Marker insight : ईरान-इजरायल के सीजफायर को बाजार ने सलामी दी है। निफ्टी 250 अंक चढ़कर 25200 के ऊपर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी भी 550 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी की बहार है। सरकारी बैंकों में सबसे तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, केनरा बैंक और यूनियन बैंक दो से तीन फीसदी चढ़े हैं। साथ ही रियल्टी, ऑटो, मेटल और ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है। वहीं डिफेंस शेयरों में आज मुनाफावसूली है।