Lumax Auto share price : कॉरपोरेट स्कैन में आज बात हो रही है। ल्यूमैक्स ऑटो के मैनेजमेंट से। कंपनी ने हाल ही में ग्रीनफ्यूल एनर्जी में 60 हिस्सेदारी 153 करोड़ में खरीदी है। इस नए अधिग्रहण से कंपनी की ग्रीनफ्यूल सेगमेंट में एंट्री होगी। नए अधिग्रहण पर बातचीत करते हुए कंपनी के MD अनमोल जैन ने ल्यूमैक्स ऑटो की इस नई खरीद और आगे की योजनाओं के बारे व्यापक जानकारी दी। इस बातचीत से पहले आइए जान लेते हैं ल्यूमैक्स ऑटो की नई शॉपिंग के बारे में।