Get App

Market insight : कंटेनर कॉर्पोरेशन में 2500 रुपए का स्तर मुमकिन, अदाणी ग्रुप के दो बड़े स्टॉक्स कराएंगे बंपर कमाई

Marker trend: सुशील ने कहा कि निफ्टी के ऑवरली चार्ट से पता चलता है कि हम किसी टिकाऊ तेजी में नहीं हैं। निफ्टी साइडवेज रेंज में है। निफ्टी में यहां से बिकवाली आ सकती है। बैंक निफ्टी ने पहले ही ब्रेक डाउन दे दिया था। इस ब्रेक डाउन के चलते जो सपोर्ट लाइन थी वह अब रेजिस्टेंस का काम कर रही है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 24, 2025 पर 12:55 PM
Market insight : कंटेनर कॉर्पोरेशन में 2500 रुपए का स्तर मुमकिन, अदाणी ग्रुप के दो बड़े स्टॉक्स कराएंगे बंपर कमाई
सुशील ने कहा कि क्रॉम्पटन ग्रीव्स में यहां से 50-60 फीसदी से ज्यादा की अपमूव देखने को मिल सकती है। इस स्टॉक में भी यहां से 3-5 महीने के नजरिए से खरीदारी करनी चाहिए

Marker insight : ईरान-इजरायल के सीजफायर को बाजार ने सलामी दी है। निफ्टी 250 अंक चढ़कर 25200 के ऊपर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी भी 550 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी की बहार है। सरकारी बैंकों में सबसे तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। बैंक ऑफ बड़ौदा, PNB, केनरा बैंक और यूनियन बैंक दो से तीन फीसदी चढ़े हैं। साथ ही रियल्टी, ऑटो, मेटल और ऑटो शेयरों में भी रफ्तार देखने को मिल रही है। वहीं डिफेंस शेयरों में आज मुनाफावसूली है।

ऐसे में बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए केडियॉमिक्स (Kedianomics) के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि क्रूड में भारी गिरावट आई है। पहले ही इस पर बात हुई थी कि जब क्रूड का भाव 64 डॉलर पर आएगा तो इसमें खरीदारी करेंगे। अब हमें 63.80 डॉलर के स्टॉप लॉस से क्रूड में खरीदारी करनी चाहिए। क्रूड के लिए 84 डॉलर स्तर अगला पड़ाव होगा। हो सकता है बीच में यह 64 डॉलर के आसपास आए लेकिन अंतत: इसे 100 डॉलर के ऊपर जाना ही है। मिडिल-ईस्ट में एक और सीजफायर हुई है ये कहा जा सकता है। लेकिन पूरी तरह से लड़ाई रुक गई है ये कहना अभी गलत होगा।

Market today : इजराइल-ईरान तनाव कम होने से सेंसेक्स-निफ्टी में लौटी तेजी, 24 जून को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

बाजार पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि निफ्टी के ऑवरली चार्ट से पता चलता है कि हम किसी टिकाऊ तेजी में नहीं हैं। निफ्टी साइडवेज रेंज में है। निफ्टी में यहां से बिकवाली आ सकती है। बैंक निफ्टी ने पहले ही ब्रेक डाउन दे दिया था। इस ब्रेक डाउन के चलते जो सपोर्ट लाइन थी वह अब रेजिस्टेंस का काम कर रही है। बैंक निफ्टी में 57150 के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की सलाह होगी। 57150 के ऊपर 57200 तक जाने के बाद ही बैंक निफ्टी में फिर से 53000 के स्तर की उम्मीद बनेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें