Manappuram Finance Shares: आरबीआई ने हटा लिया बैन, शेयर 6% उछले, ब्रोकरेज ने ₹191 तक बढ़ाया टारगेट

Manappuram Finance Shares: मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरो में आज 9 जनवरी तगड़ी तेजी आई और शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 6% बढ़कर 191 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मणप्पुरम की माइक्रोफाइनेंस यूनिट, असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया

अपडेटेड Jan 09, 2025 पर 11:31 AM
Story continues below Advertisement
Manappuram Finance Shares: जेफरीज ने मणप्पुरम फाइनेंस के लिए अपने टारगेट को बढ़ाकर 190 रुपये कर दिया

Manappuram Finance Shares: मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरो में आज 9 जनवरी को तगड़ी तेजी आई और शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 6% बढ़कर 191 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मणप्पुरम की माइक्रोफाइनेंस यूनिट, असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया। RBI ने कंपनी की ओर नियामक दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए उठाए गए कदमों से संतुष्ट होने के बाद यह फैसला लिया।

आरबीआई ने अक्टूबर 2024 में असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस की प्राइसिंग पॉलिसी पर चिंता जताए हुए इस पर बैन लगाया था। रेगुलेटर ने कंपनी की प्राइसिंग पॉलिसी को काफी ज्यादा और नियमों के मुताबिक नहीं माना था। बता दें कि मणप्पुरम फाइनेंस ने साल 2015 में असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस का अधिग्रहण किया था। यह कंपनी कम आय वाली महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस लोन मुहैया कराती है। वित्त वर्ष 2024 में, मणप्पुरम फाइनेंस के कुल रेवेन्यू में माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट का हिस्सा 27 प्रतिशत था।

जेफरीज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

RBI के फैसले के बाद, ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने मणप्पुरम फाइनेंस के लिए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 190 रुपये कर दिया। हालांकि उसने स्टॉक पर अपनी "होल्ड" की रेटिंग को बरकरार रखा है। जेफरीज के एनालिस्ट्स ने कहा कि प्रतिबंध हटने से पॉजिटिव संकेत मिलते हैं, लेकिन माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में निकट भविष्य में डिस्बर्समेंट में कमी रह सकती है, क्योंकि इस सेगमेंट में अभी भी तनाव बना हुआ है।


रिपोर्ट में यह भी कहा कि इस बैन के हटने की उम्मीद पहले से थी और इसका संकेत मणप्पुरम के शेयरों के बैन से पहले के स्तरों पर लौटने से मिल गया था। हालांकि, निकट भविष्य में माइक्रोफाइनेंस पोर्टफोलियो में चुनौतियां बनी रहने की संभावना है, जिससे अर्निंग और वैल्यूएशन पर असर पड़ सकता है।

मॉर्गन स्टैनली ने ₹175 का दिया टारगेट

दूसरी ओर, मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को "इक्वल-वेट" रेटिंग दी है और इसके लिए 175 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। उन्होंने कहा कि वे मैनेजमेंट से माइक्रोफाइनेंस सेगमेंट में डिस्बर्समेंट गति, नई लोन प्राइसिंग, और अंडरराइटिंग मानकों को लेकर और अधिक स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं।

सुबह 11 बजे के करीब, मणप्पुरम फाइनेंस के शेयर एनएसई पर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 187 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि 18 अक्टूबर को RBI के बैन के बाद से अबतक स्टॉक में करीब 22 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें- FPI Sell-off: 6 दिन में विदेशी निवेशकों ने बेचे ₹11500 करोड़ के शेयर, अब आगे ये है रुझान

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।