Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News NOVEMBER 05, 2024 / 3:43 PM IST

Closing Bell - शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में शानदार रिकवरी, सेंसेक्स, निफ्टी जोरदार बढ़त के साथ बंद

Closing Bell- आज निफ्टी में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को, बजाज ऑटो, एसबीआई के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी नजर आई। जबकि अदाणी पोर्ट्स, ट्रेंट, कोल इंडिया, आईटीसी, भारती एयरटेल के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में मामूली बढ़त दिखी। सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल और बैंक 1 प्रतिशत ऊपर रहे। जबकि एफएमसीजी और हेल्थकेयर 0.5 प्रतिशत नीचे रहे

Closing Bell- बाजार की शुरुआत में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लेकिन सेकंड हाफ के बाद बाजार ने बढ़त बरकरार रखी। इससे सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। बाजार में आज की इस बढ़त में सबसे ज्यादा बैंकिंग इंडेक्स का रोल रहा। निफ्टी बैंक इंडेक्स में करीब 2% की तेजी नजर आई। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। मेटल, बैंकिंग, ऑटो शेयरों में खरीदारी नजर आ

बाजार के आखिर में निफ्टी 218 प्वाइंट चढ़कर 24,213 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 694 प्वाइंट चढ़कर 79,477 पर बंद हुआ
बाजार के आखिर में निफ्टी 218 प्वाइंट चढ़कर 24,213 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स 694 प्वाइंट चढ़कर 79,477 पर बंद हुआ
NOVEMBER 05, 2024 / 3:41 PM IST

Currency Check- रुपया सपाट बंद हुआ

भारतीय रुपया सोमवार के 84.11 के मुकाबले मंगलवार को 84.10 प्रति डॉलर पर सपाट बंद हुआ

    NOVEMBER 05, 2024 / 3:39 PM IST

    Market Close- निफ्टी 24,200 से ऊपर, सेंसेक्स 650 अंक चढ़ा

    आज निफ्टी और सेंसेक्स चढ़क बंद हुए। मेटल और फाइनेंश शेयरों में रैली नजर आई। भारतीय इक्विटी इंडेक्सेस ने पिछले सत्र के नुकसान की भरपाई कर ली। 5 नवंबर को निफ्टी 24,200 पर मजबूत नोट पर बंद हुआ। एफएमसीजी को छोड़कर, बैंक, मेटल, ऑटो और ऑयल एंड गैस 1-2 प्रतिशत की बढ़त के साथ अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्सेस हरे निशान में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। निफ्टी पर गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक शामिल रहे। जबकि लूजर्स शेयरों में कोल इंडिया, ट्रेंट, अदाणी पोर्ट्स, एशियन पेंट्स और आईटीसी शामिल रहे

      NOVEMBER 05, 2024 / 3:29 PM IST

      Stock Market Live Updates- Voltamp Transformers को 263 करोड़ का ऑर्डर मिला

      Voltamp Transformers को करोड़ों का ऑर्डर मिला। कंपनी को पावर ट्रांसफॉर्मर सप्लाई के लिए गुजरात एनर्जी कॉर्प से ऑर्डर मिला। कंपनी को 263 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

        NOVEMBER 05, 2024 / 3:28 PM IST

        Stock Market Live Updates- बैंक निफ्टी में डे लो से 1400 अंकों की रिकवरी

        बाजार में आई हुई तेजी में बैंक निफ्टी का योगदान रहा। आज बैंक निफ्टी शुरुआती गिरावट के बाद शानदार रूप से रिकवर हुआ। बैंकिंग इंडेक्स इस समय 52250 करीब कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। इंडेक्स में डे लो 1400 अंकों की रिकवरी आई

          NOVEMBER 05, 2024 / 3:24 PM IST

          Stock Market Live Updates- इंडियन होटल्स RAJSCAPE होटल्स में खरीदेगी हिस्सेदारी

          इंडियन होटल्स रणनीतिक रूप से बड़ा कदम उठाने जा रही है। कंपनी RAJSCAPE होटल्स में हिस्सेदारी खरीदेगी। इंडियन होटल्स 18 करोड़ रुपये में RAJSCAPE होटल्स में 55% हिस्सेदारी खरीदेगी

            NOVEMBER 05, 2024 / 3:19 PM IST

            Stock Market Live Updates- SJVN का Q2 मुनाफा बढ़ा

            SJVN का Q2 में मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 441 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल समान तिमाही में इसका मुनाफा 439 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की कंसोलिडेटेड आय सालाना आधार पर 878 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,026 करोड़ रुपये रही

              NOVEMBER 05, 2024 / 3:11 PM IST

              Stock Market LIVE Updates | 837 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिलने से आरवीएनएल के शेयरों में उछाल

              आरवीएनएल-एससीपीएल (जेवी) पूर्वी रेलवे से "मल्टी ट्रैकिंग रेलवे बीजी लाइन के निर्माण के संबंध में कालीपहाड़ी (शामिल) से प्रधानखुटा (उत्खनन) के बीच आईआर चैनल 205.000 किमी से 260.2 किमी तक कटिंग और फिलिंग, ब्लैंकेटिंग, छोटे पुलों, बड़े पुलों, आरयूबी, आरओबी, रिटेनिंग वॉल, लेवल क्रॉसिंग, साइड ड्रेन, कैच वाटर ड्रेन, पी.वे कार्य और अन्य सहायक कार्यों में मिट्टी के काम के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी (एल1) के रूप में उभरी है। इस खबर के बाद आरवीएनएल के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।

                NOVEMBER 05, 2024 / 3:05 PM IST

                Stock Market LIVE Updates | NMDC 11 नवंबर को करेगी बोनस शेयर पर विचार

                NMDC की बोर्ड मीटिंग 11 नवंबर को होने वाली है। इस बोर्ड मीटिंग में बोनस शेयर पर विचार किया जाएगा।

                  NOVEMBER 05, 2024 / 2:49 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates | ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज का शेयर वॉल्यूम बढ़ने से 10% चढ़ा

                  5 नवंबर को ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई जो 8 महीनों की सबसे बड़ी तेजी है। साथ ही स्टॉक के वॉल्यूम में भी तेज उछाल देखने को मिला है। अब तक, बीएसई और एनएसई पर कंपनी के कुल 14 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। जबकि एक महीने का औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम 3 लाख इक्विटी शेयरों का रहा है। । शेयर वर्तमान में अपने 5-डे, 100-डे और 200-डे मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, लेकिन अपने 20-डे और 50-डे मूविंग एवरेज से नीचे दिख रहा जो शॉर्ट टर्म में स्टॉक में मिश्रित रुझान का संकेत देता है। हाल ही में, ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज ने अपने Q2FY25 नतीजों की घोषणा की है। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय में 5.39 फीसदी की सालाना बढ़त हुई है। वहीं, नेट प्रॉफिट में 26.77 फीसदी की शानदार तेजी के साथ कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन किया है।

                    NOVEMBER 05, 2024 / 2:29 PM IST

                    Stock Market Live Updates- बाजार की नजर MSCI पर टिकी, कल बाजार बंद होने के बाद रीबैलेंसिंग का हो सकता है एलान

                    बाजार की नजर MSCI पर भी टिकी है जहां कल बाजार बंद होने के बाद रीबैलेंसिंग का एलान हो सकता है। इसमें बड़ा एलान HDFC BANK को लेकर आ सकता है। क्या है पूरा अपडेट ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि MSCI रीबैलेंसिंग कल है। कल बाजार बंद होने के बाद एलान संभव है। इसके तहत होने वाले बदलाव 26 नवंबर से लागू हो सकते हैं। इस रीबैलेंसिंग प्रैक्टिस में HDFC बैंक में MSCI खरीदारी हो सकती है। नवंबर रिव्यू में खरीदारी का एलान हो सकता है। HDFC बैंक में FII के निवेश के लिए हेडरूम बाकी है। 20 फीसदी की जगह अब 24.97 फीसदी FII निवेश की जगह है। ताजा शेयरहोल्डिंग के हिसाब से FII वेटेज बढ़ सकता है। ब्रोकरेजेज के हिसाब से HDFC बैंक में 1.8 अरब डॉलर का निवेश संभव है। यानी HDFC बैंक में 15,000 करोड रुपए का निवेश हो सकता है।

                      NOVEMBER 05, 2024 / 2:27 PM IST

                      Stock Market Live Updates- एप्टस वैल्यू हाउसिंग का मुनाफा 148 करोड़ रुपए से बढ़कर 182 करोड़ रुपए पर रहा

                      दूसरी तिमाही में एप्टस वैल्यू हाउसिंग (APTUS VALUE HOUSING Q2 RESULT) का मुनाफा सालाना आधार पर 148 करोड़ रुपए से बढ़कर 182 करोड़ रुपए पर और आय 334 करोड़ रुपए से बढ़कर 421 करोड़ रुपए पर रही है। कंपनी ने 2 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का भी एलान किया है।

                        NOVEMBER 05, 2024 / 2:09 PM IST

                        जिस दिन निफ्टी 24800 के ऊपर चला जाएगा उस दिन से बाजार में तेजी करेंगे-सुशील केडिया

                        Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए कहा कि बाजार में इस समय ऐसे बहुत से ऐसे स्टॉक हैं जिनका करेक्शन खतम हो चुका है। साथ ही इनमें बड़े जोर से अपट्रेंड भी शुरू हो चुका है। निफ्टी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर एक दो दिन में निफ्टी 24230-24240 के ऊपर चला जाए तो मंदी काट लेंगे। वहीं, जिस दिन निफ्टी 24800 के ऊपर चला जाएगा उस दिन से बाजार में तेजी करेंगे। जब तक निफ्टी 24800 के ऊपर नहीं जाएगा तब तक बाजार में सेलेक्टिव होकर स्टॉक स्पेसिफिक ट्रेड करें।

                          NOVEMBER 05, 2024 / 1:59 PM IST

                          Stock Market Live Updates- राणे होल्डिंग्स का मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़ा

                          राणे होल्डिंग्स (RANE HOLDINGS) ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये। कंपनी का Q2 में सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड मुनाफा 51 करोड़ रुपये से बढ़कर 185 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की कंसोलिडेटेड आय 928 करोड़ रुपये से घटकर `916 करोड़ रुपये रही। कंपनी की Q2 में एकमुश्त आय 213 करोड़ रुपये रही।

                            NOVEMBER 05, 2024 / 1:50 PM IST

                            Stock Market Live Updates- निफ्टी और बैंक निफ्टी में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी

                            बाजार में निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिली। निफ्टी आज के अपने निचले स्तरों से 200 अंकों से ज्यादा सुधरा। जबकि निफ्टी बैंक नीचे से 950 प्वाइंट सुधर कर कारोबार करता नजर आया।

                              NOVEMBER 05, 2024 / 1:40 PM IST

                              Stock Market Live Updates- Dhampur Bio Organics का शेयर 2% गिरा

                              धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स (Dhampur Bio Organics) का शेयर 2% गिरा। दूसरी तिमाही में कंपनी को घाटा होने पर उसका दबाव शेयर पर देखने को मिला। कंपनी को सालाना आधार पर 23.4 करोड़ रुपये है। जबकि पिछले साल 0.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ

                                NOVEMBER 05, 2024 / 1:18 PM IST

                                Stock Market Live Updates- BSE Telecom इंडेक्स में 0.5% की गिरावट

                                बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स (BSE Telecom) आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। BSE Telecom index में 0.5 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। इसमें शामिल Tejas Networks, Bharti Airtel, Tata Communications के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।

                                  NOVEMBER 05, 2024 / 1:04 PM IST

                                  Stock Market Live Updates- BSE Oil & Gas इंडेक्स में 0.4% की गिरावट

                                  बीएसई ऑयल एंड गैस इंडेक्स (BSE Oil & Gas index ) आज गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। BSE Oil & Gas index में 0.4 परसेंट की गिरावट देखने को मिली। इसमें शामिल Gail, Petronet LNG, RIL के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है।

                                    NOVEMBER 05, 2024 / 12:57 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- चीन की न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर विचार जारी- खाद्य मंत्री

                                    केंद्रीय खाद्य मंत्री का अहम बयान सामने आया है। केंद्रीय खाद्य मंत्री ने अपने बयान में कहा कि चीन की न्यूनतम बिक्री मूल्य बढ़ाने पर विचार जारी है। न्यूनतम बिक्री मूल्य को लेकर जल्द कमिटी ऑन मिनिस्टर के सामने विचार रखेंगे।

                                      NOVEMBER 05, 2024 / 12:48 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- शेयरखान मिडकैप सेगमेंट से Protean eGov Tech पर दी खरीदारी की सलाह

                                      Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से Protean eGov Tech का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Protean eGov Tech के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1975 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 2500 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

                                        NOVEMBER 05, 2024 / 12:31 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- Glenmark Pharma पर Prabhudas Lilladher ने सुझाया सस्ता ऑप्शन

                                        Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने Glenmark Pharma स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 1800 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 35.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 52-55 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 25 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

                                          NOVEMBER 05, 2024 / 12:21 PM IST

                                          Stock Market Live Updates- बाजार दिन के निचले स्तर पर

                                          बाजार में बिकवाली के साथ गिरावट बढ़ गई। निफ्टी 23,900 के नीचे फिसल गया। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। सेंसेक्स में 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट दिख रही है। जबकि निफ्टी में करीब 100 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है

                                            NOVEMBER 05, 2024 / 12:09 PM IST

                                            Stock Market Live Updates- KP Energy को मिला बड़ा ऑर्डर

                                            केपी एनर्जी (KP Energy ) को बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 1,003 MW का ऑर्डर मिला। केपी एनर्जी को KPI Green's renewable energy projects के लिए ऑर्डर मिला है

                                              NOVEMBER 05, 2024 / 11:58 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- Apollo Hospitals पर मॉर्गन स्टैनली की ओवरवेट रेटिंग

                                              अपोलो हॉस्पिटल्स मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 7,110 रुपये रखा है। कंपनी मुम्बई के वर्ली में 500 बेड वाला एक नया अस्पताल बना रही है। इसके अलावा, 2024 से 2029 तक ओवरऑल मिक्स में मेट्रो शहरों की हिस्सेदारी 57% से बढ़कर 60% हो सकती है।

                                                NOVEMBER 05, 2024 / 11:51 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- Solar Industries को मिला बड़ा ऑर्डर

                                                सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Industries) को करोड़ों का ऑर्डर मिला है। कंपनी को 887 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। सोलर इंडस्ट्रीज को Singareni Collieries की तरफ से ऑर्डर मिला

                                                  NOVEMBER 05, 2024 / 11:41 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- Gland Pharma का शेयर 12% गिरा

                                                  ग्लैंड फार्मा का शेयर 12 परसेंट गिर गया है। कंपनी का मुनाफा भी सालाना आधार पर घट कर 163.5 करोड़ रुपये रहा। रेवनयू बढ़कर 1,405.8 करोड़ रुपये रही। गोल्डमैन सैक्स ने ग्लैंड फार्मा के शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,450 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही में बिक्री और ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ उम्मीद से कम रही।

                                                    NOVEMBER 05, 2024 / 11:29 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- KEC International पर ब्रोकरेज बुलिश

                                                    केईसी इंटरेनशनल पर विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,030 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के दूसरी तिमाही के मुनाफे पर अधिक ब्याज लागत का असर पड़ा है। लेकिन फिलहाल ऑर्डर बुक्लॉग 341 अरब रुपये है जो सेल्स का 1.6 गुना है। एनालिस्ट्स का मानना है कि T&D कैपेक्स में बढ़ोतरी से कंपनी को काफी फायदा मिल सकता है।

                                                      NOVEMBER 05, 2024 / 11:16 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- राज्य का निजी संपत्ति पर अधिकार नहीं होगा: SC

                                                      निजी संपत्ति मामले में SC का बड़ा फैसला सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य का निजी संपत्ति पर अधिकार नहीं होगा। 9 जजों की पीठ ने 1978 के फैसले को पलट दिया। कोर्ट का कहना है कि सोसाइटी की संपत्ति पर राज्य हक जता सकते हैं। हर निजी संपत्ति सामुदायिक संपत्ति नहीं है।

                                                        NOVEMBER 05, 2024 / 11:04 AM IST

                                                        Sensex Today - सुबह 11 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                        आज सुबह 11 बजे के आस-पास सेंसेक्स 41.38 अंक या 0.05 प्रतिशत नीचे 78,740.86 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 11.50 अंक या 0.05 प्रतिशत ऊपर 23,983.80 पर नजर आया।

                                                          NOVEMBER 05, 2024 / 11:01 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- Exide Industries पर मॉर्गन स्टैनली ने दिया 538 रुपये का टारगेट

                                                          मॉर्गन स्टैनली ने एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयर को ओवरवेट की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 538 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में एक्साइड का रेवेन्यू बढ़ सकता है। एनालिस्ट्स का मानना है कि एक्साइड को न्यू एनर्जी बिजनेस में स्केल और गति का लाभ मिल सकता है।

                                                            NOVEMBER 05, 2024 / 10:54 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- Kuantum Papers के सीएफओ बने विक्रम कुमार खेतान

                                                            कुआंटम पेपर्स ने विक्रम कुमार खेतान (Vikram Kumar Khaitan) को सीएफओ नियुक्त किया है। रोशन गर्ग के 4 नवंबर को सीएफओ के पद से इस्तीफा देने के बाद बोर्ड ने 5 नवंबर से विक्रम कुमार खेतान को कंपनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।

                                                              NOVEMBER 05, 2024 / 10:51 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- ABB पर नोमुरा की तरफ की न्यूट्रल रेटिंग

                                                              एबीबी नोमुरा ने इस शेयर को न्यूट्रल की रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 8,260 रुपये रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि तीसरी तिमाही में कमजोर एग्जिक्यूशन ने EBITDA मार्जिन की मजबूती को कम कर दिया। रेवेन्यू में 5% की सालाना ग्रोथ हुई, लेकिन यह उम्मीद से 11% कम रही।

                                                                NOVEMBER 05, 2024 / 10:46 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- मुनाफा बढ़ने के बावजूद Amara Raja Energy का शेयर 4% गिरा

                                                                अमारा राजा एनर्जी (Amara Raja Energy) के शेयर में आज 4 परसेंट की गिरावट दिख रही है जबकि दूसरी तिमाही में इसका मुनाफा बढ़ गया था। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 6.3 प्रतिशत बढ़कर 240.7 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी की आय 11.55 प्रतिशत बढ़कर 3,135.8 करोड़ रुपये रही

                                                                  NOVEMBER 05, 2024 / 10:40 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- Bata India पर बिकवाली की सलाह

                                                                  बाटा इंडिया पर राय देते हुए सिटी ने इस शेयर को बेचने की सलाह दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1,050 रुपये रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर रही है और कोविड-पूर्व अवधि से तुलना में यह 3% सीएजीआर की ग्रोथ है। त्योहारों के सीजन के बावजूद रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और EBITDA में गिरावट दर्ज की गई है।

                                                                    NOVEMBER 05, 2024 / 10:36 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- Exide Industries पर सिटी का बुलिश नजरिया

                                                                    एक्साइड इंडस्ट्रीज पर सिटी ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर 540 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे उम्मीद से कम रहे, जिसमें कम रेवेन्यू और बढ़े हुए SGA खर्च का असर देखा गया। हालांकि, रिप्लेसमेंट ऑटो और इंडस्ट्रियल यूपीएस में अच्छी मांग रही, लेकिन होम यूपीएस सेगमेंट में मानसून के जल्दी शुरू होने के कारण मांग कमजोर रही।

                                                                      NOVEMBER 05, 2024 / 10:25 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- E2E नेटवर्क्स ने L&T को 29.79 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी

                                                                      कंपनी बोर्ड ने कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 29,79,579 इक्विटी शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को 3,622.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर कुल 10,79,27,80,032.75 रुपये शेयर जारी करने के लिए मंजूरी दे दी।

                                                                        NOVEMBER 05, 2024 / 10:22 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- VST INDUSTRIES के MD & CEO ने इस्तीफा दिया

                                                                        वीएसटी इंडस्ट्रीज (VST INDUSTRIES) के MD & CEO ने इस्तीफा दे दिया है। अब नरेश कुमार सेठी कंपनी के नए एक्जीक्यूटिव चेयरमैन होंगे

                                                                          NOVEMBER 05, 2024 / 10:06 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- VENUS REMEDIES को रेगुलेटर से GMP मिला

                                                                          वीनस रेमेडीज (VENUS REMEDIES) को रेगुलेटर से GMP मिला। कंपनी की बद्दी इकाई की SYRINGE यूनिट को मलेशिया रेगुलेटर से जीएमपी मिला है

                                                                            NOVEMBER 05, 2024 / 9:47 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- आज इन कंपनियों के नतीजों का रहेगा बाजार को इंतजार

                                                                            डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाइटन कंपनी, गेल इंडिया, पीबी फिनटेक, ऑयल इंडिया, बर्जर पेंट्स, ईक्लर्क्स सर्विसेज, मणप्पुरम फाइनेंस, मैनकाइंड फार्मा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस, सीसीएल प्रोडक्ट्स, फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स, जेके टायर, मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट , रेमंड लाइफस्टाइल, एसजेवीएन, सुंदरम फास्टनर्स, टिमकेन इंडिया, त्रिवेणी इंजीनियरिंग, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज और वंडरला हॉलीडेज सितंबर तिमाही की कमाई 5 नवंबर को जारी करेंगे।

                                                                              NOVEMBER 05, 2024 / 9:32 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates- बाजार में दिखा पुलबैक

                                                                              निफ्टी और सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुले। लेकिन थोड़ी देर में बाजार में रिकवरी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से पुलबैक नजर आया। निफ्टी ने अपने 50 अंकों को नुकसान को मिटाते हुए ऊपर की चाल दिखाई। निफ्टी 24000 के स्तर के ऊपर निकल कर हरे निशान में कारोबार करता नजर आया

                                                                                NOVEMBER 05, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- ANDHRA PAPER का मुनाफा और आय में गिरावट

                                                                                सालाना आधार पर Q2 में आय 482 करोड़ रुपये से घटकर 432 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 100 करोड़ रुपये से घटकर 42 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 131 करोड़ रुपये से घटकर 52 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 27.23% से घटकर 12.10% रही

                                                                                  NOVEMBER 05, 2024 / 9:11 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- CHEMFAB ALKALIS का हुआ घाटा

                                                                                  सालाना आधार पर Q2 में आय 80 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रही। Q2 में 4 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 0.5 करोड़ रुपये का घाटा रहा

                                                                                    NOVEMBER 05, 2024 / 9:06 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- 1 पैसा मजबूत खुला रुपया

                                                                                    भारतीय रुपये की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। रुपया 1 पैसा मजबूत खुला है। रुपया 84.12/$ के मुकाबले 84.11/$ पर खुला है

                                                                                      NOVEMBER 05, 2024 / 9:01 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- निफ्टी के 24100 से ऊपर नहीं जाने पर रहेंगे सेंटीमेंट कमजोर - एलकेपी सिक्योरिटीज

                                                                                      एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी 24000 से नीचे गिर गया है। यह अपने हालिया कंसोलीडेशन पैटर्न से फिसल गया है। शॉर्ट टर्म में यह जब तक यह निर्णायक रूप से 24100 से ऊपर नहीं चला जाता, तब तक सेंटीमेंट कमजोर बना रहेगा। आगे निफ्टी में 23650 तक का करेक्शन आ सकता है। यह गिरावट और भी बढ़ सकती है। दूसरी ओर 24100 से ऊपर मजबूती दिखाने पर 24500 तक की तेजी आ सकती है

                                                                                        NOVEMBER 05, 2024 / 8:59 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- आज 5 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                        शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी कल सपाट स्तर पर खुला और कारोबारी सत्र के पहले आधे हिस्से में इसमें गिरावट देखने को मिली। हालांकि कारोबारी सत्र के दूसरे आधे हिस्से में इसमें कुछ रिकवरी आई। लेकिन दिन के अंत में यह 309 अंक नीचे लाल निशान में बंद हुआ। डेली चार्ट पर पांच का कंसोलीडेशन रेंज टूट गया है जो गिरावट का रुझान फिर से शुरू होने का संकेत है। नीचे की ओर निफ्टी के 23600 - 23650 की ओर गिरने की संभावना है। ऊपर की ओर 24368 पर बड़ा रेजिस्टेंस है।

                                                                                        बैंक निफ्टी में भी आज तेज गिरावट देखने को मिली। हालांकि यह 52000 - 51000 की व्यापक रेंज में रहा। बैंक निफ्टी के 52500 - 50500 की रेंज में कारोबार करने और निगेटिव रुझान के साथ कारोबार करने की संभावना है। इसके लिए 50720 - 50600 पर बड़ा सपोर्ट है। जबकि रजिस्टेंस 51750 - 51800 पर दिख रहा है।

                                                                                          NOVEMBER 05, 2024 / 8:55 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- कल 4 नवंबर को कैसा रहा भारतीय बाजारों का हाल

                                                                                          कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में कल सोमवार को बाजार में बिकवाली देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा गिरकर बंद हुए हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली रही है। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। रियल्टी, एनर्जी और तेल-गैस इंडेक्स में बिकवाली रही है। इंफ्रा और मेटल शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स कल 942 अंक गिरकर 78,782 पर बंदहुआ है। वहीं, निफ्टी 309 अंक गिरकर 23,995 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 459 अंक गिरकर 51,215 पर बंद हुआ है। मिडकैप 712 अंक गिरकर 55,785 पर बंद हुआ है। कल सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में गिरावट रही।

                                                                                            NOVEMBER 05, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- BATA के मुनाफे और आय में दिखी बढ़त

                                                                                            सालाना आधार पर बाटा का Q2 में मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़कर 52 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 819 करोड़ रुपये से बढ़कर 837 करोड़ रुपये रही

                                                                                              NOVEMBER 05, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- SUNDARAM FINANCE के AUM में बढ़ोत्तरी

                                                                                              सालाना आधार पर Q2 में AUM 40106 करोड़ रुपये से बढ़कर 48058 करोड़ रुपये रहा। Q2 में डिसबर्समेंट 6941 करोड़ रुपये से घटकर 6860 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर Q2 में ग्रॉस NPA रेश्यो 2.21% से बढ़कर 2.39% रहा। Q2 में नेट NPA रेश्यो 1.44% से बढ़कर 1.55% रहा

                                                                                                NOVEMBER 05, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                                                Stock Market Live Updates- P&G HEALTH का मुनाफा और रेवन्यू में बढ़त

                                                                                                सालाना आधार पर Q2 में कंपनी का मुनाफा 66 करोड़ रुपये से बढ़कर 82 करोड़ रुपये रहा। Q2 में आय 306 करोड़ रुपये से बढ़कर 313 करोड़ रुपये रही। EBITDA 88.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 114.1 करोड़ रुपये रहा

                                                                                                  NOVEMBER 05, 2024 / 8:36 AM IST

                                                                                                  Stock Market Live Updates- KEC INTERNATIONAL का मुनाफा बढ़ा

                                                                                                  सालाना आधार पर Q2 में आय 4499 करोड़ रुपये से बढ़कर 5113 करोड़ रुपये रही। Q2 में मुनाफा 56 करोड़ रुपये से बढ़कर 85 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन में सालाना आधार पर बढ़ोत्तरी नजर आई

                                                                                                    NOVEMBER 05, 2024 / 8:20 AM IST

                                                                                                    Stock Market Live Updates- आज के लिए निफ्टी पर रणनीति

                                                                                                    Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इसमें पहला रेजिस्टेंस 24040-24110 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा रेजिस्टेंस 24185-24210/24281 के लेवल पर नजर आ रहा है। इसमें पहला बेस 23888-23833/23807 के स्तर पर दिख रहा है। जबकि बड़ा बेस 23766-23751/23710 के लेवल पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि कल निफ्टी ने 24077-24000 का स्तर तोड़ दिा है। कल हमने साफ कहा था कि 24000 के नीचे जाने पर निफ्टी 23813 तक फिसलेगा। इसमें 24050 के नीचे रहने तक बेचें और उछाल में और बेचें।

                                                                                                      NOVEMBER 05, 2024 / 8:14 AM IST

                                                                                                      Stock Market Live Updates-  आज निफ्टी में शामिल टाइटन और डॉक्टर रेड्डीज के Q2 नतीजे

                                                                                                      आज निफ्टी में शामिल टाइटन और डॉक्टर रेड्डीज के Q2 नतीजे आएंगे। इस दौरान टाइटन का मुनाफा 27% घट सकता है। हालांकि मार्जिन में सुधार दिख सकता है। वहीं बर्जर पेंट समेत वायदा की 3 कंपनियों के नतीजों का भी आज बाजार को इंतजार रहेगा

                                                                                                        NOVEMBER 05, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                                                        Stock Market Live Updates- Q2 में IRCTC के मुनाफे और रेवन्यू में बढ़त

                                                                                                        दूसरी तिमाही (Q2) में आईआरसीटीसी के नतीजे ठीक-ठाक रहे। IRCTC का प्रॉफिट साढ़े चार परसेंट बढ़ गया। जबकि रेवेन्यू में 7% की बढ़ोत्तरी नजर आई। हालांकि मार्जिन पर करीब 2% का दबाव देखने को मिला

                                                                                                          NOVEMBER 05, 2024 / 7:53 AM IST

                                                                                                          Stock Market Live Updates- ABB का मुनाफा बढ़ा

                                                                                                          ABB का मुनाफा तीसरी तिमाही में 21% बढ़ गया। जबकि इसी दौरान कंपनी का रेवेन्यू 5% बढ़ा। हालांकि मुनाफा और रेवन्यू के दोनों आंकड़े अनुमान से कम रहे। लेकिन कंपनी की मार्जिन इस दौरान उम्मीद से बेहतर रही

                                                                                                            NOVEMBER 05, 2024 / 7:50 AM IST

                                                                                                            Stock Market Live Updates- 5 नवंबर का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                                            गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।