Top 4 Intraday Stocks: बाजार में लगातार छठे सत्र में खरीदारी का मूड देखने को मिल रहा है। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 25150 के करीब पहुंचा। RIL, ICICI बैंक और M&M ने बाजार को सपोर्ट किया। बैंक निफ्टी में थोड़ा दबाव लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में रौनक कायम है। वहीं INDIA VIX डेढ़ परसेंट से ज्यादा फिसलकर 14 के नीचे आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए प्रशांत सावंत ने मैक्रोटेक डेवलपर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि राजेश सातपुते ने फिनिक्स मिल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए बजाज ऑटो पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने विनती ऑर्गेनिक्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
