बाजार की आगे की दशा और दिशा आज के कमाई वाले शेयरों पर बात करने के लिए सीएनबीसी आवाज़ के साथ हैं केडिया नॉमिक्स (Kedianomics)के फाउंडर सुशील केडिया। सुशील ने बाजार पर अपनी स्ट्रैटेजी, आज के निवेश मंत्र, आज किन शेयरों में तगड़े एक्शन के संकेत हैं और अब किन ट्रिगर्स पर चलेगा मार्केट? इन मुद्दों पर आवाज़ के साथ एक लंबी बातचीत की यहां हम आपके लिए दे रहे हैं इस बातचीत का संक्षिप्त अंश।