Get App

बजाज ग्रुप की कंपनी हर शेयर पर देगी ₹60 का डिविडेंड, 27 जून रिकॉर्ड डेट; क्या आप हैं शेयरहोल्डर

Maharashtra Scooters Dividend: महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है। यह बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है। कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 51.63 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51 प्रतिशत हिस्सेदारी थी

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 22, 2025 पर 8:42 AM
बजाज ग्रुप की कंपनी हर शेयर पर देगी ₹60 का डिविडेंड, 27 जून रिकॉर्ड डेट; क्या आप हैं शेयरहोल्डर
Maharashtra Scooters के डिविडेंड पर अभी 23 जुलाई 2025 की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है।

Maharashtra Scooters Dividend: बजाज ग्रुप की कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। साथ ही इतने ही रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी कंपनी दे रही है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड एक मैन्युफैक्चरिंग और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी है। यह बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड की सब्सिडियरी है। डिविडेंड पर अभी 23 जुलाई 2025 की सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड को 27 जुलाई को या उसके आसपास या 28 जुलाई को शेयरहोल्डर्स के खातों में क्रेडिट कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र स्कूटर्स लिमिटेड के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 के लिए पिछले साल सितंबर में 110 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी थी। वित्त वर्ष 2024 में 110 रुपये का अंतरिम और 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया गया था।

Maharashtra Scooters का शेयर 3 महीनों में 38% चढ़ा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें