Manappuram Finance Shares: मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरो में आज 9 जनवरी को तगड़ी तेजी आई और शुरुआती कारोबार में शेयर का भाव 6% बढ़कर 191 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। यह उछाल इस खबर के बाद आई कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मणप्पुरम की माइक्रोफाइनेंस यूनिट, असिर्वाद माइक्रोफाइनेंस पर लगे प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया। RBI ने कंपनी की ओर नियामक दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए उठाए गए कदमों से संतुष्ट होने के बाद यह फैसला लिया।
