Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 05, 2025 / 3:41 PM IST

Stock Market Highlight: सेंसेक्स 295 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,450 के ऊपर हुआ बंद, बैंक शेयर फिसले

Stock Market Highlight: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 294.85 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 80,796.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 24,461.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market Highlight: अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। SBI, कोटक के नतीजों से निफ्टी बैंक पर दबाव रहा जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 200 प्वाइंट गिरावट पर बंद हुए। PSE, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। ऑटो, पावर, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल, ए

 Stock Market Highlight: अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
Stock Market Highlight: अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।
MAY 05, 2025 / 3:37 PM IST

Stock Market Highlight: अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार बढ़त पर बंद हुआ

अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार बढ़त पर बंद हुआ। मिडकैप- स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। SBI, कोटक के नतीजों से निफ्टी बैंक पर दबाव रहा जबकि निफ्टी बैंक इंडेक्स करीब 200 प्वाइंट गिरावट पर बंद हुए। PSE, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

बैंक को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। ऑटो, पावर, एनर्जी, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Adani Ports, Adani Enterprises, Trent, Shriram Finance, M&M निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Kotak Mahindra Bank, ONGC, Dr Reddy's Labs, JSW Steel, SBI निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 294.85 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 80,796.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 114.45 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 24,461.15 के स्तर पर बंद हुआ।

    MAY 05, 2025 / 3:22 PM IST

    Stock Market Live Update:Netweb Technologies India के शेयरों में 18% की तेजी

    Netweb Technologies India के शेयरों में 5 मई को बीएसई पर 18 प्रतिशत तक की तेजी आई। कीमत 1681.45 रुपये के हाई तक गई। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के अच्छे नतीजों के चलते शेयरों में खरीद बढ़ी। कंपनी ने फुल ईयर के लिए अपने रेवेन्यू और प्रॉफिट गाइडेंस के टारगेट को हासिल किया है। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि ऑर्डर बुक मोमेंटम जारी रहेगा।

      MAY 05, 2025 / 2:50 PM IST

      BAJAJ CONSUMER Q4:मुनाफा 36 करोड़ रुपये से घटकर 31 करोड़ रुपये पर रहाफा

      मुनाफा सालाना आधार पर 36 करोड़ रुपये से घटकर 31 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 240 करोड़ रुपये से बढ़कर251 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 32 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 14.5.% से बढ़कर 12.8% पर रहा।

        MAY 05, 2025 / 2:36 PM IST

        Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

        आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24500, 24600 और 24700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55500, 55800 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55200, 55000 और 54800 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

          MAY 05, 2025 / 2:35 PM IST

          Stock Market Live Update: COAL INDIA ने उत्तर प्रदेश में 500 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए MoU किया

          उत्तर प्रदेश में 500 MW सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए MoU किया है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम के साथ MoU किया है।

            MAY 05, 2025 / 2:16 PM IST

            ETHOS Q4: मुनाफा 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.7 करोड़ रुपये पर रहा

            मुनाफा सालाना आधार पर 21 करोड़ रुपये से बढ़कर 22.7 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 252.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 311.3 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.7 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 14.2% से बढ़कर 15.3% पर रहा।

              MAY 05, 2025 / 2:01 PM IST

              KALYANI STEELS Q4: मुनाफा 62 करोड़ रुपये से बढ़कर 79 करोड़ रुपये पर रहा

              मुनाफा सालाना आधार पर 62 करोड़ रुपये से बढ़कर 79 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 503 करोड़ रुपये से बढ़कर 544 करोड़ रुपये पर रही। EBITDA 90 करोड़ रुपये से बढ़कर `114 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 18% से बढ़कर 21% पर रहा।

                MAY 05, 2025 / 1:43 PM IST

                Stock Market Live Update:पॉलीकैब का मुनाफा 14% बढ़ने की संभावना

                कल बैंक ऑफ बड़ौदा, गोदरेज कंज्यूमर और पॉलीकैब समेत वायदा की 10 कंपनियों के नतीजे आएंगे। पॉलीकैब का मुनाफा 14% बढ़ सकता है । रेवेन्यू में 20% की बढ़त संभव है। हालांकि मार्जिन पर हल्का दबाव संभव है।

                  MAY 05, 2025 / 1:19 PM IST

                  Stock Market Live Update:मोतीलाल ओसवाल की एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर राय

                  घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि क्विक-कॉमर्स में बड़े ऑफलाइन/ऑनलाइन रिटेलर के प्रवेश से निकट अवधि में कीमतों में कम्पिटीशन बढ़ेगी जो DMart की ग्रोथ और मार्जिन पर असर डाल सकती है। बावजूद उसके मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को "BUY" रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि इसके टारगेट प्राइस में कटौती करते हुए टारगेट को 4,650 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 4,350 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

                    MAY 05, 2025 / 12:49 PM IST

                    Stock Market Live Update: मेटल, ऑटो और FMCG शेयरों तेजी, मिडकैप इंडेक्स 1.5% से ज्यादा भागा

                    मेटल, ऑटो और FMCG शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। तीनों सेक्टर इंडेक्स सवा परसेंट से ज्यादा चढ़े है। साथ ही कैपिटल गुड्स और फार्मा में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं बैंकिंग और NBFCs में दबाव नजर आ रहा है। हालांकि इस वक्त मिडकैप इंडेक्स 1.5% से ज्यादा चढ़ा है।

                      MAY 05, 2025 / 12:22 PM IST

                      Stock Market Live Update: IOC पर सीएलएसए की राय

                      सीएलएसए ने दिग्गज तेल कंपनी आईओसी पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 120 रुपये से बढ़ाकर 135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मुनाफा अनुमान से काफी बेहतर रहा। इसमें ऊंचे रिफाइनिंग और मार्केटिंग मार्जिन से मुनाफे को बूस्ट मिला है। एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद ऑटो फ्यूल पर शानदार मार्केटिंग मार्जिन नजर आया है। ऊंचे मार्केटिंग मार्जिन से FY26-27 के लिए अनुमान 4-9% बढ़ाया है।

                        MAY 05, 2025 / 12:09 PM IST

                        Stock Market Live Update: JSW Steel पर सीएलएसए की राय

                        सीएलएसए ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 825 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी BPSL में शुरूआती निवेश क्लेम कर सकती है। कंपनी द्वारा कैपेक्स पर हुए खर्च को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 30 अप्रैल की क्लोजिंग से 5-9% वैल्युएशन इम्पैक्ट देखने को मिल सकता है। स्टॉक में 2 मई को 6% करेक्शन से लगता है कि काफी हद तक इसका असर दिखाई दे चुका है।

                          MAY 05, 2025 / 11:57 AM IST

                          Stock Market Live Update: RR Kabel के मार्च तिमाही के नतीजे पर 17% चढ़ गया शेयर

                          आरआर केबल के शेयर 17 फीसदी उछल गए। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 64 फीसदी और रेवेन्यू 26 फीसदी से अधिक बढ़ा तो निवेशकों के बीच इस शेयर को खरीदने की होड़ मच गई। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में बीएसई पर 17 फीसदी उछलकर 1199.95 रुपये पर पहुंच गए।

                            MAY 05, 2025 / 11:56 AM IST

                            M&M Q4 (STANDALONE): मुनाफा बढ़कर 2,437 करोड़ रुपये पर रहा, 25.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का किया ऐलान

                            कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,437 करोड़ रुपये पर रहा जबकि आय 25,182 करोड़ रुपये से बढ़कर 31,353 करोड़ रुपये पर रही। `25.30 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया। EBITDA 3,177 करोड़ रुपये से बढ़कर `3,924 करोड़ रुपये पर रहा। EBITDA मार्जिन 12.62% से घटकर 12.52% पर रहा।

                              MAY 05, 2025 / 11:36 AM IST

                              FADA APRIL DATA: अप्रैल रिटेल वॉल्यूम 3% बढ़ा

                              साल-दर-साल आधार पर अप्रैल रिटेल वॉल्यूम 3% बढ़ा है। अप्रैल में 2-व्हीलर बिक्री 2.25% बढ़ी है। कुल वाहन बिक्री 3% बढ़कर 22.87 लाख यूनिट रही है।

                                MAY 05, 2025 / 11:16 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates: मैरिको पर जेफरीज की राय

                                जेफरीज ने स्टॉक पर "Buy" कॉल दी है और स्टॉक का टारगेट प्राइस 780 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। जेफरीज ने कहा कि 7% के साथ अच्छा घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ दिखा है। अंतरराष्ट्रीय CC ग्रोथ मजबूत रही है। कोर और ग्रोथ पोर्टफोलियो पर आउटलुक पॉजिटिव हुआ है।

                                  MAY 05, 2025 / 11:04 AM IST

                                  Stock Market Live Update: RR KABEL का शेयर 15% दौड़ा

                                  RR KABEL के अच्छे नतीजों से केबल और वायर शेयरों में जोरदार करंट लगा है। RR KABEL का शेयर करीब 15 परसेंट दौड़ा है। तो वहीं फिनोलेक्स केबल्स, KEI और पॉलीकैब भी 3-6 परसेंट भागे है।

                                    MAY 05, 2025 / 10:47 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: डी-मार्ट पर जेफरीज की राय

                                    जेफरीज ने एवेन्यू सुपरमार्ट(डी-मार्ट) के शेयर पर "Hold" की रेटिंग देते हुए इसके टारगेट प्राइस में कटौती कर दी है। जेफरीज ने स्टॉक के टारगेट प्राइस 4,225 रुपये प्रति शेयर से घटाकर 4100 रुपये प्रति शेयर किया है। जेफरीज ने कहा कि Q4 मार्जिन का 6.8% तक गिरना बड़ा निगेटिव है। कंपिटीशन में तेज बढ़ोतरी से मार्जिन में गिरावट आई। FY26-27 के लिए EPS अनुमान 4-7% घटाया है।

                                      MAY 05, 2025 / 10:32 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: अदानी ग्रुप के शेयरों में अच्छी खरीदारी

                                      अदानी ग्रुप के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। अदानी पोर्ट्स और अदानी एंटरप्राइजेज 4-5 परसेंट चढ़कर निफ्टी के टॉप-5 में शुमार हुआ। ऊधर अदानी गैस और अदानी ग्रीन भी 4-5 परसेंट भागे है ।

                                        MAY 05, 2025 / 10:21 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates: कोटक महिंद्रा बैंक पर सीएलएसए की राय

                                        ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म CLSA ने तिमाही नतीजों के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर की रेटिंग को "अंडरपरफॉर्म" से घटाकर "होल्ड" में कर दिया है। हालांकि, उसने स्टॉक का टारगेट प्राइस थोड़ा बढ़ाकर 2,225 रुपये कर दिया है, जो पहले 2,125 रुपये था। CLSA ने बैंक के प्रॉफिट अनुमानों को यह मानते हुए 3% से 5% तक घटाया है, कि इसका नेट इंटरेस्ट इनकम कम और खर्च ज्यादा रह सकता है।

                                          MAY 05, 2025 / 10:19 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: मैरिको पर AMBIT की राय

                                          ब्रोकरेज फर्म AMBIT ने मैरिको को "Buy" रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस को 736 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 766 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि % रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रहा। कोर पोर्टफोलियो का मिक्स प्रदर्शन रहा है। पैराशूट के वॉल्यूम और वैल्यू में -1%/22% की ग्रोथ दिखी। सफोला खाद्य तेल की ग्रोथ सुधरकर 26% पर आया। पैराशूट/VAHO में मार्केट शेयर 70/120 bps बढ़ा है। FY26 में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का गाइडेंस दिया है।

                                            MAY 05, 2025 / 9:49 AM IST

                                            Stock Market Live Update: FMCG, IT और ऑटो में खरीदारी

                                            FMCG शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। FMCG इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़ा है। साथ ही IT और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही। वहीं रियल्टी और सरकारी बैंकों में हल्का दबाव दिखा।

                                              MAY 05, 2025 / 9:47 AM IST

                                              Stock Market Live Update:OMCs, एविएशन और पेंट शेयरों में तेजी

                                              क्रूड में भारी गिरावट से OMCs शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। एविएशन और पेंट शेयरों में तेजी आई। हिंद पेट्रो करीब 5 परसेंट चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। ऊधर इंटरग्लोब एविशन में 3 परसेंट से ज्यादा की तेजी आई। साथ ही बर्जर और एशियन पेंट्स भी 2-2 परसेंट मजबूत हुए।

                                                MAY 05, 2025 / 9:17 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 160 अंक चढ़ा, निफ्टी 24450 के ऊपर खुला

                                                बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 159.63 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 80,661.62 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 104.95 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 24,451.65 के स्तर पर कामकाज कर रहा है।

                                                  MAY 05, 2025 / 9:07 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स में दबाव, निफ्टी में बढ़त

                                                  प्री-ओपनिंग सेंशन में बाजार में मिलीजुला संकेत नजर आ रहा है। सेंसेक्स 150.53 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 80,351.46 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 71.65 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 24,418.35 के स्तर पर कामकाज कर रहा है।

                                                    MAY 05, 2025 / 8:54 AM IST

                                                    Stock Market Live Update: आज किन कंपनियों के नतीजे?

                                                    निफ्टी से आज M&M के मार्च तिमाही नतीजे जारी होंगे। वायदा बाजार से Coforge, Indian Hotels और CAMS के नतीजे जारी होंगे। इसके अलावा कैश मार्केट से Bombay Dyeing & Manufacturing, CCL Products, DCM Shriram, Hind Rectifiers, J&K Bank, Kalyan Steels और Zee Media के नतीजे जारी होंगे।

                                                      MAY 05, 2025 / 8:52 AM IST

                                                      Stock Market Live Update: वॉरेन बुफेट छोड़ेंगे बर्कशायर के CEO का पद

                                                      दिग्गज निवेशक Warren Buffett इस साल के अंत तक Berkshire Hathaway के CEO का पद छोड़ेंगे। ग्रेग एबेल बर्कशायर के उत्तराधिकारी होंगे।

                                                        MAY 05, 2025 / 8:42 AM IST

                                                        Stock Market Live Update: एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि इस सप्ताह के दौरान निफ्टी में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 24,550 के स्तर के आसपास रेजिस्टेंस का सामना करने के बाद यह तेजी से नीचे गिरा। डेली चार्ट पर,एक लॉन्ग अपर विक वाली कैंडल ऊपरी स्तरों से बिक्री के दबाव का संकेत दे रही है। अब निफ्टी के लिए 24,250 पर सपोर्ट दिख रहा है। इस स्तर से नीचे गिरने पर 24,000 की ओर करेक्शन आ सकता है। इसके अलावा इंडेक्स 24,000-24,550 के रेंज के भीतर रेंजबाउंड कारोबार कर सकता है। 24,550 से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट के बाद ही निफ्टी में एक अच्छी रैली देखने को मिल सकती है।

                                                          MAY 05, 2025 / 8:32 AM IST

                                                          Stock Market Live Update: आज आएंगे M&M के Q4 नतीजे

                                                          आज निफ्टी कंपनी M&M के चौथी तिमाही के नतीजे आएंगे। मुनाफा 14 परसेंट बढ़ सकता है। वहीं वायदा कंपनियों में CAMS, COFORGE, और INDIAN HOTELS के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

                                                            MAY 05, 2025 / 8:30 AM IST

                                                            Stock Market Live Update: जियोजित के आनंद जेम्स की बाजार पर राय

                                                            जियोजित के चीफ मार्केट स्ट्रेटेजिस्ट आनंद जेम्स का कहना है कि निफ्टी का बार-बार 24,359 के स्तर से ऊपर बंद होने में विफल होना एक चेतावनी संकेत है। हालांकि, हाल की कैंडल्स पर लॉन्ग लोअर विक्स की मौजूदगी यह संकेत देती है कि खरीदार अभी भी निचले स्तरों पर एक्टिव हैं। जेम्स ने आगे कहा कि एक तरफ तो मानक विचलन मॉडल निफ्टी के 25,000 से आगे बढ़ने की संभावना की ओर इशारा कर रहे हैं। वहीं,दूसरी तरफ मोमेंटम इंडीकेटरों में नरमी, कमजोरी का संकेत दे रही है। हमें निफ्टी के लिए 24,190-24,119 के जोन में में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 24,070-23,950 और फिर 23,670 पर अगले सपोर्ट हैं।

                                                              MAY 05, 2025 / 8:20 AM IST

                                                              Stock Market Live Update: क्रूड 4% फिसला, $59 के पास ब्रेंट

                                                              इस बीच OPEC+ के जून से उत्पादन बढ़ाने के फैसले से क्रूड में 4 परसेंट की भारी गिरावट देखने को मिल रही है। 1 महीने के निचले स्तरों पर दाम पहुंचे है। ब्रेंट 59 डॉलर के नीचे फिसला है। कच्चा तेल इस साल अब तक करीब 20 परसेंट फिसल चुका है। OMCs, एविएशन और पेंट शेयरों में एक्शन बढ़ सकता है।

                                                                MAY 05, 2025 / 8:17 AM IST

                                                                Stock Market Live Update: AU बैंक में आज बड़ी ब्लॉक डील

                                                                AU Small Finance Bank में आज 600 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील हो सकती है । True North, Silver Leaf Oak जैसे PE फंड्स करीब सवा परसेंट हिस्सेदारी बेच सकते हैं। 4% के डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस 650 रुपये है।

                                                                  MAY 05, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                  Stock Market Live Update: मैरिको, डीमार्ट के मार्जिन पर दबाव

                                                                  मैरिको का मुनाफा चौथी तिमाही में करीब 8% बढ़ा । रेवेन्यू में 20% का उछाल आया। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा। वहीं डीमार्ट का प्रॉफिट 2% घटा है रेवेन्यू में 17% की बढ़त दिखी है। हालांकि मार्जिन पर दबाव दिखा।

                                                                    MAY 05, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                    Stock Market Live Update:चौथी तिमाही में SBI के नतीजे ठीक-ठाक

                                                                    चौथी तिमाही में SBI के नतीजे ठीक-ठाक रहे। अनुमान से थोड़ा ज्यादा 2.7 परसेंट बढ़ी ब्याज से कमाई हुई। लेकिन मुनाफे में 9.9 परसेंट की कमी आई। NIM पर तिमाही आधार पर हल्का दबाव दिखा। एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ। FY26 में 25,000 करोड़ रुपए की इक्विटी कैपिटल जुटाने की बोर्ड से मंजूरी मिली।

                                                                      MAY 05, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                      Stock Market Live Update: 2 मई को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                      2 मई को वोलेटाइल कारोबरी सत्र में भारतीय इक्विटी इंडेक्स पॉजिटिव रुझान के साथ बंद हुए तथा निफ्टी 24,300 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 259.75 अंक या 0.32 फीसदी बढ़कर 80,501.99 पर और निफ्टी 12.50 अंक या 0.05 फीसदी बढ़कर 24,346.70 पर बंद हुआ

                                                                        MAY 05, 2025 / 8:12 AM IST

                                                                        मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                        सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।