Stock Market LIVE Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की बाजार पर राय
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी ने 25,300 से ऊपर स्थित अपने पिछले स्विंग हाई को पार कर लिया है। ये तकनीकी रूप से एक हायर टॉप की पुष्टि करता है। पोजीशनल बेसिस पर निफ्टी के लिए अब 24,700 पर बड़ा सपोर्ट है। वहीं ऊपर की ओर पहला लक्ष्य 25,800 और उसके बाद 26,000 है। डेरिवेटिव के नजरिए से, कॉल फ्रंट पर सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट निकट अवधि में 25,400 और 25,500 पर है। इसके पार होने पर आगे ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। निचले स्तर पर, 25,200 और 25,000 के स्तर पर पुट साइड पर सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट है, इसलिए निफ्टी की रेंज 25,200 से 25,400 है। इसके आगे, रेंज 25,000-25,500 तक फैली हुई है। निफ्टी अपने अधिकतम पेन और संशोधित अधिकतम पेन लेवल 25,350 और 25,181 से ऊपर बंद हुआ है, जो शार्ट में तेजी की भावना को दर्शाता है और ये स्तर अहम सपोर्ट के रूप में काम कर रहे हैं।