                एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने पिछले कारोबारी दिन एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ डेली चार्ट पर एक पॉजिटिव कैंडल बनाया था। तकनीकी रूप से यह कैंडल पैटर्न एक बुलिश हैमर पैटर्न के गठन की और संकेत करता है। आम तौर पर किसी अच्छे करेक्शन के बाद तरह के हैमर पैटर्न का गठन बाजार में फिर से तेजी आने का इशारा माना जाता है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म रुझान अस्थिर बना हुआ है, लेकिन 19 मई के निचले स्तर से खरीदारी आने की उम्मीद दिख रही है। बुलिश हैमर पैटर्न की पुष्टि निफ्टी को फिर से 18400-18500 के महत्वपूर्ण रेजिस्टेंस बैंड की ओर ले जा सकती है।

                                                                                  MAY 22, 2023 / 8:41 AM IST

                                                                                  Market Update:पावरग्रिड के नतीजे मजबूत

                                                                                  Q4 में पावरग्रिड के पावरफुल नतीजे रहे है। EBITDA करीब 17% बढ़ा है। रेवेन्यू में 15% की बढ़त देखने को मिल रहा है। उधर NTPC के रिजल्ट्स मिले-जुले रहा है। मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है। वहीं लेकिन मार्जिन पर दबाव दिखा।

                                                                                    MAY 22, 2023 / 8:39 AM IST

                                                                                    Market Update:Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                                    निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 18100 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 18063 और 18,003 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 18221 फिर 18258 और 18318 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                    Nifty Bank

                                                                                    निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43654 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43539 और 43352 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 44028 फिर 44143 और 44330 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

                                                                                      MAY 22, 2023 / 8:38 AM IST

                                                                                      Market Update:एमके वेल्थ मैनेजमेंट के डॉ. जोसेफ थॉमस की राय


                                                                                      एमके वेल्थ मैनेजमेंट के डॉ. जोसेफ थॉमस के मुताबिक मंदी के बढ़ते डर और सुस्त ग्लोबल ग्रोथ के पूर्वानुमान के चलते ग्लोबल मार्केट दबाव में हैं। लेकिन घरेलू इक्विटी मार्केट में हाल के दिनों में अच्छा जोश देखने को मिला है। अमेरिकी में ऋण सीमा में बढ़त के मुद्दे पर भी दुनिया भर के बाजारों की नजरें लगी हुई हैं। इस बीच भारतीय बाजारों में विदेशी निवेशकों की रुचि बढ़ी है। इससे बाजार को कुछ सपोर्ट मिला है। हालांकि यूएस में हो रही घटनाओं का असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ेगा। लेकिन ये असर बहुत लंबे समय तक नहीं रहेगा। इसके चलते बाजार में शॉर्ट टर्म में कुछ वोलैटिलिटी देखने को मिल सकती है। निकट की अवधि में बाजार की नजरें नए घरेलू और ग्लोबल इकोनॉमिक आंकड़ों पर रहेंगी और ये साइडवेज कारोबार करता दिखेगा।

                                                                                        MAY 22, 2023 / 8:34 AM IST

                                                                                        Market Update:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                        शुक्रवार (19 मई) को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 113 करोड़रुपए के शेयर बेचे हैं। 25 अप्रैल के बाद पहली बार FIIs ने कैश मार्केट में बिकवाली की है। मई महीने में अब तक FIIs ने कुल 17,376 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को कुल 1071 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                          MAY 22, 2023 / 8:29 AM IST

                                                                                          Market Update:मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका की राय

                                                                                          मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बाजार में आज ऊपरी स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली देखने को मिली। लेकिन इसका ओवरऑल ट्रेंड मजबूती का ही है। हर गिरावट में खरीदारी की जा रही है। अच्छे ग्लोबल संकेत, मजबूत नतीजों और एफआईआई की लगातार खरीदारी से बाजार को मदद मिल रही है। उम्मीद है कि इस सप्ताह विराम लेने के बाद बाजार फिर से ऊपर की ओर रुख करेगा।

                                                                                            MAY 22, 2023 / 8:28 AM IST

                                                                                            Crude Oil:क्रूड में गिरावट

                                                                                            क्रूड के भाव में मामूली गिरावट देखने को मिल रहा है। ब्रेंड क्रूड का भाव 76 डॉलर के नीचे फिसला है । ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 0.8% गिरकर 75.58 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। जबकि WTI क्रूड के भाव में 0.3% गिरकर 71.69 डॉलर के स्तर पर था। हेज फंड का क्रूड पर मंदी का नजरिया है।

                                                                                              MAY 22, 2023 / 8:23 AM IST

                                                                                              Market Update:JSW STEEL के अच्छे नतीजे

                                                                                              JSW STEEL ने चौथी तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए। मुनाफा 12% बढ़ा है। रेवेन्यू में ग्रोथ दिखी । मार्जिन भी अनुमान से कहीं बेहतर रहे है। अच्छी सेल्स वॉल्यूम और net sales realizations का असर दिखा ।

                                                                                                MAY 22, 2023 / 8:20 AM IST

                                                                                                Market Update:FIIs-DIIs के आंकड़े

                                                                                                शुक्रवार (19 मई) को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में 113 करोड़रुपए के शेयर बेचे हैं। 25 अप्रैल के बाद पहली बार FIIs ने कैश मार्केट में बिकवाली की है। मई महीने में अब तक FIIs ने कुल 17,376 करोड़ रुपए की खरीदारी की है। वहीं दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को कुल 1071 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

                                                                                                  MAY 22, 2023 / 8:18 AM IST

                                                                                                  Market Update:F&O बैन में शामिल शेयर

                                                                                                  F&O बैन में L&T Finance Holdings, Adity Birla Fashion, Balrampur Chini, Delta Corp, GNFC और Manappuram Finance बरकार है। जिन शेयरों सिक्योरिटी मार्केट-वाइड पोजिशन लिमिट 95% से अधिक होने पर NSE इन शेयरों को F&O बैन में शामिल करता है।

                                                                                                    MAY 22, 2023 / 8:16 AM IST

                                                                                                    Market Update:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                                                                    शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी में आज उतार-चढ़ाव भरा दिन रहा। निफ्टी तेजी के साथ खुला और कारोबारी सत्र के पहले आधे भाग के दौरान लाल रंग में फिसल गया। नीचे की ओर 20-डे मूविंग एवरेज या 18108 के स्तर पर निफ्टी ने सपोर्ट लिया और यहां से ऊपर की तरफ वापसी की। जिसके चलते आज निफ्टी लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद हरे रंग में बंद होने में कामयाब रहा। ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर पर दिख रहा पॉजिटिव डाइवर्जेंस गिरावट थमने के संकेत दे रहा है। अब अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी में तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी के लिए अहम लेवल्स की बात करें 18300 - 18350 पर तत्काल बाधा दिख रही है जबति 18100 - 18050 पर सपोर्ट दिख रहा है। कुल मिलाकर अभी भी लगता है कि निफ्टी कंसोलीडेशन के मोड में है और आगे यह 18000 –18400 के जोन में कंसोलीडेट होता दिख सकता है।

                                                                                                      MAY 22, 2023 / 8:15 AM IST

                                                                                                      Market Update:19 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                                      कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में तेजी रही। आज 19 मई को बाजार नीचे से सुधरकर बंद हुआ।सेंसेक्स 297.94 अंक यानी 0.48 फीसदी बढ़कर 61729.68 पर और निफ्टी 73.40 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 18203.40 पर बंद हुआ है।

                                                                                                        MAY 22, 2023 / 8:09 AM IST

                                                                                                        Global Market Cue:अमेरिकी शेयर बाजार की चाल

                                                                                                        कर्ज सीम बढ़ाने पर बातचीत के बीच शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि पिछले हफ्ता S&P 500 इंडेक्स के लिए मार्च के बाद सबसे बेहतरीन हफ्ता साबित हुआ। शुक्रवार को डाओ जोंस 109 अंकर गिरकर 33,426 और नैस्डैक 0.24% गिरकर 12,657.90 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स में इस दिन 0.14% की गिरावट रही। बीते हफ्ते सभी तीनों प्रमुख इंडेक्स में बढ़त दिखी।

                                                                                                          MAY 22, 2023 / 8:05 AM IST

                                                                                                          Global Market Cue:ग्लोबल मार्केट से साफ नहीं हैं संकेत

                                                                                                          ग्लोबल मार्केट से संकेत साफ नहीं हैं। एशिया की हल्की बढ़त पर शुरुआत हुई है। लेकिन SGX NIFTY पर थोड़ा दबाव देखने को मिल रहा है। कर्ज संकट पर आज अहम बैठक से पहले US FUTURES में फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजार कमजोर बंद हुए थे ।

                                                                                                            MAY 22, 2023 / 8:05 AM IST

                                                                                                            Stock Market LIVE Updates:सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।