Credit Cards

Manappuram Finance Shares: RBI की कार्रवाई से कांपे शेयर, 16% की भारी गिरावट, ब्रोकरेज फर्मों ने भी बदला रुझान

Manappuram Finance Share Price: केंद्रीय बैंक RBI ने गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस की सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस पर एक रोक लगाई और इसके झटके से शेयर 16% से अधिक टूट गए। RBI की इस कार्रवाई से कुछ ब्रोकरेज फर्मों के भी सुर बदल गए और रेटिंग ही नहीं बल्कि टारगेट प्राइस भी घटा दिया। जानिए आरबीआई की कार्रवाई से मणप्पुरम को कितना झटका लगेगा?

अपडेटेड Oct 18, 2024 पर 4:07 PM
Story continues below Advertisement
NBFCs-MFIs के खिलाफ आरबीआई ने सख्त कदम उठाते हुए सब्सिडिय़री आशीर्वाद MFI पर लोन सैंक्शन और डिस्बर्सल पर रोक लगा दी है।

Manappuram Finance Share Price: गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस को आरबीआई ने तगड़ा शॉक दिया है जिससे आज शेयर भी कांप गए। आरबीआई ने इसकी सब्सिडियरी आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को लोन बांटने से रोक दिया तो इस झटके से शेयर 16 फीसदी से अधिक टूट गए। आरबीआई के एक्शन के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने इसे डाउनग्रेड कर दिया। इसके चलते शेयरों को झटका लगा। आज BSE पर यह 13.50फीसदी की गिरावट के साथ 153.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 16.85 फीसदी टूटकर 147.50 रुपये के भाव तक टूट गया था। आरबीआई ने परिवार की आय के मूल्यांकन और रीपेमेंट की देनदारी पर विचार करने में नियमों का पालन नहीं करने के मामले में ही आशीर्वाद और तीन अन्य एनबीएफसी के खिलाफ कार्रवाई की है।

Manappuram Finance पर ब्रोकरेज फर्मों की क्या है राय?

ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने इसकी आउटपरफॉर्म रेटिंग में कोई बदलाव तो नहीं किया है लेकिन टारगेट प्राइस को 240 रुपये से घटाकर 200 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने यह इसलिए किया है क्योंकि मणप्पुरम के ओवरऑल एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में आशीर्वाद की करीब 25 फीसदी हिस्सेदारी है। मॉर्गन स्टैनले ने मणप्पुरम की रेटिंग डाउनग्रेड कर ओवरवेट से इक्वलवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी घटाकर 170 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि आरबीआई की कार्रवाई से इसके मुनाफे को झटका लगेगा और वह भी लंबे समय के लिए।


जेफरीज ने भी इसकी रेटिंग घटाकर होल्ड कर दी है और टारगेट प्राइस भी कम कर 167 रुपये कर दिया है। जेफरीज का कहना है कि अगर माइक्रोफाइनेंस लोन समाप्त होते हैं और डिफॉल्ट बढ़ता है तो मणप्पुरम को अपनी सब्सिडियरी में निवेश करना पड़ सकता है और इससे मणप्पुरम की ओवरऑल कमाई पर झटका दिख सकता है। हालांकि ब्रोकरेज का कहना है कि अधिक गिरावट की आशंका नहीं दिख रही है क्योंकि वैल्यूएशन काफी सस्ता है। इसे कवर करने वाले 18 एनालिस्ट्स में से 12 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 2 ने सेल कॉल दी है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल

पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर 125.30 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 9 महीने में यह करीब 84 फीसदी उछलकर 19 जुलाई 2024 को 230.25 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। शेयरों की तेजी यहीं थम गई और इस हाई से फिलहाल यह करीब 33 फीसदी डाउनसाइड है।

शंकर शर्मा ने बेच दिए Brightcom Group के शेयर? सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न ने उठाए सवाल

Godavari Biorefineries IPO का प्राइस बैंड फिक्स, चेक करें कारोबारी सेहत

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।