Top 4 Intraday Stocks: बाजार में दूसरे दिन भी खरीदारी का मूड देखने को मिला। निफ्टी करीब 125 प्वाइंट की बढ़त के साथ 23850 के पार निकला। इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और M&M ने भी बाजार में जोश भरा। बैंक निफ्टी फ्लैट कारोबार करता नजर आया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए आशीष बहेती ने बजाज फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि शिवांगी सरडा ने इंटरग्लोब एविएशन पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए अशोक लीलैंड पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने नारायण हेल्थ पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
