Mangal Electrical IPO Listing: ट्रांसफॉर्मर्स बनाने वाली मंगल इलेक्ट्रिकल के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 9 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹561 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी ₹558.00 और NSE पर ₹556.00 पर एंट्री हुई यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि पूंजी ही हल्की-सी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह ₹565.00 (Mangal Electrical Share Price) पर पहुंच गया। दिन के आखिरी में यह ₹533.95 पर बंद हुआ है यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक अब 4.82% घाटे में हैं।