Get App

Lupin का शेयर छू सकता है ₹2427 का लेवल! नोमुरा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, कीमत में 2% तेजी

Lupin Share Price: 30 जून 2024 तक ल्यूपिन में प्रमोटर्स के पास 46.98 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 53.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले 6 महीनों में शेयर की कीमत 38 प्रतिशत मजबूत हुई है। साल 2024 में शेयर 71 प्रतिशत चढ़ा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 14,666.50 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 2,326.09 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 30, 2024 पर 4:24 PM
Lupin का शेयर छू सकता है ₹2427 का लेवल! नोमुरा ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, कीमत में 2% तेजी
Lupin शेयर सुबह बीएसई पर बढ़त के साथ 2234.85 रुपये पर खुला।

Lupin Stock Price: फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के शेयरों में 30 अगस्त को 2 प्रतिशत की तेजी दिखी। दिन में 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शेयर के लिए 'बाय' कॉल दी है। साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,427 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह ल्यूपिन शेयर के 30 अगस्त को बीएसई पर बंद भाव से 8 प्रतिशत ज्यादा है।

ल्यूपिन शेयर सुबह बढ़त के साथ 2234.85 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से करीब 3 प्रतिशत तक चढ़ा और 2255.35 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत मजबूत होकर 2239.80 रुपये पर सेटल हुआ। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 2,412.05 रुपये है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, शेयर ने 1 सितंबर 2023 को 52 सप्ताह का निचला स्तर 1,088.30 रुपये देखा था।

एक साल में Lupin शेयर की कीमत दोगुनी

30 जून 2024 तक ल्यूपिन में प्रमोटर्स के पास 46.98 प्रतिशत और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 53.02 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 100 प्रतिशत मजबूत हुई है। ब्रोकरेज जेनेरिक दवाओं के अमेरिकी मार्केट को कंपनी की निकट-अवधि की आय के लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में देख रही है। नोमुरा ने पिछले अनुमानों की तुलना में वित्त वर्ष 2025 में मीराबेग्रोन और वित्त वर्ष 2026 और 2027 में टोलवैप्टन से अधिक रेवेन्यू कॉन्ट्रीब्यूशंस को भी शामिल किया है। इससे वित्त वर्ष 2025 और 2026 के ईपीएस अनुमानों में क्रमशः 28 प्रतिशत और 54 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें