Lupin Stock Price: फार्मा कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के शेयरों में 30 अगस्त को 2 प्रतिशत की तेजी दिखी। दिन में 52 सप्ताह का नया हाई क्रिएट हुआ। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शेयर के लिए 'बाय' कॉल दी है। साथ ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2,427 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह ल्यूपिन शेयर के 30 अगस्त को बीएसई पर बंद भाव से 8 प्रतिशत ज्यादा है।