Get App

ऑल टाइम हाई के करीब बाजार, म्यूचुअल फंड्स ने इन लॉर्ज कैप शेयरों में की मुनाफावसूली, क्या इनमें से कोई है आपके पास?

अब तक आई तेजी को देखते हुए फंड मैनेजर अब सतर्क नजर आ रहे हैं। उनको लगता है कि इतनी तेजी के बाद अब कभी भी बड़ी मुनाफावसूली हो सकती है। ऐसे में हाल के दिनों में म्युचुअल फंड प्रबंधकों ने अपनी इक्विटी होल्डिंग में कटौती की है । यहां हम ऐसे 10 टॉप लार्जकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें पिछले दो महीनों में सक्रिय म्यूचुअल फंड स्कीमों (नेट) ने सबसे ज्यादा बिकवाली की है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 1:36 PM
ऑल टाइम हाई के करीब बाजार, म्यूचुअल फंड्स ने इन लॉर्ज कैप शेयरों में की मुनाफावसूली, क्या इनमें से कोई है आपके पास?
पिछले दो महीने में एचसीएल टेक 11 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 180 स्कीमों में शामिल था

पिछले दो महीनों से घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई से केवल 1-2 कदम दूर हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि एफआईआई की तरफ से हो रही खरीदारी, बेहतर मैक्रो आंकड़े और कंपनियों की कमाई में मजबूती इस तेजी की वजह हैं। अब तक आई तेजी को देखते हुए फंड मैनेजर अब सतर्क नजर आ रहे हैं। उनको लगता है कि इतनी तेजी के बाद अब कभी भी बड़ी मुनाफावसूली हो सकती है। ऐसे में हाल के दिनों में म्युचुअल फंड प्रबंधकों ने अपनी इक्विटी होल्डिंग में कटौती की है । यहां हम ऐसे 10 टॉप लार्जकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें पिछले दो महीनों में सक्रिय म्यूचुअल फंड स्कीमों (नेट) ने सबसे ज्यादा बिकवाली की है। ये आंकड़े 31 मई, 2023 तक के हैं। स्रोत: एसीईएमएफ।

आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर एक नजर

Wipro:पिछले दो महीने में विप्रो 17 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 48 स्कीमों में शामिल था।

Tata Steel:पिछले दो महीने में टाटा स्टील 16 स्कीमों से बाहर हो गया है। 31 मई 2023 तक ये स्टॉक 144 स्कीमों में शामिल था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें