Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 31, 2024 / 3:53 PM IST

Closing bell: जून सीरीज की शानदार शुरुआत, 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर बंद

Closing bell: आज बाजार में सेंसेक्स चढ़कर कारोबार करता नजर आया। निफ्टी में उछाल देखने को मिला। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, अदाणी पोर्ट्स और श्रीराम फाइनेंस प्रमुख रूप से गेनर्स स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल रहे। जबकि इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, एशियन पेंट्स, एचयूएल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर लूजर्स स्टॉक्स रहे

Closing bell: 31 मई को जून सीरीज की शानदार शुरुआत हुई है। 5 दिनों की गिरावट के बाद बाजार आज बढ़त पर बंद हुआ है। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं। मेटल, रियल्टी, PSU और बैंकिंग शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। तेल-गैस, PSE इंडेक्स भी बढ़त पर बंद हुए हैं। हालांकि फार्मा, FMCG,IT शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा है। ऑटो

Stock Market Live Updates-
Stock Market Live Updates-
MAY 31, 2024 / 3:53 PM IST

Market Close | निफ्टी 22,550 पर हुआ बंद, सेंसेक्स 76 अंक ऊपर, रियल्टी और मेटल में दिखी तेजी

31 मई को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए हैं। निफ्टी में सबसे ज्यादा तेजी दिखाने वालों में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया और टाटा स्टील शामिल हैं। जबकि सबसे ज्यादा गिरने वालों में डिविस लैब्स, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस, मारुति सुजुकी और टीसीएस शामिल हैं। निफ्टी 42 प्वाइंट चढ़कर 22,531 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स 76 प्वाइंट चढ़कर 73,961 पर बंद हुआ है।

    MAY 31, 2024 / 3:30 PM IST

    Brokerage Call | मॉर्गन स्टेनली ने अपोलो हॉस्पिटल्स पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी, लक्ष्य 7,181 रुपये दिया

    चौथी तिमाही में समेकित आय में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसका नेतृत्व एचसी सर्विसेज, अपोलो हेल्थको और एएचएलएल ने किया। 24x7 लागत के बाद समेकित EBITDA 640 करोड़ रुपये रहा जो अनुमान के अनुरूप है। मार्च 2024 तक, कंपनी का समेकित शुद्ध ऋण 15,00 करोड़ रुपये था।

      MAY 31, 2024 / 3:10 PM IST

      Stock Market Live Updates- मैक्ववायरी की रिपोर्ट के बाद जोमैटो 5% लुढ़का

      मैक्वायरी की रिपोर्ट के बाद जोमैटो का शेयर 5 फीसदी लुढ़का है। मैक्वायरी ने मौजूदा स्तरों से 50 परसेंट तक की गिरावट की आशंका जताई है। मैक्वायरी ने कहा है कि जियोमार्ट की 30 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवर सर्विस से Blinkit के मार्जिन में दबाव संभव है।

        MAY 31, 2024 / 2:52 PM IST

        Stock Market Live Updates- MSCI में आज 3 बजे होगा बदलाव

        MSCI EMERGING MARKET में आज तीन बजे बदलाव होगा। पहली बार इंडेक्स में भारत का वेटेज बढ़कर 19% होगा। PB फिनटेक, इंडस टावर समेत 13 शेयर अंदर होंगे और 3 शेयर बाहर निकलेंगे। इन शेयरों में 200 करोड़ डॉलर की खरीदारी संभव है।

          MAY 31, 2024 / 2:52 PM IST

          Stock Market Live Updates- एग्जिट पोल से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव

          कल एग्जिट पोल से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया है। सेंसेक्स हाई से 450 प्वाइंट नीचे तो निफ्टी 22500 के नीचे दिख रहा है। मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली है। बाजार में फार्मा और IT शेयर सबसे ज्यादा दबाव बना रहे हैं। सरकारी बैंकों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। हालांकि मेटल शेयरों में जोरदार तेजी है। निफ्टी मेटल इंडेक्स डेढ़ परसेंट उछला है।

            MAY 31, 2024 / 2:47 PM IST

            Commodity market : गेहूं का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट संभव

            सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक 6 साल की रोक के बाद फिर गेहूं का ड्यूटी फ्री इंपोर्ट हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक नई सरकार बनने के बाद इस पर फैसला संभव है। गेहूं इंपोर्ट पर लगने वाला 40 फीसदी टैक्स खत्म हो सकता है। जून के बाद सरकार गेहूं से इंपोर्ट ड्यूटी हटा सकती है। सूत्रों के मुताबित रूस से गेहूं का इंपोर्ट हो सकता है। रूस में जून में गेहूं की कटाई होती है। सूत्रो के मुताबिक निजी ट्रेडर्स और मिलें गेंहूं का इंपोर्ट कर पाएंगी। सूत्रों के मुताबिक बाजार को 30-50 लाख मीट्रिक टन गेहूं इंपोर्ट की उम्मीद है। सरकार बाजार में सप्लाई बढ़ाना चाहती है। अक्टूबर में सरकार गेहूं पर फिर से ड्यूटी लगाएगी। देश में गेहूं की बुआई अक्टूबर में होती है। उधर मंडियों में गेहूं के भाव MSP से ऊपर कायम हैं। गेहूं पर सरकार के अनुमान के मुताबिक इस साल 11.20 करोड़ मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद है।

              MAY 31, 2024 / 2:36 PM IST

              RBI का एक और बिग बोल्ड फैसला: नरसिम्हा राव सरकार द्वारा गिरवी रखे सोने की घर वापसी

              रिकॉर्ड डिविडेंड के बाद अब रिजर्व बैंक ने एक और बिग बोल्ड फैसला लिया है। RBI ने ब्रिटेन से 100 टन से अधिक सोना देश में मंगवाया है। इस पर पूरा अपडेट बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने कहा कि RBI का गोल्ड पर बोल्ड फैसला सामने आया है। सोने की बड़ी मात्रा अब देश के अंदर ही रखी जाएगी। विदेश में रखा सोना भारत लाया जाएगा। 100 टन सोना बैंक ऑफ इंग्लैंड से लाया गया है। जल्द ही बैंक ऑफ इंग्लैंड से 100 टन सोना और आएगा। गौरतलब है कि बैंक ऑफ इंग्लैंड में दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है। ज्यादातर देश लंदन में ही सोना रखते हैं। इंग्लैंड से 100 टन सोना एक विशेष विमान से भारत लाया गया है। अब सवाल ये है कि भारत का सोना लंदन में क्यों? 1991 में नरसिम्हा राव सरकार ने सोना गिरवी रखा था। 1991 में उपजे आर्थिक संकट के निपटने के लिए सोना गिरवी रखा गया था। डॉलर जुटाने के लिए सोना विदेशी बैंकों के पास रखा गया था।

                MAY 31, 2024 / 2:24 PM IST

                Stock Market Live Updates- Muthoot Finance पर सीएलएसए ने दी अंडरपरफॉर्म रेटिंग

                मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट बढ़ाकर 1700 रुपये तय किया है। उन्होंने इसका ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव दिया है।

                  MAY 31, 2024 / 2:20 PM IST

                  Stock Market Live Updates- Religare Enterprises ने कहा - अभी ओपन ऑफर की प्रक्रिया शुरू नहीं की

                  रेलीगेयर एंटरप्राइजेज (Religare Enterprises) का कहना है कि बोर्ड ने अभी तक ओपन ऑफर के साथ प्रोसेसिंग के लिए आरबीआई और सेबी के पास दस्तावेज दाखिल करने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई है। बोर्ड का कहना है कि वह एजेंसियों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

                    MAY 31, 2024 / 2:13 PM IST
                    Stock Market Live Updates- PVR INOX ने आंध्र प्रदेश में 3-स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स खोला
                    पीवीआर आयनॉक्स (PVR INOX) ने आंध्र प्रदेश में 3-स्क्रीन का मल्टीप्लेक्स खोला है। PVR INOX ने आंध्र प्रदेश में 872 सीट क्षमता का 3-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला है। इसके साथ ही देशभर में PVR INOX के कुल मल्टीप्लेक्स स्क्रीन की संख्या बढ़कर 1,757 हो गई है।
                      MAY 31, 2024 / 2:02 PM IST

                      Stock Market Live Updates- दोपहर 2 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                      आज दोपहर 2 बजे के आस-पास सेंसेक्स 357.95 अंक या 0.48 प्रतिशत नीचे 74,243.55 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 114.10 अंक या 0.51 प्रतिशत नीचे 22,602.80 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1676 शेयर बढ़े। जबकि 1639 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 71 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                        MAY 31, 2024 / 1:50 PM IST

                        Stock Market Live Updates- HDFC Bank की शाखा ने TruBoard में खरीदी हिस्सेदारी

                        एचडीएफसी बैंक की सहायक कंपनी एचडीएफसी कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड ने ट्रूबोर्ड के 1,043 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए एक शेयर सब्सक्रिप्शन समझौता किया है। इस समझौते के तहत ट्रूबोर्ड की इक्विटी शेयर कैपिटल का 8.5% का अधिकार देगा।

                          MAY 31, 2024 / 1:36 PM IST

                          Stock Market Live Updates- Orient electric में रविंद्र सिंह नेगी बने CEO

                          ओरियंट इलेक्ट्रिक (Orient electric) कंपनी ने रविंद्र सिंह नेगी को MD और CEO नियुक्त किया है

                            MAY 31, 2024 / 1:23 PM IST

                            Stock Market Live Updates- PB FINTECH में 4 परसेंट का उछाल

                            MSCI ग्लोबल इंडेक्स में आज एंट्री से पहले PB FINTECH में 4 परसेंट का उछाल नजर आया। इंडेक्स में शामिल होने के बाद इसमें 1500 करोड़ रुपये का इनफ्लो संभव है।

                              MAY 31, 2024 / 1:03 PM IST

                              Stock Market Live Updates- दोपहर 1 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                              आज दोपहर 1 बजे के आस-पास सेंसेक्स 185.95 अंक या 0.25 प्रतिशत नीचे 74,071.55 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 56.30 अंक या 0.25 प्रतिशत नीचे 22,545.00 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 1492 शेयर बढ़े। जबकि 1794 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 76 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                MAY 31, 2024 / 12:49 PM IST

                                Stock Market Live Updates- मैक्वेरी ने Eris Lifesciences का टारगेट घटाया

                                मैक्वेरी ने एरिस लाइफ के लक्ष्य मूल्य में कटौती की है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी मैक्वेरी ने एरिस लाइफसाइंसेज पर अपना लक्ष्य मूल्य घटा दिया है क्योंकि फार्मा कंपनी के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहे। मैक्वेरी ने कहा कि चौथी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू उसके अनुमान से दस प्रतिशत अधिक रहा। लेकिन EBITDA और मुनाफा उसके अनुमानों से काफी कम रहे।

                                एरिस लाइफसाइंसेज ने वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 79.6 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले की अवधि से 29.5 प्रतिशत अधिक है। फार्मा कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 61 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था

                                  MAY 31, 2024 / 12:35 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- Bharat Rasayan का स्टॉक 15% चढ़ा

                                  भारत रसायन का स्टॉक 15% बढ़ा। कंपनी का मुनाफा 122% बढ़ने से स्टॉक में तेजी आई। कंपनी का मुनाफा 122% बढ़कर 67.1 करोड़ रुपये हो गया। रेवन्यू 1.2% बढ़कर 309.6 करोड़ रुपये रहा

                                    MAY 31, 2024 / 12:25 PM IST
                                    Stock Market Live Updates- SUZLON ENERGY को नये ऑर्डर मिले
                                    सुजलॉन एनर्जी (SUZLON ENERGY) को नये ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को OYSTER GREEN HYBRID ONE से 81.9 MW के नए ऑर्डर मिले। कंपनी को मध्य प्रदेश में 81.9 MW विंड एनर्जी के नए ऑर्डर मिले। कंपनी 3.15 MW प्रति टर्बाइन क्षमता के 26 टर्बाइंस सप्लाई करेगी
                                      MAY 31, 2024 / 12:13 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- ट्यूब इन्वेस्टमेंट की सब्सिडियरी ने की बड़ी डील

                                      ट्यूब इन्वेस्टमेंट की सब्सिडियरी ने IPL टेक इलेक्ट्रिक में 23.69% हिस्सा खरीदा। TI Clean Mobility ने हिस्सा 185 करोड़ रुपये में खरीदा। IPL टेक इलेक्ट्रिक में हिस्सा 65.77% से बढ़कर 89.46% हुआ।

                                        MAY 31, 2024 / 12:04 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- दोपहर 12 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                        आज दोपहर 12 बजे के आस-पास सेंसेक्स 160.33 अंक या 0.22 प्रतिशत नीचे 74,045.93 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 36 अंक या 0.16 प्रतिशत नीचे 22,524.65 पर नजर आया।

                                          MAY 31, 2024 / 11:53 AM IST

                                          Stock Market Live Updates- VODAFONE IDEA में हुआ लार्ज ट्रेड

                                          वोडाफोन आइडिया (VODAFONE IDEA) में आज लार्ज ट्रेड देखने को मिला है। इसमें 19.04 करोड़ शेयरों में कई सौदे हुए हैं। लार्ज ट्रेड की कुल वैल्यू 288 करोड़ रुपये रही।

                                            MAY 31, 2024 / 11:42 AM IST

                                            Stock Market Live Updates- ऊपरी स्तर से फिसला बाजार

                                            बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल गया। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 110 प्वाइंट फिसल गया। जबकि निफ्टी बैंक ऊपर से करीब 320 प्वाइंट फिसल गया। फार्मा, आईटी स्टॉक्स में गिरावट से बाजार नीचे आया। हालांकि इस समय मेटल स्टॉक्स की चमक बढ़ गई है।

                                              MAY 31, 2024 / 11:24 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- Suven Pharmaceuticals का मुनाफा घटा, स्टॉक सपाट

                                              सुवेन फार्मास्यूटिकल्स (Suven Pharmaceuticals) का Q4 मुनाफा 58% घट गया। स्टॉक सपाट कारोबार करता है। मुनाफ़ा 58% गिरकर 52.4 करोड़ रहा। कंपनी का रेवन्यू 31.5% घटकर 252.9 करोड़ रुपये रहा

                                                MAY 31, 2024 / 11:15 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- जेफरीज ने टाटा स्टील पर दी खरीदारी की राय

                                                जेफरीज ने टाटा स्टील पर 'बाय' रेटिंग रखी है। इसका लक्ष्य 195 रुपये तय किया है। Q4 में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 9 प्रतिशत गिर गया लेकिन तिमाही आधार पर 5 प्रतिशत और अनुमान से 7 प्रतिशत ऊपर रहा। स्टैंडअलोन EBITDA/टन में 12 प्रतिशत की गिरावट आई। जो कम ASP के कारण नीचे आ गया। हालाँकि तिमाही आधार पर TSE EBITDA/t घाटा कम हुआ है

                                                  MAY 31, 2024 / 11:02 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                  आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 88.66 अंक या 0.12 प्रतिशत नीचे 73,974.26 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 18.50 अंक या 0.08 प्रतिशत नीचे 22,507.20 पर नजर आया।

                                                    MAY 31, 2024 / 10:54 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- Suven Pharmaceuticals का मुनाफा घटा, स्टॉक सपाट

                                                    सुवेन फार्मास्यूटिकल्स (Suven Pharmaceuticals) का Q4 मुनाफा 58% घट गया। स्टॉक सपाट कारोबार करता है। मुनाफ़ा 58% गिरकर 52.4 करोड़ रहा। कंपनी का रेवन्यू 31.5% घटकर 252.9 करोड़ रुपये रहा

                                                      MAY 31, 2024 / 10:43 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- Prestige Estate पर मॉर्गन स्टेनली की ओवरवेट रेटिंग



                                                      मॉर्गन स्टेनली ने प्रेस्टीज एस्टेट पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है। इसका लक्ष्य बढ़ाकर 1,770 रुपये किया गया है। वित्त वर्ष 2024 में हाई बेस के बावजूद, वित्त वर्ष 2025 में मजबूत प्री-सेल्स आउटलुक के आधार पर ब्रोकरेज ने इसका लक्ष्य बढ़ा दिया है। इसका आउटलुक मजबूत दिख रहा है। हालांकि उच्च गियरिंग और कम मार्जिन चिंता का विषय है।

                                                        MAY 31, 2024 / 10:31 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- BSE Information Technology इंडेक्स 0.3 परसेंट टूटा

                                                        बीएसई इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इंडेक्स (BSE Information Technology index) आज 0.3% गिरकर कारोबार करता नजर आया। इसमें Black Box, 3i Infotech टॉप लूजर्स के रूप में नजर आये

                                                          MAY 31, 2024 / 10:20 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- 2 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

                                                          ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 2 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें जी एंटरटेनमेंट और बैंक निफ्टी के नाम शामिल हैं।

                                                            MAY 31, 2024 / 10:07 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                            आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 323.86 अंक या 0.44 प्रतिशत नीचे 74,209.46 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 73.50 अंक या 0.33 प्रतिशत नीचे 22,562.20 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2010 शेयर बढ़े। जबकि 997 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 124 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                              MAY 31, 2024 / 10:01 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- बाजार में शानदार तेजी

                                                              बाजार में शानदार तेजी दिख रही है। सेंसेक्स में 500 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी नजर आई। निफ्टी में करीब 150 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली।

                                                                MAY 31, 2024 / 9:54 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                22,500 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली। 22,700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                  MAY 31, 2024 / 9:45 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                                  मंथली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 22,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। 23,500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

                                                                    MAY 31, 2024 / 9:37 AM IST
                                                                    Stock Market Live Updates- बाजार में तेजी बढ़ी
                                                                    बाजार में तेजी बढ़ी। निफ्टी बैंक 49,000 के पार निकला। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी दिखी। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी नजर आई। वहीं निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में खरीदारी दिख रही है।
                                                                      MAY 31, 2024 / 9:32 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                      पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस 48,959-49,132 और 49,411 पर दिख रहा है। पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट 48,401-48,228 और 47,949 के लेवल पर नजर आ रहा है। फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रेजिस्टेंस 49,333- 49,975 पर दिख रहा है। जबकि फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट 48,016-47,563 पर नजर आ रहा है

                                                                        MAY 31, 2024 / 9:28 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

                                                                        पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रेजिस्टेंस 22,647-22,716 और 22,826 पर नजर आ रहा है। पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट 22,427-22,359 और 22,248 के लेवल पर दिख रहा है।

                                                                          MAY 31, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत

                                                                          आज बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। एनएसई की निफ्टी 22,580 के पार खुला है। सेंसेक्स भी अच्छी बढ़त के साथ खुला। निफ्टी बैंक 48,900 के पार खुला।

                                                                            MAY 31, 2024 / 9:13 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX

                                                                            कल वोलैटिलिटी में कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन इंडिया VIX 24 अंक से ऊपर बना रहा। जिससे तेजड़िये असहज स्थिति में रहे। डर का पैमाना इंडिया VIX 24.18 पर बंद हुआ। बाजार भागीदारों को हाई वोलैटिलिटी को देखते हुए सतर्क रहने की जरूरत है।

                                                                              MAY 31, 2024 / 9:05 AM IST

                                                                              RUPEE OPENS - 6 पैसे मजबूत खुला रुपया

                                                                              रुपया 6 पैसे मजबूत खुला। आज भारतीय रुपया 83.32/$ के मुकाबले 83.26/$ पर खुला

                                                                                MAY 31, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- आज के बाजार का Trade setup

                                                                                मई फ्यूचर एंड ऑप्शन कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी के अंतिम दिन 30 मई को बाजार अपने कई सपोर्ट से नीचे गिर गया और लगभग एक फीसदी की गिरावट पर बंद हुआ। इसने इंट्रा डे में 20-डे एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) के साथ-साथ हाल की रैली (21,821 से 23,111 तक) के 50 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट को भी टेस्ट। लेकिन क्लोगिंग पर इन दोनों स्तरों का बचाव करने में कामयाब रहा। मार्केट एक्सपर्ट्स को लगता है कि बाजार को इन स्तरों से वापसी करने की कुछ संभावना दिख रही है, क्योंकि ये आम तौर पर ये स्तर बड़े सपोर्ट के रूप में काम करते हैं।

                                                                                बाजार जानकारों का ये भी कहना है कि निफ्टी के लिए अब 22,700-22,800 पर रेजिस्टेंस हो सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 22,400 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 22,300 के स्तर पर अगला सपोर्ट है। 1 जून के एग्जिट पोल और 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले बाजार में भारी वोलैटिलिटी की संभावना को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स की बाजार भागीदारों को नई सीरीज के शुरुआती दिनों में किसी भी तरफ आक्रामक दांव लगाने से बचने की सलाह दी है।

                                                                                निफ्टी 50 इंडेक्स 17 मई के बाद पहली बार 22,500 से नीचे बंद हुआ। कल ये औसत से अधिक वॉल्यूम के साथ 216 अंक या 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 22,489 पर फिसल गया। इसने डेली टाइम फ्रेम पर अपर एंड लोअर शैडों के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है।

                                                                                हालांकि, बैंक निफ्टी ने निफ्टी 50 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया। यह 20-डे एसएमए के करीब से वापसी करता दिखा और अब सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। ये इंडेक्स कल 181 अंक या 0.37 फीसदी बढ़कर 48,682 पर पहुंच गया और डेली चार्ट पर अपर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक निफ्टी को ऊपर की तरफ 49,000 अंक पर बाधा का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 48,300 पर पहला सपोर्ट है उसके बाद 48,000 पर अगला सपोर्ट है।

                                                                                  MAY 31, 2024 / 8:52 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- फोकस मे KIMS

                                                                                  किम्स के शेयर फोकस में है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए लीज एग्रीमेंट किया। बेंगलुरु PES (PEOPLES EDUCATION SOCIETY) कैंपस में हॉस्पिटल बनाने के लिए एग्रीमेंट किया।

                                                                                    MAY 31, 2024 / 8:46 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- फोकस मे KIMS

                                                                                    किम्स के शेयर फोकस में है। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए लीज एग्रीमेंट किया। बेंगलुरु PES (PEOPLES EDUCATION SOCIETY) कैंपस में हॉस्पिटल बनाने के लिए एग्रीमेंट किया।

                                                                                      MAY 31, 2024 / 8:37 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- प्रोग्रेसिव शेयर्स का आज के बाजार पर नजरिया

                                                                                      प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार पर कल मंड़ियों की पकड मजबूत रही। निफ्टी ने मंथली एक्सपायरी वाले दिन की शुरुआत 22,650 के स्तर पर की। इसके बाद कमजोरी बढ़ती गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 216.05 अंकों की गिरावट के साथ 22,488.65 पर बंद हुआ। मीडिया और बैंक निफ्टी को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। मेटल और आईटी में सबसे ज्यादा करेक्शन हुआ। छोटे-मझोल शेयरों के इंडेक्सों ने फ्रंटलाइन इंडेक्स से कमजोर प्रदर्शन किया। मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.30 फीसदी से ज्यादा का करेक्शन देखने को मिला।

                                                                                      अपने 50DMA सपोर्ट के पास निफ्टी ने एक बेयरिश कैंडल बनाया है। लेकिन लोअर टाइम फ्रेम पर यानी ऑवरली चार्ट पर तेजी की वापसी की काफी ज्यादा संभावना दिख रही है क्योंकि यह ओवरसोल्ड जोन में दिख रहा है। निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट 22,390 पर दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ 22,700 पर बड़ा रेजिस्टेंस नजर आ रहा है।

                                                                                        MAY 31, 2024 / 8:32 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- 31 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                        जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि हमारे बेंचमार्क इंडेक्स अमेरिकी बाजार से संकेत ले रहे हैं। ग्लोबल स्तर पर महंगाई से राहत न मिलने के चलते ट्रेजरी यील्ड में बढ़त जारी है। इसके चलते यूएसफेड की तरफ से ब्याज दरों में कटौती में देरी हो रही है। दूसरी तरफ वीकेंड में आने वाले एग्जिट पोल के कारण बाजार में सतर्क नजरिया देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से शॉर्ट टर्म पोजीशनों की होल्डिंग में कमी आई है। निफ्टी मंथली एक्पायरी भी कमजोर हुई है। बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है जिससे ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी का रुझान बना हुआ है। आगे भी ये ट्रेंड कायम रह सकता है।

                                                                                          MAY 31, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- कल 30 मई को कैसा रहा बाजार


                                                                                          मई सीरीज एक्सपायरी के दिन बाजार में दबाव देखने को मिला है। कल बाजार लगातार 5वें दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही। मेटल, IT और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला है। PSE,एनर्जी, तेल-गैस शेयरों में बिकवाली रही। ऑटो, FMCG और इंफ्रा शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। हालांकि निफ्टी बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। मिडकैप 699 अंक गिरकर 51427 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स 181 अंक चढ़कर 48682 के स्तर पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में निफ्टी 216 अंक गिरकर 22489 पर बंद हुआ है। वहीं, सेंसेक्स 617 अंक गिरकर 73886 के स्तर पर बंद हुआ है। उधर डॉलर के मुकाबले रुपया कल 3 पैसे मजबूत होकर 83.32 के स्तर पर बंद हुआ।

                                                                                            MAY 31, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने लॉन्च किया जियो फाइनेंस ऐप


                                                                                            जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च किया। इस ऐप में बीटा वर्जन में डिजिटल बैंकिंग, UPI ट्रांजैक्शन, बिल स्टेटमेंट्स और इंश्योरेंस एडवाइजरी की सुविधा मौजूद है।

                                                                                              MAY 31, 2024 / 8:16 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- अपोलो हॉस्पिटल्स के नतीजे अनुमान से अच्छे


                                                                                              अपोलो हॉस्पिटल्स के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। चौथी तिमाही में मुनाफे में 78 परसेंट का उछाल देखने को मिला। आय भी करीब 15 परसेंट बढ़ी। EBITDA और मार्जिन भी उम्मीद से ज्यादा बढ़े। Average Revenue Per Occupied Bed पिछले साल के मुकाबले 12 परसेंट ज्यादा रहा।

                                                                                                MAY 31, 2024 / 8:11 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- दुनिया भर में RIL सबसे ज्यादा दमदार

                                                                                                दुनिया भर में RIL सबसे ज्यादा दमदार कंपनी बनकर उभरी। TIME की 100 सबसे ज्यादा प्रभावशाली कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जलवा दिखाया। TIME ने RIL को भारत की ताकत बताया। डिजिटल क्षेत्र में जियो और मुकेश अंबानी के नेतृत्व की सराहना की

                                                                                                  MAY 31, 2024 / 7:57 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- 31 मई का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                  गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।