LUPIN के शेयर में बुधवार को करीब 4 परसेंट का उछाल देखने को मिला। इसकी वजह ये रही कि LUPIN को US FDA से नई दवा के लिए मंजूरी मिली। दरअसल सांस की बीमारी से जुड़ी दवा को लेकर कंपनी को USFDA से मंजूरी मिली है। अमेरिका में इस दवा का बड़ा बाजार है। Spiriva दवा को US FDA से मंजूरी मिलने के बाद स्टॉक की चाल बढ़ गई। इस प्रकार की मंजूरी पाने वाला ल्यूपिन पहला प्लेयर है। कल की चाल के बाद आज सुबह 9.32 बजे स्टॉक 1.77 प्रतिशत गिरकर कारोबार करता नजर आया। ब्रोकरेज इस स्टॉक पर एक्शन में आ गये हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल ने इस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। जबकि बर्नस्टीन ने इक्वल-वेट रेटिंग दी है।
Kotak Institutional Equities On Lupin
कोटक इंस्टीट्यूशन इक्विटीज ने ल्युपिन रिड्यूस रेटिंग दी है। इन्होंने इसका लक्ष्य 715 रुपये/शेयर से बढ़ाकर 815 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। उनका कहना है कि ल्यूपिन ने स्पाइरिवा जेनेरिक के लिए ANDA अप्रूवल की घोषणा की है। उम्मीद है कि प्रोडक्ट शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। इसके Q2FY24 में शुरु होने की उम्मीद है। स्पिरिवा जेनेरिक की ओर से अपसाइड को पहले ही पचा लिया गया है।
जेफरीज ने ल्युपिन पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 660 रुपये/शेयर तय किया है। उनका कहना है कि स्पिरिवा जेनेरिक के लिए अमेरिकी अप्रूवल पॉजिटिव संकेत है। लेकिन व्यापक रूप से ये प्रत्याशित है। FY24/25 के लिए कंपनी की वृद्धिशील ईपीएस का 18%/75% इस स्पाइरिवा जेनेरिक से लिंक्ड था। स्पिरिवा जेनेरिक ल्यूपिन की मध्यम अवधि की प्रॉफिटेब्लिटी में एक सार्थक योगदानकर्ता है। हालांकि स्पिरिवा जेनेरिक से मुख्य व्यवसाय में कमजोरी की चिंताएं दूर नहीं होती हैं। स्टॉक FY24/FY25 के लिए 40x/33x के महंगे वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)