Get App

लंबी अवधि के निवेशकों को मार्केट में गिरावट से डरने की जरूरत नहीं, इन 5 स्टॉक्स में निवेश से होगी दमदार कमाई

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार तेजी के बाद यह मार्केट में आने वाला स्वाभाविक करेक्शन है। निवेशकों को यह समझने की जरूरत है। लंबी अवधि में स्टॉक मार्केट का रिटर्न शानदार रहने का अनुमान है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2024 पर 5:07 PM
लंबी अवधि के निवेशकों को मार्केट में गिरावट से डरने की जरूरत नहीं, इन 5 स्टॉक्स में निवेश से होगी दमदार कमाई
बाजार में बड़ी गिरावट का इस्तेमाल लंबी अवधि के निवेश के मौके के रूप में किया जा सकता है।

स्टॉक मार्केट में गिरावट से निवेशक मायूस है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार तेजी के बाद यह मार्केट में आने वाला स्वाभाविक करेक्शन है। उनका यह भी कहना है कि हर बाजार में तेजी के बाद गिरावट आती है। निवेशकों को यह समझने की जरूरत है। लंबी अवधि में स्टॉक मार्केट का रिटर्न शानदार रहने का अनुमान है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है। निवेशक अगर लंबी अवधि में मोटी कमाई कमाई करना चाहते हैं तो वे गिरावट के इस मौके का इस्तेमाल खरीदारी के लिए कर सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको ऐसे कुछ शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें निवेश से लंबी अवधि में जोरदार कमाई हो सकती है।

Cera Sanitaryware

यह सेनिटरीवेयर मार्केट का जानामाना नाम है। कंपनी ने प्रीमियम और हाई-एंड प्रोडक्ट्स पर फोकस बढ़ाया है। कंपनी की कोशिश टियर 2 और टियर 3 शहरों में अपनी पैठ बनाने की भी है। होटल इंडस्ट्री की तरफ से अच्छी डिमांड जारी है, जिससे कंपनी के रेवेन्यू को सपोर्ट मिल रहा है। कंपनी के शेयरों में निवेश से लंबी अवधि में अच्छा मुनाफा हो सकता है।

Cello

सेलो ग्लासवेयर और ओपलवेयर में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है। यह अपना डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क भी बढ़ा रही है। दिसंबर में कंपनी के 20,000 MT कैपेसिटी वाले ग्लासवेयर प्लांट में उत्पादन शुरू हो जाने की उम्मीद है। बीआईएस रेगुलेशन से सेलो जैसी कंपनियों को लाभ होने की उम्मीद है। कंपनी ने प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर भी फोकस बढ़ाया है। इसका असर रेवेन्यू पर देखने को मिलेगा। लंबी अवधि में कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें