दिग्गज इनवेस्टर और मोबियस इमर्जिंग अपॉर्चुनिटीज फंड के फंड मैनेजर मार्क मोबियस (Mark Mobius) को इंडिया की सरकारी खासकर इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। ऐसे वक्त जब स्टॉक मार्केट ऑल-टाइम हाई पर है, उन्होंने रेलवे और एयरलाइंस कंपनियों को निवेश के लिए बेहतर बताया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही सेक्टर में तेज ग्रोथ की उम्मीद है। हालांकि, उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद अब तक सरकारी कंपनियों के स्टॉक में निवेश नहीं किया है। लेकिन, इन स्टॉक्स पर उनकी करीब नजरें बनी हुई हैं।