Stock Market Open on Saturday: अगर आप स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करते हैं तो इस शनिवार छुट्टी मनाने की बजाय ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी पर फोकस करें। इसकी वजह ये है कि इस बार यानी 2 मार्च को NSE और BSE लाइव ट्रेडिंग के लिए स्पेशल सेशन शुरू कर रहे हैं। खास बात यह है कि पहली बार स्टॉक एक्सचेंज लाइव ट्रेडिंग सेशन के दौरान अपनी ट्रेडिंग साइट्स को प्राइमरी से हटाकर डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट पर स्विच करेंगे। शनिवार को मार्केट को दो सेशन में खुलेगा। हालांकि सिर्फ इक्विटी और F&O सेगमेंट में ही ट्रेडिंग होगी और करेंसी और कमोडिटी मार्केट (MCX) बंद रहेंगे।
क्या होगी दोनों सेशन की टाइमिंग
पहले सेशन में ट्रेडिंग प्राइमरी साइट पर होगी। यह 9:15 AM से 10 AM बजे तक खुला रहेगा। वहीं दूसरे सेशन में कारोबार 11:30 AM पर शुरू होगा और 12:30 PM बजे बंद होगा। पहले सेशन का प्री-मार्केट 9:00 AM से 9:08 AM और दूसरे सेशन के लिए 11:15 AM से 11:23 AM तक रहेगा। क्लोजिंग सेशन 12:40 PM से 12:50 PM रहेगा। ध्यान दें कि 1 मार्च को जो मुनाफा हुआ है, वह कुछ ब्रोकरेज फर्म जैसे कि जीरोधा के मुताबिक सेटलमेंट हॉलिडे के चलते 2 मार्च को अकाउंट में नहीं दिखेगा यानी उससे ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा कुछ ब्रोकरेज इंट्रा-डे ट्रेडिंग भी बंद रख सकते हैं। इसके अलावा सभी शेयरों की सर्किट लिमिट 5 फीसदी रहेगी।
जनवरी में ही होना था यह स्पेशल सेशन
2 मार्च को जो स्पेशल ट्रेडिंग होनी है, वह जनवरी में ही होनी थी। इसके लिए 20 जनवरी का दिन फिक्स किया गया था। हालांकि इस दिन नॉर्मल ट्रेडिंग हुई जैसे कि सोमवार से शुक्रवार के आम दिनों में होता है। 22 जनवरी यानी सोमवार को अयोध्या के राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर स्टॉक्स एक्सचेंज बंद थे। स्पेशल ट्रेडिंग सेशन इसलिए हो रहा है ताकि साइबर हमले या सर्वर क्रैश होने जैसी विषम परिस्थितियों में भी ट्रेडिंग जारी रह सके। इससे न सिर्फ ट्रेडिंग जारी रहेगा बल्कि डेटा भी सुरक्षित रहेगा।