पिछले दो महीनों से घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई से केवल 1-2 कदम दूर हैं। बाजार जानकारों का कहना है कि एफआईआई की तरफ से हो रही खरीदारी, बेहतर मैक्रो आंकड़े और कंपनियों की कमाई में मजबूती इस तेजी की वजह हैं। अब तक आई तेजी को देखते हुए फंड मैनेजर अब सतर्क नजर आ रहे हैं। उनको लगता है कि इतनी तेजी के बाद अब कभी भी बड़ी मुनाफावसूली हो सकती है। ऐसे में हाल के दिनों में म्युचुअल फंड प्रबंधकों ने अपनी इक्विटी होल्डिंग में कटौती की है । यहां हम ऐसे 10 टॉप लार्जकैप शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें पिछले दो महीनों में सक्रिय म्यूचुअल फंड स्कीमों (नेट) ने सबसे ज्यादा बिकवाली की है। ये आंकड़े 31 मई, 2023 तक के हैं। स्रोत: एसीईएमएफ।
