Mahindra & Mahindra News: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिसमें इसके ऑटोमोटिव और ट्रैक्टर डिविजन के डिमर्जर यानी अलग करने की संभावनाओं का जिक्र है। कंपनी ने इसे लेकर स्टॉक एक्सचेंजों को वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट भेजी है। कंपनी का कहना है कि ऑटो और ट्रैक्टर बिजनेसेज को अलग करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी का कहना है कि डीमर्जर की बजाय इन्हें एमएंडएम में ही बनाए रखना अधिक बेहतर है। शेयरों की बात करें तो शुरुआती गिरावट से संभलते हुए बीएसई पर आज यह 0.49% की बढ़त के साथ ₹3443.00 (M&M Share Price) पर बंद हुआ है।