Get App

चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस

Mannapuram Finance के स्टॉक में NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 210 के स्ट्राइक वाली कॉल 11 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 15/19 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 6 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 27, 2024 पर 11:54 AM
चढ़ते बाजार में कम समय में कमाई के लिए इन चार स्टॉक्स में करें खरीदारी, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस
Olectra Greentech पर जियोजीत फाइनेंशियल के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 1827 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार पर आज शुरुआती दबाव के संकेत देखने को मिले लेकिन बाद में बाजार में जोरदार तेजी नजर आई। निफ्टी नई ऊंचाई को टच किया। इसके साथ ही सेंसेक्स और बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने मणप्पुरम फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा रचना वैद्य ने चार्ट के चमत्कार के लिए रिलायंस पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Manappuram Finance

NAV इन्वेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Mannapuram Finance स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 210 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 11 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 15/19 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 6 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः JSW Steel Futures

Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने JSW Steel पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि JSW Steel में 933 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 970 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 915 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें