Credit Cards

Mamaearth IPO Listing: फ्लैट एंट्री ने किया निराश, आईपीओ को मिला था मिला-जुला रिस्पांस

Mamaearth IPO Listing: मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (the Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। यह आईपीओ नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल का था। हालांकि निवेशकों का रुझान पहले दो दिन ठंडा ही रहा है और आखिरी दिन ही भर पाया। चेक करें आईपीओ के पैसे कैसे खर्च होंगे?

अपडेटेड Nov 07, 2023 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
Honasa Consumer IPO Listing: शार्क टैंक (Shark Tank) फेम पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने वर्ष 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी। आज इसके शेयरों की मार्केट में एंट्री भी हो गई।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Mamaearth IPO Listing: मामाअर्थ (Mamaearth), द डर्मा (The Darma) और बीब्लंट (BBlunt) जैसे नामी-गिरामी ब्रांड की पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) के शेयरों की आज  घरेलू मार्केट में एंट्री हुई। इसके आईपीओ को पहले दो दिन खास रिस्पांस नहीं मिल पाया था और आखिरी यानी तीसरे दिन ही जाकर पूरा भर पाया। ओवरऑल यह 7 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 324 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 324 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन (Mamaearth Listing Gain) नहीं मिला। लिस्टिंग के बाद तेजी दिखी। दिन के आखिरी में यह 337.15 रुपये (Mamaearth Share Price) पर बंद हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 4 फीसदी मुनाफे में हैं। एंप्लॉयीज और मुनाफे में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर 30 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है।

    Mamaearth IPO को कैसा मिला था रिस्पांस

    होनासा कंज्यूमर का 1701 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 31 अक्टूबर-2 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का मिला-जुला रिस्पांस मिला था और आखिरी दिन ही पूरा भर पाया था। ओवरऑल यह आईपीओ 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 11.50 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 4.02 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 1.35 गुना भरा था। एंप्लॉयीज के लिए आरक्षित हिस्से को 4.88 गुना बोली मिली थी।


    Maitreya की 98% प्रीमियम पर एंट्री ने किया खुश, लेकिन फिर लगा तगड़ा झटका

    इश्यू के तहत 365 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 41,248,162 शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है। इस आईपीओ के जरिए वरुण अलघ और गजल अलघ, सोफिना वेंचर्स एसए, इवोल्वेंस, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलरिस वेंचर पार्टनर्स, स्नैपडील के फाउंडर कुणाल बहल, बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, रिषभ हर्ष मारीवाला और रोहित कुमार बंसल ने अपनी हिस्सेदारी कम की है और ऑफर फॉर सेल के पैसे इन्हें मिलेंगे। वहीं नए शेयरों को जारी कर जो पैसे मिले हैं, उसका इस्तेमाल विज्ञापनों, नए एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट्स खोलने, नए सैलून खोलने के लिए बीब्लंट में निवेश, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में निवेश और इनऑर्गेनिक ग्रोथ में होगा।

    Mish Designs IPO Listing: 31% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, खुदरा निवेशकों ने खूब लगाए थे पैसे

    Honasa Consumer के बारे में

    शार्क टैंक (Shark Tank) फेम पति-पत्नी वरुण और गजल अलघ ने वर्ष 2016 में होनासा कंज्यूमर की शुरुआत की थी। जनवरी 2022 में इसने 120 करोड़ डॉलर के वैल्यूएशन पर 5.2 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया था और यूनिकॉर्न क्लब में शामिल हुई थी। वित्तीय सेहत की बात करें तो होनासा को वित्त वर्ष 2021 में 1,324.61 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था और अगले ही वित्त वर्ष में 14.44 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। हालांकि फिर वित्त वर्ष 2023 में इसे 150.97 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। चालू वित्त वर्ष 2024 में बात करें तो जून तिमाही में इसे 24.72 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।