Credit Cards

Macrotech Developers 3 एंटिटीज में खरीदेगी Ivanhoe Warehousing India की हिस्सेदारी, कितने करोड़ में होने जा रही डील

Macrotech Developers Share Price: पिछले महीने 28 अगस्त को, मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने ओपेक्सफी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और वन बॉक्स वेयरहाउस प्राइवेट लिमिटेड का 100% मालिकाना हक हासिल करने के लिए शेयर खरीद समझौते साइन किए थे। जून 2024 तिमाही में कंपनी की इनकम सालाना आधार पर बढ़कर 2,918.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई

अपडेटेड Sep 19, 2024 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
19 सितंबर को मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर में गिरावट है।

रियल एस्टेट फर्म मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) 3 एंटिटीज में इवानहो वेयरहाउसिंग इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने वाली है। यह खरीद 239.56 करोड़ रुपये में की जाएगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि सौदे के लिए मैक्रोटेक डेवलपर्स ने सिक्योरिटीज परचेज एग्रीमेंट (SPAs) साइन कर दिया है। जिन 3 एंटिटीज में मैक्रोटेक डेवलपर्स, इवानहो वेयरहाउसिंग इंडिया की हिस्सेदारी खरीद रही है, वे बेलिसिमो डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, पलावा इंडसलॉजिक 4 प्राइवेट लिमिटेड और बेलिसिमो इन सिटी एफसी मुंबई 1 प्राइवेट लिमिटेड हैं।

डील के बाद बेलिसिमो डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में मैक्रोटेक डेवलपर्स की हिस्सेदारी बढ़कर 70% हो जाएगी। यह कंपनी, मैक्रोटेक, इवानहो और डीएसएस ऑपर्च्युनिटीज इनवेस्टमेंट 1 का एक जॉइंट वेंचर है। वर्तमान में मैक्रोटेक के पास इसमें 60 प्रतिशत, इवानहो के पास 10 प्रतिशत और डीएसएस के पास बाकी की 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बाकी 2 कंपनियों में कितनी बढ़ जाएगी हिस्सेदारी


डील के बाद पलावा इंडसलॉजिक 4 प्राइवेट लिमिटेड और बेलिसिमो इन सिटी एफसी मुंबई 1 प्राइवेट लिमिटेड में मैक्रोटेक की हिस्सेदारी बढ़कर 66.67% हो जाएगी। मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजारों को बताया कि यह खरीद डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेषकर इंडस्ट्रियल और लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में मापी गई ग्रोथ के लिए कंपनी के स्ट्रैटेजिक प्लान का हिस्सा है। यह कंपनी की सालाना आय को बढ़ाने के उद्देश्य को भी सपोर्ट करती है।

Macrotech Developers शेयर में गिरावट

19 सितंबर को मैक्रोटेक डेवलपर्स का शेयर 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1302 रुपये पर क्लोज हुआ। दिन में यह 2 प्रतिशत तक उछला। कंपनी का मार्केट कैप 1.29 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। बीएसई के डेटा के मुताबिक, पिछले एक साल में शेयर की कीमत 67 प्रतिशत मजबूत हुई है। जून 2024 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 72.13 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

कब तक पूरी होगी डील

डील 30 दिनों के अंदर पूरा होने की उम्मीद है और इसकी कुल वैल्यू 239.56 करोड़ रुपये होगी। इस सौदे में इवानहो से 10% इक्विटी हिस्सेदारी और अन्य सिक्योरिटीज खरीदने के लिए ₹14.77 करोड़ का नकद भुगतान शामिल है। Macrotech Developers का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 2.7 गुना बढ़कर 475.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 178.4 करोड़ रुपये था।

360 One WAM लेकर आई QIP, ₹2250 करोड़ जुटाने का प्लान; हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उछला था नाम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।