Get App

Mahindra & Mahindra के भी कारोबार का होगा बंटवारा? कंपनी ने किया यह खुलासा

M&M News: टाटा ग्रुप की मोटर यूनिट टाटा मोटर्स ने कुछ ही हफ्ते पहले अपने पैसेंजर और कॉमर्शियल वेईकल बिजनेसेज को अलग कर दिया। इससे ऑटो सेक्टर में ऐसे कदम उठाए जाने की संभावनाएं बढ़ गईं। इसके बाद अब महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के डिमर्जर का भी दावा किया जाने लगा। जानिए इसे लेकर कंपनी का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:08 PM
Mahindra & Mahindra के भी कारोबार का होगा बंटवारा? कंपनी ने किया यह खुलासा
Mahindra & Mahindra News: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिसमें इसके ऑटोमोटिव और ट्रैक्टर डिविजन के डिमर्जर यानी अलग करने की संभावनाओं का जिक्र है।

Mahindra & Mahindra News: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया जिसमें इसके ऑटोमोटिव और ट्रैक्टर डिविजन के डिमर्जर यानी अलग करने की संभावनाओं का जिक्र है। कंपनी ने इसे लेकर स्टॉक एक्सचेंजों को वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट भेजी है। कंपनी का कहना है कि ऑटो और ट्रैक्टर बिजनेसेज को अलग करने की कोई योजना नहीं है। कंपनी का कहना है कि डीमर्जर की बजाय इन्हें एमएंडएम में ही बनाए रखना अधिक बेहतर है। शेयरों की बात करें तो शुरुआती गिरावट से संभलते हुए बीएसई पर आज यह 0.49% की बढ़त के साथ ₹3443.00 (M&M Share Price) पर बंद हुआ है।

क्यों देनी पड़ी Mahindra & Mahindra (M&M) को सफाई?

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि महिंद्रा ग्रुप अंदरूनी तौर पर अपने ट्रैक्टर्स, इलेक्ट्रिक गाड़ियों (EVs) समेत पैसेंजर वेईकल्स और ट्रक बिजनेसेज को स्वतंत्र एंटिटीज के रूप में अलग करने की संभावनाओं पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे लेकर बातचीत शुरुआती अवस्था में है और इसमें यह पता लगाया जा रहा है कि क्या इससे शेयरहोल्डर्स के निवेश की अधिक वैल्यू बनेगी। इसे ही लेकर कंपनी ने सफाई दी है और जोर देकर कहा कि ऐसी किसी भी संभावना पर कंपनी विचार नहीं कर रही है। यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई थी, जब कुछ ही हफ्ते पहले टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर और कॉमर्शियल वेईकल बिजनेसेज को अलग कर दिया। इससे ऑटो सेक्टर में ऐसे कदम उठाए जाने की संभावनाएं बढ़ गईं।

कितना बढ़ चुका है एमएंडएम का ऑटोमोटिव सेगमेंट?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें