Closing Bell: बढ़त पर बंद हुआ बाजार
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में तेजी देखने को मिली और सेंसेक्स- निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। वहीं मेटल, IT, फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली । रियल्टी, PSE शेयरों में खरीदारी रही है। बैंकिंग शेयरों में दबाव देखने को मिली।
Adani Enterprises, Adani Ports, Divis Laboratories, Apollo Hospitals और Tech Mahindra निफ्टी के सबसे बडे गेनर रहे। वहीं Nestle India, Hero MotoCorp, Eicher Motors, Axis Bank और Tata Motors में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
मेटल इंडेक्स आज 3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं आईटी इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं कैपिटल गुड्स , ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 234.00 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 61,963.68 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 111.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 18314.40 के स्तर पर बंद हुआ।