M&M Group: ऑटोमोबाइल समेत इन शेयरों ने कराया बंपर मुनाफा, तो टेक ने कराया नुकसान, इस साल कैसा रहा ग्रुप की कंपनियों का प्रदर्शन?
महिंद्रा & महिंद्रा ग्रुप (M&M Group) की 9 में से 5 शेयरों ने इस साल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, M&M ग्रुप के ओवरऑल मार्केट कैप की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले यह फ्लैट है। दरअसल, ग्रुप की टेक कंपनी Tech Mahindra के शेयरों में इस साल 43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है
महिंद्रा & महिंद्रा ग्रुप (M&M Group) की 9 में से 5 शेयरों ने इस साल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है।
Mahindra & Mahindra Group: इस साल शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 450 अंकों से ज्यादा तेजी रही और यह 61806 के लेवल पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी भी तेजी देखने को मिली और यह 18400 के पार बंद हुआ है। हाल ही में शेयर बाजार ने अपने रिकॉर्ड हाई को टच किया था। हालांकि, उतार-चढ़ाव का दौर अब भी देखने को मिल रहा है। महिंद्रा & महिंद्रा ग्रुप (M&M Group) की 9 में से 5 शेयरों ने इस साल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, M&M ग्रुप के ओवरऑल मार्केट कैप की बात करें तो पिछले साल के मुकाबले यह फ्लैट है। दरअसल, ग्रुप की टेक कंपनी Tech Mahindra के शेयरों में इस साल 43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 16 दिसंबर, 2022 को M&M ग्रुप का मार्केट कैप 3,13,023 करोड़ रुपये रहा, जबकि 31 दिसंबर, 2021 को यह 3,19,895 रुपये था। आइए देखते हैं कि ग्रुप की अलग-अलग कंपनियों ने इस साल कैसा प्रदर्शन किया है।
Mahindra & Mahindra
ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इस साल अब तक निवेशकों को 55 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। इसका मार्केट कैप वर्तमान में 1.54 लाख करोड़ रुपये है, जबकि एक साल पहले 2021 में यह 1.04 लाख करोड़ रुपये था। इसका मार्केट प्राइस इस समय 1289 रुपये प्रति शेयर है. वहीं, शेयर का 52 वीक हाई 1366 रुपये प्रति शेयर है।
Tech Mahindra
टेक महिंद्रा के निवेशकों को इस साल शेयर में 42% तक का नुकसान हुआ है। वहीं, मार्केट कैप की बात करें तो एक साल पहले 2021 में यह 1,73,789 करोड़ था, जो कि घटकर अब 99,393 करोड़ पर आ गया है। वर्तमान में इसके शेयरों की कीमत 1,289 रुपये प्रति शेयर है, वहीं इसका 52 वीक हाई 1,837.75 रुपये प्रति शेयर है।
Mahindra & Mahindra Financial Services
M&M फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक 55 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसका मार्केट कैप 28,918 करोड़ पर आ गया है जो कि एक साल पहले 18,409 करोड़ था। वर्तमान में इसके शेयरों की कीमत 236 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, इसका 52 वीक हाई 243.60 रुपये प्रति शेयर है।
Mahindra CIE Automotive
Mahindra CIE Automotive के शेयरों में इस साल 42 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है। इसका मार्केट कैप 12,381 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले 8,908 करोड़ रुपये था। वर्तमान में इसके शेयर की कीमत 333 रुपये प्रति शेयर है। यह शेयर अपने 52 वीक हाई पर पहुंच गया है।
Mahindra Lifespace Developers
रियल एस्टेट से जुड़ी कंपनी महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स ने भी निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दिया है। यह शेयर इस साल 45 फीसदी चढ़ा है। इसका मार्केट कैप 5,624 करोड़ रुपये 5.58 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जो कि एक साल पहले 3,749 करोड़ था। वर्तमान में इसके शेयर की कीमत 363 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, इसका 52 वीक हाई 554 रुपये प्रति शेयर है।
Mahindra Holidays & Resorts India
महिंद्रा ग्रुप की होटल, रिजॉर्ट और रेस्टोरेंट से जुड़ी कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज एंड रिसॉर्ट्स इंडिया में भी इस साल 46 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट कैप 5,532 करोड़ रुपये है जबकि एक साल पहले यह 3,773 करोड़ रुपये था। इसके शेयरों की कीमत अभी 277 रुपये प्रति शेयर है। इसका 52 वीक हाई 313 रुपये प्रति शेयर है।
Mahindra Logistics
महिंद्रा लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने निवेशकों का नुकसान कराया है। इसमें इस साल अब तक 31 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। मार्केट कैप भी एक साल पहले के 4881 करोड़ से घटकर 3382 करोड़ पर पहुंच गया है। इसका करंट मार्केट प्राइस 461 रुपये प्रति शेयर है जबकि इसका 52 वीक हाई 744 रुपये प्रति शेयर है।
Swaraj Engines
ग्रुप की डीजल इंजन कंपनी Swaraj Engines के शेयरों में इस साल अब तक 2.83 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसका मार्केट कैप 1,923 करोड़ रुपये है जबकि एक साल पहले यह 1,965 करोड़ रुपये था। करंट मार्केट प्राइस 1570 रुपये प्रति शेयर है, जबकि इसका 52 वीक हाई 1,960 रुपये प्रति शेयर है।
Mahindra EPC Irrigation
ग्रुप की इंजीनियरिंग- इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट कंपनी Mahindra EPC Irrigation के शेयरों में इस साल अब तक 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसका मार्केट कैप एक साल पहले 328 करोड़ था, जो कि घटकर 297 करोड़ रुपये पर आ गया है। करंट मार्केट प्राइस 108 रुपये प्रति शेयर है, जबकि 52 वीक हाई 132 रुपये प्रति शेयर है।