Stocks of the day : आज इन शेयरों में दिखा जोरदार एक्शन, जानिए इनकी तेजी-मंदी के क्या हैं कारण

Stocks of the day : डॉ रेड्डीज की चाल पर नजर डालें तो आज का इसका दिन का हाई 6,062.00 रुपए और दिन का लो 5,989.50 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 372,594 शेयर और मार्केट कैप 100,053 करोड़ रुपए है। स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 0.66 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है

अपडेटेड Jun 18, 2024 पर 3:36 PM
Story continues below Advertisement
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को सेना से लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का ऑर्डर मिलना संभव है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोरदार एक्शन में दिख रहा है

DRL और अरबिंदो

ब्रोकरेज हाउस Citi की डॉ रेड्डीज लिमिटेड (DRL) और अरबिंदो पर 90 दिन की डाउनसाइड रिपोर्ट आई है। Citi का कहना है कि पहली तिमाही में इन कंपनियों की प्राइसिंग में शार्प डबल-डिजिट गिरावट की आशंका है। भारतीय कंपनियों में अरबिंदो का US के जेनेरिक दवा सेगमेंट में सबसे ज्यादा एक्सपोजर है। फिलहाल डॉ रेड्डीज के शेयर 87.70 अंक यानी 1.44 फीसदी की बढ़त के साथ 5997 रुपए के आसपास दिख रहे हैं।

डॉ रेड्डीज की चाल पर नजर डालें तो आज का इसका दिन का हाई 6,062.00 रुपए और दिन का लो 5,989.50 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 372,594 शेयर और मार्केट कैप 100,053 करोड़ रुपए है। स्टॉक ने पिछले 1 हफ्ते में 0.66 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में इसने 3.21 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। स्टॉक ने 1 साल में 22 फीसदी और तीन साल में 13.51 फीसजी रिटर्न दिया है।


अरबिंदो फार्मा की बात करें तो एनएसई पर ये शेयर फिलहाल 13.45 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 1246 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का वॉल्यूम 2,513,973 शेयर और मार्केट कैप 73,087 करोड़ रुपए है।

LIC ऑफ इंडिया- मिंट रिपोर्ट

मिंट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी का लैंड बैंक और रियल एस्टेट एसेट मॉनिटाइज करने का लक्ष्य है। कंपनी करीब 50,000 करोड़ रुपए के रियल एस्टेट एसेट को मॉनिटाइज करेगी। फिलहाल आज ये शेयर दबाव में दिख रहा है। एनएसई पर 10.80 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ स्टॉक 1056 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 1,085 रुपए और दिन का लो 1,051.40 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 3,334,413 शेयर है। 1 हफ्ते में इस शेयर में 5 फीसदी की और 1 महीने में 8.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में इस स्टॉक ने 75 फीसदी रिटर्न दिया है।

Advance tax : वित्त वर्ष 2025 में अब तक एडवांस टैक्स कलेक्शन 28% बढ़कर 1.48 लाख करोड़ रुपये पर रहा : रिपोर्ट

एक्शन में HAL

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को सेना से लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर का ऑर्डर मिलना संभव है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोरदार एक्शन में दिख रहा है। फिलहाल 1 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 295.40 अंक यानी 5.68 फीसदी की तेजी के साथ 5505 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इस स्टॉक का दिन का हाई 5,511.15 रुपए और दिन का लो 5,389.50 रुपए है। स्टॉक 1 हफ्ते में 14 फीसदी, 1 महीने में 16.50 फीसदी, 1 साल में 188 फीसदी और 3 साल में 985 फीसदी भागा है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 18, 2024 1:44 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।