Get App

Manoj Jewellers IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹54 के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश

Manoj Jewellers IPO Listing: मनोज ज्वैलर्स गोल्ड और डायमंड के गहनों की खुदरा बिक्री करती है। इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। अब इसके शेयर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 12, 2025 पर 4:25 PM
Manoj Jewellers IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹54 के शेयरों ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश
Manoj Jewellers IPO Listing: मनोज ज्वैलर्स का ₹16.20 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 मई तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है। (File Photo)

Manoj Jewellers IPO Listing: गोल्ड और डायमंड के गहनों की खुदरा बिक्री करने वाली मनोज ज्वैलर्स की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट पर एंट्री हुई और फिर टूटकर यह लोअर सर्किट पर आ गया। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 54 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर 53.95 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर उनकी पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब शेयर और टूट गए। टूटकर यह 51.26 रुपये (Krystal Integrated Services Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 5.07 फीसदी घाटे में हैं।

Manoj Jewellers IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

मनोज ज्वैलर्स का ₹16.20 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 5-7 मई तक खुला था। यह आईपीओ ओवरऑल 1.14 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 1.01 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 30 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 13.23 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने और 1.68 करोड़ रुपये आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Manoj Jewellers के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें