बाजार पर आज शुरुआती दबाव के संकेत देखने को मिले लेकिन बाद में बाजार में जोरदार तेजी नजर आई। निफ्टी नई ऊंचाई को टच किया। इसके साथ ही सेंसेक्स और बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने मणप्पुरम फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने जेएसडब्ल्यू स्टील पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा रचना वैद्य ने चार्ट के चमत्कार के लिए रिलायंस पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-