Mahindra Group Stocks : महिंद्रा ग्रुप के शेयरों में आज अच्छा एक्शन दिख रहा है। दरअसल ग्रुप ने इन्वेस्टर्स डे के मौके पर ग्रुप कंपनियों के ग्रोथ का रोडमैप पेश किया है। इस रोड मैप में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। जिसके चलते महिंद्रा ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है। इन्वेस्टर डे की हाइलाइट्स पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के यतिन मोता ने बताया कि कंपनी की तरफ से SUV और LCV सेगमेंट में लीडरशिप का टारगेट रखा गया है। कंपनी का 2030 तक 23 नए लॉन्च करने का टारगेट भी है।
इन्वेस्टर्स डे के मौके पर कंपनी ने बताया कि 2030 तक कंपनी की 7 LCVs (5 ICE और 2 EV LCV) लॉन्च करने की योजना है। वहीं, 2030 तक 13 SUVs लॉन्च करेंगे। 2030 तक 7 EVs भी लॉन्च करेंगे। इस अवधि में कंपनी 6 ICE SUVs बाजार में उतारेगी। वहीं, कंपनी 3 SUVs का अपग्रेड भी लाएगी। कंपनी ने ये भी बताया है कि वित्त वर्ष 2025 से वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं पर 27,000 करोड़ रुपए का और निवेश करेगी। कंपनी का फोकस ऑपरेटिंग लेवरेज, कॉस्ट कंट्रोल, प्राइस से मार्जिन पर रहेगा।
इन्वेस्टर डे :टेक महिंद्रा का 2027 का टारगेट
इन्वेस्टर डे के मौके पर टेक महिंद्रा के 2027 के टारगेट पर भी बात की गई। कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ दूसरी प्रतियोगियों के औसत ग्रोथ से ज्यादा रहने का अनुमान है। 2027 के लिए कंपनी के एबिट मार्जिन में 15 फीसदी और ROCE 30 फीसदी से ज्यादा के ग्रोथ का टारगेट रखा गया है।
इन्वेस्टर डे : M&M फाइनेंशियल टारगेट
इन्वेस्टर डे के मौके पर कहा गया कि M&M फाइनेंशियल में वैल्यू अनलॉकिंग के मौके तलाशेगी।
आज के कारोबारी सत्र में M&M, M&M फाइनेंशियल और टेक महिंद्रा में जोरदार तेजी देखने को मिली है। M&M 31.80 रुपए यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 2960 रुपए पर कारोबारी कर रहा है। वहीं, टेक महिंद्रा 0.50 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1370 रुपए के आसपास दिख रहा है। हालांकि इंट्राडे में इस शेयर में 1,391.45 तक का स्तर देखने को मिला है। जबकि M&M फाइनेंशियल 8.15 रुपए यानी 2.73 फीसदी की तेजी के साथ 307 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है।