M&M Share Price: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में आज एमएंडएम के शेयरों में खरीदारी का जबरदस्त रुझान देखने को मिला। फरवरी के धमाकेदार सेल्स डेटा (Sales Data) पर इसके शेयर दो फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी जरूर आई है लेकिन अभी भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। दिन के आखिरी में BSE पर यह 2.01 फीसदी के उछाल के साथ 1972.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 2.49 फीसदी उछलकर 1982 रुपये पर पहुंच गया था जो इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है।
M&M के लिए कैसी रही फरवरी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में फरवरी के बिक्री आंकड़े का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने फरवरी में दुनिया भर में 72923 गाड़ियां बेचीं जो सालाना आधार पर 24 फीसदी अधिक है। यूटिलिटी वीइकल्स की बात करें तो घरेलू मार्केट में कंपनी सालाना आधार पर 40 फीसदी अधिक 42401 गाड़ियां बेचीं। वहीं निर्यात मिलाकर यह आंकड़ा 42941 पर पहुंच गया। घरेलू मार्केट में कंपनी ने 22825 गाड़ियां बेची। सिर्फ निर्यात की बात करें तो आंकडे़ निराशाजनक रहे और कंपनी ने टोटल 1539 गाड़ियां फरवरी महीने में देश के बाहर भेजी जो सालाना आधार पर 32 फीसदी कम है। ट्रैक्टर्स की बिक्री भी घटी है और सालाना आधार पर यह 16 फीसदी गिरकर 21,672 यूनिट्स पर आ गई। हालांकि विदेशों को 32 फीसदी अधिक ट्रैक्टर भेजा गया और आंकड़ा 1551 ट्रैक्टर्स पर पहुंच गया।
शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है
एमएंडएम के शेयर पिछले साल 28 मार्च 2023 को एक साल के निचले स्तर 1124 रुपये पर थे। इस लेवल से एक साल से भी कम समय में यह 76 फीसदी से अधिक उछलकर यह आज 1980 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।